Good Daily News...


बुधवार, 31 अगस्त 2022

शासकीय धन का गबन एवं दुरुपयोग पर एफआईआर दर्ज धनौती ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध गौरीबाजार थाने में दर्ज हुआ है मामला



जिलाधिकारी से हुई थी शिकायत, जाँच रिपोर्ट में आरोप की हुई थी पुष्टि

    3,39,860 रुपये के गबन एवं साठ हजार रुपये के शासकीय धन के दुरुपयोग की हुई थी पुष्टि

*
देवरिया, 31 अगस्त।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर गौरी बाजार विकासखंड के धनौती ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जलालुद्दीन एवं ग्राम पंचायत सचिव चंदन कुमार के विरुद्ध शासकीय धन के गबन एवं दुरुपयोग के मामले में भारतीय दंड संहिता-1860 की धारा 409, 166-ए एवं 167 के तहत गौरीबाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

ग्राम पंचायत के एक शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से शपथ पत्र पर ग्राम पंचायत धनौती में बिना कार्य कराए भुगतान करने एवं कुछ निर्माण कार्यों में घटिया गुणवत्ता की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में गबन एवं शासकीय धन के दुरुपयोग की पुष्टि की।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ग्राम प्रधान जलालुद्दीन एवं ग्राम पंचायत सचिव चंदन कुमार द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों के अनुसार इस ग्राम पंचायत में 128 स्ट्रीट लाइट के कार्य का भुगतान किया गया जबकि मौके पर जांच में 68 स्ट्रीट लाइट ही मिले। साठ स्ट्रीट लाइट के पैसे का गबन करने की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन के उपकरणों के क्रय में यथा अलमारी, सोलर पैनल इनवर्टर, पंखा, सीसीटीवी कैमरे आदि में भी शासकीय धन के दुरुपयोग की पुष्टि हुई है। कंप्यूटर भी असेम्बल्ड खरीदा गया, जिसके लिए प्रधान एवं सचिव सम्मिलित रूप से दोषी है।

गौरीबाजार थाने में दी गई तहरीर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अंबिका प्रसाद ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी प्रधान एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध कुल ₹3,39,860 का गबन एवं साठ हजार का दुरुपयोग की पुष्टि की है। उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली यथा संशोधित 1991 के नियम 178 के अंतर्गत व्यवस्था दी गई है कि गांव कोष को रखना और उसका लेनदेन (1) निर्धारित अधिकारी के साधारण नियंत्रण के अधीन कोष का प्रबंध ग्राम पंचायत करेगी। कोष से गबन एवं दुरुपयोग की गई धनराशि हेतु गौरीबाजार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Share:

डीएम के निर्देशों के क्रम में डीपीआरओ ने 07 सहायक विकास अधिकारी(पं०) को अलग-अलग विकास खंडों में किया तैनात

 

  देवरिया, 31 अगस्त। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में  अनिल कुमार चौबे सहायक विकास अधिकारी(पं०) को विकास खण्ड सलेमपुर में, अम्बिका प्रसाद सहायक विकास अधिकारी(पं०) विकास खण्ड गौरीबाजार को विकास खण्ड तरकुलवां में, हरेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी(पं०) विकास खण्ड बरहज को विकास खण्ड गौरीबाजार में,धीरेन्द्र कुमार सागर सहायक विकास अधिकारी(पं०) विकास खण्ड रुद्रपुर को विकास खण्ड भागलपुर में, सुनील कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी(पं०) को विकास खण्ड भटनी में, दिनेश चन्द्र पाठक सहायक विकास अधिकारी(पं०) को विकास खण्ड बरहज में तैनात किया गया है तथा विकास खण्ड रुद्रपुर में सहायक विकास अधिकारी(पं०) के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार विकास खण्ड बैतालपुर में तैनात देवेन्द्र पटेल को दिया गया है।
       उपरोक्त सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पद पर अपने योगदान की सूचना तत्काल संबंधित खण्ड विकास अधिकारी  के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
Share:

उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' किया जाएगा प्रदान उoप्रo गौरव सम्मान हेतु 15 अक्टूबर तक पात्र निर्धारित प्रारूप पर कर सकते है ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन


देवरिया  31 अगस्त। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' प्रदान किया जाना है। ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा यथा- शास्त्रीय संगीत / लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य) / ललित कलायें / नाट्य विधायें / फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन, अन्य क्षेत्रों (यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव) जिन्हें स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझे।
      जिलाधिकारी ने इस सम्मान हेतु अर्हताओ के संबंध में बताया हैं कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, विभिन्न विधाओं/ कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो, जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जा जायेगा।
      'उ०प्र० गौरव सम्मान' के लिये संस्तुतकर्ता द्वारा नामांकित महानुभाव / कलाकार की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करते हुए निदेशक, संस्कृति निदेशालय को प्रेषित किया जायेगा। निदेशक, संस्कृति निदेशालय द्वारा परीक्षणोपरान्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्कीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुतियों पर मुख्यमंत्री जी का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा।उoप्रo गौरव सम्मान' के अन्तर्गत चयनित / पुरस्कृत कलाकार / महानुभावों को रू0 11.00 लाख (रू० ग्यारह लाख मात्र) नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रवस्त्र / मोमेन्टो भेट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। "उoप्रo गौरव सम्मान हेतु दिनांक 15 अक्टूबर तक पात्र निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Share:

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०वाई०एस०वाई०) के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु 15 सितंबर तक करें आवेदन

"
   देवरिया,  31 अगस्त। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने जनपद के इच्छुक युवक/युवतियों/भावी उद्यमियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम०वाई०एस०वाई०) के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण/सेवा) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र diupmsme.upsdc.gov.in पर  15 सितंबर तक आन लाईन किया जा सकता है। आन लाईन आवेदन-पत्र करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ-पत्र अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। साथ ही पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो।
       योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों तथा सेवा क्षेत्र की रू0 10.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों की स्थापना हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम रू० 2.50 लाख की सीमा तक अनुदान / मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जायेगा। 
     अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Share:

राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 04 सितंबर तक



    देवरिया,  31 अगस्त। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि जनपद के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2022 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अनुसार द्वितीय चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 04 सितंबर तक निर्धारित है,  द्वितीय चरण चयन परिणाम के चयनित अभ्यर्थी अपना प्रवेश संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जॉच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले सकतें  है।

Share:

निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने हेतु 04 सितंबर (रविवार) एवं 25 सितंबर (रविवार) को जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प होगा आयोजित



देवरिया,  31 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर 01 अगस्त से एकत्र किये जाने का कार्य गतिमान है। आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से 04 सितंबर (रविवार) एवं 25 सितंबर (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन जनपद के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा। 
        उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को निर्देशित किया है कि वे मतदेय स्थलों पर समुचित संख्या में फार्म-6बी की व्यवस्था कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन फार्मों की कमी न हो। इसके अतिरिक्त यदि विशेष कैम्प दिवस पर कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल / विलोपन / संशोधन कराना चाहता है अथवा नया / संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाए तथा संबंधित फार्मों को भरने में उनकी सहायता की जाए। विशेष कैम्प के आयोजन की व्यवस्था पर समुचित ध्यान दिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही का सतत् पर्यवेक्षण करेगे।
       विशेष कैम्प के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और वह आधार नम्बर एकत्रीकरण के इस अभियान में प्रतिभाग कर सके। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित करते हुए इस विशेष कैम्प के आयोजन की तिथि तथा तत्संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाए।  आधार नम्बर एकत्रीकरण के बारे में कैम्प दिवस के दिन आने वाले जन सामान्य को यह अवश्य बताया जाए कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
      यदि मतदाता को जानकारी को सार्वजनिक किया जाना आवश्यक है तो आधार विवरण को हटाया / छिपाया जाना अपेक्षित है। इस सम्बन्ध में आधार संख्या वाले हार्डकापी में फार्म-6बी के संरक्षण के लिए आधार (प्रमाणीकरण और आफलाइन सत्यापन) विनियम 2022 (2021 का नं०-2) के विनियमन, 14 (1एमबी) का कड़ाई से पालन किया जाए। जिसके अनुसार भौतिक रूप से प्राप्त किए गये आधार नम्बर पत्रों की फोटो प्रतियों का अनुरोधकर्ता संस्था द्वारा संग्रहित करने से पूर्व आधार नम्बर के पहले 8 अंकों का छुपाया जाएगा।  एकत्र किए गए फार्म-6बी को डिजीटाइजेशन के बाद संलग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लाक में सुरक्षित रखा जाएगा। सार्वजनिक डोमेन में भौतिक रूप से रखे गए फार्मों के किसी भी लीकेज के लिए सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उत्तरदायी होगे। दिये गये निर्देशानुसार ससमय आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे।

Share:

प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 सितंबर निर्धारित



देवरिया,31 अगस्त।  उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (सब ट्राईबल सबप्लान) के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजना सबप्लान योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 90 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य जिले को आवंटित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में पुरूष वर्ग हेतु इलेक्ट्रीशियन एवं महिला वर्ग हेतु टेलरिंग ट्रेड का चयन किया गया है। योजनान्तर्गत 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति आवेदन हेतु पात्र होंगे जो जनपद देवरिया के मूल निवासी एवं शैक्षिक योग्य न्यूनतम आठवीं पास हो । योजनान्तर्गत आन लाइन आवेदन आमंत्रित है। आनलाइन आवेदन विभाग के ई-पोर्टल वेबसाइट -diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 सितंबर है।
        अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Share:

09 नवंबर से 05 जनवरी तक निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक




   देवरिया, 31 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर 09 नवंबर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर रोक लगाई गई है।
     उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्पादनार्थ नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों, पदाभिहित अधिकारियों आदि जो प्रश्नगत पुनरीक्षण कार्य में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से जुड़े है, उन्हें आयोग के निर्देश के क्रम में  09 नवंबर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक स्थानान्तरण पर रोक संबधी निर्देश प्रभावी रहेगा। 

Share:

सिविल लाइंस रोड पर भटवलिया चौराहा से गोरखपुर ओवरब्रिज तक एवं मालवीय रोड नो-वेंडिंग जोन घोषित





1 सितंबर 2022 से इन मार्गों पर सड़क के किनारे पटरी पर एवं उसके पीछे नाले पर ठेला रेहड़ी व पटरी दुकानों पर रोक
कोतवाली रोड एवं महिला थाने के निकट पटरी, रेहड़ी व्यवसायियों के लिए स्थान चिन्हित, 1 सितंबर से यहां कर सकते हैं अपना व्यवसाय

को-आपरेटिव चौराहे से हनुमान मंदिर (रामलीला मैदान रोड) एवं हनुमान मंदिर चौराहे से राघव नगर होते हुए कचहरी चौराहा (शिव मंदिर) तक वन-वे घोषित

गैर लाइसेंसधारी ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चलेगा अभियान
शहर के प्रमुख मार्गों को जाम -मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करें नागरिक: एडीएम (प्रशासन)

  देवरिया, 31 अगस्त।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गो यथा सिविल लाइंस रोड, मालवीय रोड, को-ऑपरेटिव चौराहा से हनुमान मंदिर (रामलीला मैदान रोड) हनुमान मंदिर से राघव नगर-कचहरी चौराहा (शिव मंदिर) तक तथा जलकल रोड आदि प्रमुख मार्गों पर लगने वाले जाम तथा उससे आमजन को होने वाली कठिनाइयों एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख व्यापार प्रतिनिधियों से सम्यक विचारोपरान्त कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि सिविल लाइंस रोड पर *भटवलिया* चौराहा से गोरखपुर ओवरब्रिज तक एवं मालवीय रोड को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। नगर पालिका द्वारा इन मार्गों पर नो वेंडिंग जोन का साइन बोर्ड लगवाया जाएगा। दिनांक 1 सितंबर 2022 से इन मार्गों पर सड़क के किनारे पटरी पर एवं उसके पीछे नाले पर ठेला रेहड़ी व पटरी दुकानदारों की कोई दुकान नहीं लगेगी। सिर्फ वाहनों की पार्किंग मात्र पटरी तक की जा सकती है। सड़क को बिल्कुल भी बाधित नहीं किया जाएगा।
इन मार्गों पर स्थित दुकानों के आगे पोल लगाकर कोई स्थायी शेड नहीं लगाया जाएगा। अस्थाई शेड लगाया जा सकता है, जिसमें एकरूपता रहेगी। यदि किसी दुकानदार द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा तो शेड हटवाने के साथ ही साथ उसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।
को-आपरेटिव चौराहे से हनुमान मंदिर (रामलीला मैदान रोड) एवं हनुमान मंदिर चौराहे से राघव नगर होते हुए कचहरी चौराहा (शिव मंदिर तक) का मार्ग दिनांक 1 सितंबर 2022 से वन-वे रहेगा। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों दुकानदारों एवं बाहर से आने वाले लोगों; सभी के लिए समान रूप से लागू होगी। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि इन मार्गों पर दोनों तरफ व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं, जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था इन प्रतिष्ठानों द्वारा नहीं की गई है।  दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा अपना वाहन दुकान के सामने सड़क एवं सड़क की पटरी के ऊपर ही खड़ा किया जाता है, जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है और जाम से समस्या उत्पन्न होती है।
उन्होंने बताया कि पटरी एवं रेहड़ी व्यवसायियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कोतवाली रोड एवं महिला थाने के निकट स्थान चिन्हित किये गए है, जहाँ वे अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि शहर में जाम लगने का एक प्रमुख कारण ई-रिक्शा वाहनों का अनियमित संचालन एवं पार्किंग होना भी है। जनपद में लगभग चार हजार ई-रिक्शा वाहन हैं, जिनमें से करीब 1500 वाहन ऐसे हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इस संबंध में एआरटीओ को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरुध्द नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा वाहनों के संचालन एवं पार्किंग के लिए भी योजना बनाई जा रही है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वह इस नवीन ट्रैफिक व्यवस्था का अनुपालन कर शहर को जाम मुक्त रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया-
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि इन मार्गों पर दोनों तरफ व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं, जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था इन प्रतिष्ठानों द्वारा नहीं की गई है।  दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा अपना वाहन दुकान के सामने सड़क एवं सड़क की पटरी के ऊपर ही खड़ा किया जाता है, जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है और जाम से समस्या उत्पन्न होती है।
उन्होंने बताया कि पटरी एवं रेहड़ी व्यवसायियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कोतवाली रोड एवं महिला थाने के निकट स्थान चिन्हित किये गए है, जहाँ वे अपना व्यवसाय कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि शहर में जाम लगने का एक प्रमुख कारण ई-रिक्शा वाहनों का अनियमित संचालन एवं पार्किंग होना भी है। जनपद में लगभग चार हजार ई-रिक्शा वाहन हैं, जिनमें से करीब 1500 वाहन ऐसे हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इस संबंध में एआरटीओ को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरुध्द नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। ई-रिक्शा वाहनों के संचालन एवं पार्किंग के लिए भी योजना बनाई जा रही है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वह इस नवीन ट्रैफिक व्यवस्था का अनुपालन कर शहर को जाम मुक्त रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Share:

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समय-सारणी निर्गत

  

देवरिया,  30 अगस्त।  जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गो हेतु छात्रवृति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत एक अवसर देते हुए समय-सारणी निर्गत कर दी गयी है जो Scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित है। प्रदेश में स्थित नवीन मान्यता प्राप्त संस्थाये जो छात्रवृत्ति पोर्टल पर नाम जोड़ने एवं अन्य कार्यवाही से वचित रह गये है, वे संस्थाये उक्त पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते है। आनलाइन आवेदन करने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया से हार्ड कापी एवं आनलाइन डाटा अग्रसारित कराकर जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया से पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता, परीक्षा संस्था से सम्बद्धता, संचालित किये जाने वाले पाठ्यक्रमो का नाम, अवधि, स्वीकृत सीटो की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णाक एफिलिएटिंग एजेन्सी / विश्वविद्यालय आदि का विवरण अपडेट करने तथा मास्टर डाटा में अंकित किये गये विवरण तथा अपलोड किये गये अभिलेखो का सत्यापन सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य / प्राचार्य तथा संस्था द्वारा नामित छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से अन्तिम तिथि 13 सितंबर तक प्रत्येक दशा में कोर्स मास्टर में समस्त औपचाकिताए पूर्ण कर डिजीटली लॉक कर लें। दशमोत्तर संस्था के प्रधानाचार्य / प्राचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी अपनी डिजीटल सिग्नेचर सेव करते हुए अपना डिजीटल सिग्नेचर जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया कार्यालय में पत्र के माध्यम से सत्यापित करा लें। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि वे उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Share:

03 सितंबर को डीएम की अध्यक्षता में बरहज तहसील में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

 
 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु होगा विशेष कैम्प का आयोजन
दिव्यांगजनों को सहवर्ती उपकरण उपलब्ध कराने हेतु मौके पर ही किया जाएगा चिन्हांकन


देवरिया,  30 अगस्त।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने  जनपद के समस्त दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 03 सितंबर को तहसील-बरहज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका दिव्यांग प्रमाण एवं यू०डी०आई०डी० (दिव्यांग पहचान पत्र ) कार्ड मौके पर ही निर्गत किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनको तीन साल में कोई उपकरण प्राप्त न हुए हो उनको उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु मौके पर ही चिन्हांकन किया जायेगा।
       दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो की छाया प्रति साथ में जरूर लाये ।

Share:

सीडीओ ने की समस्त प्रकार के पेंशन कन्या सुमंगला योजना में प्रगति की समीक्षा

  

   देवरिया,  30 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज  गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन कन्या सुमंगला योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड भटनी बरहज, रामपुर काखाना एवं रूद्रपुर में आधार की प्रगति सबसे कम है। जिला समाज कल्याण अधिकारी को आधार प्रमाणीकरण में धीमी प्रगति होने के कारण स्पष्टीकरण व समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आधार प्रमाणीकरण में राज्य स्तर पर 17 से 38 वें रैंक होने के कारण अपना स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्रतिदिन कम से कम 100 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। आधार प्रमाणीरण की प्रक्रिया में अपेक्षित गति लाए जाने हेतु  ग्रामीण क्षेत्र में में खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी आदि का दायित्व निर्धारित करते हुए आधार प्रमाणीकरण का कार्य करायेंगे।
      निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भागलपुर, लार एवं गौरीबाजार में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गय दिए गये।
      कन्या सुमंगला योजना- योजनान्तर्गत विकास खण्ड भटनी एवं सलेमपुर में खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक आवेदन पत्र लम्बित पाया गया। जिन्हें 2 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निदेर्शित किया गया की प्रत्येक विकास खण्ड से अधिक से अधिक पात्र आवेदन पत्रों को जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

Share:

कमियां पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु डीपीआरओ को दिया निर्देश

सीडीओ ने जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की खण्ड विकास अधिकारियों से करायी जांच

 
   देवरिया 30 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा 29 अगस्त को सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक जनपद में संचालित ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों की जांच खण्ड विकास अधिकारियों से करायी गयी, जिसमें 17 सामुदायिक शौचालय बंद मिले तथा 14 सामुदायिक शौचालयों में केयर टेकर नहीं मिले, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए समस्त सामुदायिक शौचालयों का उपयोग शासन की मंशानुरूप लोकहित में करने का निर्देश दिया।

      मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित केयर टेकर का मानदेय अवरुद्ध करने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सामुदायिक शौचालय में अन्य जो कमियां पायी गयी उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।
            खण्ड विकास अधिकारियों के निरीक्षण में ब्लाक बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरारी प्रथम में सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया तथा इसी ही ब्लाक के ग्राम पंचायत औरा चौरी के सामुदायिक शौचालय में साफ सफाई ठीक नही पाया गया तथा केयर टेकर अनुपस्थित पायी गयी। ब्लाक सलेमपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली लाला तथा में बरसीपार में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर उपस्थित नही थी तथा इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरिया उर्फ शामपुर(रहमत नगर) एवं परान छपरा में पानी की टंकी से जल आपूर्ति नही हो रही थी तथा केयर टेकर भी अनुपस्थित मिली। ब्लाक रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर(पुरुषोत्तमपुर) व कुशहरी बन्द पाया गया तथा केयर टेकर भी अनुपस्थित मिली।इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत चांदपुर में पुराना हैण्डपम्प व केयर टेकर अनुपस्थित एवं मुण्डेरा मिश्र में भी केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक गौरी बाजार के ग्राम पंचायत शिवपुर एवं कुंवर बखरा बन्द पाया गया एवं बागापर में साफ सफाई ठीक नही पायी गयी। । ब्लाक देवरिया सदर के ग्राम पंचायत परसिया मिश्र साफ सफाई खराब, बिजली व पानी की व्यवस्था नही पायी गयी।  माडीपार में शौचालय बन्द व केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक तरकुलवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसन्तपुर व तवक्कलपुर में सामुदायिक शौचालय बन्द व केयर टेकर अनुपस्थित मिली। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कैथवलिया, मथुरा छापर एवं सिरसियापट्टी हुसैन मे केयर टेकर अनुपस्थित मिली। ब्लाक बरहज के परसिया मिश्र में बिजली की व्यवस्था नही पायी गयी। ब्लाक देसही देवरिया अन्तर्गत ग्राम नौतन हथियागढ के सामुदायिक शौचालय में मोटर चौरी होना पाया गया। इसी ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर श्रीपाल, भटनी दादन, बालकुंआ बन्द पाया गया तथा शमपुर टीलाटाली अक्रियाशील एवं साफ सफाई ठीक नही पायी गयी। ब्लाक भलुअनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बढया फुलवरिया, एकडंगा में बिजली कनेक्शन नही तथा हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पाया गया। इसी ग्राम पंचायत के परसिया जद्दू में भी हैण्डपम्प से पानी की व्यवस्था पायी गयी तथा ब्लाक बनकटा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवानी छापर, कडसरवा एवं पचरुखिया के सामुदायिक शौचालय बन्द पाया गया।    
’ 
Share:

लेखपाल निलंबित

*

देवरिया,  30 अगस्त।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर लेखपाल/प्रभारी राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी, बरहज ने बताया कि आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को निरीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर द्वारा लेखपाल अशोक कुमार पांडेय को ट्रैप किया गया है। उक्त प्रकरण में तहसीलदार बरहज को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो 15 दिन के भीतर मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Share:

डीएम की अध्यक्षता में जनपद में सम्भावित सूखे के दृष्टिगत बैठक हुई आयोजित।


 
संत कबीर नगर 30 अगस्त । 2022 सूखे के सम्भावना के दृष्टिगत सूखा प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के परिपेक्ष्य में सूखा एक मुख्य आपदा है। सूखा धीरे-धीरे होने वाली ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो हमें निपटने का काफी समय प्रदान करता है, परन्तु जल का समुचित प्रबन्धन न होने के कारण इसका प्रभाव बढ़ता जाता है। सूखे का मुख्य कारण बारिश की कमी तथा पानी के सही संरक्षण का अभाव होना है। मानसून अवधि में कम वर्षा होने की स्थिति में सूखे की स्थिति सम्भावित होती है, जिससे जायद एवं खरीफ की फसलों के लिये सिंचाई, मनुष्यों के लिये पेयजल और विभिन्न बीमारियों तथा पशुओं हेतु पेयजल एवं चारे के साथ-साथ विभिन्न बीमारियांे का सकट भी उत्पन्न हो सकता है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि - पंचायतीराज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/नगर विकास विभाग, उर्जा विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग/उद्यान विभाग, पशुधन विभाग आदि सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि सभी कार्य ससमय पूर्ण कर कार्ययोजना तैयार कर लिया जाए, जनपद में सूखा की स्थिति बनी हुई है, जिससे उससे निपटने के लिए सभी विभागों को अपनी-अपनी कार्य योजना बना कर सूखा प्रबन्धन हेतु कार्य योजना तैयार रखे। 
उन्होंने जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेय जल की सभी श्रोतों/संसाधनों के उचित मरम्मत हेतु तैयारियों कर ली जाए, खराब नलकूपो को समय से मरम्मत सुनिश्चित करना, पेयजल के कुओं को आवश्यकतानुसार गहरा करना, पशुओं के पेयजल हेत सिंचाई विभाग की नहरों/नलकूपों/निजी नलकूपों के माध्यम से तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं खेतिहर मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की व्यवस्था। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया है कि खराब ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था, रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराना। उन्होंने अधि0 अभि0 सिचाई विभाग को निर्देशित किया है कि जनपद में सूखें की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में किसानों के लिए सिचाई के सभी संसाधनों/सरकारी नलकूपों के चालू स्थिति, नहरों को रोस्टर के अनुसार चलाये जाने, नहरों के अवैध कटान पर कड़ी निगरानी रखना है। 
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देेशित किया है कि जनपद में सूखें की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संक्रामक रोगो एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक निषेधात्मक व्यवस्था एवं संघन चिकित्सीय व्यवस्था एवं महामारियों के नियंत्रण हेतु वांछित दवाओं को चिन्हांकन करके समुचित स्टाक की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि पशुओं के चारे के अभाव की स्थिति से निपटने हेतु कार्ययोजना तैयार करना, पशु चिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के संसाधन एवं दवाओ की समुचित व्यवस्था एवं महामारी के नियत्रंण हेतु दवाओं का चिन्हिाकंन करके समुचित स्टाक की व्यवस्थ सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि सूखे की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आकस्तिकता हेतु आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की व्यवस्था की योजना तथा कुपोषण की स्थिति से निपटने हेतु कार्ययोजना एव खाद्य सुरक्षा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया है कि मृदा में नमी संरक्षण के उपायों का प्रचार-प्रसार करना, वैकल्पिक फसलों के साथ खाद्य एवं बीज के प्रबन्ध की व्यवस्था एवं फसलों में रोग बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी जगदम्बा प्रसाद, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनीता, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें। 





Share:

डॉक्टर सहित 20 स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित एक दिन के वेतन कटौती के साथ, स्पष्टीकरण तलब

  
 

   कम ओपीडी पर जताया असंतोष, कहा कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़ाये ओपीडी

  मूवमेंट रजिस्टर में ओवर राइटिंग की जाँच एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी को सौंपी

 देवरिया, 30 अगस्त।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैतालपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में  पाँच डॉक्टर सहित 20 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी आज अपराह्न 1:50 पर बैतालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपास्थिति पंजिका की जाँच की जिसमें डॉ सरफराज आलम, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ अमृता गुप्ता, डॉ जमाल अहमद सिद्दिकी, डॉ अल्पना राव, अलमीन अली, सुनीता निषाद, अजीत प्रताप सिंह, अल्का यादव, सीमा रानी, अवनीश त्रिपाठी, राधेश्याम यादव, प्रदीप कुमार सिंह, आद्या कुमार पांडेय, आनंद सोनकर, ओम प्रकाश भारती, ज्योति प्रजापति, प्रियंका गौतम और पूनम द्विवेदी अनुपस्थित मिली। इनमें से अधिकांश लोग सुबह उपास्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद नदारद हो गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉ विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि आरबीएसके के डॉक्टर सीएमओ कार्यालय गए हुए हैं, किंतु अभी तक लौट के नहीं आये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मूवमेंट रजिस्टर मांगा। मूवमेंट रजिस्टर पर आज की तारीख पर ओवर राइटिंग दिखी। साथ ही 25 के बाद सीधे ओवर राइटिंग युक्त 30 तारीख का अंकन मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और ओवर राइटिंग की जाँच हेतु एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में एक जाँच समिति बनाने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण की स्थिति जानी। बताया गया कि आज स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 9 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष्मान मित्र द्वारा आज तीन आयुष्मान कार्ड बनाये गए। डीएम ने आयुष्मान मित्र को योजना का प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन भी किया जिसके अनुसार आज कुल 22 मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श प्राप्त किया। उन्होंने ओपीडी की कम संख्या पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी ओपीडी संख्या बढ़ाएं तो जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम होगा। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया और कई तरह की अवस्थाएं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने एमओआईसी को शीघ्र ही सभी समस्याओं को दूर करते हुए परिसर को और अधिक स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया।


Share:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर

    
         देवरिया 29 अगस्त।प्रदेश में चल रहे मतदेय केंद्र संभाजन एवं आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल संभाजन एवं आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान को आयोग की मंशानुरूप पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वित किया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आधार एकत्रीकरण के स्वैच्छिक अभियान में जनपद देवरिया के प्रगति की प्रशंसा की। हमीरपुर के पश्चात देवरिया आधार एकत्रीकरण के अभियान में प्रदेश में दूसरे स्थान पर चल रहा है। जनपद के 39.52 प्रतिशत मतदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से आधार उपलब्ध करा दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ को आधार एकत्रीकरण के अभियान के दौरान फॉर्म 6 बी अनिवार्य रूप से भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर फॉर्म-7 के माध्यम से शिफ्टेड एवं मृतक मतदाताओं के नाम का शोधन भी किया जाए।

मतदेय स्थलों का संभाजन करते समय मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदाताओं को अधिकतम 2 किमी की दूरी के भीतर मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के मानक का ध्यान रखा गया है। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशन को परिवर्तित कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही स्थापित किया जाएगा। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जिलानिर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ एनआईसी में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम, ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम संजीव उपाध्याय, सहायक निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम महेंद्र कुमार, तहसीलदार आनन्द नायक सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए।


Share:

सीडीओ ने किया जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके परियोजनाओं में ग्राम पंचायत-हिरन्दापुर एवं शाहबाजपुर का स्थलीय निरीक्षण

 
     देवरिया 29 अगस्त।  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके परियोजनाओं में ग्राम पंचायत-हिरन्दापुर एवं शाहबाजपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय  अखिल आनन्द, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), देवरिया,  सुनील कुमार, सहायक अभियन्ता एवं आफताब अवर अभियन्ता, जल निगम, देवरिया उपस्थित थे।
      उन्होंने बताया कि हिरन्दापुर परियोजना का निर्माण मे० वी०एस० कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है। इस ग्रामीण पेयजल परियोजना से हिरन्दापुर, मझवटिया एवं सारंगपुर में पानी आपूर्ति किया जाना है। यह परियोजना 01 साल पूर्व निर्मित होना बताया गया। निर्मित पानी के टंकी के नीचे बना फर्श टूट गया है। लेबर रूम में निर्मित शौचालय में न तो टोटी लगायी गयी है और न ही पानी का कनेक्शन दिया गया है तथा दिवाल के प्लास्टर फट गये हैं। इस परिसर में निर्मित खडंजा भी धस गया है एवं टूट रहा है। मौके पर उपस्थित आपरेटर घनश्याम राजभर पुत्र सीताराम द्वारा बताया गया कि दो साल उन्हें पैसा नहीं मिला है। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम मझवटिया में पाईप फट जाने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है तथा पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सारंगपुर में भी पानी लिकेज होना बताया गया। इसी तरह हिरन्दापुर में कम से कम 10 स्थानों पर पाईप फटी होने के कारण पानी लिकेज होना ग्रामवासियों द्वारा बताया गया। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यदायी संस्था के ऊपर कम से कम 25000 /- रूपये का अर्थ दण्ड लगायें तथा उपरोक्त जो कमियों है उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक करायें।
     मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण की गई दूसरी परियोजना का निर्माण मे० आर०के०कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है। इस पेयजल परियोजना से ग्राम पंचायत सहबाजपुर, रूस्तमपुर एवं दिघवा में पानी की आपूर्ति किया जाना है। मौके पर आपरेटर द्वारा इस परियोजना पर ताला बन्द कर कहीं चले गये थे। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि मशीन में कुछ खराबी होने के कारण आज पानी की सप्लाई नहीं किया गया है। परिसर में स्थापित मशीनों के गड्ढे खुले हुए थे जिसे बन्द करने के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि पाईप फट जाने के कारण ग्राम- रूस्तमपुर में पानी की आपूर्ति बाधित था, जिसे ठीक करा दिया गया है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि रूस्तमपुर में अधिकांश घरों में पानी कनेक्शन नहीं दिया गया है। ग्राम सहबाजपुर के निवासी रमेश मिश्रा एवं रामचन्द्र द्वारा अभी तक इनके घरों में पानी कनेक्शन न दिये जाने की शिकायत की गयी है तथा सहबाजपुर में चौराहे पर ही पानी का लिकेज होना बताया गया। ग्राम दिघवा में पानी लिकेज होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यदायी संस्था के ऊपर कम से कम 25000/- रूपये का अर्थ दण्ड लगायें तथा उपरोक्त जो कमियाँ है उसे एक सप्ताह के अन्दर ठीक करायें।

Share:

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में दी जानकारी

      देवरिया, 29 अगस्त।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने गांधी सभागार में आज सायं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का निर्धारण करते समय सभी निर्धारित मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। यदि किसी राजनीतिक दल को मतदान स्थलों एवं मतदान केंद्रों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति हो तो उसे 30 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। आगामी 2 सितंबर को जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शिकायत एवं सुझावों के निस्तारण के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बैठक में एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एएसडीएम महेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद, एसडीएम  अरुण कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा, जिला सचिव सपा अशोक कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जयदीप त्रिपाठी, बसपा से नितीश कुमार सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।


Share:

सोमवार, 29 अगस्त 2022

खाद्य विभाग ने रीयूज्ड कुकिंग आयल के ऊपर अभियान चलाते हुए

 देवरिया,  29 अगस्त। सहायक आयुक्त (खाद्य)-ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों तथा जिलाधिकारी  द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया के खाद्य विभाग ने रीयूज्ड कुकिंग आयल के ऊपर अभियान चलाते हुए गौरी बाजार चौराहे पर कुल 15 स्ट्रीट फूड वेंडर्स, फूड कोर्ट्स तथा समोसा पकौड़ी इत्यादि बनाने वाले छोटे खाद्य कारोबार कर्ताओं के रीयूज्ड कुकिंग आयल की जांच  DOM 24 मशीन द्वारा की गई। जाँच में  14 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के TPM (टोटल पोलर मटेरियल ) 20 से नीचे पाए गए तथा एक खाद्य पदार्थ विक्रेता का टीपीएम 25 पाया गया जिसका 1 लीटर तेल मौके पर ही नष्ट कराया गया।
      मौके पर  उपस्थित जनसमूह को बार-बार खाद्य तेलों के लगातार प्रयोग एवं उससे उत्पन्न होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया ,कि वर्तमान में इस प्रकार के तेल में तले हुए खाद्य पदार्थ गंभीर बीमारियां प्रदान कर रहे हैं अतः तेल का अधिकतम उपयोग केवल तीन बार होने के उपरांत उसको नष्ट कर दिया जाए। उपरोक्त टीम में मुख्य खाद्यसुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र  खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव एवं खाद्य सहायक राम भरत शामिल रहे।  

Share:

दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि विभागीय पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर किसी सी०एस०सी० (common service centre) पर आधार कार्ड, खाता नम्बर, मोबाइल ले जाकर रजिस्टर्ड कराये

 देवरिया,  29 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने  जनपद के समस्त दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनो को अवगत कराया  है कि विभागीय पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर किसी सी०एस०सी० (common service centre) पर आधार कार्ड, खाता नम्बर, मोबाइल ले जाकर रजिस्टर्ड करतें हुए आधार को आनलाइन प्रमाणीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से 10 सितम्बर 2022 तक कराये। अन्यथा पेंशन बन्द हो जायेगी
      जिन दिव्यांगजनो द्वारा किसी कारण से आधार प्रमाणीकरण नही करा पा रहे है वे दिव्यांगजन आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, देवरिया विकास भवन में तत्काल उपलब्ध कराये जिससे दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था प्रमाणीकरण कराया जा सके।

Share:

कृषि मंत्री ने जाना शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई का हाल


कृषि मंत्री ने जाना शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई का हाल

  नियमित निगरानी करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सुबह 7 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ देवरिया शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आज सुबह कृषि मंत्री का काफिला सबसे पहले कचहरी चौराहा पहुँचा,उसके बाद देवरिया बस स्टैंड पहुंचकर कृषि मंत्री ने साफ-सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने भटवलिया चौराहा,रुद्रपुर मोड़ होते हुये हरेकृष्ण द्वार रामनाथ देवरिया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, मारवाड़ी चौराहा,जलकल रोड, मोतीलाल रोड , कसया ढाला होते हुये भीखमपुर रोड, रागिनी मोड़, गायत्री मन्दिर रोड,सोमनाथ मंदिर रोड, पुरवा चौराहा,को-आपरेटिव चौराहा होते हुये रामलीला मैदान तथा हनुमान मन्दिर चौराहा पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और इसे और बेहतर करने के लिए ईओ नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने काम को करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को स्वच्छ परिवेश मिले और उसे जल जमाव की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिये शहर की सड़कों और नालों की साफ-सफाई रोजाना हो और पालिका के सक्षम अधिकारी रोज इसका निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, एडवोकेट अमित कुमार दूबे उपास्थित थे।
*बालाजी मन्दिर पहुचे कृषि मंत्री*
देवरिया नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने निकले कृषि मंत्री निरीक्षण के दौरान बालाजी मन्दिर पहुच दर्शन-पूजन किया तत्पश्चात मंदिर के महन्त रामानुजाचार्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

*प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*
*नियमित निगरानी करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सुबह 7 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ देवरिया शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आज सुबह कृषि मंत्री का काफिला सबसे पहले कचहरी चौराहा पहुँचा,उसके बाद देवरिया बस स्टैंड पहुंचकर कृषि मंत्री ने साफ-सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने भटवलिया चौराहा,रुद्रपुर मोड़ होते हुये हरेकृष्ण द्वार रामनाथ देवरिया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, मारवाड़ी चौराहा,जलकल रोड, मोतीलाल रोड , कसया ढाला होते हुये भीखमपुर रोड, रागिनी मोड़, गायत्री मन्दिर रोड,सोमनाथ मंदिर रोड, पुरवा चौराहा,को-आपरेटिव चौराहा होते हुये रामलीला मैदान तथा हनुमान मन्दिर चौराहा पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और इसे और बेहतर करने के लिए ईओ नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने काम को करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को स्वच्छ परिवेश मिले और उसे जल जमाव की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिये शहर की सड़कों और नालों की साफ-सफाई रोजाना हो और पालिका के सक्षम अधिकारी रोज इसका निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, एडवोकेट अमित कुमार दूबे उपास्थित थे।
बालाजी मन्दिर पहुचे कृषि मंत्री
देवरिया नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने निकले कृषि मंत्री निरीक्षण के दौरान बालाजी मन्दिर पहुच दर्शन-पूजन किया तत्पश्चात मंदिर के महन्त रामानुजाचार्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

Share:

पुण्यतिथि पर याद किए गए दिवंगत पत्रकार रमेश कुमार शाही :


 - अपनी बेबाक़ लेखनी के कारण स्व0 शाही की पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान थी : राणाप्रताप सिंह

   देवरिया  ।   रूद्रपुर  शनिवार की सायं प्रत्युष विहार के सभागार में 'पत्रकार एकता समन्वय समिति, तहसील इकाई रुद्रपुर के बैनर तले दिवंगत पत्रकार स्व0 रमेश कुमार शाही की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई । इस दौरान पत्रकारों के साथ- साथ अन्य गणमान्य बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व० रमेश कुमार शाही के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति की कामना की ।
          श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने कहा कि दिवंगत पत्रकार रमेश कुमार शाही अपनी बेबाक़ लेखनी के कारण पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान बनाई थी । 
       श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला महासचिव रामप्रताप पाण्डेय, संरक्षक राणाप्रताप सिंह, दिलीप पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, रविकांत तिवारी, ओमप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संजय कुमार यादव, प्रतीक सिंह मोनू, प्रवीण सिंह, दिव्यांशु सिंह रहे ।
Share:

रविवार, 28 अगस्त 2022

सोने के आभूषण और नगदी के साथ गिरफ्तार चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया चालान


   देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को तलाशी के दौरान लुअठई चौराहे से चार अभियुक्तों  को सोने के आभूषण व नगदी के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया हैं। 
  कोतवाली थाने पर 23/8/ 2022 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 290 / 2022 ,धारा 457, 380 आईपीसी के चार आरोपी की तलाशी के दौरान चांदी का कमरछल्ला,छागल, सोने की अंगूठी, नथिया,कान का टप,तथा 3400 सौ रुपया नगदी बरामद हुआ जिसके बाद आरोपी 
महेंद्र प्रसाद पुत्र श्यामसुंदर निवासी जंगल तरैनी, राम आशीष यादव पुत्र रामदेव महाराजगंज मंझरिया टोला महातम प्रसाद पुत्र श्याम सुंदर जंगल तरैनी, महेश चौहान पुत्र रामचंद्र निवासी नकटापार झामटोला थाना रुद्रपुर को मौके से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक रंजय कुमार , उपनिरीक्षक प्रेमचंद, कांस्टेबल कुंदन पासवान, उमेश चौहान, अभय सिंह, आदि शामिल रहे।
Share:

ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड कमांडर की दर्दनाक मौत मौके से ट्रक बरामद चालक फरार


  देवरिया।  रुद्रपुर नगर के पूर्वी बाईपास मार्ग पर रविवार तड़के सुबह ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से  घर लौट रहे  होमगार्ड प्लाटून कमांडर की  तेज गति से आ रहे  ट्रक की चपेट में आने से  दर्दनाक मौत हो गयी हैं। ट्रक के तेज गति के चलते होमगार्ड वाहन समेत कुछ दूर तक घसीटता चला गया बाद में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर हालत गंभीर होने के बाद मेडिकल कालेज भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मौके से  ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक होमगार्ड के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक  चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
 मिली जानकारी अनुसार राजनाथ यादव पुत्र स्व छांगुर यादव निवासी ग्राम सभा फत्तेपुर टोला भटौली होमगार्ड विभाग के रुद्रपुर कंपनी में प्लाटून कमांडर पर पर कार्यरत थे जो शनिवार की रात्रि अपनी ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह 4:30 बजे अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 52 A N 2866 से घर लौट रहे थे अभी वह नगर के पूर्वी बाईपास के शामिल पहुंचे थे कि सामने से आ रही ओवर लोड ट्रक ने ठोकर मार दी होमगार्ड वाहन सहित ट्रक में फंसकर कुछ दूर घसीटते चले गए बाद में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल होमगार्ड को जिलाचिकित्सालय भेजवाया जहा हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। उप निरीक्षक अजय तिवारी ने बताया कि होमगार्ड जवान को मौके पर पुलिस ने इलाज के लिए भेजा था लेकिन हालत गंभीर होने पर उनकी मौत हो गई है मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि उसका चालक फरार हो गया है भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।
Share:

हर्ष फायरिंग प्रकरण में शस्त्र लाइसेंस निरस्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्रवाई


देवरिया, , 28 अगस्त । जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग करने के एक प्रकरण में शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है। साकिन-विक्रमपुर बांसपार, थाना कोतवाली निवासी शस्त्र लाइसेंसी रोशन कुमार प्रजापति पुत्र बेचू प्रजापति द्वारा दिनांक 12 मई 2022 को अपने भतीजे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की गई थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इस संबंध में उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 268, 336 व आर्म्स एक्ट की धारा 27/30 में मामला भी दर्ज किया गया है। 

विगत कुछ वर्षों में सार्वजनिक स्थानों पर हुई हर्ष फायरिंग से न केवल जनहानि हुई है वरन भय का माहौल व्याप्त होता है और किसी वैवाहिक समारोह में ऐसी घटना होने से न केवल आमजन वरन बच्चों व महिलाओं इत्यादि में भी भय का माहौल व्याप्त होता है और अंततोगत्वा लोक शांति व लोक सुरक्षा छिन्न-भिन्न होने की संभावना रहती है। भारतीय शस्त्र अधिनियम-1959 की धारा 17 (3) के प्रावधानों के अनुसार लोक शांति व लोक सुरक्षा भंग होने की परिस्थितियों में लाइसेंस का लाइसेंस निलंबित अथवा निरस्त करने का प्रावधान है। इस सबन्ध में आरोपी द्वारा जिलाधिकारी न्यायालय में अपना पक्ष भी रखा गया।

जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने भारतीय आयुध अधिनियम 1959 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथ्यों एवं विवेचना के आधार पर शस्त्र लाइसेंसी रोशन कुमार प्रजापति के लाइसेंस संख्या-3654/II को लोक शांति व लोक सुरक्षा के हित में निरस्त करने का आदेश के साथ ही लाइसेंसी का शस्त्र तत्काल थाने में जमा कराने का निर्देश भी दिया है।

Share:

काश सरकार के वादे धराशायी, बिजली व्यवस्था में UP आया 15वें नंबर पर, रिपोर्ट में खुलासा- सप्लाई में UP की कंपनियां घटिया काम करती हैं


बिजली सप्लाई के मामले में उत्तर प्रदेश की कंपनियां घटिया काम करती हैं. ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. देश की 52 कंपनियों की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें यूपी की . कंपनियां पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं. स्थिति यह है कि रेटिंग के 100 में उनको 15 नंबर मिल पाए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट में पांच में चार कंपनियों को 'C माइनस' ग्रेड मिला है जबकि एक कंपनी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को C ग्रेड मिला है. सबसे अच्छा स्थान गुजरात, हरियाणा को मिला है और निजी सेक्टर की कंपनियों को मिला है.

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद अब इस मामले के बाद कंपनियों को जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग है. दलील है कि इससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी. डिस्कॉम में काम करने वाले उच्च अधिकारियों के खिलाफ इसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि इससे पूरे प्रदेश की जनता को आने वाले दिनों में परेशानी झेलनी पड़ेगी. UP में बस पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ही एक ऐसी कंपनी रही है, जिसको 15 से 35 के बीच नंबर मिला है. उसके अलावा कानपुर इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी (केस्को), मध्यांचल विद्युत वितरण निगम, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को 'C माइनस' मिला है यानी कि  इनके नंबर 15 या उससे भी कम है.
Share:

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

चोरी की खबर चलाने पर पत्रकार को घर से उठा लेने की मिली धमकी।

ब्रेकिंग न्यूज बस्ती 

चोरी की खबर चलाने पर पत्रकार को घर से उठा लेने की मिली धमकी।

एसपी बनकर कॉलर ने पत्रकार को दी धमकी।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हुए चोरी की खबर चलाने पर व्यक्ति ने पत्रकार को फोन कर दी धमकी।

बीती रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र दो घरों में हुई है लाखों की नगदी व गहनों की चोरी।


कॉलर ने 9910365405 मोबाइल नंबर से दी धमकी।

पत्रकार ने बस्ती पुलिस से मांगी सहायता।

राघवेन्द्र सिंह
8004723725
Share:

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों में आयोजित खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग


 खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर  किया गया प्रोत्साहित

   देवरिया,  26 अगस्त। आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल देवरिया द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता रवींद्र किशोर शाही स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों में आयोजित खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी,भारोत्तोलन, कुश्ती और 100 मीटर ,200मीटर, 400 मीटर,800 मीटर,1500 मीटर,3000 मीटर दौड़,लंबी कूद, शॉटपुट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
     समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद विभ्राट चंद्र कौशिक जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। कौशिक ने कहा कि देश की प्रतिभा गावों में बसती है और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में युवा कल्याण विभाग ऐसी ही प्रतिभाओं को मौका देने के लिये काम कर रहा है ।
    समापन कार्यकम के विशिष्ट अतिथि  मुख्य विकास अधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया कि खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ,एशियन और अन्य विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते एवम जनपद ,राज्य व देश का नाम रोशन करे।
     कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में  देसही  देवरिया ने रामपुर कारखाना को हराकर तथा बालिका वर्ग में गौरी बाजार  ने रामपुर कारखाना  को हराकर विजेता बने। वॉलीबाल पुरुष वर्ग में देवरिया सदर  ने रुद्रपुर को हराया तथा महिला वर्ग में गौरी बाजार विकास खंड विजित रहा।
कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष वर्ग 53 किग्रा में नमो पटेल (तरकुलवा) 57 किग्रा में सन्नी भारद्वाज(गौरी बाजार)  ,61 किग्रा में  विशाल यादव(रुद्रपुर),65 किग्रा में आनंद यादव (बैतालपुर),70 किग्रा में रामध्यान यादव (बैतालपुर) प्रथम स्थान पर रहे।
     कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 50 किग्रा में खुशी गोंड(पथरदेवा) ,53 किग्रा में सलोनी सिंह(गौरी बाजार),55 किग्रा में तान्या पांडे ( देसही देवरिया),57 किग्रा में नैना सिंह (पथरदेवा),59 किग्रा में रूपाली गुप्ता (पथरदेवा) प्रथम स्थान प्राप्त किया।
     800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में  पुनीत यादव(देसही देवरिया) महिला वर्ग में इंदु कुमारी (बनकटा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद  (भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में सपना राजभर (बनकटा)  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अरुण गोंड (देवरिया सदर) तथा महिला वर्ग में सीमा निषाद( गौरी बाजार) विजित रहे। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में आदर्श कुमार सिंह (रामपुर कारखाना) तथा महिला वर्ग में  सीमा निषाद(गौरी बाजार) विजयी रहे। 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अंगद पासवान(रामपुर कारखाना)। 3000 मीटर दौड़ में संदीप यादव (देवरिया सदर)विजेता बने।
भारोतोल्लन पुरुष 55 किग्रा में नवाजिस,61किग्रा में  प्रियांशु  जायसवाल,67 किग्रा में अमित शर्मा, 73 किग्रा में दीपेंद्र गोंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
       महिला वर्ग भारोतोल्लन 49किग्रा में प्रसिद्धि यादव,55किग्रा में प्रज्ञा तिवारी,59किग्रा में सृष्टि त्रिपाठी विजेता रही।  लंबी कूद पुरुष वर्ग में संदीप प्रसाद(भाटपार रानी) तथा महिला वर्ग में प्रिया निषाद ( गौरी बाजार) विजित रहे।
शॉटपुट पुरुष वर्ग में शिवम जायसवाल (रामपुर कारखाना) विजेता बने। सभी विजित खिलाड़ी जनपद के बाद मंडल ,जोन एवम राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 
     समापन कार्यकम में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पंकज राय, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बहादुर सिंह,प्रेम शंकर तिवारी,धर्मशील तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, दीपक गुप्ता वसुधा पांडेय, कुंवर यादव एवम अन्य मौजूद रहे।

Share:

निर्माण श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण हेतु जनपद के समस्त सहज जन सेवा केन्द्रों पर 29, 30 व 31 अगस्त को तीन दिवसीय अभियान चलाकर आयोजित होगा विशेष कैम्प



देवरिया,  26 अगस्त। जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त सहज जन सेवा केन्द्रों पर 29, 30 व 31 अगस्त को तीन दिवसीय अभियान चलाकर विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा, जिसमें श्रम विभाग के अन्तर्गत असंगठित कर्मकारों / अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकारों का पंजीयन उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण किया जायेगा |
       श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने यह जानकारी देते हुए समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों / उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया है कि  ऐसे श्रमिक जिन्होंने अपना ई-श्रम कार्ड अभी नहीं बनवाये है शीघ्र ही बनवा लें। ई श्रम कार्ड हेतु ऐसे श्रमिक पात्र होगें जिनकी आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य है तथा जिसका ई०एस०आई० ई०पी०एफ० में नामांकन न हो वह इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु पात्र होगा। अतः ऐसे श्रमिक जिन्होनें अब तक अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनवाये है, अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साइज फोटो, विगत 01 वर्ष में कम से कम 90 दिन का नियोजन प्रमाण व आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जाकर अपना ई-श्रम कार्ड एवं उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत अपना श्रमिक पहचान पत्र अवश्य बनवा लें अथवा ई-श्रम पोर्टल की वेब साइट www.eshram.gov.in पर जाकर स्वतः अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन कराते समय अपने पास आधार लिंक्ड मोबाइल अवश्य ले जाये उस पर ओ०टी०पी० आयेगा।

Share:

नेशनल पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन सहायता हितलाभ हेतु सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कराएं असंगठित श्रमिक व व्यापारी

 
देवरिया,  26 अगस्त। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में असंगठित क्षेत्र / मनरेगा श्रमिक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ऑगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्सा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीड़ी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, निर्माण श्रमिक इत्यादि श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं खुदरा व्यापारी / दुकानदार, स्व रोजगार व्यक्ति, राईस मिल मालिक, तेल मालिक, कारखाना  मालिक, कमीशन एजेण्ट, रियल स्टेट ब्रोकर छोटे होटल / रेस्टोरेन्ट मालिक, आदि इस प्रकार के व्यापारी जिनकी मासिक आय रु० 15000/- से कम हो, को नेशनल पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन सहायता हितलाभ सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीयन कर लाभान्वित किया जाना है।
      श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने यह जानकारी देते हुए असंगठित श्रमिकों व व्यापारियों को अवगत कराया है कि ऐसे श्रमिक अथवा व्यापारी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य है तथा जिनका मासिक आय रू0 15000/- से कम है वह इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु पात्र होगा। यह योजना अंशदायी है तथा योजना के अन्तर्गत श्रमिका को उनके योजना में प्रवेश के आयु के आधार पर रुपया 55/- से लेकर रु0-200/- प्रतिमाह नियमित अंशदान किया जायेगा तथा केन्द्र सरकार भी उतनी ही धनराशि उनके पेंशन खाते में जमा करेगी तथा 60 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर योजना के अधीन प्रत्येक श्रमिक को रु०-3000/- पेंशन आजीवन प्राप्त करेगा तथा यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी दशा में उसकी पति / पत्नी 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में प्राप्त करने का हकदार होगा।
        उन्होंने श्रमिकों व व्यापारियों से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करावे। योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम और जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा। उक्त योजना में नामांकन सम्पूर्ण भारत के जन सुविधा केन्द्रों पर प्रारम्भ हो चुका है।

Share:

आईएनजेसीसीएस की पत्रकार एकता यात्रा सोनभद्र में 29 अगस्त को पत्रकारों की एकता के लिए सम्मानित किए जाएंगे मीडिया कर्मी: दिलावर सिंह

सोनभद्र । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार संघ (आईएनजेसीसीएस) आगामी 29 अगस्त को जनपद के विभिन्न पत्रकार संगठनों के मीडिया कर्मियों को सम्मानित करेगा। महासंघ पूरे देश में पत्रकार एकता यात्राएं आयोजित कर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के विभिन्न पत्रकार संगठनों को एक मंच पर लाने का भगीरथ प्रयास कर रहा है। उक्त आशय की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने देते हुए बताया कि 'पत्रकार एकता यात्रा' के इस 'आठवें पड़ाव' में महेश कुमार पाण्डेय, भोला नाथ मिश्रा, दीपक कुमार केसरवानी, चंद्रमोहन शुक्ला, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार नागर, मोहम्मद सिराज हुसैन, राम अनुज धर द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, विवेक कुमार पाण्डेय, राकेश शरण मिश्र, अजय श्रीवास्तव, कमाल अहमद, डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, चिंता पांडेय, पार्वती पांडेय, तारा शुक्ला सहित अनेक पत्रकारों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह द्वारा सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।    उन्होंने इस कार्यक्रम में सोनभद्र के अधिक से अधिक पत्रकारों से प्रतिभाग करने एवं यात्रा के नेतृत्व कर्ता और आईएनजेसीसीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत सम्मान करने की अपील की है।
Share:

जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी

जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी वार्ड, डेंगू वार्ड, ब्लड बैंक, जेरियाट्रिक वार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज हरीश शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा को निर्देश दिया कि नियमित जांच करते हुए अच्छे से इलाज किया जाए। उन्होंने अस्पताल में गंदगी देख कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
इमरजेंसी वार्ड में समोपुर की नाजरीन, चौकिया के अभिषेक साहू और डायरिया मरीज सुमन देवी से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और संबंधित डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चो के अभिभावक सीता देवी, सावित्री को निर्देशित किया कि जब तक बच्चे स्वस्थ न हो जाए, उनका वजन बढ न जाए तब तक अस्पताल न छोड़े।

ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक में उपलब्ध, ब्लड यूनिट की संख्या की जानकारी ली, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सायनदास ने बताया कि ब्लड बैंक में 1500 यूनिट ब्लड की क्षमता है और 37 यूनिट उपलब्ध है जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया है कि सरकारी विभागों, सामाजिक संस्थाओं से समन्वय कर कैंप लगाते हुए ब्लड यूनिट की संख्या बढ़ाएं।

जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिया कि परिसर में खराब एंबुलेंस को तत्काल हटा कर नियमानुसार निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही की जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में नियमित रूप से फॉगिंग कराई जाए। प्रबंधक राज कॉलेज को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल से लगी हुई बाउंड्री वाल को ठीक कराये। 
Share:

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में लम्बी स्किन डिजिज संक्रमण पाए जाने पर सामान्य पशुओं से रखे पृथक तथा तत्काल विभाग को दे इसकी सूचना-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी


देवरिया, 25 अगस्त।  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एन० सिंह ने बताया है कि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों राजस्थान, हरियाणा आदि से प्रदेश के पश्चिमी 15 जनपदों में लम्बी स्किन डिजिज (LSD) का गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का संक्रमण हुआ है। यह एक विषाणुजनित रोग है। इसका प्रसार प्रभावित पशुओं से वेक्टर (मच्छर, मक्खी, किलनी आदि) के माध्यम से अन्य पशुओं में होता है। इस बीमारी से संक्रमित पशुओं को बुखार होता है तथा पूरे के दूध शरीर पर गांठे (NODULE) बन जाती है तथा पशु खाना-पीना छोड़ देता है, जिससे कमजोर हो जाता है, गर्भित पशुओं में गर्भपात हो सकता है तथा चमड़ें पर बनी हुयी गांठों में मवाद भी पड़ सकता है। यदि पशुओं में उपरोक्त लक्षण प्राप्त होते हैं तो उन्हें अन्य सामान्य पशुओं से पृथक रखा जाय तथा तत्काल इसकी सूचना विभाग को दिया जाय। सम्बन्धित क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव, फागिंग, साफ-सफाई करायी जाये। पशुओं को सदैव साफ पानी पिलाये तथा पशु को उबाल कर प्रयोग करें। बीमार पशु की देख-भाल करने वाले व्यक्ति को भी स्वस्थ पशुओं से दूर रहना चाहिए। संक्रमण की स्थिति में पशुओं को सामूहिक चरने के लिए न भेजे तथा यदि किसी पशु की मृत्यु होती है तो शव को खुले मे न फेकें तथा वैज्ञानिक तरीके से दफनायें। यह बीमारी पशुओं से मनुष्यों में नही फैलती है, इसलिए किसी भी अफवाह से बचे। 
       जनपद में LSD संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं उपचार हेतु जिलाधिकारी  के आदेश पर समस्त 16 विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारीगण को तहसीलवार जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है तथा पशुपालन विभाग द्वारा समस्त विकास खण्डों में उपचार हेतु रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जनपद में अन्य जनपदों से गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं के परिवहन को पर पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है तथा अग्रिम आदेशों तक गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का कोई भी हाट / मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा 
Share:

वित्त मंत्री ने किया उसरा स्थित बाबा अटैची फैक्ट्री का निरीक्षण


देवरिया ।माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज अपराह्न उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में बाबा अटैची फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निर्मित अटैची की प्रशंसा की और 300 रुपये मूल्य चुकाकर एक अटैची की खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि ये देखना सुखद है कि देवरिया में अत्यंत कम लागत पर अटैची बन रही हैं। यदि इनकी अच्छी तरह से ब्रांडिंग और प्रमोशन हो तो यहां के उत्पाद को बड़ा बाजार मिल सकता है। इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सभाकुँवर कुशवाहा, सीडीओ रवींद्र कुमार, बाबा अटैची फैक्ट्री के मालिक अमित त्रिपाठी सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
Share:

कैबिनेट मन्त्री महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में वेब लिंक के माध्यम से पोषण पाठशाला का हुआ आयोजन


देवरिया,  25 अगस्त।  मा0 कैबिनेट मन्त्री महिला एंव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन, श्रीमती बेबी रानी मौर्या जी की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक एन0आई0सी0 एवं वेब लिंक के माध्यम से पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों हेतु आवश्यक पोषक तत्वों, उपरी आहार, वृद्धि निगारानी आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। पोषण पाठशाला में सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 लखनऊ उपस्थित थे।     
      उक्त वेबकास्ट को समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा वेबलिंक के माध्यम से अपने आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थी के साथ देखा गया एवं जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त पाठशाला में ख्याति प्राप्त चिकित्सकों एवं पोषण विशेषज्ञों द्वारा ‘‘सही समय पर उपरी आहार की शुरूआत‘‘ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु दो प्रकार के पोषण समूहों की आवश्यकता होती है। एक प्रकार के पोषक समूह में कैल्शियम लौह तत्व जैसे महत्वपूर्ण खनिज हैं जबकि दूसरे प्रकार में वसा, प्रोटीन, सोडियम, मैग्निशियम एवं जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व हैं। शरीर के सामान्य विकास हेतु समूह 02 के पोषक तत्वों का भोजन में प्रत्येक दिन समावेश होना चाहिये। शरीर में इनकी दैनिक आपूर्ति न होने से शरीर का विकास अवरूद्ध हो जाता है एवं लम्बे समय तक कमी होने पर बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। 
         बच्चे के 06 माह पूर्ण होने के उपरान्त मां का दूध सम्पूर्ण पोषण उपलब्ध नही करा पाता है। ऐसी स्थिति में उपरी आहार की शुरूआत 06 माह के उपरान्त कर दी जानी चाहिये। उपरी आहार देते समय यह विशेष ध्यान दिया जाय कि 06 माह बाद गीला गाढ़ा आहार देना है जिससे बच्चों का विकास तीव्र गति से होता है। बच्चों को 06 माह से 01 वर्ष के मध्य गूर्दे का समुचित विकास न होने के कारण नमक नही देना चाहिये। तथा 02 वर्ष तक मीठा नही दिया जाना चाहिये। बच्चों को उपरी आहार बदल बदल कर दिया जाय जिससे की सम्पूर्ण पोषण प्राप्त हो सके।
        जनपद स्तर पर एन0आई0सी0 देवरिया में विभाग से अवधेश कुमार सिंह, अपर सांख्यकीय अधिकारी, गोपाल सिंह, सी0डी0पी0ओ0  विश्वदीपक पाण्डेय, सी0डी0पी0ओ0 व मुख्य सेविकायें तथा लाभार्थी उपस्थित थे। 

Share:

भूमि सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले बैठक में सीआरओ, एडीएम एफआर एवं सम्बन्धित शासकीय विभाग के विभागाध्यक्ष रहेंगे उपस्थित


देवरिया,  25 अगस्त। विभिन्न शासकीय विभागों में भूमि की उपलब्धता अथवा अधिग्रहीत भूखण्ड के विवाद अथवा मुआवजा आदि को लेकर परियोजनाएं विलम्बित होने के दृष्टिगत शासकीय हित में भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराने, आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को सायं 7.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कार्यकक्ष में बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें भूमि सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु समिति में मुख्य राजस्व अधिकारी,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं सम्बन्धित शासकीय विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित होंगे।
       जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए निर्देशित किया है कि सभी विभागाध्यक्ष उपरोक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित समस्याएं यदि कोई हों तो मुख्य राजस्व अधिकारी को पूर्व सूचना देकर बैठक में प्रतिभाग करें।

Share:

समूह गठन के लिए सीआरपी टीम गांव में रवाना*

*
 देवरिया । गौरी बाजार ब्लॉक परिक्षेत्र में समूह गठन के लिए ब्लॉक द्वारा गठित टीम गांव में निकली। समूह गठन के लिए आई सीआरपी टीम 30 दिन में 60 ग्राम पंचायतों में लगभग 200 समूहों का गठन करेगी तथा सीनियर सीआरपी टीम 26 ग्राम पंचायतों में ग्राम संगठन का गठन करेगी। इस टीम को खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने दोनों ड्राइव दलो  को गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय से रवाना किया। 
     इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक लियाकत अहमद, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, कंचनलता त्रिपाठी, सचिन कुमार, नरेंद्र उपस्थित रहेl
Share:

मद्धेशिया समाज सन्त गणिनाथ की 27 को मनाएगी जयंती निकलेगी रथयात्रा


विनय गुप्ता की रिपोर्ट
प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
अखिल भारतीय मद्धेशिया कांदू वैश्य सभा रुद्रपुर द्वारा 27 अगस्त शनिवार को कुलगुरु सन्त गणिनाथ की जयंती मनाई जाएगी, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम को लेकर पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्धेशिया ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि कुलगुरु सन्त गणिनाथ की इस बार भी जयंती रुद्रपुर इकाई द्वारा बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।
   27 अगस्त शनिवार को इमामबाड़ा चौराहा के समीप शिवम मैरेज हाल में जयंती इसबार भी मनाई जाएगी श्री मद्धेशिया ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार तमकुहीराज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू मुख्यातिथि होंगे तथा मुख्यवक्ता के रूप में लक्ष्मण गुप्ता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका बलिया होंगे। कार्यक्रम में सुबह रथयात्रा निकलेगी जो नगर का भ्रमण करेगी। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय इकाई के लोग तैयारियो में जुटे है जिसमे हजारो लोगो के पहुचने की उम्मीद हैं।
Share:

भूपेंद्र सिंह के अध्यक्ष बनने पर भाजपाई हुए गदगद

विनय गुप्ता की रिपोर्ट                                                देवरिया। रुद्रपुर एमएलसी भूपेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है भूपेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्व राज्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छ्ठेलाल निगम,ब्लाक प्रमुख उषा पासवान, राम सुधारे पासवान, विश्व विजय निषाद प्रमुख प्रतिनिधि गौरीबाजार, पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंत्री विनोद गुप्ता,ई सुशील चन्द्र गुप्ता बरिष्ठ नेता अनिल पांडेय,  अजय जायसवाल, महेश मणि त्रिपाठी, नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अरविंद शुक्ला  कौशल किशोर सिंह ,धीरज त्रिपाठी रुद्रनाथ मिश्रा अंशुल त्रिपाठी जीत बंधन विश्वकर्मा रुद्रनाथ मिश्रा आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है
Share:

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार जारी

देश के सबसे बड़े कलाकार और दिल्ली 15 में रिपोर्ट करने के लिए बंध्यता के साथ सामाजिक मिडिया पर भी राजू की हत्या की लेकिन आज "चमत्कार" से कम नहीं है।  आज राजू श्रीवास्तव को होश आ गया हैं। उनके पत्नी को  राजू से मिलने के जाने दिया गया है राजू दिल के दौरे के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती थे
Share:

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी

उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार खत्म हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष की रेस में जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बाजी मार ली है। भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया। भूपेंद्र सिंह चौधरी को जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखने का तोहफा दिया गया है। भूपेंद्र सिंह की पकड़ का ही नतीजा रहा कि यूपी के पिछले चुनाव में बीजेपी ने भले ही पूर्वांचल में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं हासिल की लेकिन पश्चिमी यूपी मे किसान आंदोलन के बाद भी शानदार जीत मिली थी।

 जीते के बाद योगी-2.0 में भूपेंद्र चौधरी को यूपी की योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने संगठन में लंबे समय तक काम किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है। भूपेंद्र चौधरी के नए अध्यक्ष बनने की सुगबुगाहट बुधवार की दोपहर उसी समय से शुरू हो गई थी, जब वह अचानक आजमगढ़ में अपना कार्यक्रम छोड़कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे।

 पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट जाट लैंड के रूप में भी जाना जाता है। भूपेंद्र चौधरी इसी जाट लैंड के रहने वाले हैं। योगी की पिछली सरकार में भी भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया था। उस समय भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज्य मंत्री थे।

Share:

बुधवार, 24 अगस्त 2022

स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० बैंक रोड गोरखपुर में रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के लक्षण और उपचार के प्रोग्राम का आयोजन

  गोरखपुर।आज दिनांक 24 अगस्त 2022 में स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० बैंक रोड गोरखपुर में रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के लक्षण और उपचार के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में डा० सुरहीता करीम एवं डा० अमृता सरकारी जयपुरियार मैडम ने बताया कि कुदरती रूप से जब महिलाओं में मासिक धर्म चक्र पूरी तरह बंद हो जाता है तो उस स्थिति को रजोनिवृति (मेनोपॉज) कहते हैं। रजोनिवृति (मेनोपॉज) में महिलाएं मां बनने की क्षमता खो देती है। महिलाओं के लिए शरीर की ये अवस्था उसके लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत सारे बदलाव लाती है। लेकिन ये कोई बीमारी नहीं बल्कि शरीर की सामान्य गतिविधि है जो उम्र के साथ आती है। इसके लिए बिना स्ट्रेस लिये समझदारी से संभालने की जरूरत होती है। 
रजोनिवृत्ति क्या है
रजोनिवृत्ति में मासिक धर्म (पीरियड्स) का जो चक्र है वह बाधित होता है। साथ ही वह प्राकृतिक रूप से गर्भवती (प्रेगनेंट)  नहीं हो पाती है। उम्र के बढ़ने के साथ रजोनिवृत्ति होना बहुत नॉर्मल होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फिमेल सेक्स हार्मोन  का फंक्शन उम्र के साथ कमजोर होने लगता है। अंडाशय ,अंडा निष्कासित करना बंद कर देता है, इससे पीरियड्स भी नहीं होता है। महिलाओं में इन सब कारणों से गर्भधारण की क्षमता भी नगण्य हो जाती है। इसका मतलब ये नहीं कि अचानक आपको रजोनिवृत्ति हो जाएगी। ये प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है और जब पूरी तरह मेनोपॉज का समय आता है तब पीरियड्स होना बिल्कुल बंद हो जाता है। जब तक पीरियड्स बंद न हो, उसके पहले गर्भवती होने की संभावना बनी रहती है। 
रजोनिवृत्ति क्यों होती है
अधिकतर महिलाओं में मासिक धर्म के आखिरी तारीख के लगभग चार साल पहले से रजोनिवृत्ति के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। कुछ महिलाओं को मेनोपॉज होने के एक साल पहले ही इसके लक्षण नजर आ सकते हैं। इन लक्षणों का दिखना महिलाओं की शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है। रजोनिवृत्ति होने के कई साल पहले से शरीर एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का निष्कासन करना धीरे-धीरे कम करने लगता है। ये हार्मोन मासिक धर्म होने और गर्भधारण करने में मदद करते हैं। इसके कमी से पीरियड्स होना बंद हो जाता है और मां बनने की क्षमता भी खत्म होने लगती है।
रजोनिवृत्ति की उम्र
भारत में महिलाओं में  रजोनिवृत्ति की उम्र आम तौर पर 45-50 के बीच होती है। लेकिन, सर्जरी या कैंसर होने पर समय से पहले अगर अंडाशय और गर्भाशय को निकालना पड़ा तो समय से पहले रजोनिवृत्ति हो सकता है। 
पेरिमेनोपॉज यानि मेनोपॉज के पहले पीरियड्स का अनियमित होना शुरू होता है और मेनोपॉज में पीरियड्स होना बिल्कुल बंद हो जाता है। पोस्टमेनोपॉज की अवस्था मेनोपॉज के बाद ही आती है। पेरिमेनोपॉज 40 की उम्र के मध्य से आम तौर पर शुरू हो जाता है। लेकिन कुछ महिलाओं में ये अवस्था आती ही नहीं बल्कि वह सीधे मेनोपॉज में चली जाती है। [1]। 
रजोनिवृत्ति के संकेत और लक्षण [2]
वैसे रजोनिवृत्ति से जुड़े ज्यादातर लक्षण पेरिमेनोपॉज की अवस्था के दौरान ही महसूस होने लगते हैं। इस अवस्था में कुछ महिलाओं को कष्ट होता है तो कुछ को नहीं। 
जैसा कि पहले ही कहा गया है कि मेनोपॉज अचानक नहीं होता है, धीरे-धीरे समय के साथ होता है। जिसमें शुरू-शुरू के लक्षण होते हैं-
-अनियमित मासिक धर्म- नियमित मासिक धर्म का जो चक्र होता है उसमें परिवर्तन आने लगता है।
-हॉट फ्लाश महसूस होना- अचानक-अचानक हद से ज्यादा गर्मी महसूस होने लगती है। 
-रात को पसीने से तर-बतर होना- गर्मी न होने पर भी रात को नींद में हद से ज्यादा पसीना आना।
इसके साथ ही कई और लक्षण भी महसूस होते हैं-
-मूड का बदलना
-अवसाद (डिप्रेशन)
-चिड़चिड़ापन
-चिंता
-नींद नहीं आना
-एकाग्रता की कमी (कंसन्ट्रेशन में प्रॉब्लम)
-थकान
-सिरदर्द
वैसे तो ये लक्षण एक साल या उससे भी ज्यादा दिनों  तक आमतौर चलता रहता है लेकिन पीरियड्स के बंद होने के साथ-साथ ये लक्षण धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और फिर ठीक हो जाते हैं।
मेनोपॉज के बाद सेक्स हार्मोन के कम जाने के कारण कुछ लक्षण नजर आने लगते है, वे हैं-
• वैजाइना का ड्राई होना
• सेक्स करने की इच्छा में कमी
• वैजाइना के ड्राई हो जाने के कारण सेक्स करने के दौरान दर्द होना
• ऑर्गैज़्म तक पहुँचने में मुश्किल होना
• यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने की ज्यादा संभावना
• बार-बार पेशाब करने की इच्छा
• हड्डियों का कमजोर हो जाना 
• स्किन संवेदनशील और शुष्क होना
• बैड कोलेस्ट्रॉल का उच्च होना
• दिल की बीमारी होने का खतरा ज्यादा होना 
• मेनोपॉज के  लक्षणों को कैसे करेंगे कंट्रोल
• अगर मेनोपॉज के लक्षण समय के साथ कम नहीं हो रहे हैं और ये आपके रोजमर्रा के जीवन को बूरी तरह से प्रभावित कर रहा है तो इलाज की जरूरत होती है। हार्मोन थेरेपी से इस स्थिति को संभाला जा सकता है। जैसे-
• -हॉट फ्लैश
• -रात में पसीना आना
• -वैजाइनल एट्रॉपी (वैजाइना का शुष्क हो जाना)
• -ऑस्टियोपोरोसीस (हड्डी कमजोर हो जाना)
• मन को शांत करने का उपाय
• रजोनिवृत्ति के दौरान सबसे ज्यादा मन अशांत और विचलित रहता है, जिसके कारण अवसाद, उदासी या मन में बेचैनी-सी छाई रहती है, हर बात पर चिड़चिड़ापन, बार-बार गुस्सा आना या अपने गुस्से पर से नियंत्रण खो जाने की भी नौबत आ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप योगाभ्यास या मेडिटेशन करें। इससे मन को कुछ हद तक शांत किया जा सकता है।
• डायट में सप्लीमेंट
• ऑस्टियोपोरोसीस, अनिद्रा और थकान जैसे समस्याओं को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें और उसके अनुसार कैल्शियम, विटामिन डी और मैग्निशियम के सप्लीमेंट लें [4]।
डॉक्टर सुरहीता करीम ने स्टार हॉस्पिटल की तरफ से सब का अभिनंदन किया । उपस्थित रहे मोहम्मद अहमद, फ़ारूक़ खान, ,मोहम्मद कलीम का विशेष सहयोग रहा।
 डॉ सुरहीता करीम
स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
गोरखपुर
Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789