देवरिया (सू0वि0) 31 दिसम्बर। खरीफ वर्ष 2021-22 धान खरीद की समीक्षा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में सभी 139 क्रय केन्द्रों पर कुल 70338.13 मि0टन धान की खरीद 10496 किसानो से की गयी है। किसानो का भुगतान समय से सुनिश्चित करने एवं सीएमआर पर विशेष जोर देकर उसे पूरा कराये जाने के निर्देश सभी क्रय एजेन्सियों को दिया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन सभी एजेन्सियों के प्रबंधक क्षेत्र में स्वयं जा कर 5-5 क्रय केन्द्रों की प्रतिदिन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। एडीएम (एफआर) ने कहा कि जो भी क्रय केन्द्र प्रभारी खरीद एवं भुगतान में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें