Good Daily News...


गुरुवार, 30 सितंबर 2021

जनपद न्यायालय के न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह व पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण,



 भण्डार गृह को स्वच्छ रखने एवं बच्चों  के समस्याओं को दूर करने के  लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश  

देवरिया  30 सितम्बर।  आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , तथा सिविल जज  (जे0 डी0 ) द्वारा राजकीय बाल गृह  एंव पाथ वात्सल्य  खुला  आश्रय  गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें। उनके पौष्टिक भोजन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं, जिसके लिये समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था की जायें। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत धर दुबे ने राजकीय बाल गृह अधीक्षक को बच्चों केे समस्याओं को दूर करने के लिए कठोर निर्देश दिए उन्होंने कहा कि   बच्चों के सुरक्षा  व  देख-भाल में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा भोजन हेतु खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये भोजन में पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। 
       सिविल जज  (जे0 डी0 ) स्वर्णमाला सिंह  द्वारा बच्चों के रहने वाले कमरों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया कि बच्चों को मौसम के अनुसार विस्तर मुहैया कराया जायें। न्यायधीशगणों  द्वारा पाथ वात्सल्य  खुला  आश्रय  गृह  में बच्चों को उनके अध्ययन का निरीक्षण किया गया और उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया । तत्पश्चात बच्चों के भोजन का निरीक्षण किया गया, बच्चों के भोजन हेतु  सफाई की गुणवत्ता की जांच की गयी तथा पौष्टिक भोजन बनाने का आवश्यक निर्देश दिया गया। इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत धर दुबे , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान,  सिविल जज  (जे0 डी0 ) स्वर्णमाला सिंह , जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर , राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी,  अमित  कुमार  व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Share:

पंचायती राज विभाग व जिला प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड देवरिया सदर पर हुआ आयोजित

  

  देवरिया  30 सितम्बर।   विकासखंड देवरिया सदर पर पंचायती राज विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास खंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधायक  सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी जी द्वारा उद्घाटन सत्र का प्रारंभ किया गया।
     सदर विधायक ने प्रधान गणों को शासन की नीतियों को जमीन पर उतारने के लिए सबसे मजबूत कड़ी बताते हुए यह आग्रह किया कि इस प्रशिक्षण सत्र में जिम्मेदारी से भाग लेते हुए इसकी बारीकियों को आप लोग अनिवार्य रूप से समझे वह महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी करें जनपद स्तर के नाभिक 31030 शिक्षकों की टीम ने जीपीडीपी कार्यक्रम वित्तीय नियम  से संबंधित नियमों पंचायती राज के महत्व स्वच्छ भारत मिशन की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण सत्र में बताया।
    खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत राय ने प्रशिक्षण सत्र में बारे में बताया कि कुल 96 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत प्रथम दिन 46 वर्षीय दिन 50 प्रधानों का प्रशिक्षण विकास खंड सभागार में किया जाएगा समस्त प्रधान गणों को जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई दो पुस्तकों जिसमें एक पुस्तक ग्राम पंचायतों के अधिकार व कर्तव्य यह जिसे जिलाधिकारी महोदय ने लिखा है उपलब्ध कराया गया, यह प्रशिक्षण प्राप्त 10:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा जिसमें प्रधान घरों को मध्यान्ह भोजन की भी व्यवस्था की गई है खंड विकास अधिकारी ने पेंशन शौचालय आवास कृषि विभाग के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बारीकियों से खंड समस्त प्रधानों को अवगत कराया।
      उक्त कार्यक्रम में एडीओ ag,एडीओ आईएसबी,  सतीश  साही ,जितेंद्र तिवारी,  अद्भुत शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता  ने किया।

Share:

डीएम ने आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती समारोह एवं विविध कार्यक्रमों की रुप रेखा के संबंध में दी जानकारी



 देवरिया 30 सितम्बर। जिलाधिकारी निरंजन ने बताया है कि आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पूरे जनपद में समारोह एवं विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने गांधी जयंती समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध बताया है कि प्रातः 06 बजे सामूहिक प्रार्थना सभी धार्मिक स्थलों पर किया जाएगा, 06.30 बजे प्रभात फेरी समस्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओ के द्वारा कोविड का पालन करते हुए किया जाएगा। 07 बजे फिट इंडिया फ़्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा।
       प्रातः 8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण/ माल्यार्पण किया जाएगा। महात्मा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश एकता सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। विशेष रूप से निर्बल वर्ग के कल्याण सम्बन्धी अन्त्योदय की अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता, के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाएगा। गाँधीजी के जीवन दर्शन से सबन्धित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा को लिपिबद्ध किया जाएगा। महिलाओं के उन्नति के लिये गाँधी जी द्वारा बनाये गये मार्ग का अवलम्बन करने, बालिका शिक्षा के प्रसार और उनमें स्वालम्बी बनाने के लिये चेतना पैदा करने तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों से जन सामान्य को भिज्ञ कराने हेतु प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्व धर्म समभाव जैसे आर्दश जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जायेगा। समस्त कार्यालयाध्क्ष (प्रभारी) अपने-अपने कार्यालय मे सम्पन्न कराये गये कार्यक्रम की कार्यवृत्ति एवं फोटोग्राफ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
          08.30 बजे श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा, गांवो में युवक मंगल दल एवं महिला युवक मंगल दल द्वारा, (प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी द्वारा वृक्ष उपलब्ध कराये जायेंगे) पुरस्कार वितरण का निर्णय संयोजक/ सह संयोजक आपसी विचार विमर्श से किया जाएगा।
         प्रातः 9 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। 9.30 बजे ओवर ब्रीज के पास में रहने वाले रोगियों/दिव्यांगो की बस्ती व मलीन बस्ती (परशुराम चौक सी० सी० रोड) की सफाई कार्य, 10बजे से जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण, साक्षरता सामग्री का कैदियों में वितरण (50 कैदियों को) किया जाएगा। 10.30 बजे जनपद में स्वास्थ क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी/सामाजिक कार्यक्रर्ता, पुलिस कर्मी एवं रक्तदान करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह, रेडक्रास अधिकारियो का सम्मान समारोह तथा राजकीय बाल गृह में फल वितरण किया जाएगा। 11 बजे सूतयज्ञ (चरखा यज्ञ) गाँधी आश्रम स्थान-गाँधी आश्रम कार्यालय, दोपहर 12 बजे रोगियों को फल वितरण कार्यक्रम जिला अस्पताल  व जिला महिला चिकित्सालय में किया जाएगा। अपरान्ह 01 बजे सफाई अभियान नगर पालिका एवं टाउन एरिया एवं जनपद के अन्य क्षेत्रों में अच्छी सफाई व अच्छे कार्य करने वाले 3 कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। 02 अक्टूबर के पूर्वान्ह मे स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। सबसे अच्छी सफाई करने वाले नायको को अध्यक्ष/प्रशासक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
 
Share:

डीएम द्वारा विकास खण्ड बैतालपुर अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्र छेरियाँ का किया गया औचक निरीक्षण


- शिथिलता एवं खामियां को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों पर गिरी गाज

- सीएमओ एवं प्रोक्यूरमेंट के नोडल अधिकारी से किया जबाब तलब

- एमओआईसी को चार्जशीट देने सहित एक एएनएम, दो आशा एवं एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की सेवा समाप्ति का दिया निर्देश

- आगे भी इस तरह के निरीक्षण रहेगा जारी, शिथिलता पाए जाने पर होगी कठोरतम कार्यवाही-डीएम

   देवरिया  30 सितम्बर। जनपद में आज आयोजित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शिथिलता पाए जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रोक्यूरमेंट के नोडल अधिकारी डा0 संजय चन्द्र से जहां स्पष्टीकरण तलब किया है, वहीं इन्चार्ज एमओआईसी को चार्जशीट देने व एक एएनएम, दो आशा एवं एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की सेवा समाप्ति के नोटिस देने का निर्देश दिया है।
         जिलाधिकारी श्री निरंजन आज आयोजित स्वास्थ्य पोषण दिवस के तहत नियमित टीकाकरण कार्य का बैतालपुर विकास खंड के छेरियाँ ग्रामपंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों में शिथिलता व कमियां पाए जाने पर उन्होने इस केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों पर गाज गिरायी। निरीक्षण में जहां कर्मियों की शिथिलता उजागर हुई, वहीं टीकाकरण केंद्र पर उन्हे कई बुनियादी आवश्यकता वाली दवायें एवं चिकित्सा संबंधित उपकरण अनुपलब्ध मिले, जिस पर उन्होने गहरी नाराजगी जतायी।
         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के टीकाकरण से संबंधित अभिलेखों की जांच की अभिलेखों में उन्होंने पाया कि एएनएम और आशा द्वारा टीकाकरण के लिए बच्चों की अद्यतन ड्यूलिस्ट नहीं बनाई गई है। बच्चों को बुलावा पर्ची भी नहीं भेजा गया। केंद्र पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का वजन मापने का उपकरण और हाइट स्केल सहित कई अन्य आवश्यक उपकरण भी मौके पर नहीं मिले।
         टीकाकरण केंद्र की आधी-अधूरी तैयारी और लापरवाही की जवाबदेही तय करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी, प्रोक्यूरमेंट से स्पष्टीकरण मांगा है और टीकाकरण केंद्र के इंचार्ज एमओआईसी को आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। एएनएम लक्ष्मी यादव, आशा कार्यकत्री निर्मला देवी और रीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री साधना श्रीवास्तव को नोटिस दिया, जिसका जवाब उन्हें 7 दिनों के भीतर देना होगा और जवाब सन्तोषजनक न होने की दशा में इनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अंकुर सांगवान, डॉक्टर गुलजार त्यागी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 बॉक्स वन
 क्या है नियमित टीकाकरण कार्यक्रम
        जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, टीवी, काली खांसी, रूबेला, गलघोटू, टिटनेस, पीलिया, निमोनिया, रोटावायरस, पीसीवी, आईपीवी आदि के टीके लगाए जाते हैं । कोविड-19 की वजह से बहुत से बच्चों का नियमित टीकाकरण अवरुद्ध हो गया था। बच्चों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए ये सभी टीके नितांत आवश्यक है। जिला प्रशासन आगे भी इस तरह के विशेष सत्र आयोजित करके नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को क्रियान्वित करेगा, जिससे जनपद के सभी बच्चे वैक्सीन की सुरक्षा कवच में सुरक्षित रह सके।
  
Share:

उ०प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, लखनऊ के उपाध्यक्ष ने की निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा


 देवरिया  30 सितम्बर। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उ०प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, लखनऊ के उपाध्यक्ष विश्वनाथ जी का भ्रमण कार्यक्रम जनपद आगमन होने के उपरान्त निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक डाक बंगला में की गयी। समीक्षा के दौरान योजनावार प्रगति से निगम के सहायक प्रबंधक द्वारा निगम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में योजनावार प्रगति से उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया।
     निगम द्वारा संचालित योजनायें पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत जनपद के लिये द्वितीय वर्ष 2021-22 हेतु निधारित भौतिक लक्ष्य 1200 के सापेक्ष 199 ऋण आवेदन पत्र संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किए गए जिसमें से 44 ऋण आवेदन पत्रों की  स्वीकृति की गयी है तथा 155 ऋण आवेदन पत्र संबंधित बैंक शाखाओं से स्वीकृति हेतु लम्बित है। स्वीकृत 44 आवेदन पत्रों के लाभार्थियों को लाभान्वित करा दिया गया है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्तर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य 07 के सापेक्ष 03 आवेदन पत्र (विकास खण्ड-02 रामपुर कारखाना एवं 01 देवरिया सदर) प्राप्त हुये है। शेष आवेदन पत्र विकास खण्डों से प्राप्त किये जा रहे है। लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजनान्तर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य 03 के सापेक्ष 02 आवेदन पत्र (विकास खण्ड-भलुअनी एवं देवरिया सदर) प्राप्त हुए हैं। शेष आवेदन पत्र विकास खण्डों से प्राप्त किये जा रहे हैं। नवीन टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 120 के सापेक्ष सभी विकास खण्डों से लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। अधिकतम आवेदन पत्र प्राप्त होते ही साक्षात्कार करा लिया जायेगा। वर्तमान में 61 लाभार्थियों की सूची साक्षात्कार उपरान्त निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की गयी है।
            प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित 20 ग्राम व वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु नव चयनित 11 ग्राम कुल 31 ग्रामों का चयन भारत सरकार द्वारा इस जनपद में किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित 20 ग्राम की वी0डी0पी0 पूर्व में निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जा चुकी है, जिसमें प्रति ग्राम 20 लाख की दर से धनराशि प्राप्त हो गयी है। उक्त 20 ग्रामों में अन्तर-पाटन कार्या को कराने हेतु निगम मुख्यालय लखनऊ द्वारा चयनित कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टड कान्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन लि0 (यू०पी० सिडको) देवरिया (अधिशाषी अभियन्ता, यूपी सिड़को) को पत्र प्रेषित कर दी गई है तथा यू०पी० सिड़को एवं अनुगम के बीच अनुबन्ध निष्पादित कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था को धनराशि दो किश्तों में (50-50 प्रतिशत) अवमुक्त की जानी है। वी०डी०पी० में दर्शायी गयी धनराशि का 50 प्रतिशत की धनराशि रू0 200 लाख प्रथम किश्त के रूप में कार्यदायी संस्था यू0पी० सिडको देवरिया को अवमुक्त कर दी गई है। शेष 11 ग्रामों में प्रारूप 01 व प्रारूप 02 पूर्ण कर लिया गया हैं, जिसकी वी०डी०पी० तैयार करने हेतु वांछित कार्यवाही संचालित है। उक्त चयनित ग्रामों में रोजगार सृजन एवं अन्तर- पाटन कार्यों को कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्र प्रेषित किये जा चुके है, तथा निगम के विभिन्न योजनाओं से विशेष प्रयास कर लाभान्वित कराया जा रहा है।
         उपरोक्त समस्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व्यक्ति अपने विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (स०क०) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से एवं नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्ति विकास भवन देवरिया में स्थापित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन- जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 देवरिया के कार्यालय में सहायक प्रबन्धक अथवा किसी कार्यालय सहायक से जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
         योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा योजनाओं को समयान्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही वसूली की प्रगति कम होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए विशेष प्रयास कर समय से वसूली लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया एवं निगम की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तर/तहसील स्तर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने हेतु निर्देशित किया। निगम द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के की जनपदीय कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा निगम कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत रहने हेतु निर्देशित किया।
 
Share:

डीएम ने निर्वाचन कार्यो की किए समीक्षा, जुडे सभी अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्यो को पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

  

 मतदाता पंजीकरण, दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग एवं जेण्डर रेशियों में आयोग के निर्देशों का अक्षरशः करें पालन

 स्वीप कार्यक्रमों की गतिविधियों को प्रभावी तरीके से करें सुनिश्चित, मतदाताओं में लाए जागरुकता इसके लिए विविध कार्यक्रमों का कराए आयोजन 

 मतदाता फोटो पहचान पत्र को डाकिया के माध्यम से वितरण कार्य का भी एआरओ करें प्रभावी अनुश्रवण, न रहे कोई भी मतदाता पहचान वितरण हेतु लम्बित-डीएम

 देवरिया  30 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्वाचन कार्यो के तहत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो यथा-मतदाता पंजीकरण, पहचानपत्रों के वितरण, मतदाता जागरुकता, जेण्डर रेशियों आदि कार्यो में पूरी तत्परता समयबद्धता एवं आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरुप कार्यो को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होने कहा है कि निर्वाचन के कार्य समयबद्ध होते है, इसलिए उसे पूरी पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किए जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नही होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी।
       जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री निरंजन गूगल मीट के माध्यम से वृहस्पितवार को देर सायं निर्वाचन कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि लोकतंत्र का प्रमुख आधार अधिक से अधिक मतदान पर निर्भर होता है, इसलिए मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए इसके नामित नोडल अधिकारी सहित जुडे सभी अधिकारी विविध कार्यक्रमों को सुनिश्चित कराएं व लोगो को जागरुक कराने का कार्य करें, जिससे कि जनपद में शतप्रतिशत मतदान हो। उन्होने कहा मतदाता फोटो पहचानपत्रो के वितरण के लिए डाक विभाग से समन्वय सुनिश्चित करते हुए पहचान पत्रों का वितरण कराया जाए। उन्होने प्रवर अधीक्षक डाकघर जो इस कार्य के नोडल अधिकारी हैं, उनसे बराबर समन्वय रखते हुए वितरण की सूचना ली जाए और शतप्रतिशत वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
      समीक्षा में जिलाधिकारी ने मतदाता पंजीकरण केन्द्र(बीआरसी) में अभिलेखों के रख रखाव का अनुश्रवण किए जाने के लिए एआरओ/ईआरओ को आकस्मिक रुप से इन केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं अभिलेखों का रखरखाव सुव्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया। उन्होने मतदाता पंजीकरण के लिए प्राप्त आनलाईन/आफलाईन फार्मो के निस्तारण के भी समीक्षा में कहा कि सभी एआरओ अपने वहां लम्बित फार्मो का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करें। इसके लिए बीएलओ पर भी प्रभावी नजर रखें। उन्होने दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग कार्य को भी किए जाने के निर्देश के साथ कहा कि विधानसभावार जो भी दिव्यांग पेशन धारक है उनका प्राथमिकता के साथ टैगिंग कार्य को पूर्ण करें, साथ ही कोई भी दिव्यांग मतदाता टैगिंग से वंचित न रहे, इस पर विशेष रुप से ध्यान दें। गरुण एप के तहत पथरदेवा विधानसभा में ही अवशेष पाए जाने पर उन्होने संबंधित एआरओ को इसे तत्परता से पूर्ण किए जाने को कहा। शेष अन्य विधानसभाओं में गरुण एप की फीडिंग पूर्ण होना पाया गया। पोर्टल हेल्पलाईन एप को सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल में भी डाउनलोड कराने का निर्देश उन्होने सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को दिया।
      जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में जेण्डर रेशियों को आयोग के मानक अनुरुप सुनिश्चित कराए जाने को कहा। उन्होने बताया कि जनपद में अनुमानित संख्या 3493526 है, जिसमें 18 से 19 वर्ष के 156859 जनसंख्या सम्मिलित है, जिसका प्रतिशत 4.49 है। इसमें से ईआरओ पोर्टल पर 23861 ही दर्ज हुए हैं, जो बहुत ही कम है, इसमें उन्होने और तेजी लाते हुए कार्य किए जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रीज, लॉजिकल एरर के विधानसभावार निस्तारण कार्यो के प्रगति समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
      इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, भाटपाररानी सुनील कुमार सिंह, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज, एएसडीम ओमप्रकाश, ध्रुव शुक्ला सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी गण सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी आदि जुडे रहे।                                           
Share:

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला.

Lucknow... 

सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का मामला. 
डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल हिरासत में. 
वाराणसी पुलिस ने डिप्टी एसपी को हिरासत में लिया. 
रेप पीड़िता का साथी समेत आत्मदाह का मामला. 
बाराबंकी टोल प्लाजा से हिरासत में लिया गया. 
डिप्टी एसपी बघेल से पूछताछ कर रही है वाराणसी पुलिस. 
डिप्टी एसपी बघेल पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई. 
इस मामले में अमिताभ ठाकुर भेजे गए थे जेल. 
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भेजे गये थे जेल...
Share:

बिल्डिंग बनाने की आड़ में कर रहा चरस, हेरोईन व गांजे जैसे मादक पदार्थों की तस्करी


चौक पुलिस ने गाड़ी सहित बरामद किया 1 किलो 250 ग्राम चरस, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोडों में है

    वाराणसी। आज समाज में जहां नशा करने वालों की कमी नहीं है तो वहीं नशे का कारोबार करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इस नशे के कारण आज तक न जाने कितने परिवार बर्बाद हो गये व कितने लोगों के बच्चे आज भी इसी नशे के गंदी नाली में डुबकी लगा रहे है, और बर्बादी के कगार पर खड़े है तो वहीं दूसरी ओर हमारे समाज के नौजवान जिनके कंधों पर एक सभ्य नागरिक होने के साथ ही समाज व परिवार की जिम्मेदारियां भी है, जो आज नशे की गंदी नाली में इतने डूब चुके है कि इनका वापस आना भी नामुमकिन है।
     हम बात कर रहे है वर्तमान में हुये एक ऐसे ही मामले की जिसमें जनपद वाराणसी की चौक पुलिस ने समय रहते तत्काल संज्ञान ले लिया और नशेे का सामान चरस समाज में बिखरने से बच गया और इससे नाजाने कितने लोगों का जीवन भी कुछ दिनों के लिये बर्बाद होने से बच गया। ज्ञात हो कि बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने दिनांक 28/9/2021 को ही उक्त के सम्बन्ध में सूचना को प्रसारित कर दिया था। 
    बताते चले कि वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र के पियरी इलाके के भुलेटन का रहने वाला एक बिल्डर इफ्तिखार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद जो पेशे से बिल्डर का काम करता है (सूत्र बताते है कि इसका एक आपराधिक इतिहास भी है)। जो वर्तमान समय में इसी थाना क्षेत्र के रेशम कटरा में स्थित प्रसिद्ध हथिया राम मठ का नवनिर्माण कार्य भी करा रहा है के द्वारा बिल्डरी का काम करने के साथ ही ये एक नशे का सौदागर भी है जो बिल्डर की आड़ में इस नशे के काम को भी करता है। आगे बताते चले कि 27 सितम्बर की शाम को इस तथाकथित बिल्डर के द्वारा एक काले कलर की मैस्ट्रो स्कूटी जिसका नम्बर यूपी 65 सीजे 1551 के अन्दर 1 किलो 250 ग्राम चरस जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग करोड़ रूपये से ज्यादा है को इसी स्कूटी के अन्दर रखकर हथियाराम मठ रेशम कटरा पहुंचा। जिसकी जानकारी एक विश्वस्त सूत्र को होने के बाद तत्काल इसकी सूचना जनपद के पुलिस कमिश्नर को दी। जिस पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया, परन्तु शातिर किस्म का यह पेशेवर अपराधी व बिल्डर पुलिस को भी चकमा देने में कामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया। जो समाचार दिए जाने तक फरार बताया गया है। जहां पुलिस को भी बैरंग वापस लौटना पड़ा। पुनः कार्यवाही न होने से परेशान सूचनादाता ने कई बार पुलिस से सम्पर्क किया परन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। क्योंकि चौक थाना प्रभारी के ट्रेनिंग पर चले जाने से पुलिसकर्मी अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं पुनः सूचनादाता के द्वारा उक्त नशे के कारोबारी व उसकी गाड़ी में रखे उक्त चरस की विस्तृत जानकारी डीसीपी काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी को दी गयी, जिस पर तत्काल मामले को संज्ञान लेकर डीसीपी काशी जोन के द्वारा एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया। जिस पर एसीपी दशाश्वमेध के द्वारा कार्यवाही की जिम्मेदारी काशीपुरा चौकी प्रभारी अभिनव श्रीवास्तव व दालमण्डी चौकी प्रभारी अजय कुमार को दी। जिसमें तत्परता से काम करते हुये दोनो चौकी प्रभारियों के द्वारा उक्त स्कूटी को थाने पर लाया गया और उसे लाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो स्कूटी में से भारी मात्रा नशीला पदार्थ चरस पाया गया। उक्त शातिर किस्म के इस अपराधी व बिल्डर के द्वारा स्कूटी में जहां ये नशीला पदार्थ रखा गया था, वहां पर किसी भी व्यक्ति का पहुंच पाना मुश्किल था, क्योंकि इसके द्वारा उक्त नशीला पदार्थ स्कूटी के हेड लाईट के अंदर पैकेट में टेप से चिपका कर व स्कूटी के बैटरी के नीचे व बॉडी के अन्दर टेप से चिपकाकर रखा गया था। वहीं मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारियों के द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया जिसमें यह अपराधी व नशे का कारोबारी स्कूटी लाते हुये व हथियाराम मठ में रखते हुये देखा गया। जिसके बाद थाना चौक पर उक्त शातिर अपराधी इफ्तिखार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद पर मुअसं. 82/21 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश काफी तत्तपरता से कर रही है।
    उक्त अपराधी व बिल्डर के सम्बन्ध में बात करें तो सूत्र बताते है कि इस फरार अपराधी पर कई आपराधिक मामले थाना चौक सहित अन्य थानों पर दर्ज है, जिसमें सन् 2019 में स्थानीय एक बिल्डर को जान से मार देने की नीयत से कट्टा लेकर इसी दालमण्डी में दौड़ाया भी गया था। साथ ही इस अपराधी के द्वारा बताया जाता है कि इसका सम्बन्ध बिहार राज्य के सिवान जिले के पूर्व बाहुबली सांसद (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) से भी था। यदि इससे सम्बन्धित ताजे मामले की बात करें तो ज्ञात हो कि पिछले एक या दो माह पूर्व कलकत्ता पुलिस के द्वारा जनपद मेंं कोरेक्स सीरप व अन्य नशीले पदार्थों को लेकर छापेमारी भी की गयी थी, जिसमें चौक थाना क्षेत्र में आने वाले बुलानाला निवासी शैलेन्द्र यादव उर्फ विपिन (जो बिल्डर भी बताया जाता है) को गिरफ्तार कर कलकत्ता ले गयी जो वर्तमान समय में भी कलकत्ता जेल में निरूद्ध है, जिसका मुख्य साथी ये अपराधी व बिल्डर इफ्तिखार अहमद है, जो शैलेन्द्र यादव के निर्देशन में नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है। वहीं सूत्र बताते है कि यदि इफ्तिखार के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस जांच करेगी तो इसके तार कलकत्ता जेल में बंद इसके आंका शैलेन्द्र यादव सहित वाराणसी के कई ऐसे नामचीन चेहरे बेनकाब होंगे, जिसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा सकता, क्योंकि इसके द्वारा काफी लम्बे स्तर से इस नशे के कारोबार को किया जा रहा है। जिसमे इसके सहयोगी व संरक्षणदाता भी बहुत सारे है। वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस के द्वारा जिस स्कूटी को कब्जे में लिया गया है वो स्कूटी इसी शैैलेन्द्र यादव की है, जिसका इस्तेमाल नशे का कारोबार करने में किया जाता है।
Share:

मिशन शक्ति अभियान

*आज दिनांक 29-09-2021 को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना बेलघाट, सिकरीगंज एवं झंगहा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम व कस्बों में जगह जगह जाकर महिलाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न अभियानों की जानकारी देने के साथ-साथ बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण ,स्वालम्बन, व आत्मरक्षा के बारे मे जागरुक करने का कार्यक्रम तथा साथ की साथ महिला सम्बन्धित हेल्प लाइन नं0 1090,112,1076,1098 के सम्बन्ध मे जागरुक करने तथा बालिकाओ को आत्म सुरक्षा के तरीके बताने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया ।*
Share:

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार

लखनऊ

प्रत्याशी चयन से लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति तैयार 

बीजेपी के कई विधायकों और मंत्रियों का भी कट सकता है टिकट 

70 साल से अधिक उम्र के नेता नहीं बनेंगे प्रत्याशी 

युवा प्रत्याशियों पर दांव लगाने की तैयारी 

गंभीर बीमारियों से पीड़ित नेता भी नहीं बनेंगे प्रत्याशी 

खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर बीजेपी ने बनाई विशेष रणनीति 

पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले नेताओं को मिलेगी वरीयता 

खराब परफॉर्मेंस वाली सीटों पर होंगे सीएम और पीएम मोदी के कार्यक्रम 

चुनाव आचार संहिता से पहले और बाद के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर होगा काम 

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का भी लिया जा रहा फीडबैक

शहर से लेकर गांव तक विपक्ष को घेरेगी भाजपा

अपनी बात लोगों के बीच मजबूती से पहुंचाएगी बीजेपी

संगठनात्मक मंडलों में मीडिया विभाग का ढांचा तैयार

बीजेपी मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी जिलों में देंगे प्रशिक्षण

BJP मीडिया विभाग मंडल स्तरीय टीमों को ट्रेनिंग देगा

यूपी चुनाव को लेकर हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी बीजेपी

सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए थे चुनावी टिप्स

प्रशिक्षण अभियानों से माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाएगी बीजेपी
Share:

बुधवार, 29 सितंबर 2021

गाजे-बाजे के साथ पूजन स्थल पर पहुंची व्रती माताएं



जौनपुर। पुत्रों के दीर्घायु व मंगलकामना के लिए माताओं ने निर्जला व्रत रखा। शाम को समूह में नदी, तालाब व अन्य जलाशयों के किनारे जीवित्पुत्रिका का पूजन किया। व्रती माताओं ने निर्जला उपवास रखकर विधिवत पूजन-अर्चन के बाद व्रत से जुड़ी कथा का नियमानुसार श्रवण किया। मन्नत पूरी होने पर कई व्रती माताएं गाजे-बाजे के साथ पूजन स्थल पर पहुंची थी।
मान्यता है कि व्रत रखने वाली माताओं के पुत्र दीर्घजीवी होते हैं और उनके जीवन में आने वाली सारी परेशानियां स्वत: टल जाती हैं। निर्जला उपवास के बाद माताओं ने सामूहिक रूप से जीवितपुत्रिका व्रत कथा का श्रवण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी माताओं ने उपवास रखकर पूजन-अर्चन किया और पुत्र के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। केराकत क्षेत्र के सिपाह मोहल्ला, स्टेशन चौराहा, सर्की, अमहित, सुल्तानपुर, पेसारा, अकबरपुर, छितौना मुर्की, सरायबीरु चौराहा आदि स्थानों पर गोंठ बनाकर पूजा हुई। व्रती महिलाओं ने इस पूजा के दौरान चौक पर जीवितपुत्रिका की पूजन सामग्री, चीनी की मिठाई, चना, रोरी, नारियल व पांच प्रकार के फलों के साथ सामान खरीदारी को बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिखी। नगर की शशिकला देवी बताया कि यह व्रत सर्वप्रथम मां पार्वती ने अपने पुत्र भगवान गणेश के लिए रखा था और तब से यह व्रत की परंपरा शुरू हुई है। सभी व्रती महिलाएं शाम को पूजा की थाली सजाकर गोंठ में जाती हैं। गोंठ में जाकर वहां मां पार्वती की सात कहानियां सुनती व सुनाती हैं। पूजन के समय एक दीपक जलाया जाता है। वह दिया जलता हुआ घर तक लेकर जाना होता है और दीपक रात भर जलता है। 
Share:

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठे थे ग्रामीण , हकीकत पता चलने पर ली राहत की सांस


जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चकमहान व सीहीपुर गांव बुधवार की भोर में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा , गोलियां की आवाज से आसपास के लोगो में दहशत व्याप्त हो गया । वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से गोलियां चल रहीं थीं। मार्निंगवाक पर निकले लोग भी इस कदर सहम गए कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। दूर से लोगों को सड़क पर पुलिस वाहन खड़े दिखे। लगभग आधे घंटे बाद पता चला कि पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। तब लोगों ने राहत की सांस ली। 
कुछ देरबाद ही आ गई फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के घायल बदमाश को लेकर अस्पताल जाने के बाद मुठभेड़ स्थल पर ग्रामीण पहुंचकर मोबाइल फोन से फोटो खींचने के साथ ही वीडियो रिकार्डिंग कर इंटरनेट मीडिया पर शेयर करने में जुट गए। सड़क पर खून देख राहगीर भी रुककर लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि तीन वाहनों से पुलिसकर्मी पहले से खड़े थे। दो और वाहन बाद में आए। मार्ग निर्माणाधीन होने के कारण वहां लोगों का काफी कम आना-जाना था।

यूपी सिंह कालोनी में हुई चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी आदर्श को चिह्नित करने में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस के लिए बहुत मददगार साबित हुए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसी के माध्यम से पुलिस ने आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शानू को चिह्नित कर 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। सीसीटीवी फुटेज में आदर्श आशा देवी के गले से चेन छीनकर भागता नजर आता है। उसने बाइक कालोनी के बाहर सड़क पर खड़ी कर रखी थी।

पुलिस मुठभेड़ में आदर्श को गोली लगने की जानकारी होते ही उसकी मां सरिता श्रीवास्तव बेहोश हो गईं। होश में आने पर दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ देख दरवाजा बंद कर परिजनों सहित घर में चली गईं।

ग्रामीण बताते हैं कि नशा व बुरी सोहबत में पड़कर आदर्श अपराधी बन गया। रीवां से हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर छूटने के बाद गांव बांकी में आकर रहने लगा। पिता अनिल का आठ वर्ष पहले देहांत हो चुका है। बड़ा भाई अंकित वाराणसी में एक दवा कंपनी में एमआर है। घर पर मां व बहन रहती हैं। आदर्श ने गांव के ही कालेज से इंटर उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। गांव निवासी पुणे (महाराष्ट्र) रहने वाले अपने मित्र की बाइक लेकर घूमता था
Share:

करेंट की चपेट में आने से दो की गई जान



जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र में  अलग-अलग स्थानों पर करेंट की चपेट में आने से युवक समेत दो की मौत हो गई। बखोपुर गांव में पांच दिन के भीतर दो की मौत से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग के साथ ही चेतावनी दी गई यदि जर्जर तारों को नहीं बदला गया तो आंदोलन के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे। 
बखोपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दाता तिवारी उर्फ मनोज भोर में पांच बजे घर में सोए थे। इसी बीच सामने स्थित पोल पर तार स्पार्क करने लगा। जिसे देख मनोज ने सोचा कि तार कहीं मवेशियों के ऊपर न गिर जाए। वह उठकर जैसे आगे बढ़े वैसे टूटकर गिरे तार से प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गए और गंभीररूप से झुलस गए। आनन-फानन में स्वजन उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। इस गांव में 25 सितंबर को मेंहीलाल प्रजापति की भी मौत करेंट से हो गई थी। 
Share:

कानपुर. गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से प्रॉपर्टी डीलर मनीष

कानपुर. गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से प्रॉपर्टी डीलर मनीष

गुप्ता की मौत के बाद बुधवार सुबह उनका शव कानपुर उनके घर पहुंचा लेकिन उसके बाद भी

शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया गया. प्रॉपर्टी डीलर के परिवार की मांग है

कि मृतक की पत्नी को मुआवजे के साथ एक सरकारी नौकरी भी दी जाए.

लिखित आश्वासन मिलने पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार को समझाने के लिए

मौके पर पुलिस कमिश्नर और डीएम भी मृतक के घर पहुंचकर बंद कमरे में बात कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कानपुर के बर्रा निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की सोमवार रात गोरखपुर में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी.

मंगलवार को उनकी पत्नी और कुछ परिजनों ने गोरखपुर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.

बुधवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर का शव बर्रा स्थित उनके आवास पर पहुंचा.

इस दौरान परिवार के साथ-साथ आसपड़ोसी भी अपने आंसू न रोक सके और कुछ ही देर में मृतक के घर लोगों की भीड़ जुट गई.

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अफसर भी पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. 
Share:

समाचार प्रदेश, देश, विदेश

✍️1 अक्टूबर से सभी ट्रेन पुराने नंबर से चलेगी स्पेशल शब्द हट् जायेगा और किराया भी लॉकडौन से पहले वाला लागु होगा।टिकट कटाने के लिए ऑनलाइन की य् एक दिन पहले की बाध्यता नहीं होगी।यानि की पहले की तरह हर सुविधा मिलेगी।

✍️कपिल सिब्बल जी भ्रमित कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रही हैं और सभी निर्णय वो ले रही हैं। ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल जी को पता ही नहीं है कि कांग्रेस की लीडर विद्यमान हैं: छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के नेता टी.एस. सिंहदेव

✍️गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला, शव का अब तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार। दुबारा वार्ता करने पहुँचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी भी मौजूद

✍️लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास पर यूपी के छोटे सियासी दलों की बैठक हुई। ओम प्रकाश राजभर, असदुद्दीन उवैसी,चंद्रशेखर रावण बैठक में रहे मौजूद।

✍️महारष्ट्र ठाणे ज़िले के कलवा इलाके में एक हेल्थ केयर सेंटर में व्यक्ति को वैक्सीन की डोज़ की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज़ लगा दी गई।मामले में डॉक्टर और नर्स को निलंबित किया गया है: ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त

✍️मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है: नवजोत सिंह सिद्धू
                                                                         ✍️अंग्रेजी अख़बार Economic Times की ख़बर के मुताबिक़ चीन की सेना उत्तराखंड मे पांच KM तक घुस आई है। देश इतने 'सुरक्षित हाथों' मे है कि अभी तक बीते वर्ष चीन द्वारा मारे गए अपने सैनिको का हिसाब भी नही ले पाया है। अब फिर से चीन घुसपैठ कर रहा है, लेकिन सरकार और मीडिया के गिद्ध चुप हैं.
Share:

जिलाधिकारी ने मिलावटखोरों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी


 -जन-जागरूकता द्वारा लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ खुद पहचानने की क्षमता विकास पर बल

आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग चलाए विशेष अभियान: जिलाधिकारी 

- व्यापार मंडल मिलावट करने वाले व्यापारी को अपने संगठन से बाहर कर सिखाये सबक: पुलिस अधीक्षक 

 देवरिया 29 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध प्रवर्तन और जन जागरूकता फैलाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।
     जिलाधिकारी ने कहा कि दुग्ध पदार्थ से बने उत्पाद में मिलावट रोकने के लिए विभाग को विशेष पहल करने की आवश्यकता है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अभी से उपभोक्ताओं को शुद्ध उत्पाद मिले यह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने विभाग को जन-जागरूकता के जरिए उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने पर बल दिया, जिससे उपभोक्ता दुग्ध उत्पाद खरीदते समय स्वयं ही उसकी शुद्धता की परख कर ले। इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। दुग्ध उत्पादन में प्रयोग होने वाले ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन के प्रयोग के प्रतिबंध को अत्यंत कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीटॉसिन और इसके जैसे अन्य वैकल्पिक दवा के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं।
       जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जून माह से सरसों के तेल में किसी भी प्रकार के ब्लेंडिंग की अनुमति नहीं है। सरसों का तेल शुद्ध रूप में बिकना चाहिए। इसमें किसी भी अन्य प्रकार के तेल जैसे रिफाइंड,वनस्पति घी इत्यादि की मिलावट नहीं होनी चाहिए।
      बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा कि जागरूकता ही मिलावट का समाधान है। इसके लिए संबंधित विभाग को जागरूकता वैन चलानी चाहिए। साथ ही व्यापार मंडल को भी नकली उत्पाद बेचने वाले व्यापारी को अपने संगठन से बाहर करना चाहिए, जिससे ऐसे लोगों को सबक मिल सके। बैठक में जिला उद्योग मंडल के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, आरसी पांडेय सहित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। 
  
Share:

जिला कारागार में किया गया संयुक्त निरीक्षण, बन्दियों के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक निर्देश



देवरिया  29 सितम्बर।    आज  माननीय जनपद न्यायाधीश देवरिया रविनाथ की अध्यक्षता में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 श्रीपति मिश्र,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांतधर दुबे ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश   आरिफ निसामुद्दीन खान द्वारा जिला कारागार देवरिया में  दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 436ए आच्छादित विचाराधीन बन्दियों के सम्बन्ध में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। संयुक्त निरीक्षण में बंदियों के कठिनाईयों के सम्बन्ध में उनसे पूछताछ किया गया।  जिला कारागार देवरिया द्वारा कुल-11 बन्दियों की सूची प्रस्तुत की गयी, जिसमें  रामछविला पुत्र मोतीलाल, अनिरूद्ध पुत्र रामराज, भीम सिंह पुत्र रामायन  सच्चिदानंद पुत्र गोमती,  विवेक मिश्र उर्फ पिंकू पुत्र सुधाकर ,सोनू  सिंह  पुत्र प्रसिद्ध,   राम नरेश  पुत्र विन्दु, मुरारी  पुत्र  रामलखन, भीम पुत्र मोहर, रवि प्रकाश,पुत्र रविशंकर जयप्रकाश  पुत्र  रामायन ,ये अधिकत्तम सजा बीत जाने के बाद भी बन्दी हैं,  उनके अन्य केस विचाराधीन हैं, जो गंभीर प्रकृति के हैं तथा कुछ बन्दियों को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित भी किया जा चुका हैं। जिनके सम्बन्ध में कमेटी द्वारा आवश्यक निर्देश दियें गयें।
अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा जिला कारागार में महिला बैरक, पाकशाला,  एवं चिकित्सालय में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार देवरिया में समस्त निरूद्ध बंदियों हेतु नियमित कोरोना जांच, सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क का प्रयोग, परिसर के साफ-सफाई हेतु, जल जमाव की निकास की व्यवस्था, मच्छर से बचाव हेतु नियमित रूप से दवा छिड़काव, कैदियों हेतु पौष्टिक भोजन के आवश्यक निर्देश दिये गयें। महिला बैरक में निरीक्षण के दौरान महिलाओं के लिये पौष्टिक भोजन, तथा उनके साथ रह रहे बच्चों केे लिये दुध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई व  मौसम के अनुसार  कपड़ा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश  आरिफ निसामुद्दीन खान  ने बंदियों को विधिक सहायता हेतु जेलर को निर्देशित किया  इस संयुक्त निरीक्षण में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक पांडेय , जेलर राजकुमार , डिप्टी जेलर वन्दना त्रिपाठी, चिकित्सक  संजय कुमार गुप्ता, बन्दी रक्षक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Share:

सीएमओ ने कोविड सर्विलांस, वैक्सिनेशन, डेंगू फीवर आदि की दी जानकारी



देवरिया 29 सितम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में कोविङ-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। आज एंटीजन से 599 और आर०टी०पी०सी०आर० से 1827 व्यक्तियों कुल 2426 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें आज कोई भी पाजिटिव केसेज नही पाये गये कुल एक्टिव केसेज 02 है जो होम आईसोलोसन में हैं। आज तक 9,19,863 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,222 व्यक्तियों का रिर्पाेट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव केसेज के सापेक्ष 4,11,935 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराया गया।

 कोविड टीकाकरणः-
         जनपद में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 13,40,182 पंजीकृत लाभार्थियों में से 13,40,169, को प्रथम डोज तथा 2,98,858 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 8,01,827 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 96,336 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6,70,466 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 5,15,023 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,80,928 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। आज जनपद के स्वास्थ्य ईकाईयों के कुल 121 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 18,463 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।

 नियमित टीकाकरण एवं ग्राम्य स्वास्थ्य पोषण दिवसः-
        जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल 30 सितम्बर को जनपद के समस्त ब्लाक एवं शहरीय क्षेत्र में नियमित टीकाकरण एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें 0-02 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा विमारी के टीके जैसे पोलियो टी०बी०, काली खासी, मिजस रूबेला आदि लगाये जायेगें तथा ओ०आर०एस० एवं जिंक की टैबलेट, आयरन सिरप का वितरण किया जायेगा। जिसमें बच्चों को वजन कर कुपोषित बच्चों का चयन किया जायेगा। साथ ही 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टी०डी० का टीका लगाया जायेगा एवं गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेसर, हेमोग्लोबिन, एच०आई०बी०, सिफलिस आदि का भी परीक्षण किया जायेगा तथा आयरन एंव कैलसियम की गोलिया भी वितरित किया जायेगा। इसके लिये 310 सत्र निर्धारित किये गये है। इन सत्रों की मानिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा ।

 डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोगः- 
       आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एंव जिला चिकित्सालय देवरिया से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 397 है जिसमें 15 वर्ष से कम 124 तथा 15 वर्ष से अधिक 224 मरीज चिन्हित किये गये जिसमें से 17 मरीज को स्वास्थ्य केन्द्रो पर भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है। आज डेगू फीवर, जे०ई०, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, कालाजार, चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नही मिला।
 
Share:

जनपद के समस्त ब्लाक एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन कल



  देवरिया  29 सितम्बर।’ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि  कल  30 सितम्बर, 2021 को जनपद के समस्त ब्लाक एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 0-02 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी के टीके जैसे-पोलियो टी०वी०, काली खांसी, मिजम, रूबेला, गलघोटू, टिटनस पीलिया, निमोनिया, रोटा वायरस, पी०सी०वी० आई०पी०वी० आदि लगाये जायेंगे। इसके साथ ही ओ०आर०एस० एवं जिंक की टैबलेट, आयरन सिरप का वितरण किया जायेगा, जिसमें बच्चों का वजन कर कुपोषित बच्चों का चयन किया जायेगा। 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टी०डी० का टीका लगाया जायेगा एवं गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेसर, हेमोग्लोबिन, एच०आई०बी० सिफलिस आदि का भी परीक्षण किया जायेगा तथा आयरन एवं कैल्सियम की गोलियां भी वितरित की जायेगी। इसके लिए 310 सत्र निर्धारित किये गये हैं।
      जिलाधिकारी ने बताया है कि इन सत्रों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की पर्यवेक्षण के लिए ड्यूटी लगायी जा रही है। समस्त ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्थायें आदि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए सके।
         

Share:

डीएम ने किए दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, पिछडा कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा



 संबंधित विभागो को दिए आवश्यक निर्देश

 देवरिया  29 अगस्त।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, पिछडा कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं से जुडे सभी अधिकारियों को इसके क्रियान्वयन तथा समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ पात्रो तक अनिवार्य रुप से पहुॅचायें जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होने उक्त निर्देश गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा के दौरान दिया।
        जिलाधिकारी ने पेंशनपरक योजनाओं, राष्ट्रीय पारीवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य सोशल सेक्टर की संचालित योजनाओं के लम्बित आवेदन पत्रों का सत्यापन भी प्रमुखता के साथ कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन लिए जाने के साथ उसका सत्यापन समय पूर्व ही पूर्ण कर लेने के निर्देश के साथ कहा है कि नवंबर माह में इस योजना के तहत विवाह कार्यक्रम वृहद रुप से आयोजित किए जाए। उन्होने पेंशनपरक योजना के तहत आवेदन को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्राप्त कराने एवं सत्यापन कराने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इसके लिए तत्परता के साथ प्रयास हो।  
      समीक्षा के दौरान उन्होने छात्रवृत्ति योजना के तहत पंजिकरण कराना एवं समय से आवेदन करा कर अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होने पारीवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पिछले तीन साल के डाटा का सत्यापन कराते हुए एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि पात्र लाभार्थी को समयान्तर्गत  इसका लाभ मिल सके। उन्होने भरण पोषण से संबंधित मामलो की समीक्षा किया तथा सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलो को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से इसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने कहा कि ऐसे मामलो का चिन्हांकन कराने हेतु लेखपालो को लगाए। उन्होने दिव्यांग पेंशन तथा सोशल सेक्टर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया व संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरुप एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र  कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गण एवं संबंधित विभागो के अधिकारी गण आदि जुडे रहें।

Share:

सीडीओ ने की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा



 देवरिया 29 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने आवासों के अवशेष किश्तो के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये।

 उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 329 आवास शेष है जिसमें बैतालपुर के  28, बनकटा 51, बरहज 77, भागलपुर 23, भलुअनी 31, भटनी 7, भाटपाररानी में  04, सदर में 3, देसही देवरिया 01, गौरीबाजार 24, लार 14, पथरदेवा 25, रूद्रपुर 17 सलेमपुर 26 एवं तरकुलवा 06 आवास लम्बित है। उन्होने सभी विकासखण्डों को 03 दिवस के अन्दर भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होने तृतीय किस्त एवं पूर्णता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जिन परिवारों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है, उनको तृतीय किस्त जल्द ही जारी करें। पूर्णता की कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में मानीटरिंग किये जाने का भी निर्देश दिया
       प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 412 अवशेष है जिसमें बैतालपुर 34, बनकटा 54, बरहज 19, भागलपुर 34, भलुअनी में 8, भटनी 20, भाटपाररानी 11, सदर 20, देसही देवरिया 35, गौरीबाजार 17, लार 48, पथरदेवा 25, रामपुर कारखाना 23, रुद्रपुर 28, सलेमपुर 23 एवं तरकुलवा 12 आवास लम्बित है जिसके सम्बन्ध में उन्होन निर्देशित किया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग करें एवं निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। उन्होने औसत से कम प्रगति अर्जित करने वाले विकासखण्ड भागलपुर, भटनी, देवरिया सदर, देसही देवरिया, लार, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, सलेमपुर को चेतावनी पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
       मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 19 एवं पूर्णता हेतु 1 आवास लम्बित है एवं वर्ष 2021-22 में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु 3 एवं तृतीय किस्त भुगतान हेतु 17 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिया।

Share:

सगे भाई बहन की हत्यासे दहसत

दतिया ।विहार।सपा पहाड़ मोहल्ले में दो सगे भाई बहन की हत्या।

- 11 साल की बहन और 7 साल के भाई की घर के अंदर पड़ी मिली लाश।

- भाई बाबू उर्फ अरनाफ़ ओर बहन जानवी की हत्या।

- कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना। एएसपी कमल मौर्य ओर टीआई रविन्द्र शर्मा मौके पर।

- एक साथ दो बच्चों की मौत से मची सनसनी। 
Share:

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार

लखनऊ
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का एक्शन प्लान तैयार 

प्रत्याशी चयन से लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति तैयार 

बीजेपी के कई विधायकों और मंत्रियों का भी कट सकता है टिकट 

70 साल से अधिक उम्र के नेता नहीं बनेंगे प्रत्याशी 

युवा प्रत्याशियों पर दांव लगाने की तैयारी 

गंभीर बीमारियों से पीड़ित नेता भी नहीं बनेंगे प्रत्याशी 

खराब प्रदर्शन वाली सीटों पर बीजेपी ने बनाई विशेष रणनीति 

पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले नेताओं को मिलेगी वरीयता 

खराब परफॉर्मेंस वाली सीटों पर होंगे सीएम और पीएम मोदी के कार्यक्रम 

चुनाव आचार संहिता से पहले और बाद के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर होगा काम 

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों का भी लिया जा रहा फीडबैक

शहर से लेकर गांव तक विपक्ष को घेरेगी भाजपा

अपनी बात लोगों के बीच मजबूती से पहुंचाएगी बीजेपी

संगठनात्मक मंडलों में मीडिया विभाग का ढांचा तैयार

बीजेपी मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी जिलों में देंगे प्रशिक्षण

BJP मीडिया विभाग मंडल स्तरीय टीमों को ट्रेनिंग देगा

यूपी चुनाव को लेकर हर मोर्चे पर तैयारी में जुटी बीजेपी

सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष ने भी दिए थे चुनावी टिप्स

प्रशिक्षण अभियानों से माइक्रो मैनेजमेंट प्लान बनाएगी बीजेपी
Share:

खुखुन्दू थाना क्षेत्र मे सांप के काटने से नट जाति के 48 वर्ष ब्यक्ति की मौत



 देवरिया ।  खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खुखुन्दू गाँव के नट जाती के एक व्यक्ति को सांप काटने से मृत्यु हो गयी l
   जानकारी के मुताबिक दरोगा पुत्री खलील उम्र 48 वर्ष नट बिरादरी के जो भीख मागकर, लकड़ी काटकर तथा सांप पकड़कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसकी 28.09.2021 की रात करीब 2 बजे सांप के काटने से मृत्यु हो गयी l
    खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे पर देवरिया रोड पे सड़क के किनारे बबलू मद्धेशिया घर बनाकर रहते हैं जो बरसात की वजह से उनके घर तक पानी आ गया हैं जिससे उनके घर मे एक जहरीला सांप घुस आया जिसे देख घर से सदय शोर मचाना सुरु कर दिए जिससे घर के लोग और आस पास के लोग दौड़ के आये और उसी मे से जीतू मद्धेशिया पुत्री ईश्वर मद्धेशिया गांव गोला बाजार कसया निवासी सांप पकने वाले के घर जाकर दरोगा नट को बुलाकर लाया जिससे दरोगा ने साँप पकड़ने के लिए बबलू मद्धेशिया के घर आये और सांप पकड़ने लगे जिससे सांप के पकडने के बाद सांप को डब्बे मे पैक करने लगे पर पैक करते समय छोटी से चूक की वजह से सपेरा दरोगा नट के उंगली मे काट लिया उसके बाद दरोगा नट को जीतू मद्धेशिया और बबलू मद्धेशिया उसे अस्पताल नां ले जाकर उसके घर छोड़ आये और नां ही उसके परिजनों को बताये की सांप काट लिया हैं कुछ देर बीतने के बाद दरोगा को जब चक्कर आने लगा और मुँह से झाग निकले लगा जिससे दरोगा के परिवार के लोग और पडोसी ने मिलकर जिला पंचायत सदस्य सन्देश यादव उर्फ़ मिस्टर यादव के पास गये जहाँ मिस्टर यादव उर्फ़ सन्देश यादव ने बोलेरो बुक कर उसे अस्पताल भेजवाया पर दरोगा के परिवार के लोग अस्पताल नां जाकर उसे भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गाँव ले गये जहाँ झाड फुक होने के बाद भी स्थिति बिगड़ने लगा जिसे देख परिवार के लोग उसे लेकर तुरन्त देवरिया सदर अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l
    सुबह होने पर दरोगा के परिवार वाले और सभी नट बियरदारी के लोग ध्रुप मद्धेशिया, जीतू मद्धेशिया और बबलू मद्धेशिया के घर सोर करने लगे और मृत दरोगा नट को ध्रुप मद्धेशिया के घर के सामने रखकर हल्ला करने लगे जिससे जिससे किसी ने थाने पे फोन कर दिया जिससे मौके पे पुलिस मय फोर्स के साथ ध्रुप मद्धेशिया के घर पहुची और नरौली भीखम (पिपरपाती) के प्रधान माननीय रब्बुल करीम और खुखुन्दू के प्रधान जयराम और जिला पंचायत सदस्य सन्देश उर्फ़ मिस्टर यादव व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व पत्रकार लियाक़त अहमद तथा सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया ने मौके पे पहुंचकर किसी तरह दोनों तरफ से कड़ी मसक्क्त के बाद 80 हजार रुपये देकर और लॉस का अंतिम संस्कार करने पर सुलह समझौता किया गया उसके बाद पुलिस ने लास को लेकर देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
    मृत दरोगा के पत्नी चम्पा देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हैं जिससे बिधवा पत्नी चम्पा देवी और 6 बच्चे जिनमे से लड़को का नाम घुतुर -24 वर्ष, सोनू -23 वर्ष, भकोल-12 वर्ष, इन्सान -10वर्ष, गोलू -5वर्ष और लड़की मजबून -20 वर्ष अनाथ हो गये l दरोगा के मरने से उसके परिवार के लोगों का कोई सहारा नहीं हैं l
Share:

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ बदमाश को लगी गोली



 एक सिपाही के बीपी जैकेट में भी लगी गोली,घायल बदमाश इलाज के लिए वाराणसी रेफर

जौनपुर  । कल जिले के यूपी सिंह कॉलोनी में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने आरोपी लुटेरे आदर्श श्रीवास्तव के साथ हुई पुलिस मुठभेड़, लाइनबाजार में तैनात एक सिपाही के बीपी जैकेट में लगी गोली, लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के चकमाहनपुर का मामला,आरोपी की जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये वाराणसी के बीएचयू किया गया रेफर।
बता दे कि एसपी अजय साहनी जब से जिले की कमान संभाले हैं तब से लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अपराध का जवाब गोली से देने का काम कर रहे हैं उसी क्रम में आज जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित सीहीपुर के समीप चकमहानपुर निर्माणाधीन फोरलेन के समीप लाइन बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस और लूट में वांछित आदर्श श्रीवास्तव के साथ मुठभेड़ हो गयी जिसमें आदर्श श्रीवास्तव के पैर में लगी गोली तो वही एक हेड कांस्टेबल विनोद सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है फिलहाल आदर्श श्रीवास्तव जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मुठभेड़ में घायल आदर्श श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया
Share:

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

राहतगढ़ के झिला में 3 छात्रों के डूबने से दुःखद निधन पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने जताया दुःख*


- प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

भोपाल। सागर जिले की सुरखी विधानसभा अंतर्गत राहतगढ़ ब्लॉक के ग्राम झिला की बीना नदी में 3 छात्र राजकुमार पटेल, सतीश पटेल और शौरभ पटेल की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर राज्य के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गहरा दुःख जताया है। श्री राजपूत ने बताया कि राहतगढ़ ब्लॉक के ग्राम झिला की बीना नदी में 3 छात्रों के दुःखद निधन की जानकारी मिलने की घटना मन को आहत करने वाली है। यह घटना दुःखद हैं। सरकार हर समय पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें। श्री राजपूत ने ग्राम झिला में बीना नदी में तीन बच्चों की डूब जाने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घटना से प्रभावित प्रत्येक परिवारों को तत्काल 4 -4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
Share:

लेखपालों को इस कार्यो में लगाए, प्रभावी रुप से करें उनका अनुश्रवण, लापरवाह पर करें कडी कार्यवाही

 समीक्षा 

 खतौनी दुरुस्तीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए किया आगाह 

 
समयबद्ध तरीके से कार्यो को किया जाए पूर्ण

 
 राजस्व वसूली में भी शिथिलता क्षम्य नही 

 आरसी वसूली को प्रभावी तरीके से करें सुनिश्चित 

  राजस्व वादों के निस्तारण में भी बरतें प्राथमिकता -डीएम

   देवरिया  28 सितम्बर । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गूगल मीट के माध्यम से राजस्व, चकबन्दी एवं वसूली कार्यो की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारो को निर्देश दिया है कि खतौनी एवं खसरा दुरुस्तीकरण कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरते। उन्होने इस कार्य में कम प्रगति वाले उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर एवं रुद्रपुर को कार्य में सुधार लाए जाने के लिए सचेत भी किया।  
       जिलाधिकारी श्री निरंजन समीक्षा में यह भी निर्देश देते हुए कहा कि लेखपालो को इस कार्य में लगायें एवं मुख्य राजस्व अधिकारी सहित उप जिलाधिकारी गण इसका अनुश्रवण भी करते रहें। जिस लेखपाल या संबंधित कर्मी द्वारा इसमें शिथिलता बरती जाए उसे चिन्हित करते हुए कार्यवाही भी करें।
        जिलाधिकारी ने राजस्व संहिता के तहत विभिन्न धाराओं के वादों का भी निस्तारण प्राथमिकता के साथ किए जाने हेतु सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में दायरा से कम निस्तारण नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि धारा- 24, 41, 80 में विशेष रुप से ध्यान देने की जरुरत है। उन्होने खारिज दाखिल के अविवादित प्रकरणों को भी सनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली के तहत निर्गत आर0सी0 पर प्रभावी रुप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए वसूली कार्य को कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में आर0सी0 की वसूली, बडे बकायेदारो की वसूली लम्बित नही होनी चाहिए इसके लिए अमीनो का प्रभावी रुप से अनुश्रवण की जाए तथा शिथिलता बरतने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
       समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कडे लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभा सहित अन्य सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा की स्थिति को कदापि क्षम्य नही किया जायेगा। संबंधित लेखपाल अपने क्षेत्रों में इस पर पैनी नजर रखें और जहां कही भी अतिक्रमण हो उस पर फौरी रुप से कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। चकबन्दी विभाग के कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने न्यायालयों के कार्य अवधियों का बढायें और लम्बित मामलो/वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराए।  
         बैठक में सीआरओ अमृत लाल बिन्द ने खसरा, खतौनी दुरुस्तीकरण कार्य सहित अन्य राजस्व कार्यो की प्रगति विवरण को रखा। इस दौरान एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एडीएम एफआर नागेन्द्र सिंह, एसडीएम एवं तहसीलदार गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि जुडे रहे।
Share:

डाकिया बांटेगा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र

-  
- गरुड़ एप से होंगी कई मुश्किलें दूर


  देवरिया  28 सितम्बर।  फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बांटने की प्रक्रिया में हुए परिवर्तन के अनुसार अब डाक विभाग एपिक कार्ड का वितरण करेगा। पहले यह कार्य बीएलओ द्वारा किया जाता था।
       उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव तैयारी के संदर्भ में वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में कही। जिलाधिकारी ने बताया की डाक विभाग की भागीदारी सुनिश्चित होने से अब लोगों को घर बैठे मतदाता पहचान पत्र मिल जाएंगे। जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य से संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजरों को गरुड़ एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया उन्होंने बताया कि इस एप में मतदान केन्द्र पर मौजूद 25 तरह की सुविधाओं की टैगिंग की जा सकेगी। इसके अलावा बीएलओ घर-घर जाकर हर मतदाता की टैगिंग करने में सक्षम होंगे। इससे मतदाता आसानी से अपना मतदान केंद्र भी पता कर सकेगा। साथ ही बीएलओ गरुड़ एप के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों की जांच भी कर सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म का निस्तारण 7 दिन की समय सीमा के भीतर कर दिया जाए।
       समीक्षा बैठक में मुख्य विकास  अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम (प्रशासन) कुँवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम गुंजन द्विवेदी, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Share:

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-





1. थाना चिलुआताल – अवैध चाकू के साथ अभियुक्त सक्खु पुत्र सदानन्द निवासी महला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एक अदद चाकू । यथा मु0अ0सं0 381/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम
2. थाना गोरखनाथ– अवैध चाकू के साथ अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र असरार अहमद निवासी नौरंगाबाद ईस्लामिया स्कूल के पीछे थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एक अदद चाकू । यथा मु0अ0सं0 337/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम
3. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त जग्गु गौड़ पुत्र  स्व0 छबिलाल निवासी ग्राम चक्धान मोहमद थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 540/2021 धारा 60 आबकारी
4. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त मनोज पुत्र पतिराज निवासी ग्राम तरकुलहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 541/2021 धारा 60 आबकारी
5. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त भरत पासी पुत्र कोमल पासी निवासी मिर्जापुर थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 542/2021 धारा 60 आबकारी
6. थाना पीपीगंज – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त गुड्डू पुत्र फुलचन्द उम्र 25 वर्ष निवासी साहबगंज टोला सोरैया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 227/2021 धारा 60 आबकारी
7. थाना पीपीगंज – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मदन उम्र 30 वर्ष निवासी जंगल कौड़िया टोला लक्ष्मीपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 228/2021 धारा 60 आबकारी
8. थाना पीपीगंज– अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त घनश्याम प्रसाद पुत्र केशव प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम इन्द्रप्रस्त कालोनी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 229/2021 धारा 60 आबकारी
9. थाना सहजनवां – मु0अ0सं0 320/2021 धारा 469/500/153ए/201 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट  से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद वसीम खान पुत्र सादरे आलम निवासी गुरीरावत थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर  को गिरफ्तार किया गया  ।
10. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 67 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
11. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 306 वाहन का चालान कर 351800 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 45 वाहन को सीज किया गया ।

       मीडिया सेल
      गोरखपुर पुलिस
Share:

पत्रकार वार्ता में बोलीं वरिष्ठ भाजपा नेत्री गीता चतुर्वेदी! योगी राज में महिलाओं का स्वाभिमान स्थान सर्वोपरि है।


उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गुंडे व बदमाशों का कर रही गिन गिन कर सफाया जनता है सुरक्षित।
सबका साथ सबका विकास हो रहा उत्तर प्रदेश में चरितार्थ जिसको पुरा हिंदुस्तान बोल रहा है।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिसका नेतृत्व कर रहे, योगी आदित्यनाथ जिन्होंने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में विभिन्न जातियों एवं मजहब के लोगों को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया है। विभिन्न तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जिसका परिणाम यह रहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबका साथ सबका विकास का नारा सत्य होता नजर आ रहा है। वर्तमान सरकार मे जहां महिलाओं को सुरक्षा सम्मान स्वाभिमान वह आत्मनिर्भर बनाने का भरोसा दिया वहीं आज उत्तर प्रदेश की संपूर्ण महिलाएं अपने आप को स्वावलंबी वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं जो सभी के लिए गर्व का विषय है। पूर्व की सरकारों में महिलाएं घर से निकलते समय सोचती थी कि शाम को वापिस सुरक्षित घर आएंगे कि नहीं क्योंकि उन सरकारों में गुंडाराज माफिया राज अपने चरम पर था।


वरिष्ठ भाजपा नेता गीता चतुर्वेदी
जिसके संदर्भ में देश के प्रधानमंत्री ने प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव में इस इस बात का वादा किया था कि उत्तर प्रदेश के लोगों को सम्मान व स्वाभिमान वापस दिलाया जाएगा,उसी को साकार रूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा करने में शत-प्रतिशत सफल दिखाई दे रहे हैं। उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती गीता चतुर्वेदी द्वारा वाराणसी से लखनऊ जाते समय जिला मुख्यालय जौनपुर पर एक पत्रकार वर्ता के दौरान जिले के वरिष्ठ व अन्य पत्रकारगणों के बीच में कहीं उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी एक बार दोबारा बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस विधानसभा मे प्रदेश की हर महिलाएं बड़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। क्योंकि महिलाओं का सम्मान व स्वाभिमान तथा आत्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अच्छा कोई और कर ही नही सकता वे दूरदर्शी तो हैं हि एक कुशल और बेदाग़ छवि के प्रतिबिंब हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को सजाने संवारने में कहीं से कोई कमी नहीं की आज उत्तर प्रदेश विकास में कारण से बोल रहा है हिंदुस्तान बोल रहा । 
Share:

नवोदय विद्यालय में चयन


देवरिया। रुद्रपुर  प्रत्यूष विहार रामचक रुद्रपुर की छात्रा कु0 माधुरी सिंह पुत्री अभय प्रताप सिंह निवासी ग्राम पिडरा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में चयनित हुई है । 
        इसके चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गुप्त, विजय बहादुर सिंह, सुनील गुप्त, जितेन्द्र गुप्त, मोहन उपाध्याय, दिलीप शेरा, सुरेश प्रसाद, रामप्रवेश भारती, एड0 नागेंद्र राव, एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल, संजय कुमार यादव, रामभगत शर्मा, सोनू तिवारी, डॉ0 विजय प्रताप यादव, आशुतोष गाँधी, मनोज भाटिया, सत्यप्रकाश गुप्ता, ई0 सुशील निगम, शुभम गुप्त, ज्ञानेन्द्र मणि त्रिपाठी, शिवानन्द विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, कपिलदेव विश्वकर्मा, रविकांत मणि त्रिपाठी, शशांक मणि त्रिपाठी, नसर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, रामेश्वर विश्वकर्मा, विश्वविजय त्रिपाठी, विवेकानंद शर्मा, नीरज शर्मा, धीरज पटवा, रोहित राय, उद्धव गुप्त, सरसचन्द गुप्त, उपेन्द्र सिंह, सन्नी सिंह, उपेन्द्र मास्टर, श्याम जायसवाल, अक्षय कुमार, प्रवीण सिंह, राजेश कुमार यादव, श्यामसुंदर यादव, राजेश सिंह, डॉ0 गोस्वामी गौरव भारती, प्रशान्त कुमार, प्रतीक सिंह, निखिल तिवारी प्रेम कुमार मुफ़लिस आदि लोगों ने शुभकामनाएं व्यक्त की हैं ।
Share:

सुलेख के माध्यम से युवाओं में लिखने की शैली का विकास - वीरेन्द्र

- हिन्दी पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के तहत हुआ श्रुतलेख प्रतियोगिता । 
- चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित । 

रुद्रपुर (देवरिया)। प्रत्युष विहार, रामचक, रुद्रपुर विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया । ततपश्चात विद्यालय की छात्रा रागिनी भारती, प्रशंसा, अनुश्री विश्वकर्मा, नन्दिनी व निधि गौतम ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये । समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के युवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुवे नेहरू युवा केन्द्र विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में आजादी के 75वें वर्ष में हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अपनी लेखनी के माध्यम से अपने अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का कार्य किया है। जिला बालीबाल संघ के सचिव उद्धव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमें हिंदी के प्रति जागरूक रहना होगा, जिससे हमारे संस्कृति और परंपरा को किसी प्रकार का नुकसान होने से बचाया जा सकता है । हिंदी कवि प्रेम कुमार मुफ़लिस ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी के बारे में सभी को सींचने का कार्य किया। विद्यालय के प्राचार्य राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदी हमारे देश की बिन्दी है, जिसे हम सभी को सम्भाल कर रखना पड़ेगा। हिंदी ही है जो हम लोगों को एक सूत्र में पिरो के रखने का कार्य करता है। हम हिंदी बोलने में शर्म करते हैं जबकि हमारी जड़ हिंदी है । हमारा वजूद हिंदी से है, मगर आज तेजी से बदलाव आया है । हमें अपने पुराने संस्कारों की ओर लौटना होगा तभी हिंदी को बचा पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार भाटिया ने कहा कि हमारी राजभाषा हिंदी को उतना महत्व नहीं मिल पा रहा है, जितने की आवश्यकता है । जबकि यह हमारी संपर्क भाषा है। यह सच है कि अभिव्यक्ति जब सहज रुप में अपनी भाषा में होती है तो वह शब्द, शब्द मात्र नहीं रह जाता, उस शब्द की अनुभूति रूह में होने लगती है। नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक इंद्रदत्त नायक ने कहा कि भारत में एकमात्र हिंदी ही ऐसी भाषा है, जो इस छोर से उस छोर सर्वत्र बोली समझी जा सकती है । यही एक मात्र ऐसी संपर्क भाषा है, जिसमें राष्ट्र भाषा बनाने व पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर रखने का क्षमता रखता है । इसलिए हम सभी को खुले दिल से इसे अपनाना चाहिए। 
           इसके उपरांत प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र/छात्राओं को प्रमाण - पत्र एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान अनुजा सिंह, द्वितीय स्थान निधि गौतम, तृतीय स्थान सन्नी गुप्ता ने प्राप्त किया।
         इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, इंजीनियर गौरव सिंह, दिनेश प्रकाश विश्वकर्मा, प्रतीक सिंह, प्रशांत सिंह, निवेदिता गुप्ता, पलक सिंह, प्रज्ञा, शालू सिंह, अमित कुमार पटवा, आलोक मद्धेशिया, ऋषिकेश भारती, शिवदीप यादव, कार्तिक सिंह, राजवीर यादव, विष्णु प्रताप, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।
Share:

सरांव बुजुर्ग के कैम्प में 195 पशुओं का पंजीकरण व चिकित्सा

देवरिया।रुद्रपुर के ग्राम सभा सरांव बुजुर्ग में पशु कैम्प लगाकर डां सतीश कुमार के उपस्थिति में 195 पशुओं का पंजीकरण कर पशुओं की चिकित्सा, टीकाकरण व कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया ।डां सतीश कुमार ने पशुपालकों व ग्रामीणों को पशुओं को बीमारी से  बचाव का उपाय बताए।कैम्प में पशुधन प्रसार अधिकारी नन्दलाल पासवान, निशाकांत तिवारी, नन्दलाल प्रसाद, राम अशीष यादव व पैरावेट कृष्णमोहन व संजय ने सहयोग किया ।
Share:

रविवार, 26 सितंबर 2021

- योगी मंत्रिमंडल का विस्तार

लखनऊ- योगी मंत्रिमंडल का विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार में 7 मंत्रियों ने ली शपथ
जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
छत्रपाल गंगवार ने ली मंत्री पद की शपथ
पलटूराम ने ली मंत्री पद की शपथ
संगीता बिंद ने ली मंत्री पद की शपथ
संजय गोंड ने ली मंत्री पद की शपथ
दिनेश खटिक ने ली मंत्री पद की शपथ
धर्मवीर प्रजापति ने ली मंत्री पद की शपथ
Share:

खराब खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर,


आगरा।-खराब खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर,

टक्कर लगने से डीसीएम ड्राइवर की मौत,

फ्लाईओवर के ऊपर खराब खड़ा था ट्रक,

भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के ऊपर हुआ एक्सीडेंट,

थाना न्यूज आगरा क्षेत्र के तुलसी सिनेमा के सामने फ्लाईओवर की घटना।
Share:

थाना कोतवाली शहर, स्वाट/सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी


हरदोई, थाना कोतवाली शहर सीओ सिटी, थाना कोतवाली शहर, स्वाट/सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी

अंतर्जनपदीय कुख्यात शातिर लुटेरा बदमाशों के बड़े गैंग का पर्दाफ़ाश, पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा हुआ घायल, गैंग के सरग़ना समेत 2 बदमाश दबोचे गए,

भारी मात्रा में असलाह, कारतूस एवं सोने के कई आभूषण बरामद, तीन (3) घटनाओं का हुआ खुलासा 

गैंग का 45 वर्षीय सरग़ना ज़िला आज़मगढ़ के थाना मेहनाज पुर का है रहने वाला

फ़िलहाल, यह गैंग कानपुर कमिश्नरेट के जाजमऊ इलाक़े में लिया हुआ था पनाह

गिरोह का संचालन कानपुर से ही हो रहा था

हरदोई पुलिस ने तोड़ी कुख्यात बदमाशों की कमर

सरग़ना पवन पर दर्ज हैं लूट और डकैती के क़रीब 2 दर्जन मुक़दमे। 

यह गैंग महिलाओं को ही ज़्यादातर टारगेट करता था

आज सभी कुख्यात बदमाशों को भेजा जा रहा है जेल। 

एसएसपी हरदोई अजय कुमार ने अपनी तेज़ तर्रार टीम को नवाज़ा ₹ 25,000 /- के नक़द ईनाम से
Share:

प्रियंका गांधी कल लखनऊ आएंगी

लखनऊ

 प्रियंका गांधी कल लखनऊ आएंगी
लखनऊ

 प्रियंका गांधी कल लखनऊ आएंगी

2 दिन के दौरे पर आ रही हैं प्रियंका

पार्टी संगठन के कार्यों में शामिल होंगी प्रियंका

यूपी कांग्रेस के कई प्रकोष्ठों की बैठक करेंगी

यूपी कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा करेंगी प्रियंका।
2 दिन के दौरे पर आ रही हैं प्रियंका

पार्टी संगठन के कार्यों में शामिल होंगी प्रियंका

यूपी कांग्रेस के कई प्रकोष्ठों की बैठक करेंगी

यूपी कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा करेंगी प्रियंका।
Share:

-हाई ग्रेड फीवर के मरीजों का विशेष ध्यान रखें डॉक्टर: जिलाधिकारी



   -डेंगू के लार्वा नियंत्रण का कार्य तेज करने का निर्देश 

-फॉगिंग की नियमित निगरानी करें सम्बंधित स्थानीय निकाय

 -टेस्टिंग किट और दवाई की नहीं है कमी, सभी संसाधन पर्याप्त।

 -वैक्सीनेशन के मेगा कैम्प के तैयारी की हुई समीक्षा 

  देवरिया  26 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की दैनिक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू, मलेरिया और एईएस जैसे संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले बुखार के सभी रोगियों को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध हो।
       
जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले हाई ग्रेड फीवर के मरीजों की विशेष निगरानी की जाए और जांचोपरांत उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा उपलब्ध कराई जाए।
        
जिलाधिकारी ने मलेरिया अधिकारी को डेंगू के लार्वा नियंत्रण के कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। जिन क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप अधिक है वहां फागिंग की नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश भी संबंधित स्थानीय निकायों को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन पूरे हैं और टेस्टिंग किट एवं दवाई की कोई कमी नहीं है।

जिलाधिकारी ने 27 तारीख को होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के मेगा कैंप की तैयारियों की भी समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूरा प्रयास करें जिससे कि कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर से पूर्व ही जनपद के निवासियों को वैक्सीनेट कर सुरक्षित किया जा सके उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों को दूसरा डोज नहीं लगा है, उन्हें मेगा कैंप में विशेष रूप से जोड़ा जाए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडेय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में चिकित्सारत  तीनों कोविड-19 के मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं है और शासन द्वारा निर्धारित मानकानुसार उन्हें होम आइसोलेशन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। समीक्षा बैठक में एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ अंकुर सांगवान, डॉक्टर गुलजार त्यागी, डॉक्टर राजेश सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।  

Share:

आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन के सिखाई गई बारीकियां।

 

- जन जागरूकता के माध्यम से क्षमता निर्माण पर जोर।

  देवरिया  26 सितम्बर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आपदा मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्चुअल माध्यम से रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा मित्रों को प्राकृतिक आपदा से निपटने की बारीकियां बताई गई। साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से स्थानीय स्तर पर क्षमता निर्माण पर भी जोर दिया गया।
        प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन के राज्य सलाहकार मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आपदाओं के न्यूनीकरण हेतु आपदा मित्रों का चयन किया गया है । आपदा मित्रों का दायित्व है कि वह अपने-अपने विकास खंड में और आस पास के गांव में आपदा के पूर्व की जाने वाली तैयारी तथा आपदा के दौरान रखें जाने वाले उपाय और आपदा पश्चात की जाने वाले कार्यों के संदर्भ में जनमानस को जागरुक करें, जिससे आपदाओं से  होने वाली क्षति को कम किया जा सके। उन्होंने सहभागी विधियों का प्रयोग करते हुए लोगों की समस्याएं और उनका निराकरण तथा जन-सहभागिता जैसे मुद्दों पर चर्चा किया। साथ ही आकाशीय बिजली ,बाढ़ और भूकंप के दौरान की जाने वाले बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला । 
      वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ एसके सिंह ने सर्प दंश जैसी आपदा से बचाव के उपाय पर चर्चा किया। उन्होंने जहरीले सांप एवं बिना जहर वाले सांपों के काटने के अंतर उनके उपचार के संदर्भ में आपदा मित्रों को जानकारी देते हुए कहा कि कभी भी सर्प दंश की स्थिति में झाड़ फूंक या तांत्रिक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उस मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए, जिससे कि उसकी जान बचाई जा सके। प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने  सहभागी विधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि आपदा मित्रों को चाहिए कि गांव में बनने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना के साथ ही आपदाओं को भी प्राथमिकीकरण करके  ग्राम पंचायत विकास योजना में  समेकित करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना बनाई जाये, जिससे कि आपदाओं के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटा जा सके। कार्यक्रम  समन्वयक विजय प्रताप सिंह ने आपदाओं के दौरान की जाने वाले कागजी गतिविधियों तथा मिलने वाले क्षतिपूर्ति के संदर्भ में आपदा मित्रों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया । उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम बहुत आवश्यक होता है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अभाव में बहुत सारे पात्र ब्यक्ति भी सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि से वंचित रह जाते हैं, इसलिए घटना के बाद पोस्टमार्टम किया जाना सुनिश्चित हो सके, इसलिए आपदा मित्रों का दायित्व और बढ़ जाता है। प्रशिक्षण के दौरान विकास कुशवाह, संजीव रंजन, पी एल यादव, नम्रता एल्फ्रेड, अनवेषा शुक्ला, कंचन सिंह कंचन मौर्या, वंदना कुशवाहा, मोनी विश्वकर्मा, रंजना मल्ल, सच्चिदानंद गुप्ता, दीपमाला, अमित तिवारी समेत 80 आपदा मित्र जुड़े रहे।     

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789