चौक पुलिस ने गाड़ी सहित बरामद किया 1 किलो 250 ग्राम चरस, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोडों में है
वाराणसी। आज समाज में जहां नशा करने वालों की कमी नहीं है तो वहीं नशे का कारोबार करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। इस नशे के कारण आज तक न जाने कितने परिवार बर्बाद हो गये व कितने लोगों के बच्चे आज भी इसी नशे के गंदी नाली में डुबकी लगा रहे है, और बर्बादी के कगार पर खड़े है तो वहीं दूसरी ओर हमारे समाज के नौजवान जिनके कंधों पर एक सभ्य नागरिक होने के साथ ही समाज व परिवार की जिम्मेदारियां भी है, जो आज नशे की गंदी नाली में इतने डूब चुके है कि इनका वापस आना भी नामुमकिन है।
हम बात कर रहे है वर्तमान में हुये एक ऐसे ही मामले की जिसमें जनपद वाराणसी की चौक पुलिस ने समय रहते तत्काल संज्ञान ले लिया और नशेे का सामान चरस समाज में बिखरने से बच गया और इससे नाजाने कितने लोगों का जीवन भी कुछ दिनों के लिये बर्बाद होने से बच गया। ज्ञात हो कि बीएम ब्रेकिंग न्यूज ने दिनांक 28/9/2021 को ही उक्त के सम्बन्ध में सूचना को प्रसारित कर दिया था।
बताते चले कि वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र के पियरी इलाके के भुलेटन का रहने वाला एक बिल्डर इफ्तिखार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद जो पेशे से बिल्डर का काम करता है (सूत्र बताते है कि इसका एक आपराधिक इतिहास भी है)। जो वर्तमान समय में इसी थाना क्षेत्र के रेशम कटरा में स्थित प्रसिद्ध हथिया राम मठ का नवनिर्माण कार्य भी करा रहा है के द्वारा बिल्डरी का काम करने के साथ ही ये एक नशे का सौदागर भी है जो बिल्डर की आड़ में इस नशे के काम को भी करता है। आगे बताते चले कि 27 सितम्बर की शाम को इस तथाकथित बिल्डर के द्वारा एक काले कलर की मैस्ट्रो स्कूटी जिसका नम्बर यूपी 65 सीजे 1551 के अन्दर 1 किलो 250 ग्राम चरस जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग करोड़ रूपये से ज्यादा है को इसी स्कूटी के अन्दर रखकर हथियाराम मठ रेशम कटरा पहुंचा। जिसकी जानकारी एक विश्वस्त सूत्र को होने के बाद तत्काल इसकी सूचना जनपद के पुलिस कमिश्नर को दी। जिस पर तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया, परन्तु शातिर किस्म का यह पेशेवर अपराधी व बिल्डर पुलिस को भी चकमा देने में कामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया। जो समाचार दिए जाने तक फरार बताया गया है। जहां पुलिस को भी बैरंग वापस लौटना पड़ा। पुनः कार्यवाही न होने से परेशान सूचनादाता ने कई बार पुलिस से सम्पर्क किया परन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। क्योंकि चौक थाना प्रभारी के ट्रेनिंग पर चले जाने से पुलिसकर्मी अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे। वहीं पुनः सूचनादाता के द्वारा उक्त नशे के कारोबारी व उसकी गाड़ी में रखे उक्त चरस की विस्तृत जानकारी डीसीपी काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी को दी गयी, जिस पर तत्काल मामले को संज्ञान लेकर डीसीपी काशी जोन के द्वारा एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया। जिस पर एसीपी दशाश्वमेध के द्वारा कार्यवाही की जिम्मेदारी काशीपुरा चौकी प्रभारी अभिनव श्रीवास्तव व दालमण्डी चौकी प्रभारी अजय कुमार को दी। जिसमें तत्परता से काम करते हुये दोनो चौकी प्रभारियों के द्वारा उक्त स्कूटी को थाने पर लाया गया और उसे लाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो स्कूटी में से भारी मात्रा नशीला पदार्थ चरस पाया गया। उक्त शातिर किस्म के इस अपराधी व बिल्डर के द्वारा स्कूटी में जहां ये नशीला पदार्थ रखा गया था, वहां पर किसी भी व्यक्ति का पहुंच पाना मुश्किल था, क्योंकि इसके द्वारा उक्त नशीला पदार्थ स्कूटी के हेड लाईट के अंदर पैकेट में टेप से चिपका कर व स्कूटी के बैटरी के नीचे व बॉडी के अन्दर टेप से चिपकाकर रखा गया था। वहीं मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारियों के द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया जिसमें यह अपराधी व नशे का कारोबारी स्कूटी लाते हुये व हथियाराम मठ में रखते हुये देखा गया। जिसके बाद थाना चौक पर उक्त शातिर अपराधी इफ्तिखार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद पर मुअसं. 82/21 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश काफी तत्तपरता से कर रही है।
उक्त अपराधी व बिल्डर के सम्बन्ध में बात करें तो सूत्र बताते है कि इस फरार अपराधी पर कई आपराधिक मामले थाना चौक सहित अन्य थानों पर दर्ज है, जिसमें सन् 2019 में स्थानीय एक बिल्डर को जान से मार देने की नीयत से कट्टा लेकर इसी दालमण्डी में दौड़ाया भी गया था। साथ ही इस अपराधी के द्वारा बताया जाता है कि इसका सम्बन्ध बिहार राज्य के सिवान जिले के पूर्व बाहुबली सांसद (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) से भी था। यदि इससे सम्बन्धित ताजे मामले की बात करें तो ज्ञात हो कि पिछले एक या दो माह पूर्व कलकत्ता पुलिस के द्वारा जनपद मेंं कोरेक्स सीरप व अन्य नशीले पदार्थों को लेकर छापेमारी भी की गयी थी, जिसमें चौक थाना क्षेत्र में आने वाले बुलानाला निवासी शैलेन्द्र यादव उर्फ विपिन (जो बिल्डर भी बताया जाता है) को गिरफ्तार कर कलकत्ता ले गयी जो वर्तमान समय में भी कलकत्ता जेल में निरूद्ध है, जिसका मुख्य साथी ये अपराधी व बिल्डर इफ्तिखार अहमद है, जो शैलेन्द्र यादव के निर्देशन में नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है। वहीं सूत्र बताते है कि यदि इफ्तिखार के मोबाईल को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस जांच करेगी तो इसके तार कलकत्ता जेल में बंद इसके आंका शैलेन्द्र यादव सहित वाराणसी के कई ऐसे नामचीन चेहरे बेनकाब होंगे, जिसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा सकता, क्योंकि इसके द्वारा काफी लम्बे स्तर से इस नशे के कारोबार को किया जा रहा है। जिसमे इसके सहयोगी व संरक्षणदाता भी बहुत सारे है। वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस के द्वारा जिस स्कूटी को कब्जे में लिया गया है वो स्कूटी इसी शैैलेन्द्र यादव की है, जिसका इस्तेमाल नशे का कारोबार करने में किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें