मंगलवार, 28 सितंबर 2021
Home »
» सरांव बुजुर्ग के कैम्प में 195 पशुओं का पंजीकरण व चिकित्सा
सरांव बुजुर्ग के कैम्प में 195 पशुओं का पंजीकरण व चिकित्सा
देवरिया।रुद्रपुर के ग्राम सभा सरांव बुजुर्ग में पशु कैम्प लगाकर डां सतीश कुमार के उपस्थिति में 195 पशुओं का पंजीकरण कर पशुओं की चिकित्सा, टीकाकरण व कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया ।डां सतीश कुमार ने पशुपालकों व ग्रामीणों को पशुओं को बीमारी से बचाव का उपाय बताए।कैम्प में पशुधन प्रसार अधिकारी नन्दलाल पासवान, निशाकांत तिवारी, नन्दलाल प्रसाद, राम अशीष यादव व पैरावेट कृष्णमोहन व संजय ने सहयोग किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें