Report- S.Asif
Hussain zaidi
वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का नाम बदलने से समाजवादियों में आक्रोश।
बलिया । वाराणसी स्थित राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग और बेनियाबाग पार्किंग रखे जाने से समाजवादियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री / सचिव लोकबंधु राजनारायण ट्रस्ट के सचिव नारद राय के नेतृत्व में समाजवादी कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से एक पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को सौंपा और पत्रक में उल्लेख किया गया कि-
गया के राज नारायण पार्क का नाम बदलकर बेनियाबाग पर किया जाना महान स्वतंत्रता सेनानी का सीधा अपमान है। भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जुझारू समाजवादी नेता स्वर्गीय राजनारायण जी के नाम पर शासनादेश संख्या 11/आठ- 94- 311/ 94 दिनांक 14 एक 1994 द्वारा किया था और बाकायदा स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया था।
पूर्व मंत्री नारद राय कहा कि सरकारें आती जाती रही हैं पर किसी ने ऐसी है हिमाकत नहीं की भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ नेताजी और अखिलेश यादव के किए हुए कामों को अपना बता कर सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है।
श्री राय ने भाजपा सरकार का आरोप लगाते हुए का लोकबंधु राजनारायण के नाम को हटाकर भाजपा सरकार ने भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को एंव आंदोलनकारियों के नाम को हटाने का कुचक्र रच रही है। जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि भाजपा सरकार आजादी के महान नायक के नाम को बदलकर अपने तरीके से इतिहास रचना चाहती , उन्होंने नें आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के विचारधारा वाले लोग अंग्रेजों के जमाने में भी अंग्रेजों को आंदोलनकारियों का भेद दिया करते थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें