देवरिया, 25 अगस्त। विभिन्न शासकीय विभागों में भूमि की उपलब्धता अथवा अधिग्रहीत भूखण्ड के विवाद अथवा मुआवजा आदि को लेकर परियोजनाएं विलम्बित होने के दृष्टिगत शासकीय हित में भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराने, आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श हेतु प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को सायं 7.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी के कार्यकक्ष में बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें भूमि सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण हेतु समिति में मुख्य राजस्व अधिकारी,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं सम्बन्धित शासकीय विभाग के विभागाध्यक्ष उपस्थित होंगे।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए निर्देशित किया है कि सभी विभागाध्यक्ष उपरोक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित समस्याएं यदि कोई हों तो मुख्य राजस्व अधिकारी को पूर्व सूचना देकर बैठक में प्रतिभाग करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें