देवरिया, 29 अगस्त। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने जनपद के समस्त दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि विभागीय पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर किसी सी०एस०सी० (common service centre) पर आधार कार्ड, खाता नम्बर, मोबाइल ले जाकर रजिस्टर्ड करतें हुए आधार को आनलाइन प्रमाणीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से 10 सितम्बर 2022 तक कराये। अन्यथा पेंशन बन्द हो जायेगी
जिन दिव्यांगजनो द्वारा किसी कारण से आधार प्रमाणीकरण नही करा पा रहे है वे दिव्यांगजन आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, देवरिया विकास भवन में तत्काल उपलब्ध कराये जिससे दिव्यांग पेशन / कुष्ठावस्था प्रमाणीकरण कराया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें