गुरुवार, 30 दिसंबर 2021
Home »
» 2 जनवरी को बदलापुर में होगा ब्रह्मादेश समागम जुटेंगे लाखों ब्राह्मण
2 जनवरी को बदलापुर में होगा ब्रह्मादेश समागम जुटेंगे लाखों ब्राह्मण
जौनपुर। विगत 16 दिसंबर को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ओम श्री लोकहित मनो मंथन का आयोजन हुआ था जहां हजारों हजार ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर लोकहित ममनोमंथन सप्तसमिति का गठन किया और सप्तसमिति के ब्रह्माविददृनो ने श्री अरुण दुबे को ब्रह्मआदेश के क्रियान्वयन हेतु सारथी नियुक्त किया
उक्त बातें आज पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे बाबा ने जिला मुख्यालय स्थित अपने प्रतिष्ठान पर प्रेस वार्ता में कही उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्रियान्वयन के लिए रविवार 2 जनवरी 2022 को प्रातः 10:00 बजे *जन गण जय हे* की भावना को आत्मसात करते हुए ब्रह्मादेव समागम का आयोजन बदलापुर तहसील के कड़ेरेपुर में होगा जहां 200000 से अधिक लोग एकत्रित होंगे ओम श्री ट्रस्ट के ट्रस्टी पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे कार्यक्रम का संयोजन करेंगे
समागम द्वारा आगामी चुनाव की दिशा निर्धारित करने वाली लोक हित से जुड़ी घोषणाओं को उपस्थित लाखों लोगों और मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा यह जानकारी ओम श्री लोकहित सप्तसमिति के सारथी अरुण दुबे ने प्रेस वार्ता के दौरान दी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें