1. थाना चिलुआताल – अवैध चाकू के साथ अभियुक्त सक्खु पुत्र सदानन्द निवासी महला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एक अदद चाकू । यथा मु0अ0सं0 381/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम
2. थाना गोरखनाथ– अवैध चाकू के साथ अभियुक्त अबरार अहमद पुत्र असरार अहमद निवासी नौरंगाबाद ईस्लामिया स्कूल के पीछे थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एक अदद चाकू । यथा मु0अ0सं0 337/2021 धारा 4/25 आयुध अधिनियम
3. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त जग्गु गौड़ पुत्र स्व0 छबिलाल निवासी ग्राम चक्धान मोहमद थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 540/2021 धारा 60 आबकारी
4. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त मनोज पुत्र पतिराज निवासी ग्राम तरकुलहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 541/2021 धारा 60 आबकारी
5. थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त भरत पासी पुत्र कोमल पासी निवासी मिर्जापुर थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, । यथा मु0अ0सं0 542/2021 धारा 60 आबकारी
6. थाना पीपीगंज – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त गुड्डू पुत्र फुलचन्द उम्र 25 वर्ष निवासी साहबगंज टोला सोरैया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 227/2021 धारा 60 आबकारी
7. थाना पीपीगंज – अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र मदन उम्र 30 वर्ष निवासी जंगल कौड़िया टोला लक्ष्मीपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 228/2021 धारा 60 आबकारी
8. थाना पीपीगंज– अवैध कच्ची शराब, के साथ अभियुक्त घनश्याम प्रसाद पुत्र केशव प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम इन्द्रप्रस्त कालोनी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, यथा मु0अ0सं0 229/2021 धारा 60 आबकारी
9. थाना सहजनवां – मु0अ0सं0 320/2021 धारा 469/500/153ए/201 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद वसीम खान पुत्र सादरे आलम निवासी गुरीरावत थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।
10. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 27 मुकदमों में 67 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
11. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 306 वाहन का चालान कर 351800 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 45 वाहन को सीज किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिस
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें