ब्रेकिंग
अयोध्या।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अयोध्या के दौरे पर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर 2 दिन रहेंगे अयोध्या में, शाम 4:30 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित रामलला देवस्थान पर संतों से करेंगे मुलाकात, शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक करेंगे पत्रकार वार्ता,7:30 बजे पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे फिल्म अभिनेता अनुमप खेर,8:00 बजे से 9:00 बजे तक हनुमानगढ़ी पर आरती में होंगे शामिल, राम लला देवस्थान पर ही संतों के साथ करेंगे रात्रि भोज, रामायण होटल अयोध्या में करेंगे रात्रि विश्राम, 30 सितंबर को सुबह 8:00 बजे करेंगे राम लला का दर्शन, 10:00 बजे कनक भवन में करेंगे दर्शन पूजन, 11:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे फिल्म नेता अनुपम खेर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें