देवरिया 29 सितम्बर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में कोविङ-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। आज एंटीजन से 599 और आर०टी०पी०सी०आर० से 1827 व्यक्तियों कुल 2426 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें आज कोई भी पाजिटिव केसेज नही पाये गये कुल एक्टिव केसेज 02 है जो होम आईसोलोसन में हैं। आज तक 9,19,863 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,222 व्यक्तियों का रिर्पाेट पाजिटिव पाये गये हैं, तथा पाजिटिव केसेज के सापेक्ष 4,11,935 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कराया गया।
कोविड टीकाकरणः-
जनपद में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 13,40,182 पंजीकृत लाभार्थियों में से 13,40,169, को प्रथम डोज तथा 2,98,858 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 8,01,827 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 96,336 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6,70,466 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 5,15,023 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,80,928 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। आज जनपद के स्वास्थ्य ईकाईयों के कुल 121 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 18,463 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।
नियमित टीकाकरण एवं ग्राम्य स्वास्थ्य पोषण दिवसः-
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल 30 सितम्बर को जनपद के समस्त ब्लाक एवं शहरीय क्षेत्र में नियमित टीकाकरण एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें 0-02 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा विमारी के टीके जैसे पोलियो टी०बी०, काली खासी, मिजस रूबेला आदि लगाये जायेगें तथा ओ०आर०एस० एवं जिंक की टैबलेट, आयरन सिरप का वितरण किया जायेगा। जिसमें बच्चों को वजन कर कुपोषित बच्चों का चयन किया जायेगा। साथ ही 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टी०डी० का टीका लगाया जायेगा एवं गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेसर, हेमोग्लोबिन, एच०आई०बी०, सिफलिस आदि का भी परीक्षण किया जायेगा तथा आयरन एंव कैलसियम की गोलिया भी वितरित किया जायेगा। इसके लिये 310 सत्र निर्धारित किये गये है। इन सत्रों की मानिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा ।
डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोगः-
आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एंव जिला चिकित्सालय देवरिया से प्राप्त फीवर केसेज की संख्या 397 है जिसमें 15 वर्ष से कम 124 तथा 15 वर्ष से अधिक 224 मरीज चिन्हित किये गये जिसमें से 17 मरीज को स्वास्थ्य केन्द्रो पर भर्ती कर उपचारित किया जा रहा है। आज डेगू फीवर, जे०ई०, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, कालाजार, चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नही मिला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें