देवरिया 29 सितम्बर।’ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कल 30 सितम्बर, 2021 को जनपद के समस्त ब्लाक एवं शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 0-02 वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी के टीके जैसे-पोलियो टी०वी०, काली खांसी, मिजम, रूबेला, गलघोटू, टिटनस पीलिया, निमोनिया, रोटा वायरस, पी०सी०वी० आई०पी०वी० आदि लगाये जायेंगे। इसके साथ ही ओ०आर०एस० एवं जिंक की टैबलेट, आयरन सिरप का वितरण किया जायेगा, जिसमें बच्चों का वजन कर कुपोषित बच्चों का चयन किया जायेगा। 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टी०डी० का टीका लगाया जायेगा एवं गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेसर, हेमोग्लोबिन, एच०आई०बी० सिफलिस आदि का भी परीक्षण किया जायेगा तथा आयरन एवं कैल्सियम की गोलियां भी वितरित की जायेगी। इसके लिए 310 सत्र निर्धारित किये गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि इन सत्रों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की पर्यवेक्षण के लिए ड्यूटी लगायी जा रही है। समस्त ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्थायें आदि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें