देवरिया। राज्यमंत्री का रिश्तेदार होने की धौंस दिखाकर एक युवक मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय से पट्टे की फाइल लेकर फरार हो गया। स्टेनो ने जब उससे फाइल वापस करने को कहा तो उसने 30 हजार रुपये की मांग की। इस मामले में आशुलिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय के आशुलिपिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रुद्रपुर मोड़ निवासी संतोष कुमार अपने को राज्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर धौंस जमाता है। छह सिंतबर को आरोपी ने रुद्रपुर तहसील के अलग-अलग रकबा के कृषि आवंटन पट्टा के संबंध में 30 जुलाई 2001 को जारी हुए आदेश के गायब होने की बात कहते हुए कार्यालय से संपर्क किया। आरोप है कि छह सितंबर को वह आया और फाइल लेकर चला गया। 145 पन्नों का दस्तावेज उसने मंत्री की धौंस जमाकर रख लिया। जब आशुलिपिक ने दस्तावेज वापस करने को कही तो आरोपी ने फोन बंद कर लिया।इसके बाद उसने दस्तावेज वापस करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की है। कोतवाल दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिरौती मांगने के आडियो के बारे में पता किया जा रहा है।
सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों की दखल से गड़बड़ हो रहे अभिलेख
देवरिया। सरकारी दफ्तरों में फाइलों तक पहुंचने के लिए बाहरी लोगों को खुली छूट देने के कारण अभिलेख गायब हो रहे हैं। हालत यह है कि कई कार्यालयों में बाहरी लोग पूरा दस्तावेज फोटोकाॅपी कराने के बहाने बाहर लेकर चले जाते हैं। इसके बाद आराम से इसमें हेरफेर भी कर देते हैं। जिससे गोपनीयता भी भंग हो जाती है और अभिलेख भी गायब हो जाते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें