✍️1 अक्टूबर से सभी ट्रेन पुराने नंबर से चलेगी स्पेशल शब्द हट् जायेगा और किराया भी लॉकडौन से पहले वाला लागु होगा।टिकट कटाने के लिए ऑनलाइन की य् एक दिन पहले की बाध्यता नहीं होगी।यानि की पहले की तरह हर सुविधा मिलेगी।
✍️कपिल सिब्बल जी भ्रमित कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस का नेतृत्व सोनिया गांधी कर रही हैं और सभी निर्णय वो ले रही हैं। ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल जी को पता ही नहीं है कि कांग्रेस की लीडर विद्यमान हैं: छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के नेता टी.एस. सिंहदेव
✍️गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला, शव का अब तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार। दुबारा वार्ता करने पहुँचे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जिलाधिकारी भी मौजूद
✍️लखनऊ में शिवपाल यादव के आवास पर यूपी के छोटे सियासी दलों की बैठक हुई। ओम प्रकाश राजभर, असदुद्दीन उवैसी,चंद्रशेखर रावण बैठक में रहे मौजूद।
✍️महारष्ट्र ठाणे ज़िले के कलवा इलाके में एक हेल्थ केयर सेंटर में व्यक्ति को वैक्सीन की डोज़ की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन की डोज़ लगा दी गई।मामले में डॉक्टर और नर्स को निलंबित किया गया है: ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त
✍️मैं न हाईकमांड को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की ज़िन्दगी को बेहतर करने के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी मैं दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है: नवजोत सिंह सिद्धू
✍️अंग्रेजी अख़बार Economic Times की ख़बर के मुताबिक़ चीन की सेना उत्तराखंड मे पांच KM तक घुस आई है। देश इतने 'सुरक्षित हाथों' मे है कि अभी तक बीते वर्ष चीन द्वारा मारे गए अपने सैनिको का हिसाब भी नही ले पाया है। अब फिर से चीन घुसपैठ कर रहा है, लेकिन सरकार और मीडिया के गिद्ध चुप हैं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें