बुधवार, 29 सितंबर 2021
Home »
» खुखुन्दू थाना क्षेत्र मे सांप के काटने से नट जाति के 48 वर्ष ब्यक्ति की मौत
खुखुन्दू थाना क्षेत्र मे सांप के काटने से नट जाति के 48 वर्ष ब्यक्ति की मौत
देवरिया । खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खुखुन्दू गाँव के नट जाती के एक व्यक्ति को सांप काटने से मृत्यु हो गयी l
जानकारी के मुताबिक दरोगा पुत्री खलील उम्र 48 वर्ष नट बिरादरी के जो भीख मागकर, लकड़ी काटकर तथा सांप पकड़कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था जिसकी 28.09.2021 की रात करीब 2 बजे सांप के काटने से मृत्यु हो गयी l
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे पर देवरिया रोड पे सड़क के किनारे बबलू मद्धेशिया घर बनाकर रहते हैं जो बरसात की वजह से उनके घर तक पानी आ गया हैं जिससे उनके घर मे एक जहरीला सांप घुस आया जिसे देख घर से सदय शोर मचाना सुरु कर दिए जिससे घर के लोग और आस पास के लोग दौड़ के आये और उसी मे से जीतू मद्धेशिया पुत्री ईश्वर मद्धेशिया गांव गोला बाजार कसया निवासी सांप पकने वाले के घर जाकर दरोगा नट को बुलाकर लाया जिससे दरोगा ने साँप पकड़ने के लिए बबलू मद्धेशिया के घर आये और सांप पकड़ने लगे जिससे सांप के पकडने के बाद सांप को डब्बे मे पैक करने लगे पर पैक करते समय छोटी से चूक की वजह से सपेरा दरोगा नट के उंगली मे काट लिया उसके बाद दरोगा नट को जीतू मद्धेशिया और बबलू मद्धेशिया उसे अस्पताल नां ले जाकर उसके घर छोड़ आये और नां ही उसके परिजनों को बताये की सांप काट लिया हैं कुछ देर बीतने के बाद दरोगा को जब चक्कर आने लगा और मुँह से झाग निकले लगा जिससे दरोगा के परिवार के लोग और पडोसी ने मिलकर जिला पंचायत सदस्य सन्देश यादव उर्फ़ मिस्टर यादव के पास गये जहाँ मिस्टर यादव उर्फ़ सन्देश यादव ने बोलेरो बुक कर उसे अस्पताल भेजवाया पर दरोगा के परिवार के लोग अस्पताल नां जाकर उसे भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गाँव ले गये जहाँ झाड फुक होने के बाद भी स्थिति बिगड़ने लगा जिसे देख परिवार के लोग उसे लेकर तुरन्त देवरिया सदर अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया l
सुबह होने पर दरोगा के परिवार वाले और सभी नट बियरदारी के लोग ध्रुप मद्धेशिया, जीतू मद्धेशिया और बबलू मद्धेशिया के घर सोर करने लगे और मृत दरोगा नट को ध्रुप मद्धेशिया के घर के सामने रखकर हल्ला करने लगे जिससे जिससे किसी ने थाने पे फोन कर दिया जिससे मौके पे पुलिस मय फोर्स के साथ ध्रुप मद्धेशिया के घर पहुची और नरौली भीखम (पिपरपाती) के प्रधान माननीय रब्बुल करीम और खुखुन्दू के प्रधान जयराम और जिला पंचायत सदस्य सन्देश उर्फ़ मिस्टर यादव व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व पत्रकार लियाक़त अहमद तथा सद्दाम हुसैन ब्यूरो देवरिया ने मौके पे पहुंचकर किसी तरह दोनों तरफ से कड़ी मसक्क्त के बाद 80 हजार रुपये देकर और लॉस का अंतिम संस्कार करने पर सुलह समझौता किया गया उसके बाद पुलिस ने लास को लेकर देवरिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
मृत दरोगा के पत्नी चम्पा देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हैं जिससे बिधवा पत्नी चम्पा देवी और 6 बच्चे जिनमे से लड़को का नाम घुतुर -24 वर्ष, सोनू -23 वर्ष, भकोल-12 वर्ष, इन्सान -10वर्ष, गोलू -5वर्ष और लड़की मजबून -20 वर्ष अनाथ हो गये l दरोगा के मरने से उसके परिवार के लोगों का कोई सहारा नहीं हैं l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें