Good Daily News...


शनिवार, 30 सितंबर 2023

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें


*30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है।


*1* PM मोदी ने संकल्प सप्ताह की शुरुआत की, भारत मंडपम में बोले- सरकार सब कर लेगी, इस सोच से बाहर निकलने की जरूरी।


*2* बिलासपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीपैड से साइंस कॉलेज मैदान तक पीएम का रोड शो, BJP की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन।


*3* पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।  मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है। जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है।


*4* पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की भाषा में नारा लगवाया की अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे,पीएम का हमला- छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाला, यहां हर योजना में भ्रष्टाचार।


*5* पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। टीएस सिंहदेव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं करती जिससे प्रदेश की जनता को समस्या  का सामना करना पड़ता है।


*6* मटन खाकर भी वोट नहीं दिया, इस चुनाव में चाय तक नहीं पिलाऊंगा; नितिन गडकरी का ऐलान।


*7* आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बड़ा ऐलान कर दिया. नितिन गडकरी ने कहा, मैंने इस लोकसभा चुनाव में सोच लिया है कि बैनर-पोस्टर नही लगाएंगे. चाय-पानी भी नहीं करवाएंगे. वोट देना है तो दो... नहीं तो मत दो।


*8* गडकरी ने आगे कहा, तुमको (वोटर्स) माल- पानी भी नहीं मिलेगा. लक्ष्मी (पैसे) दर्शन नहीं होंगे. देसी-विदेसी (शराब) नहीं मिलेगी. मैं पैसा खाऊंगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा. लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा. यह विश्वास करिए।


*9* ओबीसी आरक्षण, जाति जनगणना से लेकर भ्रष्टाचार तक, शाजापुर रैली में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे राहुल।


*10* "यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं. एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है. उन्होंने इस दौरान मीडिया की भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे.":राहुल गाँधी।


*11* मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. जितना करप्शन बीजेपी वालों ने यहां किया है उतना पूरे देश में कहीं नहीं किया है. ये लोग बच्चों के स्कूल के फंड से लेकर महाकाल कॉरिडोर तक में पैसे खा गए. व्यापम घोटाले में करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचाया.": राहुल गाँधी।


*12* संसद में मैंने अडानी जी की बात उठाई. जैसे ही भाषण दिया वैसे ही बीजेपी ने मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी. अडानी जी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सच्चाई बोलता हूं."।


*13* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में 1651 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।


*14* जयपुर आकर क्यों नाराज हुए अमित शाह, प्रत्याशियों के पैनल तक तैयार नहीं कर पाया संगठन, वसुंधरा ने समर्थकों के लिए टिकट मांगे।


*15* उलझता जा रहा कावेरी जल विवाद, सुप्रीम कोर्ट और CWMA से पुनर्विचार की अपील करेगी कर्नाटक सरकार।


*16* जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर, पाक नकदी और हथियार बरामद।


*17* मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन! शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत, जल्द हो सकता है एलान।


*18* जयपुर: सांप्रदायिक टकराव में बदली बाइक टक्कर की घटना, युवक की मौत के बाद भारी फोर्स तैनात, बाइक एक्सीडेंट के बाद झगड़ा; हालात नियंत्रण में, पुलिस ने जाम भी खुलवाया।


*19* एशियाड टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड, बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी जीती; 9 गोल्ड के साथ अब तक कुल 35 मेडल आए।

Share:

अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

योगी सरकार का बड़ा फैसला 

पोंजी स्कीम में फंसे तो जल्द मिलेगी राहत

निवेशकों से पैसे लेकर भारी मुनाफा का झांसा देने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसेगा 

25 लाख तक के मामलों की सुनवाई करेंगे मंडलायुक्त इससे ज्यादा की राशि के मामले में एसीएस स्तर के अफसर करेंगे सुनवाई

कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मिली 21 प्रस्तावों को मंजूरी 

यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को कैबिनेट से मिली मंजूरी 

परिवहन विभाग के 1000 रोडवेज बस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी 

वाराणसी, अयोध्या और नैमिष में हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी 

मोटे अनाज की खरीद नीति को मंजूरी

Share:

शेर ए बुंदेलखंड, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह बुंदेला (मुन्ना राजा) ने क्षेत्र की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ाया सम्मान

 


*जनसेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा, मेरा जीवन जनसेवा में समर्पित: कुं. शंकर प्रताप सिंह बुंदेला (मुन्ना राजा)

*पंकज पाराशर छतरपुर

बुंदेलखंड में प्रभावशाली व्यक्तित्व कुं. शंकर प्रताप सिंह बुंदेला (मुन्ना राजा) ने क्षेत्र की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में बुंदेलखंड का मान बड़ा कर जन सेवा करते आ रहे हैं। छतरपुर जिला के छोटे से ग्राम बसारी में 30 सितंबर 1951 को उनका जन्म हुआ, मुन्ना राजा वर्ष 1972 में राजनगर ब्लॉक के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे, इसके बाद कोऑपरेटिव सोसायटी बसारी के अध्यक्ष, वर्ष 1973 में युवक कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष, वर्ष 1978 में ग्राम पंचायत बसारी के सरपंच, साथ ही इसी वर्ष जनपद पंचायत राजनगर के अध्यक्ष भी निर्वाचित  हुई। वर्ष 1980 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए, वर्ष 1982 में जिला सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक छतरपुर के अध्यक्ष, वर्ष 1987 मैं जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष, वर्ष 1988 में नगर पालिका परिषद छतरपुर के अध्यक्ष भी बने। मुन्ना राजा वर्ष 1993 पुनः छतरपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक बने। कांग्रेस पार्टी में प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में कार्य किया, वर्ष 1997 में मध्य प्रदेश सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्ष 2002 में पुनः इसी बैंक के अध्यक्ष बने। अपने गृह ग्राम बसारी में बुंदेली उत्सव की शुरुआत कर बुंदेलखंड की संस्कृति से लोगों को अवगत कराया l वर्ष 2003 में वह राष्ट्रीय कोऑपरेटिव बैंकों के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। देश विदेशों की यात्राएं कर बुंदेलखंड और देश की संस्कृति से विदेशियों को दिखाया कराया। बुंदेलखंड के किसान नेता के रूप में समुचित देश में अपनी पहचान स्थापित की। बुंदेलखंड के दिग्गज नेता पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) का जन्मदिन समर्थकों द्वारा जनसेवा, सद्भाव और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जनसेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा जन सेवा में मेरा जीवन समर्पित है ।

Share:

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले

 ब्रेकिंग

लखनऊ।

यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले


छह जिलों के जिलाधिकारी बदले गए

रविंद्र कुमार जिलाधिकारी बरेली बनाए गए

अविनाश कुमार जिलाधिकारी झांसी बनाए गए

अनुनाया झा जिलाधिकारी महाराजगंज

इंदुमती जिलाधिकारी फतेहपुर कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी सुलतानपुर 

बाल कृष्ण त्रिपाठी प्रभारी आयुक्त चित्रकूट मण्डल

पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार

एमकेएस सुंदरम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा

एम देवराज को प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवम कौशल विकास का अतिरिक्त चार्ज

Share:

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या

 अयोध्या।


फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या



रामलला देवस्थान पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर


थोड़ी देर में हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन 


रामलला देवस्थान पर संतों से साथ रात्रि भोज.

Share:

बुंदेलखंड में राजनैतिक रण टीकमगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने जनता की सेवा छोड़ कारोबार बढ़ाया जनता बोली जमानत जप्त होने के आसार

 


* 43.टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में, टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल भाजपा क्या नए प्रत्याशी पर लगाएगी दाव ?

*पंकज पाराशर छतरपुर

मध्य प्रदेश में चुनाव की बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है। मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ही मैदान में है और इन दोनों के बीच में ही सीधी टक्कर मानी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है तो वही अभी कांग्रेस असमंजस की स्थिति में बनी हुई है ? जल्द ही भारतीय जनता पार्टी एक और नई सूची जारी करने वाली है,

भारतीय जनता पार्टी ने बुंदेलखंड पर पूरा जोर लगा रखा है और यहां पर हर एक सीट जीतने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्ष 2018 में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राकेश गिरी गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे l विधायक बनते ही उन्होंने शहर में अपना कारोबार फैला रखा है, होटल से लेकर तमाम तरह के कारोबार संचालित किया जा रहे विधानसभा क्षेत्र की जनता सरकार की योजना पाने के लिए विधायक से पूरे 5 साल तक आस लगाए राखी लेकिन विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के द्वारा जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप है। इस बार आने वाले चुनाव में जनता ने पूरा मन बना लिया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राकेश गिरी गोस्वामी को उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो इस बार राकेश गिरी गोस्वामी की जमानत जप्त होने के आसार क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं। इसी कारण भारतीय जनता पार्टी का संगठन चिंता में है और वह नए उम्मीदवार को घोषित करने का मन बना रहा है। 5 साल क्षेत्र की जनता से विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के द्वारा कोई सरोकार नहीं रखा गया, अब चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है क्षेत्र की जनता ठीक तरह से अब समझने लगी है।

Share:

सड़क निर्माण तथा जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना

 


 *  पड़री बाजार में अपनी मांगों को लेकर धरना देते ग्रामीण, स्रोत ग्रामीण

     देवरिया। भाटपाररानी, विकास खंड बनकटा के पड़री बाजार में बृहस्पतिवार को जलभराव और खराब सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। इसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा ने किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

    भाकपा माले के जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा ने कहा कि चकिया कोठी-पड़री मार्ग अत्यंत जर्जर हो गई है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोग अपने तमाम जनप्रतिनिधियों से सैकड़ों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। चेतावनी दी कि सड़क का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। पड़री के दलित व मुस्लिम बस्ती में जलभराव को लेकर नाली निर्माण की मांग की गई। धरना स्थल पर ही देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती भी मनाई गई। धरने में मकसूद अहमद भोपतपुरी, छोटेलाल कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान, ई. प्रमोद चौधरी, श्रीकांत कुशवाहा, करामत अंसारी, हरिलाल कुशवाहा, दीना यादव, नथुनी अंसारी,अच्छेलाल यादव आदि मौजूद रहे।

Share:

राज्यमंत्री की धौंस दिखाकर पट्टे की फाइल लेकर भागा युवक, केस दर्ज


 

देवरिया। राज्यमंत्री का रिश्तेदार होने की धौंस दिखाकर एक युवक मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय से पट्टे की फाइल लेकर फरार हो गया। स्टेनो ने जब उससे फाइल वापस करने को कहा तो उसने 30 हजार रुपये की मांग की। इस मामले में आशुलिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

   मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय के आशुलिपिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रुद्रपुर मोड़ निवासी संतोष कुमार अपने को राज्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर धौंस जमाता है। छह सिंतबर को आरोपी ने रुद्रपुर तहसील के अलग-अलग रकबा के कृषि आवंटन पट्टा के संबंध में 30 जुलाई 2001 को जारी हुए आदेश के गायब होने की बात कहते हुए कार्यालय से संपर्क किया। आरोप है कि छह सितंबर को वह आया और फाइल लेकर चला गया। 145 पन्नों का दस्तावेज उसने मंत्री की धौंस जमाकर रख लिया। जब आशुलिपिक ने दस्तावेज वापस करने को कही तो आरोपी ने फोन बंद कर लिया।इसके बाद उसने दस्तावेज वापस करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की है। कोतवाल दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिरौती मांगने के आडियो के बारे में पता किया जा रहा है।

सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों की दखल से गड़बड़ हो रहे अभिलेख

देवरिया। सरकारी दफ्तरों में फाइलों तक पहुंचने के लिए बाहरी लोगों को खुली छूट देने के कारण अभिलेख गायब हो रहे हैं। हालत यह है कि कई कार्यालयों में बाहरी लोग पूरा दस्तावेज फोटोकाॅपी कराने के बहाने बाहर लेकर चले जाते हैं। इसके बाद आराम से इसमें हेरफेर भी कर देते हैं। जिससे गोपनीयता भी भंग हो जाती है और अभिलेख भी गायब हो जाते हैं। 


Share:

डीएसपी के बुजुर्ग मां-बाप का दर्द, ड्यूटी दौरान बेटे की हत्या, 10 साल बाद जगी उम्मीद; कातिलों को मिलेगी सजा

 



 देवरिया। खुखुंदू के जुआफर गांव में घर पर बैठे बुजुर्ग शमशुल हक और पत्नी हाजरा खातून डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) बेटे जियाउल हक की चर्चा होते ही मायूस हो गए। बीती बातों को याद करते बोले- ड्यूटी पर तैनात मेरे बेटे की जिस तरह हत्या की गई, 10 साल बाद भी हम उसे भूल नहीं पाए हैं। अफसोस बस इतना है कि कातिल आज भी बचे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को जांच जारी रखने का आदेश देकर इस बात की उम्मीद जगा दी है कि कातिलों को जल्द ही सजा मिलेगी।

   डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को निरस्त करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को बहाल कर दिया है, जिसमें ट्रायल कोर्ट ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह और उनके सहायक के विरुद्ध सीबीआइ की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए जांच जारी रखने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभार जताते हुए माता-पिता ने कहा कि अब लग रहा है कि बेटे के कातिलों को जरूर सजा मिलेगी।

   बेटे जियाउल को याद कर मां फफक पड़ीं। बोलीं बेटे की याद बुढ़ापे में सालती हैं। कलेजे को ठंडक तभी मिलेगी जब उसके कातिलों को सजा होगी। पत्नी परवीन आजाद व भाई सोहराब ने मोबाइल फोन पर हुई बात में कहा कि हत्या में शामिल लोगों को सजा मिले, यही जियाउल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

     प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में तैनात डीएसपी जियाउल हक की दो मार्च 2013 की रात हथिगवां के बलीपुर में ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने रघुराज प्रताप सिंह, गुलशन यादव समेत उनके चार सहयोगियों के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।

Share:

16 लाख रुपए की 13महिलाओ को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी



      *अब दे रहा जान से मारने की धमकी

      देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बतरौली पांडेय का रहने वाले एक जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर 13 महिलाओं से 16 लाख रुपये की ठगी की है। गुरुवार का एसपी कार्यालय पहुंच महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण की जांच खुखुंदू थानाध्यक्ष को सौंपी गई है। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के रामपुर सोहरौना की रहने वाली लक्ष्मीना देवी, अंजू, अंजली समेत 13 महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची।

     लक्ष्मीना ने बताया कि वह देवरिया शहर के देवरिया खास मोहल्ले में रहकर लोगों के यहां चौका-बर्तन कर बच्चों की परवरिश करती है। दो वर्ष पहले बतरौली पांडेय का रहने वाले एक युवक से मुलाकात हुई। उसने सफाईकर्मी के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद उसने डेढ़ लाख रुपये ले लिया और आज तक नौकरी नहीं दिलवाया है। इसके अलावा अन्य महिलाओं से भी उसने रुपये लिया है। कुल 16 लाख लेकर फरार हो गया है। अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक खुखुंदू संतोष कुमार ने बताया कि महिलाओं ने शिकायत की है। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

एसपी ने थानाध्यक्ष एकौना को किया सस्पेंड,अर्चना सिंह बनीं SO, जेल चौकी प्रभारी गोपाल प्रसाद भी निलंबित

 

    देवरिया। थाना क्षेत्र में विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा कब्जा किए जाने के मामले में सुस्ती दिखाने और कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष एकौना को सस्पेंड कर दिया। महिला थाना के प्रभारी को एकौना का थानेदार बनाया गया है। वहीं एक दूसरे मामले में युवती के अपहरण के बाद लोकेशन मिलने के बाद भी बरामदगी का कोई प्रयास नहीं करने वाले जेल चौकी प्रभारी को भी पुलिस अधीक्षक ने देर शाम सस्पेंड कर दिया।

    जिले के एकौना थाना क्षेत्र में एक गांव में विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा कब्जा किया जा रहा था। दूसरे पक्ष ने थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को सूचना दिया। उन्होंने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। थक हारकर पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक समेत उच्च अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता और थानाध्यक्ष द्वारा दायित्व में लापरवाही को देखते हुए एसपी ने गुरुवार की देर रात एकौना के थानेदार संदीप सिंह को निलंबित कर दिया।

   महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह को एकौना का थानेदार बनाया गया है। वहीं सदर कोतवाली के जेल रोड पुलिस चौकी के प्रभारी गोपाल प्रसाद राजभर एक युवती के अपहरण के मामले की विवेचना कर रहे हैं। मामले में युवती का लोकेशन मिलने के बाद भी उन्होंने उसकी बरामदगी के लिए कोई सक्रियता नहीं दिखाई। दायित्व में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने चौकी इंचार्ज गोपाल प्रसाद को देर शाम सस्पेंड कर दिया।जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी संकल्प शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए एक सप्ताह में चार थानाध्यक्षों को सस्पेंड किया है। इसमें भटनी थानाध्यक्ष रहे डा. महेंद्र कुमार, बनकटा थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर मुकेश मिश्र, भलुअनी थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर राजेश पांडेय, एकौना थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह और जेल चौकी प्रभारी रहे गोपाल प्रसाद शामिल हैं। एसपी की सख्ती के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Share:

यूपी में PCS अफ़सरों के हुए स्थानांतरण


 ब्रेकिंग



लखनऊ।

यूपी में PCS अफ़सरों के हुए स्थानांतरण- 


PCS कल्पना चौहान SDM कासगंज का तबादला


PCS कल्पना चौहान अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम बनी


PCS हमीद हुसैन SDM मेरठ का तबादला


PCS हमीद हुसैन उप जिलाधिकारी शामली बनाए गए


PCS संजीव कुमार राय SDM महोबा का तबादला


PCS संजीव कुमार राय उपजिलाधिकारी  संतकबीर नगर बनाए गए


PCS अनिल यादव SDM बरेली का तबादला


PCS अनिल यादव उपजिलाधिकारी फतेहपुर बनाए गए


PCS मलखान सिंह SDM इटावा का तबादला, 


PCS मलखान सिंह उप जिलाधिकारी झांसी बनाए गए


PCS मलखान सिंह SDM इटावा का तबादला, 


PCS मलखान सिंह उप जिलाधिकारी झांसी बनाए गए

Share:

तहसीलदार पर हमलावर खनन माफिया से एनकाउंटर, पुलिस ने घेरा तो ताबड़तोड़ फायरिंग की; एक सिपाही घायल




      संभल। गुरुवार देर रात नायब तहसीलदार के हमलावर खनन माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश भागने में कामयाब रहे। एक सिपाही भी घायल है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है।

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि गिरफ्तार खनन माफिया नूर ने करीब 10-12 साथियों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला किया था। नायब तहसीलदार जान बचाकर भागे थे। जबकि उनके चालक को पकड़कर आरोपियों ने पीट दिया था।

सभी की तलाश जारी थी कि बीती रात कुछ आरोपियों की लोकेशन हयातनगर के शेरपुर मार्ग पर मिली। इस सूचना के बाद हायतनगर टीम ने SOG से कोऑर्डिनेट किया। पुलिस टीमें बताई गई लोकेशन के लिए रवाना हो गई

एसपी ने बताया कि टीम ने अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया। इसके बाद वो लोग भागने की फिराक में टीम पर फायरिंग करने लगे। तीनों बाइक पर सवार थे। वो जंगल की ओर अपनी गाड़ी बढ़ाते जा रहे थे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी उनपर फायरिंग की।

इसी दौरान खनन माफिया नूर बाइक अपनी बाइक से बैंलेंस खो बैठा और गिर गया। इसके बाद पुलिस और SOG टीम उसके नजदीक जाने को हुई, तो वह उठ खड़ा हुआ और फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान नूर की एक गोली सिपाही आयुष की बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई और वह घायल हो गया। कुछ देर में पुलिस की एक गोली दौड़ रहे बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


नायब तहसीलदार पर हमला, ड्राइवर हुआ था घायल दरअसल, 26 सितंबर को थाना हयातनगर क्षेत्र के पैंतिया रसूलपुर गांव में खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार अनूप कुमार पर हमला किया था। हमलावरों ने ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर जमकर पीटा। पिटाई से ड्राइवर बेहोश हो गया, तो नायब तहसीलदार उसे छोड़कर गाड़ी लेकर भागे। तब जाकर उनकी जान बची। बेहोश ड्राइवर को एक राहगीर ने बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। नायब तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र में वसूली करने जा रहे थे।

अस्पताल में भर्ती ड्राइवर दीपक ने बताया, "मैं नायब तहसीलदार अनूप कुमार की गाड़ी का ड्राइवर हूं। साहब, मंगलवार को वसूली अभियान पर गांव पैंतिया रसूलपुर की तरफ निकले थे। रास्ते में मिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर उसे रोकना चाहा। नायब साहब ने उसे रुकने का इशारा किया, तो ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ा ली। इसके बाद मैंने ट्रैक्टर को रोकने के लिए बोलेरो उसके आगे लगा दी। तब तक खनन माफिया नूर ने अपने 10-12 बदमाशों को बुला लिया। इसके बाद उन लोगों ने अचानक हमारी गाड़ी पर हमला बोल दिया।

एनकाउंटर थाना हयातनगर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर से शेरपुर मार्ग पर भट्ठे के पास रात के करीब 1 बजे हुआ। पुलिस ने इस मुठभेड़ में 5000 रुपए के इनामी खनन माफिया नूर को गिरफ्तार कर लिया। वह हयातनगर थाना के रसूलपुर धतरा का रहने वाला था।

पुलिस के मुताबिक, रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुठभेड़ में शामिल दो अन्य शातिर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच

वहीं, इस मुठभेड़ में सिपाही आयुष भी घायल हुआ है। बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए पुलिस ने संभाल के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की ह

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नायब तहसीलदार संभल के ड्राइवर पर हमला करने के मामले में बदमाश मोहम्मद नूर फरार था। थाना हयातनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना से उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद जब पुलिस टीम शेरपुर मार्ग पर पहुंची और एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार नूर मोहम्मद व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और SOG टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश को गोली लगी। एक सिपाही भी घायल हुआ है।

Share:

लखनऊ सरकारी इमारत की छत गिरी,क्रेन से 5 लोगों को किया रेस्क्यू, जर्जर बिल्डिंग में रहने वालों को नोटिस

 ्


लखनऊ। VIP गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गई। हादसे में एक परिवार के पांच लोग दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन मंगाकर रेस्क्यू किया। बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना हजरतगंज के डालीबाग की है।


ड्राइवर कालोनी में तीन से चार मंजिला जर्जर सरकारी आवास है। बुधवार 10 बजे यहां पर दूसरी मंजिल में बने एक पोर्शन की छत अचानक से भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त घर में दो पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई मलबे के नीच नहीं दबा।


सभी तेजी से बालकनी की तरफ भागे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से इमारत की छत गिरी है। हादसे की जानकारी पर डीएम सूर्य पाल गंगवार घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी ली।


हादसे के वक्त बिल्डिंग में महिलाएं भी फंसी थी। SDRF की टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

हादसे के वक्त बिल्डिंग में महिलाएं भी फंसी थी। SDRF की टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

डीएम बोले- सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर का छज्जा लटक गया था। एक परिवार उसमें रह रहा था, उसके बाहर निकलने का रास्ता जो था वह बंद हो गया था। वह सभी परिवार के सदस्य बालकनी पर आए। उन्होंने तत्काल आपातकालीन मदद मांगी। फायर ब्रिगेड की टीम आपदा राहत की टीम ने सकुशल सभी सदस्यों को बाहर निकाला।


बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर है। इसी के चलते हादसा हुआ है।

बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर है। इसी के चलते हादसा हुआ है।

इतने लोगों को किया गया रेस्क्यू

डीएम ने बताया कि रेस्क्यू में दो पुरुष 2 महिलाएं, एक बच्चा इसमें रेस्क्यू में शामिल थे। किसी को भी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया गया है। सभी लोग सकुशल हैं। बहुत पुरानी बिल्डिंग है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जो भी बिल्डिंग में अब रह रहे हैं, उनको सभी लोगों को बाहर निकाले जाने के नोटिस दिया जा रहा है।


SDRF की टीम ने बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर लोगों का रेस्क्यू किया।

SDRF की टीम ने बिल्डिंग में सीढ़ी लगाकर लोगों का रेस्क्यू किया।

डीजीपी ने कहा- कोई भी मलबे के नीचे नहीं है

यूपी डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा, तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं। वहां पर छज्जा नीचे गिर गया और 5 लोगों को निकाल लिया गया। कोई भी मलबे के नीचे नहीं है।

रेस्क्यू के लिए हाइड्रोलिक क्रेन भी मंगाई गई है।

सीएम ने राहत और बचाव के दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। घायलों का समुचित उपचार कराने को कहा है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Share:

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अयोध्या के दौरे पर,2 दिन रहेंगे अयोध्या में

 ब्रेकिंग





अयोध्या।

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अयोध्या के दौरे पर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर 2 दिन रहेंगे अयोध्या में, शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित रामलला देवस्थान पर संतों से करेंगे मुलाकात, शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक करेंगे पत्रकार वार्ता,7:30 बजे पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे फिल्म अभिनेता अनुमप खेर,8:00 बजे से 9:00 बजे तक हनुमानगढ़ी पर आरती में होंगे शामिल, राम लला देवस्थान पर ही संतों के साथ करेंगे रात्रि भोज, रामायण होटल अयोध्या में करेंगे रात्रि विश्राम, 30 सितंबर को सुबह 8:00 बजे करेंगे राम लला का दर्शन, 10:00 बजे कनक भवन में करेंगे दर्शन पूजन, 11:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे फिल्म नेता अनुपम खेर।

Share:

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

UP कांग्रेस में एक बार फिर सामने आई अंतर्कलह

 ब्रेकिंग




लखनऊ।



UP यूथ कांग्रेस पश्चिमी UP के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने दिया इस्तीफा।


UP में जबरन थोपी जा रही यूथ कांग्रेस की महंगी चुनावी प्रक्रिया का हवाला देकर दिया इस्तीफा।


कांग्रेस कार्यकर्ताओ की आर्थिक बदहाली का हवाला देकर यूथ कांग्रेस चुनाव का किया विरोध।


कांग्रेस हाईकमान पर लोकसभा चुनाव के पहले जबरन चुनाव कराने का लगाया आरोप।


UP कांग्रेस में गुटबाजी के चलते लोकसभा चुनाव के बाद यूथ कांग्रेस के चुनाव कराने की कही बात।

Share:

बागपत में छुट्टी न मिलने की वजह से दरोगा ने कप्तान को सौंप दिया इस्तीफा,

 


बागपत।

बागपत जिले में एक दरोगा ने अपने कप्तान को इस्तीफा सौंप दिया। *इस्तीफे का कारण परिवार को समय न देना बताया गया है।* दरोगा का कहना है कि छुटटी न मिलने के कारण एक-एक महीने परिवार से नहीं मिल पा रहे है। परिवार को साथ रखने के बाद भी उनके लिए समय नहीं मिलता। दरोगा की नाैकरी करने वालों को शादी ही नहीं करनी चाहिए।


बागपत जिले के बालैनी थाने पर तैनात *उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा* तीन वर्ष पूर्व सैमसंग कंपनी में 94 हजार रूपये मासिक के वेतन पर नाैकरी कर रहे थे। लेकिन उनका सपना था कि कुछ समाज के लिए भी काम हो, जिसके लिए उन्होंने अपनी 94 हजार रूपये मासिक की नाॅकरी को छोड़कर सीधे दरोगा पद के लिए आवेदन कर नाैकरी पा लिया। एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने बागपत कस्बा चौकी से अपने पुलिस जीवनी की शुरूआत की थी। जिसके बाद दो साल से अधिक बागपत जिले की तीन चैकियों ललियाना, टटीरी पर चौकी प्रभारी रहे।


दरोगा विनोद शर्मा जिस जुनून ओर *उत्साह से इस पद पर आये थे उनका भ्रम जल्द ही टूट गया। अधिकारियों का दबाव और दिन रात की भागदौड़, जवाबदेही और उसके बाद भी परिवार के लिए छुटटी न मिलने से उनका मनोबल टूट गया।* परिवार दूर होता देख उनका धैर्य जवाब दे गया। अखिरकार उन्होंने परिवार और पुलिस के बीच परिवार को ही महत्व देना उचित समझा। उनका मानना है कि छुटटी मिलते ही परिवार से मिलने की दौड़ में अधिकतर पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Share:

मिशन-2024 से पहले UP RLD ने संगठन का हुआ विस्तार

 ब्रेकिंग




लखनऊ।

मिशन-2024 से पहले UP RLD ने संगठन का हुआ विस्तार




UP RLD अध्यक्ष रामाशीष राय ने पदाधिकारियों की जारी की सूची।


UP RLD ने 12 प्रदेश उपाध्यक्ष और 30 प्रदेश महासचिवों के नाम का किया ऐलान।


RLD ने UP के जातीय समीकरणों को देखते हुए नई टीम का किया गठन।

देखे लिस्ट

Share:

रामेश्वर को योग में मिली परास्नातक की उपाधि, लोगों ने दी बधाई

 



      देवरिया । रूद्रपुर कस्बा निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा प्रयागराज के प्रेक्षागृह में आयोजित 18वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों परास्नातक की उपाधि प्रदान की गई । रामेश्वर को योग में परास्नातक की उपाधि मिलने पर प्रत्युष विहार के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, संजय कुमार यादव, डॉ0 आर एस यादव, नित्यानंद यादव, यूट्यूब शिक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर विश्वकर्मा, सरसचन्द जायसवाल, विनय कुमार गुप्ता, रामप्रताप पाण्डेय, एड0 नागेन्द्र राव, विश्वविजय कुमार मल्ल, सत्राजीत मणि त्रिपाठी, रामभगत शर्मा, श्यामसुंदर यादव, मोईन खान, आशुतोष शर्मा, अखिलेश शर्मा, रामप्रवेश भारती, डॉ0 अशोक कुमार सिंह, सज्जाद अली, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रशांत कुमार सिंह, प्रतीक सिंह, शिव प्रताप आदि लोगों ने बधाई दी है ।

Share:

गौरी बाजार ब्लॉक बनेगा आकांक्षात्मक ब्लाकों के विकास में अगुआ, ् गौरी बाजार ब्लॉक में चिंतन शिविर का किया शुभारंभ-जिलाधिकारी देवरिया



   देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को गौरी बाजार ब्लॉक कार्यालय परिसर में दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ किया। चिंतन शिविर का आयोजन नीति आयोग के निर्देश के क्रम में किया गया है, जिसमें आकांक्षात्मक ब्लॉक गौरी बाजार को विकास के 39 पैरामीटर में अग्रणी बनाने के रोड मैप पर मंथन किया जाएगा।

  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि विकास के क्षेत्र में कोई भी ब्लॉक पीछे न रहे। आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना का उद्देश्य अल्पविकसित ब्लॉकों में रहने वाले लोगों को बुनियादी आवश्यकता प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना में 5 प्रमुख सामाजिक आर्थिक विषयों पर आधारित 39 संकेतकों के आधार पर विकास कार्य किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, अवसंरचना, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से जुड़े मानक शामिल है।

  जिलाधिकारी ने कहा कि चिंतन शिविर में आ रहे सभी विकासपरक सुझावों को समाहित करते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए जिससे गौरी बाजार ब्लॉक आकांक्षात्मक ब्लॉक योजना के अंतर्गत चिन्हित सभी ब्लॉकों में अगुआ बन कर उभरे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से ही इस लक्ष्य की पूर्ति संभव है।चिंतन शिविर के दौरान शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े अधिकारियों द्वारा गौरी बाजार विकासखंड के विकास के संबंध में अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबन्ध में कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।चिंतन शिविर में विभिन्न ग्राम प्रधानों और संभ्रांत नागरिकों ने भी ब्लॉक के विकास के संबन्ध में सुझाव दिए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जन जागरूकता रैली को रवाना किया।इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, डीपीओ कृष्णकांत राय, एलडीएल अरुणेश कुमार, जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

बिहार की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शारीरिक शोषण: शादी से इंकार कर रहा आरोपी युवक, पीड़िता पहुंची थाने, बोली- न्याय मिलने तक यहीं रहूंगी

  


देवरिया। पथरदेवा निवासी युवक ने इंस्टाग्राम पर बिहार के औरंगाबाद की एक 20 वर्षीय युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर तीन सालों तक उसके साथ यौन शोषण किया। युवती ने जब शादी के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। प्रेमी के बदले रवैए से परेशान युवती बुधवार को प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने की जिद करने लगी।

       युवक के परिजनों ने युवती को घर में रखने से इन्कार कर दिया तो वह पथरदेवा चौकी पहुंच गई। चौकी पर उसने यौन शोषण की बात बताई और युवक से शादी की जिद पर अड़ गई। तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा कस्बा निवासी फल विक्रेता एक युवक 3 वर्ष पूर्व जमशेदपुर में टेक्नीशियन का काम करता था। वहीं पर इंस्टाग्राम के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई।बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच की सारी दूरियां खत्म हो गईं। दोनों एक-दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खाने लगे। युवती का आरोप है कि इस बीच युवक शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। बीच-बीच में वह युवती को गोरखपुर, कसया और कुशीनगर के होटलों में लेकर संबंध बनता रहा, जिससे वह एक बार गर्भवती भी हो गई। फिर युवक ने बहला-फुसला कर उसका गर्भपात करा दिया।

   युवती ने जब प्रेमी से शादी करके साथ रहने की बात कही तो उसने साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक ने युवती से मिलना-जुलना और बातें करना भी बंद कर दिया। इसके बाद जब युवती को पता लगा कि उसका प्रेमी उससे किनारा कर रहा है, तो वह बुधवार को युवक की तलाश करते उसके गांव पथरदेवा पहुंच गई। युवक के परिजनों ने उसे घर रखने से इंकार कर दिया तो वह पथरदेवा पुलिस चौकी पहुंच गई। युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया है। युवती न्याय मिलने तक पुलिस चौकी से नहीं हटने की जिद पर अड़ी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share:

मध्य प्रदेश भाजपा में, सीधी विधानसभा क्षेत्र से विधायक केदारनाथ शुक्ला के बयानों से भूकंप टिकट कटने के बाद अपने ही पार्टी को देगे परिणाम

    


*राजनैतिक द्वंद्व, मध्य प्रदेश मे उत्तर प्रदेश से आये विधायक व खुद के सर्वे मे पूरी तरह से पस्त: भाजपा की नही बन रही सरकार

*पंकज पाराशर छतरपुर

मध्य प्रदेश विधानसभा में सीधी विधानसभा क्षेत्र से विधायक केदारनाथ शुक्ला ने केंद्रीय और प्रांतीय नेतृत्व को चुनौती दी है, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नहीं बन रही है भाजपा की सरकार, इस डर से केंद्रीय मंत्री सांसदों को भाजपा उम्मीदवार बना रही है। सीधी विधानसभा क्षेत्र से टिकट काट भारतीय जनता पार्टी स्वयं वाक ओभर लोगों को दे रही है, पार्टी नेतृत्व के चार चौगन्द व्यवस्था में खोट है, उन्होंने कहा कि केदारनाथ शुक्ला का सीधी से टिकट कटना एक अजीब पहेली है। जिसको मैंने केंद्रीय नेतृत्व के पालें में डाला है, भाजपा के सभी सर्व मेरे पक्ष है किंतु इसके बावजूद किसके कहने पर भारतीय जनता पार्टी ने टिकिट काटी है, इसमें जनता जवाब देगी, सीधी से टिकट इसका जवाब पार्टी से मांगेंगे सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, मेरा टिकट काटना षड्यंत्र की सफलता है। अक्टूबर तक सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेंगे और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर फैसला लेंगे।

Share:

बिश्नोई-बराड गैंग के शूटर के घर पहुंची NIA:दोस्तों से शशांक के बारे में की पूछताछ; मूसेवाला हत्याकांड से है हिट लिस्ट में

 



गोरखपुर।

खालिस्तान और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ देश भर में चल रही छापेमारी के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की एक टीम बुधवार को गोरखपुर पहुंची। NIA ने यहां शातिर गैंगस्टर शॉर्प शूटर शशांक पांडेय की क्राइम कुंडली खंगाली।

शशांक कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर का रहने वाला है। वह लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड गैंग को असलहा सप्लाई करता था। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के कुछ दिनों बाद ही शशांक अंबाला में असलहों के साथ पकड़ा गया था।

उस वक्त भी पंजाब पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से शशांक की हर गतिविधि की जानकारी मांगी थी। फिलहाल, गोरखपुर में उसके मकान पर दो साल से ताला बंद था। कुछ साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईं। लेकिन, कुछ दिनों पहले मां ने इस घर को एक यादव परिवार को बेच दिया।

गोरखपुर के सिंघड़िया आदर्शनगर के इसी मकान में शशांक रहता था। लेकिन, 6 साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईंं। अभी करीब 10 महीने पहले मां ने यह घर एक यादव परिवार को बेच दिया।

गोरखपुर के सिंघड़िया आदर्शनगर के इसी मकान में शशांक रहता था। लेकिन, 6 साल पहले पिता की मौत के बाद उसकी मां गांव चली गईंं। अभी करीब 10 महीने पहले मां ने यह घर एक यादव परिवार को बेच दिया।

दरअसल, NIA ने बुधवार को 6 राज्यों में एक साथ कार्रवाई की। एजेंसी ने बुधवार सुबह यूपी के 5 शहरों समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-NCR, और उत्तराखंड में 53 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापामारी के दौरान NIA की एक टीम बुधवार को गोरखपुर पहुंची। सबसे पहले NIA यहां गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर गाड़ी और फोर्स की डिमांड की और बाद छापामारी के लिए निकल गई।

NIA सुबह सिंघड़िया आदर्शनगर स्थित शशांक पांडेय के घर पहुंची। घर में टीम को मकान मालिक यादव परिवार और किराए पर रह रहे दयाल, आकाश समेत 4 मजदूर मिले। NIA ने सभी से पूछताछ की और शशांक के बारे में भी जानकारी मांगी। हालांकि, उन्हें शशांक के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। करीब एक घंटे पूछताछ के बाद NIA ने सभी का आधार कार्ड भी लेकर अपने पास जमा किया। इसके बाद टीम ने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन, मोहल्ले के लोग भी टीम को कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके।

टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, DSP बिहार और पुलिस भी साथ में थी। लोगों का कहना है कि शशांक काफी गरीब था। कभी लगा नहीं कि वह इतना बड़ा अपराधी है। अधिकांश लोग उसके भाई राहुल से ही मिले थे। लेकिन, कभी शशांक को नहीं देखा था।

इस दौरान NIA को आसपास के लोगों से सिर्फ इतना ही पता चल सका कि शशांक का करीब डेढ़ साल पहले तक गोरखपुर आना-जाना लगा रहता था। मूसेवाला की हत्या के बाद 21 जून, 2022 को शशांक ने गोरखपुर आकर दोस्तों के साथ पार्टी की थी।

शशांक मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है। लेकिन, इसके बाद से वह गोरखपुर कभी नहीं आया। कुछ दिनों बाद खबर​ मिली कि शशांक अंबाला में असलहों संग पकड़ा गया है और फिलहाल वह जेल में है।

करीब दो घंटे तक शशांक के बारे में जानकारी जुटाकर NIA की टीम वहां से वापस लौट गई। इसके बाद NIA शशांक के दो दोस्तों अमन और शमसुद्दीन के घर पहुंची। यह दोनों मालवीय नगर के रहने वाले हैं। NIA ने दोनों से शशांक के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम कुशीनगर रवाना हो गई।

NIA ने गोरखपुर पुलिस से भी शशांक की क्राइम कुंडली मांगी है। लेकिन, उसके खिलाफ यहां कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। चूंकि, शशांक मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण के मैनाटारह में चुठहा गांव का रहने वाला है। ऐसे में उम्मीद है कि NIA अब बिहार जाकर शशांक की मां से भी उसके बारे में जानकारी जुटाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, लारेंस बिश्नोई गैंग को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान की मदद ली थी। वहीं, अर्श डल्ला विदेश में बैठकर अपनी गतिविधियों को चला रहा है। ये सभी खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनका संबंध कनाडा के हरदीप सिंह निज्जर से भी जुड़ा है। जिसे लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव है। माना जा रहा है कि यह सब हरदीप के ही गैंग से जुड़े हुए हैं।

वहीं, शशांक का गोल्डी बराड से गहरा नाता है। जबकि, गोल्डी का जुड़ाव लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा गैंग और अर्श डल्ला से है। ये दोनों मूसेवाला हत्याकांड में चर्चा में आए थे। इसलिए शशांक की क्राइम कुंडली खंगालने NIA गोरखपुर पहुंची है।

अंबाला पुलिस की CIA- ब्रांच ने 24 जुलाई, 2022 को शशांक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। शशांक ब्लैक टीशर्ट और दाढ़ी में पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा।अंबाला पुलिस की CIA- ब्रांच ने 24 जुलाई, 2022 को शशांक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। शशांक ब्लैक टीशर्ट और दाढ़ी में पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा।

मूसेवाला की हत्या के बाद गोरखपुर में दोस्तों संग की थी पार्टीशशांक पांडेय मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण के मैनाटारह में चुठहा गांव का रहने वाला है। उसके पिता नित्यानंद पांडेय 10 साल पहले नौकरी की तलाश में परिवार के साथ गोरखपुर आए थे। सिंघड़िया में बंद हो चुकी नमकीन फैक्ट्री को उन्होंने खरीद लिया। 6 साल पहले नित्यानंद की मौत हो गई। पिता की मौत के बाद शशांक की मां वापस गांव पश्चिम चंपारण चली गईं। यहां उसके घर पर तभी से ताला बंद रहता था। लेकिन, करीब 10 महीने पहले मां ने गोरखपुर का घर एक यादव परिवार को बेच दिया।

अंबाला में पुलिस की CIA- ब्रांच ने 24 जुलाई, 2022 को शशांक और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। उसके तीनों साथी अंबाला छावनी के बब्याल के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस को कई असलहे और कारतूस भी मिले थे। शशांक बिहार के मुंगेर से तस्करी कर असलहों की सप्लाई करता था। उसने अंबाला पुलिस के सामने ये बातें कबूल की हैं।वहीं, 29 अप्रैल, 2022 को मूसेवाला की गोली मारकर हत्या हुई। ऐसे में पंजाब पुलिस को शक था कि मूसेवाला हत्याकांड में शशांक भी शामिल हो सकता है। या फिर शशांक के दिए हुए असलहों से ही मूसेवाला की हत्या हुई होगी।

पंजाब पुलिस के कहने पर जब उस वक्त गोरखपुर की कैंट पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शशांक 21 जून, 2022 को आखिरी बार अपने दोस्तों से मिलने यहां आया था। वह मालवीय नगर में रहने वाले अपने दोस्त के घर रुका था।

जहां शशांक ने उस दिन पार्टी भी की थी। उन दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि गोरखपुर आने के बाद वह काफी रुपए खर्च करता था, लेकिन किसी को यह खबर नहीं थी कि वह लारेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता है।

सूत्रों के मुताबिक, शशांक इंटर के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने मथुरा चला गया। उसकी मां कमरा छोड़कर अपने गांव चली गई। तीन भाइयों में सबसे बड़ा विवेक विदेश रहता है। दूसरे नंबर का भाई राहुल बस्ती जिले में ठेकेदारी करता है।

NIA ने मूसेवाला हत्याकांड में जब यूपी सहित उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब के कनेक्शन खंगाला तो पता चला कि हत्या के लिए AK-47 जैसे हथियार यूपी के बुलंदशहर से खरीदी गई थी। ऐसे में उसी वक्त NIA को यह शक था कि मूसेवाला की हत्या के लिए AK-47 शशांक ने दी होगी।


Share:

कपिलवस्तु में विपश्यना पार्क के विकास की बनी सहमति/मु0वि0अ0 द्वारा किया गया हस्ताक्षर

 


सिद्धार्थ नगर। कपिलवस्तु में विपश्यना पार्क के विकास हेतु सी0एस0आर0 के माध्यम से कराने हेतु पेट्रोनेट एवं जिला सिविल सोशल रिस्पांशिबिलिटी एशोशिएशन, सिद्धार्थनगर के मध्य कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पेट्रोनेट के प्रतिनिधि के रूप में दीपांजन, मैनेजर की उपस्थिति में सहमति पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया गया। हस्ताक्षर के समय बी0एस. यादव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, रंजीत कुमार, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी, वीरेन्द्र सिंह, अपर सॉख्यिकीय अधिकारी एवं राजन पाल प्रतिनिधि सांसद डुमरियागंज उपस्थित रहें। पेट्रोने द्वारा विपश्यना पार्क के विकास हेतु रू0 932.06 लाख वित्त पोषित किया जायेगा, पेट्रानेट द्वारा पार्क का निर्माण पूर्ण होने के उपरान्त उनके रख-रखाव एवं संचालन हेतु अलग से वित्त की व्यवस्था की जायेगी। पार्क के विकसित हो जाने पर जनपद में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Share:

जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की हुई बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में

 


सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये तथा जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हुआ है उसको शीघ्र ही उनके खाते में भेजा जाये।

  जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। व्यक्तिगत शौचालय का जियो टैग कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि जहां पर सामुदायिक शौचालय, दिव्यांग शौचालय बन गये है उनका संचालन सुनिश्चित कराये। समय से खुले एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय भी समय से खुले तथा वहां पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। आर.आर.सी. सेन्टर के निर्माण के प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी आर.आर.सी. सेन्टर को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0के0अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता,अमित श्रीवास्तव, समस्त एडीओ पंचायत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Share:

बुंदेलखंड में अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाला, छतरपुर जिले के अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से संकुल पनागर में भारी पैमाने पर किया गया भ्रष्टाचार अब उच्च अधिकारियों द्वारा गोल मटोल कर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की की जा रही कोशिश

 


* बिजावर विधानसभा क्षेत्र में बीईओ ओम प्रकाश पवया द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार प्रशासन की छवि को कर रहे धूमिल

*पंकज पाराशर छतरपुर

छतरपुर जिले में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के नाम पर फर्जी तरीके से वेतन निकाली जा रही, अतिथि शिक्षक नहीं जा रहे स्कूल लेकिन मिल रहा पूरा वेतन l संकुल प्राचार्यों व बीईओ की मिली भगत से खेला जा रहा खेल l पनागर संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं में पनागर संकुल में प्रधान अध्यापक ओम प्रकाश पवया एवं वर्तमान बिजावर बीइओ द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया, जिसमें संकुल प्राचार्य द्वारा बड़ी संख्या में आर्थिक लाभ लेकर अतिथियों की भर्ती की गई है एवं अपने सगे संबंधियों को अपनी सुविधा के अनुसार शालाओं में पदस्थ  किया गया l इनमें से कई अतिथि तो ऐसे हैं कि आज तक शाला में गए ही नहीं और हद तो तब हो गई जब  पहले से शालाओं में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया गया और संकुल अंतर्गत कई नए शिक्षकों को नियुक्त कर दिया गया है l इन नियुक्ति के संबंध में ना तो किसी को जानकारी दी गई ना कहीं पर कोई पैनल बनाया गया ना ही किसी का आवेदन स्वीकार किया गया अपनी मनमर्जी से जहां जिस अतिथि को सेट करना है l वह संकुल प्राचार्य ओम प्रकाश पवया द्वारा अपने मन से किया गया इस संबंध में जब कई अतिथियों ने पूछा की आपने नए अतिथियों की नियुक्ति क्योंकि और पुराने अभी भी बेरोजगार घूम रहे हैं जिन अतिथियों को नियुक्त किया गया है l उनमें से कई अतिथि ऐसे हैं, जिनकी उसे पद के लिए योग्यता भी नहीं है और उसे पद पर नियुक्त कर दिया गया है और योग्य अतिथि आज भी अपना फार्म लिए हुए घूम रहे हैं इस संबंध में अनूप चौरसिया ने जनसुनवाई मे 5 सितंबर को कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर अतिथियों के संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग रखी  और अनूप चौरसिया द्वारा कलेक्टर महोदय से आग्रह किया गया है कि वह संकुल अंतर्गत नियुक्त किए गए अतिथियों की जांच कराए और नियम अनुसार अतिथियों की भर्ती कराई जाए जहां जिस विषय के अतिथि शिक्षक की जरूरत है l वहां विषय अनुसार आवेदन स्वीकार किए जाएं इसके बाद नियुक्ति कराई जाए और जिसके द्वारा भी इस प्रकार का भ्रष्टाचार किया गया है, यदि वह जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए, पनागर संकुल अंतर्गत अन्य भी कई और लोगों ने भी जनसुनवाई में आवेदन लगाए हैं l जिसमें भावना चौरसिया द्वारा कलेक्टर महोदय के सामने आवेदन रखा गया है कि उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला दमोतीपुरा में अतिथि शिक्षक के लिए अपना आवेदन दिया था जिसकी उन्हें पावती नहीं दी गई और और ना ही कोई जानकारी दी गई इसके बाद उन्होंने जब पता लगाया तो वहां पर बिना बताए गुपचुप तरीके से सुनील अनुरागी की नियुक्ति कर दी गई थी जो कि कभी स्कूल में आता भी नहीं है और वेतन निकाली जा रही है, एक मामला गोकल अहिरवार ने भी कलेक्टर महोदय के सामने आवेदन दिया है कि योग होते हुए एवं हाई स्कोर कार्ड होते हुए भी संकुल प्रचार ओमप्रकाश पवया द्वारा उनसे ₹9000 मांगे जा रहे थे l जो कि वह नहीं दे पाए तो उनकी नियुक्ति नहीं की गाई, अतुल चौरसिया ने पनागर संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में अपना आवेदन दिया था l संकुल प्राचार्य द्वारा पैसों का लेनदेन कर उनसे कम स्कोर कार्ड वाले की नियुक्ति कर दी गई जिसका आवेदन भी अतुल ने जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय को दिया और भी कई आवेदन जनसुनवाई में संकुल पनागर में हुए भारी पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जनसुनवाई में दिए जा चुके हैं पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई साथ ही गौरतलाप है कि जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर द्वारा जांच के लिए जो कमेटी बनाई गई जिसमें ओमप्रकाश पवया को ही प्रमुख बनाया गया, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप है और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है l

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

 

                  श्री गणेशाय नम:


                   दैनिक पंचांग 


☀ 28 - Sep - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  चतुर्दशी  06:51 PM

🔅 नक्षत्र  पूर्वाभाद्रपद  +01:49 AM

🔅 करण :

           गर  08:35 AM

           वणिज  08:35 AM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग  गण्ड  11:54 PM

🔅 वार  गुरूवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:52 AM  

🔅 चन्द्रोदय  05:19 PM  

🔅 चन्द्र राशि  कुम्भ  

🔅 सूर्यास्त  05:51 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +05:26 AM  

🔅 ऋतु  शरद  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  11:59 AM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080

🔅 पिंगल नाम संवत्सर 

🔅 मास अमांत  भाद्रपद  

🔅 मास  भाद्रपद  शुक्ल पक्ष 


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  11:27:49 - 12:15:48

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  09:51 AM - 10:39 AM

🔅 कंटक  02:39 PM - 03:27 PM

🔅 यमघण्ट  06:40 AM - 07:27 AM

🔅 राहु काल  01:21 PM - 02:51 PM

🔅 कुलिक  09:51 AM - 10:39 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  04:15 PM - 05:03 PM

🔅 यमगण्ड  05:52 AM - 07:21 AM

🔅 गुलिक काल  08:51 AM - 10:21 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  दक्षिण  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ  


🐏 मेष  (28 सितम्बर, 2023)

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

🐐 वृष 

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

👭 मिथुन

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

🦀 कर्क 

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

🐆 सिंह 

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

🙎‍♀️ कन्या 

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

⚖️ तुला  (28 सितम्बर, 2023)

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

🦂 वृश्चिक 

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

🏹 धनु 

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

🐊 मकर 

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

🍯 कुंभ 

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

Share:

हाईकोर्ट में लगातार पांच दिन का अवकाश घोषित



प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बारावफात के उपलक्ष्य में 28 और 29 सितंबर 2023 को कोर्ट में आधिकारिक रूप से अवकाश घोषित किया है। यह व्यवस्था इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ पीठ में की गई है। इस प्रकार हाईकोर्ट में लगातार पांच दिन का अवकाश रहेगा, क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी कोर्ट बंद रहेगी। यह जानकारी महानिबंधक राजीव भारती ने जारी की है। मालूम हो कि 28 और 29 सितंबर को होने वाले मुकदमों की सुनवाई अब आगामी 3 अक्टूबर को होगी।

Share:

72 घंटे में नहीं हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी तो होगा ब्राह्मण संसद का आयोजन - कक्कू पाण्डेय

 


सुलतानपुर । बीते दिनों संविदा डॉक्टर


 घनश्याम तिवारी हत्याकांड ने प्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी मचा रखी है ,पक्ष व विपक्ष के नेताओं से लेकर ब्रहमण समाज इस हत्याकांड से खासतौर पर नाराजगी जाहिर कर रहा है । पूर्वांचल की राजनीति में ब्रहमणों के नेताओं में प्रमुख किरदार रखने वालें अम्बेडकर नगर के पाण्डेय परिवार की भी आज इंट्री देखने लायक थी । बाबरी विध्वंस मामले में मुख्य आरोपियों में रहे पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के छोटे भाई इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाण्डेय कक्कू आज सुलतानपुर के सिंधौलीकला पहुंच मृतक डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.सैंकड़ों गाड़ियों से सिंधौलीकला पहुंच कर परिजनों से मुलाकात के बाद कक्कू पाण्डेय ने कहाकि नगर कोतवाल पर निलंबन से कार्यवाही का कोरम पूरा करने की भूल ना की जाए , सम्बन्धित एसपी , एसडीएम समेत जिम्मेदार अधिकारियों का अविलंब स्थानांतरण , एक करोड़ का मुवावजा , मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई । अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाली 5 अक्टूबर को सुलतानपुर जनपद में एक विशाल ब्राह्मण संसद का आयोजन किया जाएगा जिससे आने वाला समय निरंकुशों के लिए नजीर बनेगा ।

Share:

चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं, उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम देखकर हैरान रह गए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: पुत्र आकाश विजयवर्गीय को आउट कर पिता को बनाया प्लेयर

 


* उम्मीदवार बनाए जाने पर हुए नाखुश

*पंकज पाराशर छतरपुर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कर दिया कि उनकी आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है l उन्हे इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है। उनके पुत्र विधायक आकाश  विजयवर्गीय का टिकट काटकर कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है l

*भाजपा के खिलाफ सरकार विरोधी लहर

राज्य की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के बीच 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंगपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

Share:

स्वदेशी उन्नत गायों को पालने पर 10 से 15 हजार का प्रोत्साहन

 


 देवरिया.पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम आज उसरा बाजार में लम्पी टीकाकरण अभियान में पहुंची,इसी दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पशुपालकों को उच्च उत्पादकता एवं गुणवत्ता वाली स्वदेशी नस्लों के लिए 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 'का प्रारंभ किया गया है। प्रोत्साहन राशि साहीवाल,गिर व थारपारकर गाय के 8 से 12 ली.पर 10 हजार व 12 ली.से ऊपर 15 हजार है। हरियाना गाय के 7 से 10 ली.पर 10 हजार व  10 ली.से ऊपर 15 हजार है।गंगातीरी के 7 से 8 ली.पर 10 हजार व 8 ली.से ऊपर 15 हजार है।यह योजना गायों के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय व्यांत के लिए है। प्रगतिशील पशुपालक के केवल 2 गायों को एक बार ही प्रोत्साहन का लाभ व्याहने के 45 दिन के अंदर ही प्राप्त होगा।

गाय की दुग्ध उत्पादकता का स्थलीय सत्यापन दुग्ध शाला के बरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक/दुग्ध निरीक्षक/राजकीय पर्यवेक्षक एवं विकास खंड के पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा 2 दिन 4 दुहान के आधार पर दैनिक दुग्ध उत्पादकता के निर्धारण पर किया जायेगा। जनपद स्तरीय कमेटी के संस्तुति के बाद डी.बी.डी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Share:

बुधवार, 27 सितंबर 2023

छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या… CM योगी ने अंबेडकर नगर के SP को लगाई फटकार,

 


अंबेडकर नगर में छात्रा काम दुपट्टा खींचे जाने के मामले में SP के तर्क से सीएम योगी असंतुष्ट दिखे. उन्होंने सख्त लहजे में कहा- अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो... क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे. वहीं, सीएम ने हाथरस में गोकशी को लेकर वहां के SP की भी जमकर कर फटकार लगाई।



उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरे कार्यकाल की सरकार के डेढ़ साल में पहली बार कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सबसे बड़ी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई.लगभग 3:15 घंटे चली इस बैठक में महिला संबंधी अपराध, अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर कार्रवाई का मुद्दा सबसे अहम रहा. इस दौरान महिला संबंधी अपराध में कार्रवाई करने में फिसड्डी रहे जिलों के कप्तान को जमकर फटकार लगाई गई.


यह पहली बार था जब मुख्यमंत्री की इस समीक्षा में सभी आईजी, एडीजी, जिला कप्तान के साथ-साथ थानेदारों से मुखातिब हो रहे थे, यानी कप्तान साहब को पड़ रही डांट उनके थानेदार भी सुन रहे थे. इस पूरी बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने की घटना थी, जिस पर एसपी अंबेडकर नगर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार लगाई. 

अंबेडकर नगर के साथ-साथ हाल की आपराधिक घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाये और एक दर्जन से अधिक जिलों के कप्तान और दो पुलिस कमिश्नर को भी डांट लगाई गई. अंबेडकर नगर के साथ-साथ हाथरस, चंदौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर, महोबा, महाराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी और सुल्तानपुर के पुलिस कप्तानों से हाल में हुई घटनाओं में लापरवाही और देरी पर असंतुष्ट दिखे.  


Share:

गैंगस्टर काजल किन्नर की दो करोड़ की संपत्ति जब्त, बच्चों को नपुंसक बनाकर भीख मंगाने का था आरोप

 


सीतापुर। पुलिस ने गैंगस्टर काजल किन्नर की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाई की हैं। देर शाम मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने डुग्गी पीटकर संपत्ति को जब्त करने की कार्यवायी करते हुए नोटिस चस्पा की है। पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर की जब्त की गयी कुल संपत्ति की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। गैंगस्टर की जब्त की गई संपत्ति में एक आवासीय मकान, दो प्लॉट सहित 4 गाड़ियों सहित बैंकों में जमा करीब 4 लाख से अधिक रुपए शामिल हैं।

     मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। यहां वर्ष 2022 में कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले की निवासी काजल किन्नर पर गरीब बच्चों को नपुंशक बनाकर उनसे चौराहों पर भीख मंगवाने का आरोप लगा था। पुलिस ने कई बच्चों को बरामद कर काजल किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की थी।

काजल किन्नर के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों के होने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए काजल किन्नर की अपराध से अर्जित संपत्ति को भी चिन्हित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में जपती करने के लिए प्रेषित किया।

2 करोड़ की संपत्ति जब्त ,जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश के बाद सिधौली एसडीएम राखी वर्मा सहित भारी पुलिस वाले मौके पर पहुंचकर आज देर शाम काजल किन्नर की दो करोड रुपए की संपत्ति को जप्त करते हुए राजस्व में निहित कर दिया है।सीओ सिधौली शोभित कुमार का कहना है कि इस जब्ती करण में काजल किन्नर के बैंक खाते में मौजूद 4 लाख से अधिक की नगदी सहित दो चार पहिया वाहन दो बाइक एक आवासीय मकान सहित दो प्लाटों को जप्त करते हुए सील कर दिया गया है।

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:


                 श्री गणेशाय नम:

                 दैनिक पंचांग 


☀ 27 - Sep - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  त्रयोदशी  10:20 PM

🔅 नक्षत्र :

               धनिष्ठा  07:10 AM

               शतभिषा  07:10 AM

🔅 करण :

           कौलव  12:05 PM

           तैतिल  12:05 PM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग :

           धृति  07:53 AM

           शूल  07:53 AM

🔅 वार  बुधवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:51 AM  

🔅 चन्द्रोदय  04:42 PM  

🔅 चन्द्र राशि  कुम्भ  

🔅 सूर्यास्त  05:52 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +04:21 AM  

🔅 ऋतु  शरद  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  12:01 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  पिंगल 

🔅 मास अमांत  भाद्रपद  

🔅 मास  भाद्रपद  शुक्ल पक्ष 


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  कोई नहीं

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  11:28 AM - 12:16 PM

🔅 कंटक  04:16 PM - 05:04 PM

🔅 यमघण्ट  08:15 AM - 09:03 AM

🔅 राहु काल  11:52 AM - 01:22 PM

🔅 कुलिक  11:28 AM - 12:16 PM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  06:39 AM - 07:27 AM

🔅 यमगण्ड  07:21 AM - 08:51 AM

🔅 गुलिक काल  10:22 AM - 11:52 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  उत्तर  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ  


🐏 मेष  (27 सितम्बर, 2023)

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

🐐 वृष 

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

👭 मिथुन 

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

🦀 कर्क 

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही ।

🐆 सिंह 

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

🙎‍♀️ कन्या 

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

⚖️ तुला  (27 सितम्बर, 2023)

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

🦂 वृश्चिक 

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

🙏🏹 धनु

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

🐊 मकर 

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

🍯 कुंभ 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

🍒🐬मीन 

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789