देवरिया।
शारदीय नवरात्रि में शहर हो या देहात मां के जयकारों से पंडाल गुंज रहे हैं । मां के आरती पूजा में भक्ति भाव व प्रसन्नता झलक रही है। शहर व ग्राम में सैकड़ो की संख्या में मूर्तियां रखी गई है। वहीं देहात क्षेत्र के ग्राम सतुआभार में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ महामंत्री संजय सिंह के दरवाजे पर माँ दुर्गा का भव्य पांडाल सजाया गया है। खोरमा कन्हौली रामलक्षन आदि स्थान पर भव्य झांकियां प्रदर्शित की गई है। नवमी को महानिशा पूजन किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें