सभी बूथो का भी अनिवार्य रुप से निरीक्षण करा कर कमियों की सूची बना कर करायें पूर्ण-डीएम
देवरिया (सू0वि0) 27 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान निर्देश दिया है कि सभी आरओ/एसडीएम मतदेय स्थलों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें। इसके लिए जहां वे स्वयं प्रति दिन 15-20 मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेगें, वहीं सुपरवाइजरो को लगा कर सभी बूथो का भी अनिवार्य रुप से निरीक्षण करायेंगें और जो भी कमियां हो, उसकी सूची बन कर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायेगें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने इसी क्रम में कहा कि मतदेय स्थलो के भवनो पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता पंजीकरण केन्द्र का नाम, पता आदि भी लिखवाना सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 50 प्रतिशत पर बेवकास्टिंग की जानी है। इसके लिए बीएसए यह सुनिश्चित करेगें कि सभी स्कूलों में विद्युतीकरण की सुविधा उपलब्ध रहे। पेयजल, शौचालय की उपलब्धता डीपीआरओ सुनिश्चित रखेगें। साथ ही सभी बूथों को सम्पर्क मार्ग से जुडे होना चाहिए, इसके लिए अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी जो बूथ सम्पर्क मार्ग से नही जुडे है, वहां सडक बनवाने का कार्य प्राथमिकता के साथ करेगें। उन्होने क्रिटिकल व वल्नरेविलिटी मैपिंग की सूचना, रुटचार्ट कम्यूनिकेशन प्लान तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी कमल किशोर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, बरहज ध्रुव शुक्ला, भाटपाररानी आरपी वर्मा, सहायक सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मन्जूर अहमद अंसारी, बीएसए सन्तोष राय, डीआईओएस देवेन्द्र गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, डीपीआरओ अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें