15 से 18 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन तथा 60 वर्ष से ऊपर गंभीर रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को बूस्टर डोज देने की रणनीति पर हुई चर्चा
3 जनवरी से होगा 15-18 आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन
कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो कड़ाई से पालन:डीएम
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन एवं हेल्थ केयर वर्कर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं फ्रंटलाइन वर्कर समेत 60 वर्ष के ऊपर असाध्य रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपनी तैयारी मुक्कमल करने के निर्देश दिए। 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के नए निर्देशों के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगानी है, जिससे आबादी का बड़ा हिस्सा वैक्सिंग के सुरक्षा कवच में सुरक्षित हो जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु के असाध्य रोगों से ग्रसित वृद्धजनों को प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 9 माह पूर्व वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अवधि पूर्ण करना आवश्यक होगा।
जिलाधिकारी ने जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सभी निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। आगामी दिनों में होने वाले मॉकड्रिल के दौरान जनपद के सभी ऑक्सीजन प्लांटों को दिनभर पूरी क्षमता के साथ चलाकर परखा जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। कोविड-19 उसके अन्य वैरीअंट के दृष्टिगत लेवल-वन और लेवल-2 के हॉस्पिटल में सभी जरूरी व आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली जाए, जिससे किसी आपात स्थिति में असुविधा न हो।
डीएम ने सभी एमओआईसी को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन की दर को बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर संजय चौधरी सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें