देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। खरीफ वर्ष 2021-22 धान खरीद की समीक्षा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में सभी 139 क्रय केन्द्रों पर कुल 70338.13 मि0टन धान की खरीद 10496 किसानो से की गयी है। किसानो का भुगतान समय से सुनिश्चित करने एवं सीएमआर पर विशेष जोर देकर उसे पूरा कराये जाने के निर्देश सभी क्रय एजेन्सियों को दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन सभी एजेन्सियों के प्रबंधक क्षेत्र में स्वयं जा कर 5-5 क्रय केन्द्रों की प्रतिदिन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। एडीएम (एफआर) ने कहा कि जो भी क्रय केन्द्र प्रभारी खरीद एवं भुगतान में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
15 से 18 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन तथा 60 वर्ष से ऊपर गंभीर रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को बूस्टर डोज देने की रणनीति पर हुई चर्चा
3 जनवरी से होगा 15-18 आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन
कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो कड़ाई से पालन:डीएम
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन एवं हेल्थ केयर वर्कर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं फ्रंटलाइन वर्कर समेत 60 वर्ष के ऊपर असाध्य रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपनी तैयारी मुक्कमल करने के निर्देश दिए। 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के नए निर्देशों के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगानी है, जिससे आबादी का बड़ा हिस्सा वैक्सिंग के सुरक्षा कवच में सुरक्षित हो जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु के असाध्य रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 9 माह पूर्व वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अवधि पूर्ण करना आवश्यक होगा।
जिलाधिकारी ने जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सभी निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। आगामी दिनों में होने वाले मॉकड्रिल के दौरान जनपद के सभी ऑक्सीजन प्लांटों को दिनभर पूरी क्षमता के साथ चलाकर परखा जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। कोविड-19 उसके अन्य वैरीअंट के दृष्टिगत लेवल-वन और लेवल-2 के हॉस्पिटल में सभी जरूरी व आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए, जिससे किसी आपात स्थिति में असुविधा न हो।
डीएम ने सभी एमओआईसी को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर संजय चौधरी सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
विकास भवन में मतदाता सेल्फी प्वाइंट का किया गया उद्घाटन
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदाता जागरूकता हेतु किए गए पूर्व के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आने वाले समय में मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में जागरूक करने हेतु कार्य योजना पर विमर्श किया गया।
इस क्रम में प्रत्येक विधानसभा से 100 ऐसे बूथों का चयन किया गया जहां पर मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। उन बूथों पर विशेष अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति पर विमर्श किया गया। बैठक में महिला मतदाताओं के नामांकन प्रतिशत बढ़ने के सकारात्मक परिणामों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी स्वीप नोडल ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विकास भवन में मतदाता सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, प्रभारी डायट प्राचार्य डॉ प्रसून सिंह, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी, राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडे स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम त्रिपाठी समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर डीएम ने किया जारी
*
देवरिया(सू0वि0) 31 दिसम्बर। प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है तथा जनपद के सभी तहसीलो में आयोजित होने वाले इस दिवस के लिए अधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है, जो अपनी अध्यक्षता में इस तहसील दिवस का आयोजन सुनिश्चित करायेगें व जन फरियादों की सुनवायी व समाधान करायेगें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 के प्रोटोकाल का भी पालन अनिवार्य होगा। उन्होने रोस्टर के विवरण में बताया है कि जनवरी माह के प्रथम शनिवार को रुद्रपुर में जिलाधिकारी, बरहज में मुख्य विकास अधिकारी, भाटपाररानी में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), देवरिया में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), सलेमपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को बरहज में जिलाधिकारी, भाटपाररानी में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), रुद्रपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
फरवरी माह के प्रथम शनिवार को भाटपाररानी में जिलाधिकारी, देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी, सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), बरहज में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को देवरिया में जिलाधिकारी, सलेमपुर में मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बरहज में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), भाटपाररानी में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
मार्च माह के प्रथम शनिवार को सलेमपुर में जिलाधिकारी, रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी, बरहज में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), भाटपाररानी में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), देवरिया में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को रुद्रपुर में जिलाधिकारी, बरहज में मुख्य विकास अधिकारी, भाटपाररानी में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), देवरिया में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), सलेमपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को बरहज में जिलाधिकारी, भाटपाररानी में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), रुद्रपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को भाटपाररानी में जिलाधिकारी, देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी, सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन),रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), बरहज में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
मई माह के प्रथम शनिवार को देवरिया में जिलाधिकारी, सलेमपुर में मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), बरहज में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), भाटपाररानी में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को सलेमपुर में जिलाधिकारी, रुद्रपुर में मुख्य विकास अधिकारी, बरहज में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), भाटपाररानी में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), देवरिया में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
जून माह के प्रथम शनिवार को रुद्रपुर में जिलाधिकारी, बरहज में मुख्य विकास अधिकारी, भाटपाररानी में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), देवरिया में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), सलेमपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी तथा तृतीय शनिवार को बरहज में जिलाधिकारी, भाटपाररानी में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), सलेमपुर में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), रुद्रपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण राजस्व परिषद एवं शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर भी किया जायेगा। आयोजन का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 2 बजे तक होगा।
डीएम ने उर्वरक बिक्री केन्द्रों की सत निगरानी हेतु कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों की लगायी ड्यूटी
उर्वरकों का वितरण शतप्रतिशत पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से कराने का दिया निर्देश
न्याय पंचायत के अन्तर्गत स्थापित निजी/ सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रों का प्रतिदिन करे जांच
अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री किये जाने पर निहित प्राविधानानुसार होगी कठोर कार्यवाही
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में उर्वरकों का बिक्री शत प्रतिशत पीओएस मशीन के माध्यम से की जाएगी। उर्वरक विक्रय केंद्रों की सतत निगरानी की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा कृषकों को उर्वरकों की बिक्री वास्तविक आवश्यकता के अनुसार उनकी जोत/कृषि भूमि के आधार पर ही नियमित रूप से फसल की संस्तुतियों के अनुरूप उर्वरकों का वितरण शतप्रतिशत पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से कराने तथा यूरिया उर्वरक के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी व तस्करी की सतत निगरानी किए जाने सम्बन्धित निर्देश प्राप्त हुए है। जनपद में कृषकों द्वारा रबी फसलों की बुवाई/रोपाई का कार्य पूर्ण किए जाने के उपरान्त खड़ी फसल में यूरिया उर्वरक की आवश्यकतानुसार टॉप ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण वर्तमान में यूरिया उर्वरक की मांग में वृद्धि हुयी है। कृषकों को निर्धारित दरों पर उनकी जोत वही के अनुसार संस्तुत मात्रा में गुणवत्तायुक्त यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एवं जमाखोरी/कालाबाजारी/निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री यूरिया के साथ अन्य उर्वरको/उत्पादों की टैगिंग पर अंकुश लगाना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए कार्यवाही सुनिश्चित किया लाना आवश्यक है।
जनपद स्तरीय समिति द्वारा जनपद में प्राप्त होने वाली उर्वरक की क्षेत्रीय कृषकों की वास्तविक मांग यो अनुरूप निजी एवं सहकारी क्षेत्र के उर्वरक केन्द्रों हेतु आवंटन किया जाय, जिससे जनपद के समस्त क्षेत्रों में मांग को अनुरूप सुगमतापूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित किया जाय। समस्त उर्वरक की केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से पी०ओएस० मशीन के माध्यम से ही परको की निकी सुनिश्चित करायी जाय तथा पी०ओ०एस० में प्रदर्शित स्टाक का निकी केन्द्र में भौतिक रूप से उपलब्ध स्टाक से सत्यापन कराया जाय। वर्तमान में प्रयोग होने वाली मुख्य उर्वरक यूरिया की बिक्री कृषकों को निर्धारित मूल्य पर अनिवार्य रूप से करायी जाए। यदि कोई उर्वरकों अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्राविधानानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा यूरिया उर्वरक के साथ जबरन किसी भी प्रकार के अन्य उर्वरक/उत्पाद की टेगिंग करके बिक्री न की जाय। ऐसे उर्वरक विनिर्माता/प्रदायकर्ता संस्थाओं पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये, जिनके द्वारा किसी थोक उर्वरक विक्रेता को प्रमुख उर्वरक यूरिया की आपूर्ति दिये जाने हेतु कम प्रचलित उर्वरक/उत्पाद भी क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है। बाध्यता की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
कृषकों को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर ही नियंत्रित तरीके से फसल की संस्तुतियों के अनुरूप वितरण/बिक्री हो जिससे समस्त कृषको की मांग को पूरा किया जा सके। फुटकर के साथ साथ थोक उर्वरक विक्रेताओं एवं कर स्टाकिस्टों के स्टाक का भी सघन निरीक्षण किया जाय। यह अवश्य देखा जाय कि कही थोक विक्रेता अपने पास उर्वरक का अनावश्यक भण्डार स्थानीय स्तर पर कर कृत्रिम अभाव की स्थिति न उत्पन्न कर रहे हो। यदि ऐसी स्थिति पायी जाती है तो स्टाक को कृषकों में बिक्री के लिए अवमुक्त किया जाय एवं सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाय।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन एवं उर्वरक बिक्री केन्द्रों की सत निगरानी हेतु कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है एवं उनको निर्देशित किया है अपने न्याय पंचायत के अन्तर्गत स्थापित निजी/ सहकारी क्षेत्र के प्रत्येक उर्वरक बिक्री केन्द्रों का प्रतिदिन उक्तानुसार जाँच करे तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसे अपने नोडल अधिकारी को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन/अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वाले असामाजिक तत्वों अथवा उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
नगरीय क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों के समस्त बूथों को बनाया जाएगा आदर्श बूथ
ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मतदान केंद्रों अंतर्गत आने वाले समस्त बूथ बनेंगे आदर्श बूथ
पिंक बूथ में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिक होंगी महिला
सुविधा एप के जरिए मिलेगी राजनीतिक दलों को रैली और बैठक की अनुमति
रैली के लिए राजनीतिक दलों को करना होगा सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना देने के लिए सी-विजिल एप के प्रयोग पर जोर
महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और रैंप-वे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रैली और बैठक की अनुमति सुविधा एप के माध्यम से ही दी जाएगी। राजनीतिक दलों को इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रैली स्थल अथवा चुनाव बैठक स्थल की अनुमति 'पहले आओ पहले पाओ' सिद्धांत के आधार पर दी जाएगी। इसके लिए सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में हेलीपैड, मैदान, मैरिज हॉल एवं अन्य बैठक स्थलों का चिन्हांकन कर ले।
श्री निरंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नगरीय क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मतदान केंद्र के समस्त बूथों को आदर्श बूथ का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे। पिंक बूथ पर तैनात सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी। आदर्श बूथ और पिंक बूथ बनाते समय उन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जहां विगत चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत रहा है। इससे वोटिंग को प्रोत्साहन मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी बूथों को जहां पर कोई भी दिव्यांग वोटर चिन्हित है, वहां व्हीलचेयर और रैंप-वे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ने निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल, बिजली एवं आवागमन मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के अनुसार सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाए। महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए डिग्री कॉलेजों में विशेष कैंप आयोजित किए जाए। वरासत अभियान के माध्यम से मृत व्यक्तियों के नाम का विलोपन किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल ही में लखनऊ में संपन्न बैठक में जनपद के मतदाता सूची लिंगानुपात प्रगति की प्रशंसा स्वयं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की। जनपद मतदाता सूची लिंगानुपात में और बेहतर करने की क्षमता रखता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सी-विजिल एप डाउनलोड करने की अपील भी की। इस एप के माध्यम से चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन की जा सकती हैं।
समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम भाटपाररानी आरपी वर्मा, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम महेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
आशा कार्यकर्तियो को मिला एंड्रायड फोन
-सदर सांसद ने फोन वितरित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, संचारी और गैर संचारी रोगों के मरीजों की देखभाल सहित अन्य कार्यों की निगरानी अब आसान होगी। इसके लिए जिले में 300 आशा कार्यकर्तियो को एंड्रायड फोन दिया गया। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय धन्वंतरि सभागार में मुख्य अतिथि सदर सांसद रामापति त्रिपाठी ने सीडीओ रवींद्र कुमार और सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय की मौजूदगी में अर्बन की आशा कार्यकर्तियो को एंड्रायड फोन वितरित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इसमें लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से वितरण शुरू होने के बाद स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम शुरू किया गया|
इस दौरान सदर सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के साथ ही बच्चों को टीका लगाने सहित अन्य कार्यक्रमाें में आशाओं की अहम भूमिका है। सीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि आशा बहनों को हमेशा से शिकायत रहती थी कि उनके पास ऐसा कोई साधान नहीं था, जिससे वो अपने उपलब्धियों को दिखा सकें या तमाम ऐसे कागजात होते हैं, जिन्हें हमें एक जगह इकठ्ठा करने से निजात मिल सके | उनकी इन समस्याओं का समाधान स्मार्ट फोन के माध्यम से मिल गई |
सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यक्रम और योजनाएं मोबाइल फोन पर आधारित एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी आशाओं को डिजिटल हेल्थ से जोड़ने के लिए एंड्रायड मोबाइल फोन वितरित करने की योजना बनाई गई है। एडिशनल सीएमओ डॉ. बीपी ने कहा कि बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र की 300 आशाओं को फोन दिए गए हैं।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, डीसीपीएम राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे|
बदमाशों ने युवक को मारी गोली , हालत नाजुक
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अरूआवां गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के अरूआवां गांव निवासी भोला सरोज का पुत्र राकेश सरोज (30) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सगड़ी पर बांस लादकर घर जा रहा था। अरूआवां के पास पीछे से बाइक से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों में एक ने सरोज पर गोली चला दी। दाहिने हाथ में गोली लगने से वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं गोली चलने की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
पुलिस को सूचित कर युवक को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भिजवाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष राय ने घटना स्थल पर लोगों से जानकारी हासिल की। इस संबंध में उन्होंने बताया कि युवक के दहिने हाथ में गोली लगी है। वह अस्पताल में खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।
शुक्रवार को डिप्टी सीएम जौनपुर में करेगें दो जनसभाओं को सम्बोधित
जौनपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को जौनपुर में दो जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। पहली सभा नगर के बड़े हनुमान मंदिर सिपाह तथा दूसरा मछलीशहर रोडवेज परिसर में करेगें।
कल केशव प्रसाद मौर्या साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैंड पर पहुंचेगें उसके बाद 11 बजकर 40 मिनट पर नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर के पास जनविश्वास यात्रा की जनसभा को सम्बोधित करेगें।
यहां से दो बजे सड़क मार्ग से मछलीशहर जायेगें वहां पर रोडवेज परिसर में आयोजित जनसभा सम्बोधित करेगें। सभा के बाद प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगें।
गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ--
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अनूप चन्द्र पांडेय, उमेश सिन्हा, राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद
चुनाव आयोग के 13 अफसरों की टीम मौजूद
14 मई 2022 को विधानसभा चुनाव का कार्यकाल खत्म हो रहा है
सभी राजनीतिक पार्टी से मुलाकात की
भाजपा
त्रिमूल कांग्रेस
कांग्रेस
बसपा
सपा
सीपीआईएम
आरएलडी
आरएलडी जैसी पार्टियों से मिले
आयोग के मोटो के बारे में पुलिस और जिला प्राशासन के अफसरों को कल बताया गया
महिला सशक्तिकरण में उप्लब्धता
839 महिलाएं और 1040 पुरुष
2017 में ये retio था
868 महिलाएं का retio वोटर पहुची है
महिला मतदाता बढ़ी है
10 लाख 64 हज़ार 286
दिव्यांग मतदाता
80 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोग अगर पोलिंग बूथ पर आने में असमर्थ है तो ECI उनके दरवाज़े तक आएगी
घर बैठे ही बुज़ुर्ग मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान कर पाएंगे
जो जो लोग फॉर्म भरकर मांग करेंगे उनके घर ECI की टीम आएंगी
1500 लोगो पर एक बूथ
1250 पर एक बूथ इस बार
11000 पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ी
इस बार सभी पोल बूथों पर मतदाता के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
निर्वाचन - सभी बूथों की मॉनिटरिंग की जाएगी हमारी टीम द्वारा सभी पोलिंग बूथों की मॉनिटरिंग की जाएगी
इस बार पोलिंग पर्सेंट बढ़ाने की क़वायद किया जाएगा
लोगों के बीच वोट के अधिकार और उनकी भागीदारी को सुनिचित करने का काम किया जाएगा
अभी केवल 61% मतदान हुआ जो की इस बड़े प्रदेश के हिसाब से बहुत कम है
निर्वाचन -कोविड को लेकर 50% लोगों को वैक्सिनेशन हो चुका है और प्रशासन द्वारा बताया गया है की इसको बहुत जल्द पूर्णता कर दिया जाएगा
ऑमिक्रान के चार केस है जो की बाहर से आए है तीन उपचार के बाद डिस्चार्ज हो गए है
पोलिंग ऑफ़िसर की १०० % वैक्सिनेशन होगा
निर्वाचन - हर पोलिंग बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क लगाए जाएँगे
सोशल डिस्टन्स का भी ध्यान रखा जाएगा
मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है, ताकि सोशल डिस्टन्स के चलते किसी का मतदान का अधिकार ना छूटे
सारे बूथ senitize किए जाएँगे
क़ानून व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारियो से वार्ता हुई है
किसी भी पोलिटिकल पार्टी का कोई हस्तक्षेप नहि माना जाएगा
तीन साल से अधिक समय से एक जगह से तैनात अधिकारी कर्मी को बदला जाएगा
सभी सीमा चौकियों पर CCTV लगाए जाएँगे और उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी
आयोग - आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को मीडिया के द्वारा बताना होगा की उसके ऊपर क्या क्या धाराएँ लगी है और पोलिटिकल पार्टी को भी बताना होगा की क्यू इस आपराधिक छवि के उमीदवर को क्यू टिकट दिया गया है
सीडीओ ने जीवन मिशन एवं सोशल आडिट तथा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की
देवरिया (सू0वि0) 30 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज जल जीवन मिशन एवं सोशल आडिट तथा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की ।
जल जीवन मिशन:-
इस योजना के अन्तर्गत एल०सी० इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा०लि० ने 31 नग योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करा दिया है, परन्तु मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा अभी तक एक भी परियोजना पर कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जिसके लिए मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि० को कड़े निर्देश दिये गये कि तत्काल कवर एग्रीमेन्ट करवाकर कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की स्थिति में अधिशासी अभियन्ता जल निगम, देवरिया मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि० के विरूद्ध पत्र जारी करें।
सोशल आडिट:-
इस योजना के अन्तर्गत 27 दिसंबर 2021 तक प्रस्तावित 752 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 729 ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जाना पाया गया, जिसमें 34 वित्तीय अनियमितता 135 वित्तीय विचलन, 484 प्रक्रिया का उल्लंघन तथा 184 शिकायतों से संबंधित प्रकरण पाये गये। वित्तीय वर्ष 2017-18 व 2018-19 में पाये गये वित्तीय अनियमितता / वित्तीय विचलन से संबंधित प्रकरणों में विकास खण्ड, लार, बरहज व भाटपाररानी से धनराशि की वसूली हेतु संबंधित को पत्र निर्गत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया गया।
बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजनाः-
इसके अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 57 के सापेक्ष 17 लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है, जिनका सत्यापन आख्या उपलब्ध कराये जाने तथा शेष लाभार्थियों का ऋण खाता खुलवाने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विकास खण्ड-पथरदेवा, रामपुरकारखाना तथा देसही देवरिया की प्रगति शून्य पाया गया जिसके लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी पत्र निर्गत किया गया।
स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों (वर्ष 1857 से वर्तमान तक) की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए किया गया रवाना
देवरिया (सू0वि0) 30 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विशेष सचिव नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव " तथा चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। तत्क्रम में स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों (वर्ष 1857से वर्तमान तक) की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, रामगढ़ताल, गोरखपुर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में 29 दिसंबर 2021 को सभी विकास खण्डों से 24 स्वतंत्रता स्थलों तथा अमर शहीद ग्रामों की पवित्र मिट्टी अलग-अलग कलश में एकत्र कराकर 7 बजे शाम को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप ए) मृत्युन्जय प्रसाद चतुर्वेदी, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी आदेश सिन्हा व अनीश कुमार खरवार, चपरासी बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के लिए रवाना किये गये।
इस समय पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (गुप बी) मनोज कुमार श्रीवास्तव, डा० मनोज कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार गोंड अपर सांख्यिकीय अधिकारी संतोष कुमार यादव वरिष्ठ सहायक व यशवन्तराम वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
राज्य सूचना आयोग ने लगाया सेक्रेटरी पर 25 हजार का जुर्माना
प्रतिनिधि रुद्रपुर (देवरिया) । गौरीबाजार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरहसबह के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित समयावधि में विन्दुवार सूचना उपलब्ध नहीं कराना मंहगा पड़ गया । राज्य सूचना आयुक्त चंद्रकांत पाण्डेय ने ग्राम पंचायत सरहसबह के सेक्रेटरी सतीस कुमार को समय से सही सूचना उपलब्ध न करा पाने के कारण 25 हजार रुपए का अर्थ दण्ड लगाया है ।
ग्राम सरहसबह निवासी कपिलदेव मल्ल ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम विकास अधिकारी सरहसबह से 1 अक्टूबर 2019 को 7 विन्दुओं पर सूचना पाने के लिए आवेदन किया था । डेढ़ वर्ष बाद 19 मार्च 2021 को प्रतिवादी सेक्रेटरी द्वारा अधूरी सूचना उपलब्ध कराई गई । जिसपर आयोग ने प्रतिवादी को सही व पूरी सूचना देने के लिए 15 दिन का समय दिया । बावजूद इसके प्रतिवादी द्वारा निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी संसोधित सूचनाएं उपलब्ध नहीं करायी जा सकी । जिसके कारण आयोग की पीठ ने ग्राम विकास अधिकारी सरहसबह को दोषी ठहराते हुए इनके वेतन से 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 25 हजार रुपए तीन किश्तों में वसूलने का आदेश जारी किया है । साथ ही विन्दुवार सही सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया है ।
2 जनवरी को बदलापुर में होगा ब्रह्मादेश समागम जुटेंगे लाखों ब्राह्मण
जौनपुर। विगत 16 दिसंबर को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ओम श्री लोकहित मनो मंथन का आयोजन हुआ था जहां हजारों हजार ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर लोकहित ममनोमंथन सप्तसमिति का गठन किया और सप्तसमिति के ब्रह्माविददृनो ने श्री अरुण दुबे को ब्रह्मआदेश के क्रियान्वयन हेतु सारथी नियुक्त किया
उक्त बातें आज पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा ने जिला मुख्यालय स्थित अपने प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता में कही उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्रियान्वयन के लिए रविवार 2 जनवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे *जन गण जय हे* की भावना को आत्मसात करते हुए ब्रह्मादेव समागम का आयोजन बदलापुर तहसील के कड़ेरेपुर में होगा जहां 200000 से अधिक लोग एकत्रित होंगे ओम श्री ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे कार्यक्रम का संयोजन करेंगे
समागम द्वारा आगामी चुनाव की दिशा निर्धारित करने वाली लोक हित से जुड़ी घोषणाओं को उपस्थित लाखों लोगों और मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा यह जानकारी ओम श्री लोकहित सप्तसमिति के सारथी अरुण दुबे ने प्रेस वार्ता के दौरान दी
बिल / बाउचर / कैशमेमो में एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति/पंजीकरण संख्या (14 अंको का) अंकित करना अनिवार्य
देवरिया (सू0वि0) 30 दिसम्बर।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रत्येक खाद्य कारोबारकर्ता को 01 जनवरी 2022 से अपने बिल / बाउचर / कैशमेमो में अपना एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति / पंजीकरण अन्तर्गत एफएसएसए एक्ट 2006 का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त सम्मानित खाद्य कारोबारकर्ता को 01 जनवरी 2022 से अपने बिल / बाउचर / कैशमेमो में अपना एफएसएसएआई अनुज्ञप्ति/पंजीकरण संख्या (14 अंको का) अंकित करना अनिवार्य होगा। ऐसा न किया जाना एफ०एस०एस० एक्ट के प्राविधानों का उल्लंघन होगा, जो एफएसएसए एक्ट की धारा 58 के अन्तर्गत अधिकतम 02 लाख तक के जुर्माना का दण्डनीय अपराध है।
कर्मचारियों का 31 दिसंबर को विकास भवन स्थित प्रेरणा हाल में कराए वैक्सीनेशन-सीडीओ
*
देवरिया (सू0वि0) 30 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जिन अधिकारियों / कर्मचारियों का कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सिन नहीं लगाया गया है, उनका वैक्सिन 31 दिसंबर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से विकास भवन स्थित प्रेरणा हाल में लगाया जायेगा।
समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि आपके विभाग में जिन कर्मचारियों का कोविड-19 का एक भी डोज का वैक्सिन नहीं लगाया गया है उनका प्रथम डोज का वैक्सिनेशन अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करें।
बलिया । वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग और बेनियाबाग पार्किंग रखे जाने से समाजवादियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री / सचिव लोकबंधु राजनारायण ट्रस्ट के सचिव नारद राय के नेतृत्व में समाजवादी कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से एक पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को सौंपा और पत्रक में उल्लेख किया गया कि-गया के राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग पर किया जाना महान स्वतंत्रता सेनानी का सीधा अपमान है। भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जुझारू समाजवादी नेता स्वर्गीय राजनारायण जी के नाम पर शासनादेश संख्या 11/आठ- 94- 311/ 94 दिनांक 14 एक 1994 द्वारा किया था और बाकायदा स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया था।पूर्व मंत्री नारद राय कहा कि सरकारें आती जाती रही हैं पर किसी ने ऐसी है हिमाकत नहीं की भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ नेताजी और अखिलेश यादव के किए हुए कामों को अपना बता कर सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है।श्री राय ने भाजपा सरकार का आरोप लगाते हुए का लोकबंधु राजनारायण के नाम को हटाकर भाजपा सरकार ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एंव आंदोलनकारियों के नाम को हटाने का कुचक्र रच रही है। जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा सरकार आजादी के महान नायक के नाम को बदलकर अपने तरीके से इतिहास रचना चाहती , उन्होंने नें आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विचारधारा वाले लोग अंग्रेजों के जमाने में भी अंग्रेजों को आंदोलनकारियों का भेद दिया करते थे।*Byte* नारद राय पूर्व मंत्री / सचिव लोकबंधु राजनारायण ट्रस्ट।
Report- S.Asif
Hussain zaidi
वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का नाम बदलने से समाजवादियों में आक्रोश।
बलिया । वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग और बेनियाबाग पार्किंग रखे जाने से समाजवादियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री / सचिव लोकबंधु राजनारायण ट्रस्ट के सचिव नारद राय के नेतृत्व में समाजवादी कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से एक पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को सौंपा और पत्रक में उल्लेख किया गया कि-
गया के राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग पर किया जाना महान स्वतंत्रता सेनानी का सीधा अपमान है। भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जुझारू समाजवादी नेता स्वर्गीय राजनारायण जी के नाम पर शासनादेश संख्या 11/आठ- 94- 311/ 94 दिनांक 14 एक 1994 द्वारा किया था और बाकायदा स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया था।
पूर्व मंत्री नारद राय कहा कि सरकारें आती जाती रही हैं पर किसी ने ऐसी है हिमाकत नहीं की भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ नेताजी और अखिलेश यादव के किए हुए कामों को अपना बता कर सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है।
श्री राय ने भाजपा सरकार का आरोप लगाते हुए का लोकबंधु राजनारायण के नाम को हटाकर भाजपा सरकार ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एंव आंदोलनकारियों के नाम को हटाने का कुचक्र रच रही है। जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा सरकार आजादी के महान नायक के नाम को बदलकर अपने तरीके से इतिहास रचना चाहती , उन्होंने नें आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विचारधारा वाले लोग अंग्रेजों के जमाने में भी अंग्रेजों को आंदोलनकारियों का भेद दिया करते थे।
बुधवार, 29 दिसंबर 2021
सीडीओ ने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विडियो कान्फेन्स के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान आवासों के अवशेष किश्तों के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2021-22
जनपद देवरिया अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 62 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 01, बनकटा 09, बरहज 03. भागलपुर 07. भलुअनी 03, भटनी 04, भाटपाररानी 01,गौरीबाजार 10, लार 04, पथरदेवा 09, रूद्रपुर 03, सलेमपुर 07 एवं तरकुलवों 01 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। तृतीय किस्त एवं पूर्णता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जिन परिवारों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है, उनको तृतीय किस्त जल्द ही जारी करें, पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं दिनांक 05.01.2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 80 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में मानीटरिंग किये जाने के हेतु निर्देश दिये गये है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21
जनपद देवरिया अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 141 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 12, बनकटा 18, बरहज 03, भागलपुर 16, भलुअनी 04, भटनी 04, भाटपाररानी 04, सदर 06, देसही देवरिया 09, गौरीबाजार 11, लार 19, पथरदेवा 05. रामपुर कारखाना 11 रूद्रपुर 11 सलेमपुर 05 एवं तरकुलवॉ 03 आवास लम्बित है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग की जाये निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये एवं दिनांक 05.01.2022 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 99 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 एवं 2021-22
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 02 आवास लम्बित है एवं वर्ष 2021-22 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 03 आवास एवं पूर्णता हेतु 01 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिये गये।
पशुपालन विभाग एवं आपरेशन कायाकल्प -
विकास खण्ड स्तरीय राजकीय पशु चिकित्सालयों में क्षेत्र पंचायत की धनराशि से आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सी एच सी एवं पी एच सी में कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अवशेष बचे है उन्हें दिनांक 05.01.2022 तक पूर्ण करने हेतु सभी विकासखण्डों को निर्देश दिये गये। सभी विकासखण्डों को तत्काल कार्यपूर्ण कराने एवं अघतन प्रगति रिर्पोट को अपडेट कराने हेतु निर्देश दिये गये।
सभी धान क्रय एजेन्सियो के साथ की गयी समीक्षा
तीन क्रय केन्द्रो का किया गया निरीक्षण
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना व धान खरीद के संबंध में निरीक्षण गृह देवरिया में सभी धान क्रय एजेन्सियो के साथ समीक्षा की गयी एवं तीन क्रय केन्द्रो का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि क्रय विक्रय केन्द्र महुआनी में 94 किसानो द्वारा कुल 5652.40 कुन्तल खरीदारी की गयी है एवं 68 किसानो को भुगतान किया गया है। क्रय केन्द्र रुच्चापार में 102 किसानो द्वारा कुल 8254.90 कुन्तल खरीदारी की गयी है एवं 70 किसानो को भुगतान कर दिया गया है। क्रय केन्द्र धतुराखास में 78 किसानो द्वारा 5973.20 कुन्तल की खरीदारी की गयी है एवं 47 किसानो का भुगतान कर दिया गया है। क्रय केन्द्र प्रबंधको को धान खरीद पूरी तत्परता से किए जाने के निर्देश दिए गए। सभी को निर्देशित किया गया कि खरीद लघु एवं सीमान्त किसानो की अधिक से अधिक की जाये। किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही होनी चाहिए। किसानो के खाते में 72 घंटे में उनके विक्रय धान का मूल्य भेजा जाये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त नागेन्द्र सिंह, डिप्टी आरएमओ, सभी एजेन्सियों के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा
धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी
कार्यदायी संस्था समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ कार्यो को करायें पूर्ण-सीडीओ
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास भवन के गांधी सभागार में निर्माण कार्यो के समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्यो को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने भाटपाररानी में निर्माणाधीन स्टेडियम तथा आईटीआई परिसर में मल्टी परपज हाल में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के एमडी को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान भाटपाररानी में आईटीआई, बरडीहा दलपत व विशुनपुरा में निर्माणाणीन पीएचसी, बाढ की सभी परियोजनाओं, जिला कारागार में ओवर हेड टैन्क निर्माण तथा बहौर धनौती पीएचसी के निर्माणाधीन कार्य परियोजना को आगामी 10 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने का निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। पथरदेवा एवं पिपरा दौला कदम में निर्माणाधीन सहकारिता गोदाम के कार्य को 05 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए श्रमिको की संख्या बढाये व शिफ्टवाइज कार्य कराये जाये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेन्टर के सत्यापन में आई कमियों को कार्यदायी संस्थाओं को दूर किये जाने का निर्देश दिया गया। क्रिटिकल गैप के अन्तर्गत भरोहिया में निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत कसिली के सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को भी कार्यदायी संस्था आरईएस को 10 जनवरी तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता गण व अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
26 लाभार्थियों को सिलाई मशीन हुई वितरित
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में माननीय विधायक सलेमपुर काली प्रसाद एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित टेलरिंग शॉप योजना अंतर्गत आज जनपद में कुल 26 लाभार्थियों को सिलाई मशीन एवं सहवर्ती उपकरण वितरित किए गए है।
इस अवसर पर माननीय विधायक काली प्रसाद ने कहा कि सिलाई मशीन का प्रयोग करके लोगों को आजीविका मिलेगी और आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक / युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु रू0 20000/- का ऋण दिया जाता है, जिसमें रू0 10000/- का अनुदान तथा रू0 10000/- ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। ब्याजमुक्त ऋण की अदायगी 36 मासिक किस्तों में किया जाता है। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं उ०प्र० आजीविका मिशन के माध्यम से संचालित स्वयं सहायता समूहों में पात्र अनुसूचित जाति की महिलाओं तथा कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को 500 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण हेतु दिया जाएगा हितलाभ
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे स्वतंत्र रूप से मकान में कार्य करने वाले श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आँगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन बीड़ी श्रमिक, चमडा श्रमिक, स्व नियोजन में लगे कर्मकार घरेलू कर्मकार, खेतिहर मजदूर इत्यादि 156 प्रकार की श्रेणी में आवर्त श्रमिकों को अवगत कराया है कि जिनका पंजीयन ई श्रम पोर्टल पर दिनांक 31 दिसंबर 2021 तक हो जायेगा, उन्हें रु०-500/- प्रतिमाह भरण-पोषण हेतु माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक हितलाभ दिया जाना है। यह धनराशि श्रमिक के बैंक खातें सीधे डी०बी०टी० मोड के माध्यम से दी जायेगी।
ऐसे श्रमिक जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य है तथा जिसका ई०एस०आई० ई०पी०एफ० में नामांकन न हो वह इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु पात्र होगा। ऐसे श्रमिक जिन्होनें अब तक अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनवार्य है. अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र कामन सर्विस सेण्टर पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक व आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जाकर अपना ई श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें. अथवा ई-श्रम पोर्टल की वेब साइट www.eshram.gov.in पर जाकर स्वत अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन कराते समय अपने पास आधार लिंक्ड मोबाइल अवश्य ले जाये उस पर ओ०टी०पी० आयेगा।
31 को आयोजित होगी स्वीप कोर कमेटी की बैठक
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को दोपहर 3 बजे से होगा।
बैठक में स्वीप योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा,स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण के क्रियान्वयन की रूपरेखा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढाने, महिलाओं एवं दिव्यांगों की सहभागिता बढाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तृत किया जाएगा।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।*
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को दोपहर 3 बजे से होगा।
बैठक में स्वीप योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा,स्वीप कार्यक्रम के अगले चरण के क्रियान्वयन की रूपरेखा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढाने, महिलाओं एवं दिव्यांगों की सहभागिता बढाने हेतु कार्ययोजना पर विस्तृत किया।
स्टाम्प अदालत का आयोजन 05 जनवरी तक
देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2022 तक जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) एवं सहायक आयुक्त स्टांप देवरिया के न्यायालयों द्वारा स्टांप वादों के त्वरित निस्तारण हेतु पारस्परिक सहमति के आधार पर निर्णय हेतु स्टांप अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त अदालतें आगामी माहो में भी प्रति सप्ताह 2 दिन (शुक्रवार व शनिवार) को आयोजित की जायेगी। इन अदालतों में पारस्परिक सहमति के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाना है और पक्षकार के स्वेच्छा से स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क मय ब्याज के जमा करने के तैयार होने की स्थिति में अर्थदण्ड पर उदारता से विचार एवं निर्णय लिया जाएगा। जनसामान्य से अपेक्षित है कि उक्त स्थिति का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए अपने स्टाम्प वादों का निस्तारण करावें।
चंदवक पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय चोरो को,चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर। चंदवक पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय चोरो को,चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल व चोरी के करीब 5 लाख के सामान के साथ किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तरजनपदीय चोर अभि0गण1-सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 2- विनोद राजभर पुत्र जोगेन्द्र राजभर निवासी करौंदी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 3- बबलू कहार पुत्र रामजतन निवासी ओघनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़,4-राजन कुमार पुत्र विनोद राम निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर,5-प्रदीप कुमार पुत्र रामजीत निवासी लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 6-जितेन्द्र कुमार पुत्र बलिहारी राम निवासी चिटको मारिकपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 7- रामजनम यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी अटरौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को चोरी गये सामान के साथ कुशहां मोड़ से समय करीब 01.10 गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दो अभियुक्तगण फरार हो गये उक्त के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
सड़क हादसे में ब्यवसायी की मौत
परिजनों में मचा हाहाकार
जौनपुर । नौपेड़वा, बक्शा थाना क्षेत्र के पुरेरामजी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के समीप खड़े ट्रक से टकराने से बाइक सवार ब्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। मृत्यु की सुचना बाजार में पहुँचते ही लोग जहां हतप्रभ रह गए वही परिजनों में कोहराम मच गया। नौपेड़वा बाजार निवासी 46 वर्षीय राजेश कुमार जायसवाल बाजार में ही रहकर सरिया, पतरा आदि का थोक ब्यवसाय करतें थें। बीते मंगलवार को राजेश बाइक से जौनपुर गए थे रात्रि में वापस आतें समय पुरेरामजी गांव स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पेट्रोल पम्प के समीप पहले से खड़े ट्रक के पीछे बाइक सहित जा टकराए। टक्कर जोरदार होने के कारण ब्यवसायी राजेश बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिए। जहां इलाज से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना रात्रि में ही मृतक राजेश की मायके गई पत्नी सुषमा जायसवाल व ग्राम प्रधान अशोक को दी गई। उधर ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक सहित फरार हो गया।
बदलापुर थाना क्षेत्र में ज़मीन की पैमाइश करने के दौरान युवतियों ने किया विवाद,
जौनपुर,
बदलापुर थाना क्षेत्र में ज़मीन की पैमाइश करने के दौरान युवतियों ने किया विवाद,
एसडीएम के आदेश पर गई थी जेसीबी व राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम,
पुलिस के सामने जेसीबी चालक के साथ युवतियों ने की बदसलूकी, चालक से बदसलूकी का वीडियो हुआ वायरल,
युवतियों ने चालक का कॉलर पकड़कर की बदसलूकी, बदसलूकी का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल,
बदलापुर के कमालपुर गांव की घटना बताई जा रही हैं,
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी
जौनपुर। खेतासराय नगर पंचायत अंतर्गत डोभी व सालारगंज मुहल्ले में एआईएमआईएम पार्टी द्वारा नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया।नुक्कड़ बैठक को जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी।जनपद की समस्त विधानसभा में नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समस्त जातियों की अपनी लीडरशिप है।परन्तु जब मुसलमान अपनी लीडरशिप मजबूत करने की बात करता है तो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां बीजेपी की बी टीम होने का बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाती हैं।उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज हासिये पर है।शिक्षा, रोज़गार से वंचित है।समस्त दलों ने मुसलमानों का वोट लिया परन्तु उनका हक-अधिकार उन तक नहीं पहुंचाया।उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज राजनीतिक तौर पर जागरूक हो रहा है।तथा राजनीतिक नेतृत्व की आवश्यकता को महसूस कर रहा है और एआईएमआईएम की ओर आस लगाकर देख रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त है।सरकारी विभागों में भ्रस्टाचार आम बात बन चुकी है।समाजवादी पार्टी,कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी पिछले विधानसभा तथा दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विजय रथ रोकने में विफल साबित हो चुकी है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम का मुकाबला विधानसभा चुनाव में बीजेपी से होगा
जैसे ईश्वर की भक्ति सभी का भला करती है, वैसे ही विकास भी "सबका विकास" होता है
जौनपुर।सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रभुद्ध संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने बताया की जैसे ईश्वर की भक्ति सभी का भला करती है, वैसे ही विकास भी "सबका विकास" होता है , इसमें कोई धर्म, जाति का महत्त्व नहीं होता है। मिश्र जी ने गोष्ठी में उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल में विकास नीतियां और उठाये गए कदमों की चर्चा की साथ ही में उन्होनें कहा की अब उपयुक्त पारिस्थिति ढांचा बना दिया गया है , इसका लाभ लेने की लिए प्रधानमंत्री के आह्वान "सबका प्रयास" को मानकर परिश्रम करना होगा।
निवेश एवं उद्योग को क्षेत्र में लाने के लिए स्वयं प्रयत्न करने होंगे जिससे जौनपुर की ऐतिहासिक समृद्धि लौट आये। उन्होंने यह भी कहा विकास का लाभ उठाने के लिए समय का अभाव है। उसके बाद उन्होंने जौनपुर के वरिष्ठ बुद्धजीवियों से सुझाव मांगे और उन सुझावों पर सकारात्मक चर्चा हुई। आई आई ए के अध्यक्ष बृजेश यादव से निवेश लाने के कुछ ठोस कदम निश्चित हुए। शहर के नियोजित विकास के लिए अथॉरिटी बनाने की मांग राखी गयी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं प्रेस के मित्रों ने भी सामाजिक सुधार के लिए सुझाव दिये। सभी उपस्थित जनों ने प्रसन्नता जताई की विकास के मुद्दे पर पहली बार इस तरह का लोक-संवाद हो रहा है। मीटिंग की अध्यक्षता डॉक्टर सुरेश पाठक, प्राचार्य ने किया।
जीएसटी पंजीयन होने पर हो जाता है फ्री10 लाख रूपये का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा
जौनपुर। डी0डी0 प्लैक्स (केवल सिनेमा) जौनपुर में वाणिज्य कर विभाग द्वारा जी0एस0टी0 पंजीयन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न हिस्सों से आने वाले व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा बढ चढकर प्रतिभाग किया गया। मेगा सेमिनार के मुख्य अतिथि एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाणिज्य कर वाराणसी प्रदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती रेनू कुमारी थी।
इस अवसर पर व्यापारियों की तरफ से दिनेश टण्डन, इन्द्रभान सिंह, सुभाष चन्द्र अग्रहरि, मो0 आरिफ तथा विद्वान अधिवक्तागण की तरफ से विरेन्द्र सिंह, विजय शंकर पाण्डेय द्वारा विचार व्यक्त किये गये तथा विभाग की तरफ से असिस्टेन्ट कमिश्नर मनीष कुमार राय जी0एस0टी0 पंजीयन के लाभों तथा जी0एस0टी0 पंजीयन ग्रहण करने पर रू0 10 लाख का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना निःशुल्क प्राप्त होने के विषय में विस्तार से बताया गया।
जिस प्रकार आधार व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान है उसी प्रकार जी0एस0टी0 नम्बर व्यापारिक परिवेश में व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है। बताया गया कि जी0एस0टी0 में समस्त कार्य आनलाईन घर बैठे सम्पादित किया जा सकता है। जी0एस0टी0 में पंजीकृत व्यापारी का राष्ट्र एवं राज्य के विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेगा सेमिनार में वाराणसी से आये अधिकारियों में अमित पाठक, पी0पी0 सिंह द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन के0के0 पाण्डेय एवं ए0के0 सिंह डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विपिन सोनकर, मनीष कुमार, शशि कुमार, रंजन विजय रत्न की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के स्वागत समारोह वाणिज्य कर अधिकारी वनिका सिंह एवं अंजली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए कक्षा आठ तक स्कूल दो दिनों तक बंद
जौनपुर। भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर बीएसए ने जूनियर हाईस्कूल तक सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को 29 और 30 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। साथ यह कहा है कि वर्तमान समय में डीवीटी,कोविड वैक्सीनेंशन,ईएटी,एमआईएस, कायाकल्प समेत अन्य कार्य चल रहा है। उक्त दिनों में विद्यालय के शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेगें।
उधर जिला विद्यालय ने कक्षा 9 से लेकर इण्टर तक स्कूलों के बंद करने का आदेश फिलहाल अभी तक नही दिया है जबकि पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर जिले के डीआइओएस ने सभी कालेजो में छुट्टी कर दिया है।
निर्वाचन की तैयारी पूर्ण कर ली जाए : मनीष कुमार वर्मा
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विधानसभा निर्वाचन - 2022 की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों से जानकारी ली कि ए.आर.ओ, सीओ एवं बीडीओ का निर्वाचन का प्रशिक्षण हुआ है कि नही, उन्होंने अवशेष अधिकारियों को प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट प्रकाशन सहित अन्य आवश्यक तैयारियो की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिया कि सभी अधिकारियो के द्वारा गम्भीरता से निर्वाचन की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि सूची के मुद्रण से पहले चेक कर ले कि सूची त्रुटि रहित रहे। ई पी रेशियो, फॉर्म रिजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
कार्यभार ग्रहण न कराने से नाराज बारिश में वह भींगते हुए जूलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे नए शिक्षक
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2021 से चयनित होकर जनपद में आये 713 महिला व पुरुष शिक्षकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को हो रही बारिश में वह भींगते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पैदल ही जूलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रबंधक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करा रहे हैं।
जुलूस निकालने से पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सामूहिक रूप से धरना देते हुए प्रदर्शन किया। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सब चयन बोर्ड में भी गये और सचिव से बात की तो उन्होंने कहा कि आपको कार्यभार जिला विद्यालय निरीक्षक ही करायेंगे। शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय-कार्यालय और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बीच दौड़ते-दौड़ते एकदम से थक जा रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है। दो से तीन दिन में कोई न कोई आदेश आ जायेगा। ज्वाइनिंग होगी, आप लोग धैर्य रखें। प्रबन्धकों को ज्वाइन कराने के लिए दूसरा चेतावनी भरा पत्र निर्गत कर दिया गया है। जनपद में कुल 696 अभ्यर्थी चयनित होकर आये जिसमें 126 प्रवक्ता और 571 सहायक अध्यापक हैं। धरना स्थल पर शिक्षक नेता धर्मेन्द्र कुमार देव, राम सूरत वर्मा और डा. नगेन्द्र भी पहुंचे थे। धरने में राकेश सिंह, विनोद कुमार, कमला प्रसाद, नीतू, राजमणि मिश्र, जितेन्द्र कुमार वर्मा, सुरेन्द्र, सुमित कुमार, रामू मौर्य, रमेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहें। अंत में शिक्षकों का दल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
सीडीओ ने समस्त प्रकार के पेंशन, शादी अनुदान, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन, शादी अनुदान, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में वृद्धावस्था पेंशन में विकास खण्ड लार, भलुअनी, भाटपाररानी, सलेमपुर, रूद्रपुर एवं भटनी में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 02 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। विकास खण्ड, भाटपाररानी, तरकुलवा एवं लार, में वृद्धवास्था पेंशन की हार्डकापी सबसे अधिक लम्बित है। जिन्हें दिनांक 30.12.2021 को सायं 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए पात्रता की जांच करते हुए।जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। शादी अनुदान में सबसे अधिक आवेदन विकास खण्ड तरकुलवा, सलेमपुर, एवं देवरिया सदर में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर लम्बित है। जिन्हें 02 दिन के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (स०कo) को निर्देशित किया गया कि वृद्धावस्था पेंशन एवं शादी अनुदान योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्र को समय से निस्तारण करते हुए पात्रता की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत ही हार्डकापी जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी, रामपुर कारखाना, सलेमपुर एवं रूद्रपुर में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। कन्या सुमंगला योजना योजनान्तर्गत विकास खण्ड भलुअनी, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना, एवं लार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
नारी सम्मान योजना समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को त्वरित निस्तारण करते हुए हार्डकापी जिला प्रोबेशन अधिकारी, कार्यालय देवरिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
समाधान दिवस पर आए 615 मामले, 551 का मौके पर हुआ निपटारा
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के सभी 16 ब्लॉकों के 203 ग्रामों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 615 शिकायतें आई, जिनमें से 551 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। आज आने वाले कुल शिकायतों में 91 शिकायतें राजस्व विभाग से, विकास विभाग से 417 मामले, पुलिस विभाग से 11 मामले और अन्य विभागों से 96 मामले संबंधित थे। 64 मामले निपटारे हेतु उच्चस्तर पर अग्रसारित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अग्रसारित किए गए मामलों को समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई संपन्न
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। जिला एकीकरण समिति की बैठक आज गाँधी सभागार, विकास भवन देवरिया में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने की। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए। एकीकरण समिति के द्वारा समाज में आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एकीकरण समिति के पुनर्गठन हेतु मा० सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगली बैठक के पूर्व समिति के पुनर्गठन का कार्य कर लिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य अनिल कुमार त्रिपाठी, जिला समन्वयक विज्ञान क्लव द्वारा किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों एवं आगन्तकों का स्वागत किया एवं एकीकरण समिति का उद्देश्य के सम्बन्ध में अवगत कराया।
बैठक में राजू मणि प्रतिनिधि, देवन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आलोक पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०) श्रवण कुमार राय, जिला विकास अधिकारी, डा० शोभा शुक्ला, वरिष्ठ चिकित्सक अरूण कुमार वर्नवाल, श्रवण चौरसिया, ए०डी०पी०आर०ओ०, मृत्युन्जय प्रसाद चतुर्वेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी (ए). गोविन्द तिवारी, प्रभारी परियोजना अधिकारी (नेडा) दामोदर सिंह ग्रन्थी गुरुद्वारा राजेश नारायण, उत्तराधिकारी हनुमान मंदिर, संजय पाण्डेय परियोजना निदेशक, कृष्णकान्त राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी व कमलेश पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य इत्यादि सम्मिलित हुये।
सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पड़ियापार में चौपाल कार्यक्रम हुआ आयोजित
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर।आज को- ऑपरेटिव सोसायटी ग्राम पंचायत पड़ियापार विकास खण्ड देसही देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। चौपाल कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जिला दिव्यांगजन कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाआहार विभाग एवं मनरेगा के स्टॉल लगाये गये थे। समस्त स्टालों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। चौपाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण भी किया गया एवं ग्रामवासियों द्वारा 76 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें कृषि विभाग 11, खाद्य एवं रसद विभाग 55, मनरेगा 6, राजस्व विभाग 3, विकास विभाग 01 है। मौके पर 56 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया एवं चौपाल के दौरान ही सम्बन्धित विभागों को 03 दिवस के अन्दर शिकायत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
चौपाल कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी उर्मिला दुबे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान पहियापार उर्मिला देवी, ग्राम पंचायत सचिव मु० शफीक सिद्दीकी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं, धान क्रय शीर्ष प्राथमिकता: डीएम
जिलाधिकारी ने धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर का दिया निर्देश
डीएम ने कहा धान क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष हो खरीद, छोटे किसानों को मिले प्राथमिकता
जिला प्रशासन और किसानों के मध्य हुई वार्ता
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की जाएगी। किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। धान खरीद प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले राउतपार धान क्रय केंद्र के प्रभारी शिवकुमार सिंह, एफपीओ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि धान क्रय में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज किसानों से उनकी मांगों के सम्बंध में वार्ता हुई। किसानों ने धान क्रय केंद्रों पर आ रही समस्याओं को उठाया। किसानों ने सरकारी धान क्रय केंद्रों पर ही खरीद करने तथा राइस मिल एवं अन्य व्यापारियों से किसानों के हितों की सुरक्षा की मांग की, जिसपर उन्होंने सहमति व्यक्त की।
श्री निरंजन ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक मात्रा में खरीद की जाएगी। प्रशासन कि कोशिश है कि धान क्रय केंद्र पर आने वाले किसी भी किसान को वापस न लौटाया जाए। छोटे किसानों को धान खरीद में प्राथमिकता मिले तथा धान खरीद का भुगतान समय से करा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने किसानों की अन्य मांगों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। गन्ना बकाया भुगतान कराने हेतु चीनी मिल को निर्देशित किया जाएगा।
बॉक्स संख्या 1
रुद्रपुर, बरहज और भाटपार रानी के एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर आज रुद्रपुर, बरहज और भाटपाररानी के एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय ने धान क्रय केंद्र छपौली, साधन सहकारी लिमिटेड लक्ष्मीपुर और सहकारी समिति लिमिटेड रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को किसानों से धान को अधिक से अधिक मात्रा में खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्र पर किसान-मित्र वातावरण का निर्माण किया जाए, जिससे यहां आने वाले किसानों को कोई समस्या न हो
एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला ने धान क्रय केंद्र कसली सुकरौली, धान क्रय केंद्र बरौली, धान क्रय केंद्र सोनाड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धान क्रय केंद्र बरौली में इस सीजन में पचासी किसानों से कुल 5462 क्विंटल धान की खरीद हुई है जिसमें से 44 किसानों का भुगतान कर दिया गया है।
एसडीएम भाटपार रानी आरपी वर्मा ने भी धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वे धान क्रय केंद्र कोढरा, सहकारी समिति सोहनपुर और धान क्रय केंद्र भाटपाररानी में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को धान खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों से अधिक से अधिक संख्या में खरीद की जाए।
समीक्षा बैठक 29 दिसंबर 2021 को
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप, त्वरित आर्थिक विकास योजना, पी०एम0जी0एस0वाई0, पूर्वांचल निधि, सांसद निधि, विधायक निधि एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की समीक्षा बैठक 29 दिसंबर 2021 को अपरान्ह 3.00 बजे से विकास भवन के गाँधी सभागार में आयोजित है।
रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर को
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार कल 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर पर रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने दी है।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व उनसे होने वाली मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस ( iRAD ) एप्लीकेशन किया गया है तैयार
देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व उनसे होने वाली मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस ( iRAD ) एप्लीकेशन तैयार किया गया है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, देवरिया द्वारा इसका कार्यान्वयन जनपद देवरिया में किया जा रहा है जिसमें iRAD मोबाइल ऐप के जरिये दुर्घटना से संबन्धित आंकड़ों की विस्तृत जानकारी दर्ज़ होगी। 15 फ़रवरी 2021 से यह परियोजना उत्तर प्रदेश के 16 लाइट हाउस डिस्ट्रिक्ट्स में एवं जनपद देवरिया सहित प्रदेश के शेष 59 जिलों में दिनांक 15 मार्च 2021 से सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। आईआरएडी (iRAD) एप्लिकेशन के माध्यम से दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण आईआईटी मद्रास के द्वारा किया जाएगा, जिससे सुरक्षा इंतजाम होने से जनपद देवरिया में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यह एप्लिकेशन वेब आधारित सूचना तकनीकी समाधान है जिसके उपयोग से पुलिस विभाग को काफी मदद मिलेगी।
iRAD मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना के तत्काल उपरांत दुर्घटना स्थल से ही स्थानीय पुलिस अधिकारी के माध्यम से सड़क दुर्घटना का लोकेशन, दुर्घटना की गंभीरता, दुर्घटना मे प्रभावित व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, वाहन नंबर, लाइसेन्स संख्या, मौसम आदि का विवरण फोटो/विडियो सहित अपलोड किया जाएगा। अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सूचना संबन्धित थाना प्रभारी के पास पहुँच जाएगी, फिर आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग द्वारा आरटीओ, हाइवे(पीडब्ल्यूडी), स्वास्थ्य विभाग को ऐप के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी जिसके आधार पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज सम्बंधी तैयारी नजदीकी अस्पताल मे होगी, जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत उपचार मिल पाएगा। जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी, देवरिया के0एन0 यादव के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर, iRAD, सौरभ गुप्ता द्वारा लोक निर्माण विभाग, देवरिया के प्रांतीय व निर्माण खंड के अवर अभियन्ताओं को iRAD का प्रशिक्षण मीटिंग हाल (अवर अभियंता कक्ष), निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, देवरिया एवं एनआईसी केंद्र देवरिया में दिया जा रहा है जिससे कि दुर्घटना से संबन्धित सड़कों का विवरण iRAD एप्लिकेशन में पीडबल्यूडी इंजीनियर द्वारा फीड किया जा सके। जनपद देवरिया के समस्त थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक और कम्प्युटर ऑपरेटर को पुलिस लाइन एवं एनआईसी केंद्र देवरिया में प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं आगे भी प्रशिक्षण जारी है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डेन ऑवर में चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना तथा मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए जनपद में बहुत जल्द चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी iRAD का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आरटीओ देवरिया से आरआई प्रदीप यादव और डीबीए भोला यादव को पूर्व में एनआईसी केंद्र देवरिया में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। थाना कोतवाली और बनकटा से सड़क दुर्घटना से संबन्धित वाहनों का तकनीकी जांच आरआई प्रदीप यादव द्वारा iRAD ऐप के माध्यम से किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र के निर्देशन में जनपद देवरिया के सभी थानों द्वारा आईआरएडी iRAD ऐप में सड़क दुर्घटना से संबन्धित डाटा फीडिंग का कार्य जारी है। iRAD परियोजना के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर, यातायात श्रीयश त्रिपाठी जी नामित हैं।
बॉक्स संख्या 1
आंकड़ों का विवरण :
(दिनांक 15/03/2021 से दिनांक 26/12/2021 तक)
जनपद देवरिया में आईआरएडी (iRAD) ऐप में अभी तक कुल 236 सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग हो गयी है जिनमें घातक श्रेणी के 56.8 % (134 केस), गंभीर श्रेणी के 33.5% (79 केस ), सामान्य घायल (अस्पताल में भर्ती ) के 6.4% (15 केस ), सामान्य घायल ( अस्पताल में भर्ती नहीं ) के 2.1% (5 केस) तथा No injury के 1.3% (3 केस) हैं। इसके अनुसार जनपद देवरिया में कुल मृतकों की संख्या 144 और घायलों की संख्या 164 रही।
थानावार जनपद देवरिया में आईआरएडी (iRAD) ऐप में दर्ज़ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या का विवरण:
गौरीबाज़ार – 31
कोतवाली – 37
भाटपार – 8
सलेमपुर – 17
रामपुर कारख़ाना – 16
रुद्रपुर – 21
लार – 9
तरकुलवा – 10
खुखूंदु – 15
खामपार – 5
भटनी – 6
मईल – 5
भलुअनी – 8
महुवाडीह – 8
बरियारपुर – 8
बरहज – 7
मदनपुर – 1
बनकटा – 8
बघौचघाट – 4
एकौना – 2
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
सभी आरओ/एसडीएम मतदेय स्थलों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता करायें सुनिश्चित
सभी बूथो का भी अनिवार्य रुप से निरीक्षण करा कर कमियों की सूची बना कर करायें पूर्ण-डीएम
देवरिया (सू0वि0) 27 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान निर्देश दिया है कि सभी आरओ/एसडीएम मतदेय स्थलों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। इसके लिए जहां वे स्वयं प्रति दिन 15-20 मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेगें, वहीं सुपरवाइजरो को लगा कर सभी बूथो का भी अनिवार्य रुप से निरीक्षण करायेंगें और जो भी कमियां हो, उसकी सूची बन कर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने इसी क्रम में कहा कि मतदेय स्थलो के भवनो पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम, पता आदि भी लिखवाना सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 50 प्रतिशत पर बेवकास्टिंग की जानी है। इसके लिए बीएसए यह सुनिश्चित करेगें कि सभी स्कूलों में विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध रहे। पेयजल, शौचालय की उपलब्धता डीपीआरओ सुनिश्चित रखेगें। साथ ही सभी बूथों को सम्पर्क मार्ग से जुडे होना चाहिए, इसके लिए अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी जो बूथ सम्पर्क मार्ग से नही जुडे है, वहां सडक बनवाने का कार्य प्राथमिकता के साथ करेगें। उन्होने क्रिटिकल व वल्नरेविलिटी मैपिंग की सूचना, रुटचार्ट कम्यूनिकेशन प्लान तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, बरहज ध्रुव शुक्ला, भाटपाररानी आरपी वर्मा, सहायक सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मन्जूर अहमद अंसारी, बीएसए सन्तोष राय, डीआईओएस देवेन्द्र गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत/ अद्यतन रूप से नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों / मनरेगा श्रमिकों को 500 रुपए प्रति माह की दर से होगा भुगतान
देवरिया (सू0वि0) 27 दिसम्बर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने समस्त निर्माण श्रमिकों / मनरेगा श्रमिकों को अवगत कराया है कि जिनका पंजीयन तथा अद्यतन रूप से नवीनीकरण श्रम विभाग, देवरिया में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 31 दिसंबर 2021 तक हुआ है। उनके बैंक खाते में रु0-500 / - मात्र प्रतिमाह की दर से माह दिसम्बर 2021 से माह मार्च 2022 तक बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत दो किश्तों में प्रति किश्त रु0-1000/- दर से भुगतान किया जायेगा।
ऐसे निर्माण / मनरेगा श्रमिक जो अभी तक अपना उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत / अद्यतन रूप से नवीनीकृत नहीं है अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण अपने निकट सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर पर आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज एक फोटो तथा विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन का मजदूरी / नियोजन प्रमाण-पत्र के साथ जाकर करा ले तथा जिनका नवीनीकरण नहीं हुआ है वे सहज जन सेवा केन्द्र के अलावा श्रम विभाग कार्यालय में आकर करा लें। पंजीयन के समय अपना मोबाइल ओ०टी०पी० हेतु अवश्य ले जाये।
बनकटा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
देवरिया (सू0वि0) 27 दिसम्बर।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता का आयोजन स्वीप कार्यक्रम एवं ‘‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज बनकटा ब्लॉक में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं उन्हें गांव की अन्य महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ गोपाल सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं से सीधा संपर्क है। उनका कर्तव्य है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम में समस्त एआरपी, स्वीप के ब्लाक नोडल राजीव मिश्रा, अरुणा मिश्रा, संजय उपाध्याय, हरीश चंद्र सिंह, केशव बिहारी मिश्रा, रामबली गुप्ता, लल्लन सिंह, प्रदीप कुमार गौतम, अवधेश प्रसाद, अरविंद कुमार, रमेश प्रसाद आदि सम्मिलित हुए।