देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर। प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद के सभी 16 ब्लॉकों के 203 ग्रामों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 615 शिकायतें आई, जिनमें से 551 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। आज आने वाले कुल शिकायतों में 91 शिकायतें राजस्व विभाग से, विकास विभाग से 417 मामले, पुलिस विभाग से 11 मामले और अन्य विभागों से 96 मामले संबंधित थे। 64 मामले निपटारे हेतु उच्चस्तर पर अग्रसारित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अग्रसारित किए गए मामलों को समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
Home »
» समाधान दिवस पर आए 615 मामले, 551 का मौके पर हुआ निपटारा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें