*30 सितंबर की समय सीमा के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद नोटों को केवल आरबीआई से बदला जा सकता है।
*1* PM मोदी ने संकल्प सप्ताह की शुरुआत की, भारत मंडपम में बोले- सरकार सब कर लेगी, इस सोच से बाहर निकलने की जरूरी।
*2* बिलासपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेलीपैड से साइंस कॉलेज मैदान तक पीएम का रोड शो, BJP की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन।
*3* पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे। मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है। जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है।
*4* पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की भाषा में नारा लगवाया की अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे,पीएम का हमला- छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर घोटाला, यहां हर योजना में भ्रष्टाचार।
*5* पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। टीएस सिंहदेव का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं करती जिससे प्रदेश की जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है।
*6* मटन खाकर भी वोट नहीं दिया, इस चुनाव में चाय तक नहीं पिलाऊंगा; नितिन गडकरी का ऐलान।
*7* आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बड़ा ऐलान कर दिया. नितिन गडकरी ने कहा, मैंने इस लोकसभा चुनाव में सोच लिया है कि बैनर-पोस्टर नही लगाएंगे. चाय-पानी भी नहीं करवाएंगे. वोट देना है तो दो... नहीं तो मत दो।
*8* गडकरी ने आगे कहा, तुमको (वोटर्स) माल- पानी भी नहीं मिलेगा. लक्ष्मी (पैसे) दर्शन नहीं होंगे. देसी-विदेसी (शराब) नहीं मिलेगी. मैं पैसा खाऊंगा भी नहीं और खाने भी नहीं दूंगा. लेकिन तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा. यह विश्वास करिए।
*9* ओबीसी आरक्षण, जाति जनगणना से लेकर भ्रष्टाचार तक, शाजापुर रैली में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे राहुल।
*10* "यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं. एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है. उन्होंने इस दौरान मीडिया की भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे.":राहुल गाँधी।
*11* मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है. जितना करप्शन बीजेपी वालों ने यहां किया है उतना पूरे देश में कहीं नहीं किया है. ये लोग बच्चों के स्कूल के फंड से लेकर महाकाल कॉरिडोर तक में पैसे खा गए. व्यापम घोटाले में करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचाया.": राहुल गाँधी।
*12* संसद में मैंने अडानी जी की बात उठाई. जैसे ही भाषण दिया वैसे ही बीजेपी ने मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी. अडानी जी की रक्षा करने के लिए मेरी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं सच्चाई बोलता हूं."।
*13* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में 1651 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
*14* जयपुर आकर क्यों नाराज हुए अमित शाह, प्रत्याशियों के पैनल तक तैयार नहीं कर पाया संगठन, वसुंधरा ने समर्थकों के लिए टिकट मांगे।
*15* उलझता जा रहा कावेरी जल विवाद, सुप्रीम कोर्ट और CWMA से पुनर्विचार की अपील करेगी कर्नाटक सरकार।
*16* जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर, पाक नकदी और हथियार बरामद।
*17* मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सपा-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन! शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत, जल्द हो सकता है एलान।
*18* जयपुर: सांप्रदायिक टकराव में बदली बाइक टक्कर की घटना, युवक की मौत के बाद भारी फोर्स तैनात, बाइक एक्सीडेंट के बाद झगड़ा; हालात नियंत्रण में, पुलिस ने जाम भी खुलवाया।
*19* एशियाड टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड, बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी जीती; 9 गोल्ड के साथ अब तक कुल 35 मेडल आए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें