देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के सफल व शांतिपूर्ण संचालन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था समय रहते पूरी करें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों की तलाशी कर प्रतिबंधित सामग्री प्रवेश से रोकी जाए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों का पूर्व निरीक्षण अवश्य करें। परीक्षा की सभी गतिविधियां कैमरे की निगरानी में होंगी और प्रश्नपत्रों को पूर्ण सुरक्षा के साथ रखा जाएगा, जिससे परीक्षा का निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों का पूरी सतर्कता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करने को कहा ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो।
संबंधित परीक्षा दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, संबंधित उप जिलाधिकारी एवं अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें