देवरिया (सू0वि0) 28 दिसम्बर।आज को- ऑपरेटिव सोसायटी ग्राम पंचायत पड़ियापार विकास खण्ड देसही देवरिया में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। चौपाल कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, लघु सिंचाई विभाग, जिला दिव्यांगजन कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाआहार विभाग एवं मनरेगा के स्टॉल लगाये गये थे। समस्त स्टालों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। चौपाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण भी किया गया एवं ग्रामवासियों द्वारा 76 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें कृषि विभाग 11, खाद्य एवं रसद विभाग 55, मनरेगा 6, राजस्व विभाग 3, विकास विभाग 01 है। मौके पर 56 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया एवं चौपाल के दौरान ही सम्बन्धित विभागों को 03 दिवस के अन्दर शिकायत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
चौपाल कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी उर्मिला दुबे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान पहियापार उर्मिला देवी, ग्राम पंचायत सचिव मु० शफीक सिद्दीकी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें