संभल। गुरुवार देर रात नायब तहसीलदार के हमलावर खनन माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश भागने में कामयाब रहे। एक सिपाही भी घायल है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है।
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि गिरफ्तार खनन माफिया नूर ने करीब 10-12 साथियों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला किया था। नायब तहसीलदार जान बचाकर भागे थे। जबकि उनके चालक को पकड़कर आरोपियों ने पीट दिया था।
सभी की तलाश जारी थी कि बीती रात कुछ आरोपियों की लोकेशन हयातनगर के शेरपुर मार्ग पर मिली। इस सूचना के बाद हायतनगर टीम ने SOG से कोऑर्डिनेट किया। पुलिस टीमें बताई गई लोकेशन के लिए रवाना हो गई
एसपी ने बताया कि टीम ने अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया। इसके बाद वो लोग भागने की फिराक में टीम पर फायरिंग करने लगे। तीनों बाइक पर सवार थे। वो जंगल की ओर अपनी गाड़ी बढ़ाते जा रहे थे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी उनपर फायरिंग की।
इसी दौरान खनन माफिया नूर बाइक अपनी बाइक से बैंलेंस खो बैठा और गिर गया। इसके बाद पुलिस और SOG टीम उसके नजदीक जाने को हुई, तो वह उठ खड़ा हुआ और फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने भी उसका पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान नूर की एक गोली सिपाही आयुष की बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई और वह घायल हो गया। कुछ देर में पुलिस की एक गोली दौड़ रहे बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नायब तहसीलदार पर हमला, ड्राइवर हुआ था घायल दरअसल, 26 सितंबर को थाना हयातनगर क्षेत्र के पैंतिया रसूलपुर गांव में खनन माफियाओं ने नायब तहसीलदार अनूप कुमार पर हमला किया था। हमलावरों ने ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर जमकर पीटा। पिटाई से ड्राइवर बेहोश हो गया, तो नायब तहसीलदार उसे छोड़कर गाड़ी लेकर भागे। तब जाकर उनकी जान बची। बेहोश ड्राइवर को एक राहगीर ने बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। नायब तहसीलदार ग्रामीण क्षेत्र में वसूली करने जा रहे थे।
अस्पताल में भर्ती ड्राइवर दीपक ने बताया, "मैं नायब तहसीलदार अनूप कुमार की गाड़ी का ड्राइवर हूं। साहब, मंगलवार को वसूली अभियान पर गांव पैंतिया रसूलपुर की तरफ निकले थे। रास्ते में मिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली को देखकर उसे रोकना चाहा। नायब साहब ने उसे रुकने का इशारा किया, तो ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ा ली। इसके बाद मैंने ट्रैक्टर को रोकने के लिए बोलेरो उसके आगे लगा दी। तब तक खनन माफिया नूर ने अपने 10-12 बदमाशों को बुला लिया। इसके बाद उन लोगों ने अचानक हमारी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
एनकाउंटर थाना हयातनगर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर से शेरपुर मार्ग पर भट्ठे के पास रात के करीब 1 बजे हुआ। पुलिस ने इस मुठभेड़ में 5000 रुपए के इनामी खनन माफिया नूर को गिरफ्तार कर लिया। वह हयातनगर थाना के रसूलपुर धतरा का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक, रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मुठभेड़ में शामिल दो अन्य शातिर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस और खनन माफिया के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच
वहीं, इस मुठभेड़ में सिपाही आयुष भी घायल हुआ है। बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए पुलिस ने संभाल के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद की ह
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नायब तहसीलदार संभल के ड्राइवर पर हमला करने के मामले में बदमाश मोहम्मद नूर फरार था। थाना हयातनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना से उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद जब पुलिस टीम शेरपुर मार्ग पर पहुंची और एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार नूर मोहम्मद व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और SOG टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश को गोली लगी। एक सिपाही भी घायल हुआ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें