बुधवार, 29 दिसंबर 2021
Home »
» चंदवक पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय चोरो को,चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
चंदवक पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय चोरो को,चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर। चंदवक पुलिस ने 07 अंतर्जनपदीय चोरो को,चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल व चोरी के करीब 5 लाख के सामान के साथ किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के निकट पर्यवेक्षण में तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तरजनपदीय चोर अभि0गण1-सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 2- विनोद राजभर पुत्र जोगेन्द्र राजभर निवासी करौंदी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 3- बबलू कहार पुत्र रामजतन निवासी ओघनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़,4-राजन कुमार पुत्र विनोद राम निवासी चकरा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर,5-प्रदीप कुमार पुत्र रामजीत निवासी लेबरुआ थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 6-जितेन्द्र कुमार पुत्र बलिहारी राम निवासी चिटको मारिकपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 7- रामजनम यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी अटरौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को चोरी गये सामान के साथ कुशहां मोड़ से समय करीब 01.10 गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दो अभियुक्तगण फरार हो गये उक्त के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें