देवरिया ।माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज अपराह्न उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में बाबा अटैची फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निर्मित अटैची की प्रशंसा की और 300 रुपये मूल्य चुकाकर एक अटैची की खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि ये देखना सुखद है कि देवरिया में अत्यंत कम लागत पर अटैची बन रही हैं। यदि इनकी अच्छी तरह से ब्रांडिंग और प्रमोशन हो तो यहां के उत्पाद को बड़ा बाजार मिल सकता है। इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक सभाकुँवर कुशवाहा, सीडीओ रवींद्र कुमार, बाबा अटैची फैक्ट्री के मालिक अमित त्रिपाठी सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
Home »
» वित्त मंत्री ने किया उसरा स्थित बाबा अटैची फैक्ट्री का निरीक्षण
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें