* पड़री बाजार में अपनी मांगों को लेकर धरना देते ग्रामीण, स्रोत ग्रामीण
देवरिया। भाटपाररानी, विकास खंड बनकटा के पड़री बाजार में बृहस्पतिवार को जलभराव और खराब सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। इसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा ने किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
भाकपा माले के जिला सचिव श्रीराम कुशवाहा ने कहा कि चकिया कोठी-पड़री मार्ग अत्यंत जर्जर हो गई है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोग अपने तमाम जनप्रतिनिधियों से सैकड़ों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। चेतावनी दी कि सड़क का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। पड़री के दलित व मुस्लिम बस्ती में जलभराव को लेकर नाली निर्माण की मांग की गई। धरना स्थल पर ही देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती भी मनाई गई। धरने में मकसूद अहमद भोपतपुरी, छोटेलाल कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान, ई. प्रमोद चौधरी, श्रीकांत कुशवाहा, करामत अंसारी, हरिलाल कुशवाहा, दीना यादव, नथुनी अंसारी,अच्छेलाल यादव आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें