देवरिया (सू0वि0) 29 दिसम्बर।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2022 तक जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) एवं सहायक आयुक्त स्टांप देवरिया के न्यायालयों द्वारा स्टांप वादों के त्वरित निस्तारण हेतु पारस्परिक सहमति के आधार पर निर्णय हेतु स्टांप अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त अदालतें आगामी माहो में भी प्रति सप्ताह 2 दिन (शुक्रवार व शनिवार) को आयोजित की जायेगी। इन अदालतों में पारस्परिक सहमति के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाना है और पक्षकार के स्वेच्छा से स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क मय ब्याज के जमा करने के तैयार होने की स्थिति में अर्थदण्ड पर उदारता से विचार एवं निर्णय लिया जाएगा। जनसामान्य से अपेक्षित है कि उक्त स्थिति का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए अपने स्टाम्प वादों का निस्तारण करावें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें