Good Daily News...


रविवार, 28 अगस्त 2022

ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड कमांडर की दर्दनाक मौत मौके से ट्रक बरामद चालक फरार


  देवरिया।  रुद्रपुर नगर के पूर्वी बाईपास मार्ग पर रविवार तड़के सुबह ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से  घर लौट रहे  होमगार्ड प्लाटून कमांडर की  तेज गति से आ रहे  ट्रक की चपेट में आने से  दर्दनाक मौत हो गयी हैं। ट्रक के तेज गति के चलते होमगार्ड वाहन समेत कुछ दूर तक घसीटता चला गया बाद में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल होमगार्ड को एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर हालत गंभीर होने के बाद मेडिकल कालेज भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मौके से  ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक होमगार्ड के भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक  चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
 मिली जानकारी अनुसार राजनाथ यादव पुत्र स्व छांगुर यादव निवासी ग्राम सभा फत्तेपुर टोला भटौली होमगार्ड विभाग के रुद्रपुर कंपनी में प्लाटून कमांडर पर पर कार्यरत थे जो शनिवार की रात्रि अपनी ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह 4:30 बजे अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 52 A N 2866 से घर लौट रहे थे अभी वह नगर के पूर्वी बाईपास के शामिल पहुंचे थे कि सामने से आ रही ओवर लोड ट्रक ने ठोकर मार दी होमगार्ड वाहन सहित ट्रक में फंसकर कुछ दूर घसीटते चले गए बाद में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल होमगार्ड को जिलाचिकित्सालय भेजवाया जहा हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। उप निरीक्षक अजय तिवारी ने बताया कि होमगार्ड जवान को मौके पर पुलिस ने इलाज के लिए भेजा था लेकिन हालत गंभीर होने पर उनकी मौत हो गई है मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि उसका चालक फरार हो गया है भाई की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789