ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मतदान केंद्रों अंतर्गत आने वाले समस्त बूथ बनेंगे आदर्श बूथ
पिंक बूथ में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिक होंगी महिला
सुविधा एप के जरिए मिलेगी राजनीतिक दलों को रैली और बैठक की अनुमति
रैली के लिए राजनीतिक दलों को करना होगा सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना देने के लिए सी-विजिल एप के प्रयोग पर जोर
महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर
दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और रैंप-वे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तय समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रैली और बैठक की अनुमति सुविधा एप के माध्यम से ही दी जाएगी। राजनीतिक दलों को इस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रैली स्थल अथवा चुनाव बैठक स्थल की अनुमति 'पहले आओ पहले पाओ' सिद्धांत के आधार पर दी जाएगी। इसके लिए सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रों में हेलीपैड, मैदान, मैरिज हॉल एवं अन्य बैठक स्थलों का चिन्हांकन कर ले।
श्री निरंजन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में नगरीय क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों को आदर्श बूथ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मतदान केंद्र के समस्त बूथों को आदर्श बूथ का स्वरूप प्रदान किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे। पिंक बूथ पर तैनात सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी। आदर्श बूथ और पिंक बूथ बनाते समय उन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जहां विगत चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत रहा है। इससे वोटिंग को प्रोत्साहन मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी बूथों को जहां पर कोई भी दिव्यांग वोटर चिन्हित है, वहां व्हीलचेयर और रैंप-वे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ने निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से निरीक्षण कर सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल, बिजली एवं आवागमन मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को मतदाता सूची में लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के अनुसार सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाए। महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए डिग्री कॉलेजों में विशेष कैंप आयोजित किए जाए। वरासत अभियान के माध्यम से मृत व्यक्तियों के नाम का विलोपन किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल ही में लखनऊ में संपन्न बैठक में जनपद के मतदाता सूची लिंगानुपात प्रगति की प्रशंसा स्वयं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने की। जनपद मतदाता सूची लिंगानुपात में और बेहतर करने की क्षमता रखता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सी-विजिल एप डाउनलोड करने की अपील भी की। इस एप के माध्यम से चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन की जा सकती हैं।
समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम भाटपाररानी आरपी वर्मा, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम महेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें