देवरिया 29 सितम्बर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने आवासों के अवशेष किश्तो के भुगतान एवं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 329 आवास शेष है जिसमें बैतालपुर के 28, बनकटा 51, बरहज 77, भागलपुर 23, भलुअनी 31, भटनी 7, भाटपाररानी में 04, सदर में 3, देसही देवरिया 01, गौरीबाजार 24, लार 14, पथरदेवा 25, रूद्रपुर 17 सलेमपुर 26 एवं तरकुलवा 06 आवास लम्बित है। उन्होने सभी विकासखण्डों को 03 दिवस के अन्दर भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होने तृतीय किस्त एवं पूर्णता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जिन परिवारों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है, उनको तृतीय किस्त जल्द ही जारी करें। पूर्णता की कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में मानीटरिंग किये जाने का भी निर्देश दिया
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 412 अवशेष है जिसमें बैतालपुर 34, बनकटा 54, बरहज 19, भागलपुर 34, भलुअनी में 8, भटनी 20, भाटपाररानी 11, सदर 20, देसही देवरिया 35, गौरीबाजार 17, लार 48, पथरदेवा 25, रामपुर कारखाना 23, रुद्रपुर 28, सलेमपुर 23 एवं तरकुलवा 12 आवास लम्बित है जिसके सम्बन्ध में उन्होन निर्देशित किया कि आवास के निर्माण की मानीटरिंग करें एवं निर्माण में देरी कर रहे परिवारों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य पूर्ण कराये। उन्होने औसत से कम प्रगति अर्जित करने वाले विकासखण्ड भागलपुर, भटनी, देवरिया सदर, देसही देवरिया, लार, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, सलेमपुर को चेतावनी पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 में तृतीय किस्त भुगतान हेतु 19 एवं पूर्णता हेतु 1 आवास लम्बित है एवं वर्ष 2021-22 में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु 3 एवं तृतीय किस्त भुगतान हेतु 17 आवास लम्बित है। जिसे तत्काल भुगतान किए जाने हेतु निर्देश दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें