देवरिया 30 सितम्बर। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उ०प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, लखनऊ के उपाध्यक्ष विश्वनाथ जी का भ्रमण कार्यक्रम जनपद आगमन होने के उपरान्त निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक डाक बंगला में की गयी। समीक्षा के दौरान योजनावार प्रगति से निगम के सहायक प्रबंधक द्वारा निगम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में योजनावार प्रगति से उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया।
निगम द्वारा संचालित योजनायें पं० दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनान्तर्गत जनपद के लिये द्वितीय वर्ष 2021-22 हेतु निधारित भौतिक लक्ष्य 1200 के सापेक्ष 199 ऋण आवेदन पत्र संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किए गए जिसमें से 44 ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति की गयी है तथा 155 ऋण आवेदन पत्र संबंधित बैंक शाखाओं से स्वीकृति हेतु लम्बित है। स्वीकृत 44 आवेदन पत्रों के लाभार्थियों को लाभान्वित करा दिया गया है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजनान्तर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य 07 के सापेक्ष 03 आवेदन पत्र (विकास खण्ड-02 रामपुर कारखाना एवं 01 देवरिया सदर) प्राप्त हुये है। शेष आवेदन पत्र विकास खण्डों से प्राप्त किये जा रहे है। लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजनान्तर्गत निर्धारित भौतिक लक्ष्य 03 के सापेक्ष 02 आवेदन पत्र (विकास खण्ड-भलुअनी एवं देवरिया सदर) प्राप्त हुए हैं। शेष आवेदन पत्र विकास खण्डों से प्राप्त किये जा रहे हैं। नवीन टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य 120 के सापेक्ष सभी विकास खण्डों से लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। अधिकतम आवेदन पत्र प्राप्त होते ही साक्षात्कार करा लिया जायेगा। वर्तमान में 61 लाभार्थियों की सूची साक्षात्कार उपरान्त निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की गयी है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित 20 ग्राम व वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु नव चयनित 11 ग्राम कुल 31 ग्रामों का चयन भारत सरकार द्वारा इस जनपद में किया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु चयनित 20 ग्राम की वी0डी0पी0 पूर्व में निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जा चुकी है, जिसमें प्रति ग्राम 20 लाख की दर से धनराशि प्राप्त हो गयी है। उक्त 20 ग्रामों में अन्तर-पाटन कार्या को कराने हेतु निगम मुख्यालय लखनऊ द्वारा चयनित कार्यदायी संस्था यू०पी० स्टड कान्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पाेरेशन लि0 (यू०पी० सिडको) देवरिया (अधिशाषी अभियन्ता, यूपी सिड़को) को पत्र प्रेषित कर दी गई है तथा यू०पी० सिड़को एवं अनुगम के बीच अनुबन्ध निष्पादित कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था को धनराशि दो किश्तों में (50-50 प्रतिशत) अवमुक्त की जानी है। वी०डी०पी० में दर्शायी गयी धनराशि का 50 प्रतिशत की धनराशि रू0 200 लाख प्रथम किश्त के रूप में कार्यदायी संस्था यू0पी० सिडको देवरिया को अवमुक्त कर दी गई है। शेष 11 ग्रामों में प्रारूप 01 व प्रारूप 02 पूर्ण कर लिया गया हैं, जिसकी वी०डी०पी० तैयार करने हेतु वांछित कार्यवाही संचालित है। उक्त चयनित ग्रामों में रोजगार सृजन एवं अन्तर- पाटन कार्यों को कराने हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्र प्रेषित किये जा चुके है, तथा निगम के विभिन्न योजनाओं से विशेष प्रयास कर लाभान्वित कराया जा रहा है।
उपरोक्त समस्त योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के पात्र व्यक्ति अपने विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (स०क०) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से एवं नगरीय क्षेत्र के पात्र व्यक्ति विकास भवन देवरिया में स्थापित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन- जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 देवरिया के कार्यालय में सहायक प्रबन्धक अथवा किसी कार्यालय सहायक से जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा योजनाओं को समयान्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही वसूली की प्रगति कम होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए विशेष प्रयास कर समय से वसूली लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया एवं निगम की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तर/तहसील स्तर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने हेतु निर्देशित किया। निगम द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण के की जनपदीय कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा निगम कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत रहने हेतु निर्देशित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें