Good Daily News...


सोमवार, 31 जुलाई 2023

अब तक का मुख्य समाचार



➡️लखनऊ- औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी का बयान, प्रदेश में निर्यात की अपार संभावनाएं हैं- नंदी,  निर्यात बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार है तैयार-नंदी, देश का 5वां सबसे बड़ा निर्यातक राज्य बना यूपी-नंदी, 88 हजार करोड़ से 1.75 लाख करोड़ का निर्यात-नंदी, सितम्बर में नोएडा में मल्टी सेक्टोरल इंटरनेशनल ट्रेड शो, ट्रेड शो से निर्यात,निर्यातकों को मिलेगी नई राह-नन्दी, मुख्य सचिव ने निर्यातकों से आगे आने की अपील की।


➡️लखनऊ- फतेहपुर हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया,हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,धर्म एक व्यवस्था है- सीएम योगी, अध्यात्म उसकी चरम सीमा है- सीएम, सबसे पहले धर्म को समझना होगा-सीएम, विज्ञान धर्म का छोटा सा हिस्सा है-सीएम, धर्म जीवन जीने की एक कला है-सीएम, नाथ सम्प्रदाय भारत का प्राचीनतम सम्प्रदाय है-सीएम, धर्म एक जीवन पद्धति है- सीएम योगी, कर्तव्य सदाचार से जुड़े है- सीएम योगी, पारिवारिक बंधन से निकलना ही मोक्ष का मार्ग-CM, धर्म का मतलब सिर्फ पूजा पद्धति नहीं है-सीएम, धर्म एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है- सीएम योगी, साधना का मतलब ही सेवा है- सीएम योगी, कर्तव्य धर्म का ही एक रुप है -सीएम योगी, योगी के लिए सेवा का मार्ग जरुरी है-सीएम, सेवा के लिए हम लोगों के बीच जाते हैं-सीएम, मौका मिला तो मां से मिलने गया-सीएम योगी, हर व्यक्ति अपनी मेहनत से योगी बन सकता है, मैंने धर्म को सेवा का माध्यम बनाया-सीएम योगी, 2017 से यूपी में एक भी दंगा नहीं-सीएम, पर्व और त्योहार लोग शांति से मना रहे है-सीएम, पहले कर्फ्यू लगने पर लोग परेशान होते थे-सीएम, 1990 में कश्मीर पर सब चुप रहे- सीएम योगी, बंगाल में पंचायत चुनाव में क्या हुआ सबने देखा-सीएम, कानून मानव के लिए दानव के लिए नहीं है- सीएम, कानून को बंधक बनाने की छूट नहीं है -सीएम, हम नियम से सरकार चला रहे है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्ध राज्य है-सीएम, उत्तर प्रदेश प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश-सीएम, सुरक्षा की गारंटी हर किसी को मिलनी चाहिए-सीएम, विपक्ष के गठबंधन पर सीएम योगी का हमला, चोला बदलने से कर्म नहीं बदलता है- सीएम, हमने सामाजिक न्याय को जमीन पर उतारा-सीएम, NDA ने 9 साल के घोषणा पत्र के मुताबिक काम किया, 4 करोड़ गरीबों को अपना मकान मिला-सीएम, 12 करोड़ लोगों को शौचालय मिला- सीएम, अब यूपी में महिला पुलिस 40 हजार हैं- सीएम, महिला को सुरक्षा के साथ जीने का अधिकार-सीएम, एक भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में किसान समृद्ध है- सीएम योगी, हमने महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती की-CM, पहले प्रदेश में महिला पुलिस 10 हजार थी-सीएम योगी।


➡️गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित-सीएम,कलेक्ट्रेट में डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास-सीएम,अधिवक्ताओं के चैंबर्स का भी किया लोकार्पण,एक छत के नीचे सभी वकील बैठेंगे- सीएम,वकील न्याय दिलाने का काम करता है-सीएम,वकीलों के चैंबर अच्छे होने चाहिए-सीएम योगी,हर सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है-सीएम,जनकल्याणकारी योजनाएं आगे बढ़ रही है-CM,हाईकोर्ट में वकीलों के लिए चैंबर बन रहा-CM,समय से लोगों को न्याय मिले- सीएम योगी।


➡️मेरठ- सीनियर वकील के सेक्स कांड का मामला,केस के आरोपी BJP नेता का सफाईनामा,बच्चों,पोते की कसम खाकर कहा- "मैं बेगुनाह",पीड़िता के बयान में दी तारीख पर मैं घटनास्थल पर नहीं, पुलिस ने सीडीआर से नहीं की आरोपों की जांच,सोशल मीडिया पर आरोपी ने जारी किया बयान,पीड़िता ने मजिस्ट्रियल बयान में बनाया आरोपी,पुलिस ने अरविंद मारवाड़ी का जारी कराया NBW।


➡️आजमगढ़- सपा पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे आजमगढ़,शिवपाल यादव दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचे आजमगढ़,नेहरू हॉल सभागार में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से शिवपाल यादव ने की अपील,एक झंडे के तले मजबूती के साथ खड़े भाजपा को हराना है,देश में इंडिया काफी मजबूत, भाजपा घबराई हुई है- शिवपाल,2024 में भाजपा की सरकार को यूपी से हराना है- शिवपाल।


➡️कानपुर- रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की दिखी लापरवाही,थाने के लॉकअप से फरार हो गया आरोपी,प्लेटफार्म नंबर 7 से लोगों ने था पकड़ा,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद हुआ आरोपी,जीआरपी ने पूछताछ के लिए 1 आरोपी को पकड़ा,टॉयलेट करने के बहाने थाने से भाग निकला आरोपी।


➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,रिटायर्ड CO आले हसन की जमानत पर सुनवाई,आले हसन के वकील ने रिज्वॉइंडर के लिए मांगा समय,2 अगस्त को अब मामले में होगी अगली सुनवाई,25 अलग मामलों में दाखिल की है जमानत याचिका,जौहर विवि ट्रस्ट के नाम पर जमीनें लिखवाने का आरोप।


➡️प्रयागराज- विधायक रमाकांत यादव की जमानत पर हुई सुनवाई,आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामले में सुनवाई,याची के वकील ने दाखिल किया रिज्वाइंडर हलफनामा,याची को निर्दोष बताते हुए जमानत की लगाई गुहार,18 अगस्त को अब मामले में होगी अगली सुनवाई,आजमगढ़ के अहरौला थाने में दर्ज है मुकदमा।


➡️कानपुर- बिठूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा,लेबर ने ठेकेदार के साथ मिलकर की थी चोरी,1.62 लाख नगदी, सोना-चांदी, मोबाइल बरामद,पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना किया खुलासा,पुलिस आयुक्त ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम।


➡️बदायूं- पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,सीओ बिल्सी ने की बुजुर्ग दंपति की आर्थिक मदद,सीओ ने दंपति के लिए सब्जी बेचने के लिए बनाई झोपड़ी,बरसात के मौसम में टूटी झोपड़ी में सब्जी बेच रहे थे दंपति,सीओ का सराहनीय कार्य क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद का मामला।


➡️महराजगंज- ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार,फ्राड करके आनलाइन खरीदारी करते थे दोनों अभियुक्त,तलाशी में बड़ी संख्या में ATM कार्ड, अन्य सामान बरामद,1 पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस,पनियरा थाना, साइबर सेल की संयुक्त टीम को मिली सफलता।


➡️गोरखपुर- नगर निगम के JE को पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार,5 अभियुक्तों को कैण्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्त जगदीश, अनूप, संदीप, रोहित,सनी गिरफ्तार,बारिश का पानी निकलवाने गए JE को पीटा गया था,लाठी डंडों से लैस मनबढ़ों ने JE,कर्मचारियों को पीटा था,गोरखपुर के कैंट क्षेत्र के दाऊदपुर का था मामला।


➡️बदायूं- बाइक सवार और तांगे में हुई जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान एक की हुई दर्दनाक मौत,  तांगे की टक्कर से घायल हुए थे दोनों बाइक सवार, पुलिस ने दोनों घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया, इलाज के दौरान 1 की मौत, एक का चल रहा उपचार, उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम म्यारी के पास का मामला।


➡️कन्नौज- दूसरे समुदाय का युवक लड़की से मिलने पहुंचा मंदिर, हाथ में कलावा बांध युवक मिलने पहुंच लड़की से, स्थानीय लोगों ने पहचानकर युवक को दबोचा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लड़की के परिजनों को बुला कर लड़की को किया सुपुर्द, सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलमती देवी मंदिर का मामला।


➡️कन्नौज-आईजी ने स्थगित किया दरोगाओं, इंस्पेक्टर का तबादला, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने तबादला किया निरस्त, आईजी ने सभी से पूर्व पदों पर बने रहने का दिया आदेश, नवागंतुक एसपी अपने स्तर से लेंगे निर्णय- आईजी, SP ने अपने चहेते SI को बनाया था छिबरामऊ कोतवाल।


➡️कौशांबी- ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की मौत,किशोर की ट्रेक्टर से गिरने से हुई दर्दनाक मौत,ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर किया बरामद,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरियो सयारा मोड़ का मामला।


➡️आगरा- नई पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण,सीसीटीवी से सुसज्जित पुलिस चौकी का लोकार्पण,डीसीपी तथा एसीपी ने किया लोकार्पण,जन सहयोग से चौकी का कराया गया निर्माण,फिरोजाबाद, आगरा की बॉर्डर सीमा पर बनी पुलिस चौकी।


➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी में आईफ्लू के बढ़ रहे मरीज,आयुष अस्पताल सिराथू में कई मारीज आए,डॉक्टर का बयान चस्मा लगा कर रखे मरीज,आईफ्लू में घबराने की कोई जरूरत नहीं,नगर पंचायत सिराथू आयुष अस्पताल का मामला।


➡️सहारनपुर- पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की बिगड़ी तबीयत,स्वागत जुलूस के दौरान मंत्री की बिगड़ी तबीयत,साहब सिंह सैनी को मेडीग्राम अस्पताल में किया भर्ती,भाजपा में शामिल होने के बाद सहारनपुर पहुंचे थे मंत्री।


➡️सहारनपुर- खेत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव,नशे का आदी बताया जा रहा मृतक युवक,गृह कलेश के चलते युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बड़गांव के गांव अंबेहटा चांद का मामला।


➡️देहरादून- सचिवालय संघ चुनाव के परिणाम घोषित, सुनील लखेड़ा बने सचिवालय संघ के अध्यक्ष, सचिवालय कर्मचारियों में खुशी की लहर।


➡️दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह गुट के उम्मीदवारों का ऐलान, 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ का है चुनाव, WFI चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तारीख, बृजभूषण शरण ने अध्यक्ष पद पर संजय सिंह को उतारा, चंडीगढ़ से दर्शनलाल जनरल सचिव पद पर चुनाव लड़ेंगे, एसपी देशवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिए उतारा गया।

Share:

विहिप व बजरंग दल के हरियाणा द्वारा निकाली जा रही बृजमण्डल धार्मिक यात्रा में मेवात के नूह में भड़की दंगा

 हरियाणा। विहिप व बजरंग दल के हरियाणा द्वारा निकाली जा रही बृजमण्डल धार्मिक यात्रा में मेवात के नूह में भड़की दंगा।इस यात्रा में शामिल 2500 लोग नल्हार महादेव मंदिर में शरण ले रखी है। पुलिस ने हालात पर नियंत्रण के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है और हवा में गोलियां भी चलाई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है। मौके पर गोलीबारी की खबरें भी आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

निकाली जा रही थी जलाभिषेक यात्रा--जानकारी के मुताबिक यह हिंसा गुरुग्राम को जोड़ने वाले नूह में भड़की है। यहां पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी। यह यात्रा गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाइवे पर पहुंची थी, तभी युवकों के एक समूह ने जुलूस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हिंसा बढ़ने के साथ सरकारी और निजी वाहनों को निशाना बनाया जाने लगा। फिलहाल इस यात्रा में शामिल 2500 लोगों ने नल्हार महादेव मंदिर में शरण ले रखी है। उनके वाहन बाहर ही खड़े हैं। पुलिस इन लोगों को यहां से निकाल पाने में अक्षम है। बताया जाता है कि यह हिंसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद भड़की है हिंसा।

बताया जाता है कि यह हिंसा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद भड़की। सूत्रों के मुताबिक बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर और उसके सहयोगियों ने यह वीडियो कुछ दिन पहले फैलाया था। यह लोग कई आपराधिक मामलों में संदिग्ध हैं। इन लोगों ने यह भी चुनौती दी थी कि यात्रा के दौरान वह मेवात में रुकेंगे। कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने उन्हें यात्रा के दौरान देखा था।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने घटना के बारे में कहा कि मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा हमने केंद्र से भी बात की है। उन्होंने कहा कि हम इलाके में शांति स्थापित करने की कोशिशों में लगे हैं। अनिल विज ने बताया कि मेवात के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं, नूह के डिप्टी कमिश्नर ने रात में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है। नियंत्रण के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है और हवा में गोलियां भी चलाई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है। मौके पर गोलीबारी की खबरें भी आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।




Share:

गुड्डू मुस्लिम-साबिर के करीब पहुंची यूपी एसटीएफ, जल्द हो सकता है खुलासा या ढेर

 गुड्डू मुस्लिम-साबिर के करीब पहुंची यूपी एसटीएफ, जल्द हो सकता है खुलासा या ढेर


?

जैनब शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापामारी, गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता और साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं

माफिया अतीक अहमद के खास शूटर्स में शुमार गुड्डू मुस्लिम, शाबिर के करीब स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पहुंच गई है। दोनों की पुख्ता लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ यूपी-एमपी के कई शहरों में छापेमारी की है। हालांकि बार-बार लोकेशन बदलने की वजह से दोनों एसटीएफ के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल जा रहे हैं। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त तक एसटीएफ बड़ी खबर सुना सकती है।

Share:

गरीबों का निवाला छीन रहे कोटेदार

 ब्रेकिंग न्यूज

सिद्धार्थनगर

विकास खण्ड मिठवल के ग्राम सभा नचनी का है मामला 

गरीबों का निवाला छीन रहे कोटेदार।।



कोटेदार की मनमानी से गांव के राशन कार्ड धारक परेशान।।


पात्र गृहस्थी कार्ड 470 व अंत्योदय कार्ड 48 राशन कार्ड धारक मौजूद।।


ग्रामीणों का आरोप अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिला राशन।।


जिम्मेदारों से राशन कार्ड घरको ने की थी शिकायत,जिम्मेदारों की मिली भगत से चलता कोटेदार की मनमानी का खेल।।


मिठवल ब्लाक के ग्रामसभा नचनी का मामला।


Share:

छात्र संघ चुनाव 2 को नामांकन व 5 को मतदान

 




देवरिया।

रुद्रपुर। सोमवार को इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर विद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023-24 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. एस. विश्वकर्मा व निर्वाचन अधिकारी शुभम चौरसिया ने अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन कार्यक्रमो की तिथिवार घोषणा किये। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष, क्रीड़ामंत्री, सांस्कृतिक मंत्री व उद्यान मंत्री के कुल आठ पदों के लिए चुनाव होने है। जिसके लिए नामांकन पत्र की बिक्री 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर  12.30 बजे तक कि जाएगी। 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे और 12 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशीयों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगा उसी दिन दोपहर बाद मतगणना व शपथग्रहणका भी कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Share:

शादी करने में धर्म आड़े आयेगा तो हिन्दू धर्म अपना लूगी

 देवरिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाआं में आईं बिग बॉस की प्रतिभागी अर्शी खान ने शनिवार को शहर के सीसी रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर बताया कि अभिषेक शर्मा से उनके रिश्ते हैं। वह उनके साथ रहे हैं। उनसे शादी करने में अगर धर्म आड़े आ रहा होगा तो मुख्यमंत्री के सामने कह देंगी कि वह हिंदू धर्म अपना रही हैं और उनके सामने अपनी मांग में सिंदूर भर लेंगी। उन्होंने कहा कि देवरिया से उनका गहरा रिश्ता हो गया है। आने वाले समय में यहां से लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगी। देवरिया से उनका लगाव है। एक बार नहीं हजार बार आएंगी।

उन्होंने कहा कि कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह धमकी नहीं दे रही हैं। कहा कि किसी का भी पर्सनल वीडियो चैट वायरल नहीं करना चाहिए। अर्शी ने कहा- मुझे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों से प्रेम है। मैं शिव जी की पूजा करती हूं और अल्लाह को भी मानती हूं। मुझे हनुमान चालीसा भी याद है। अगर मौका मिला तो देवरिया की राजनीति में भी उतर कर दिखाऊंगी। उन्होंने कहा कि मेरी मैनेजर के साथ जो घटना हुई है उसमें सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें पुलिस लापरवाही न बरते। तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात भी कहूंगी।


Share:

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एंटी लार्वा छिड़काव

 



 देवरिया। बैतालपुर विकास खण्ड में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में ग्राम भगवानपुर चौबे में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में सूकर बाड़ों एवं उसके आस पास के जलजमाव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा छिड़काव, कृमिनाशक दवा वितरण व पम्पलेट वितरण कर सूकर पालकों जागरूक किया। संचारी रोग नियंत्रण हेतु सूकर बाड़ो को मच्छररोधी जाली से ढकने को कहा गया, सूकर बाड़ो को आबादी से दूर स्थापित करने,साफ सफाई एवं कीटाणु नाशक का नियमित छिड़काव करने  के लिए कहा।

Share:

विद्युत कटौती पर हैडील का गेट बंद कर सलेमपुर देवरिया मार्ग किया जाम


  सलेमपुर, नगर में चौबीस घंटे से बिजली आपूर्ति बंद चल रही है। जेई और एसडीओ उपभोक्ताओं का फोन तक नहीं उठा रहे हैं। इससे नाराज लो


गों ने रविवार को बिजली घर का गेट बंद कर सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया। कोतवाल गोपाल पांडेय के आश्वास पर एक घंटे बाद लोगों ने जाम खत्म किया। इसके बाद आवागमन पुनः शुरू किया गया।

तहसील, नवलपुर फीडर शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे से बंद चल रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कटौती को लेकर जेई और एसडीओ को फोन किया जाता है तो रिसीव नहीं होता है। दोपहर में सभासद अशोक गुप्ता, दीपक सैनी, हरिश्चंद, पंकज गुप्ता, सूरज चौहान, बड़े तिवारी, हनुमान पांडेय समेत 24 से अधिक लोग बिजली घर पहुंचे, जहां बीएसएनएल फीडर से बिजली संचालित देख नाराज हो गए। लोगों ने बीएसएनएल फीडर को बंद कराकर कर्मचारियों को बाहर निकाला और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग जाम कर बिजली निगम के कर्मचारियों के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल गोपाल पांडेय ने एसडीओ से वार्ता कर दो घंटे में आपूर्ति बहाल कराने की बात कही। इस पर लोगों ने जाम खत्म किया। सभासद अशोक गुप्ता ने बताया कि तहसील, नवलपुर फीडर से नगर के अधिकांश वार्डों की बिजली आपूर्ति संचालित होती है। शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे से नगर पंचायत के अधिकतर वार्डों की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित कर दी गई है। इसकी जानकारी के लिए जब जेई रामाशीष राम और एसडीओ को फोन किया जा रहा है तो फोन नहीं उठा रहे हैं। एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि तहसील और नवलपुर फीडर में इनकमिंग पैनल में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते आपूर्ति बंद चल रही है। पैनल पर काम चल रहा है, जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Share:

सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड से दिल्ली में हुए सम्मानित






अयोध्या कैंट स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत...

आई जी रेंज अयोध्या श्री प्रवीण कुमार समेत लोगों ने दिया बधाई और शुभकामनाएं....

देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस-5.0 में जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त खाकी वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। रणजीत यादव को यह सम्मान सुरक्षा के साथ सेवा भावना द्वारा किए जा रहे हैं समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान  के लिए दिया गया है! यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित विश्व युवा केंद्र में आयोजित किया गया।  दिनांक 27 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं संरक्षण मंत्री गोपाल राय के द्वारा किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में भारत देश के सभी राज्यों के साथ साथ विश्व के लगभग 20 से ज्यादा देशों के युवाओं ने भाग लिया तथा अपने अपने विचारों को साझा किया एवं डॉक्टर कलाम के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। आज अयोध्या कैंट स्टेशन पर ट्रैन से उतरते ही स्टेशन मास्टर अयोध्या कैंट श्री सोहन लाल लोको पायलट साथियों के साथ व पुलिस ऑफिस में नियुक्त बलराम ने पूरी टीम के साथ माल्यार्पण करके रणजीत का जोरदार स्वागत किया।

रणजीत रक्तदान,पौधरोपण, गरीब असहायों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, शिक्षा,सुरक्षा और नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करना जैसे सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इनके द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी के दूरदर्शन केंद्र लखनऊ और फैज़ाबाद के रेडियो स्टेशन से इनकी खुद की आवाज में कई बार हो चुका है।

प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में बेजुबानों के लिए थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी मुहिम इनके द्वारा चलाया जाता है।

आज़मगढ़ के एक छोटे से गांव भदसार के निवासी रणजीत देश के जाने माने शीर्ष विश्विद्यालय बी0एच0यू0 से दर्शनशात्र विषय में स्नातकोत्तर हैं! सुरक्षा के साथ सेवा भावना के चलते मिल चुके हैं कई पुरस्कार। ड्यूटी से समय निकालकर एक वर्ष से 70 गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजी नाम से बुलाते हैं! रणजीत यादव को पुरस्कार मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज श्री प्रवीण कुमार समेत कार्यालय में नियुक्त सभी ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- अपना दल कमेरावादी विधायक पल्लवी पटेल का बयान,बुद्ध की मूर्ति दुनिया की सबसे पुरानी प्रतिमा है-पल्लवी,अगर बौद्ध मठ और मंदिर की बात होगी- पल्लवी,तो मंदिर वाले बहुत पीछे रह जाएंगे- पल्लवी पटेल,CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर बोलीं पल्लवी पटेल,मामला कोर्ट में है,बयानबाजी का कोई मतलब नहीं-पल्लवी,'2024 में महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जाएंगे','26 दलों का फ्रंट इंडिया बना है इस बार वही जीतेगा'।


➡️लखनऊ- ज्ञानवापी पर दिए CM योगी के बयान का मामला,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बयान,AIMPLB के संस्थापक सदस्य मो सुलेमान बोले,इस तरह के बयान के तकलीफ हुई– मो. सुलेमान,1991 में बने कानून की रक्षा करनी चाहिए- सुलेमान,एक पक्ष के लिए बयान देना गलत है – मो. सुलेमान,‘CM का बयान धार्मिक आस्थाओं की बुनियाद पर है’,‘देश क्या वर्ग विशेष की धार्मिक आस्थाओं से चलेगा।


➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया,प्रदेश के कई जिलों में 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी,भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट,प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली में बारिश का अलर्ट,वाराणसी, भदोही में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी,जालौन, हमीरपुर, झांसी में भी भारी बारिश का अलर्ट,बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भी बारिश का अलर्ट।


➡️लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,CM के ज्ञानवापी वाले बयान पर बोले भूपेंद्र चौधरी,ये ऐतिहासिक सच्चाई है, स्वीकार करना चाहिए- भूपेंद्र,वहां पर मंदिर ही प्रतीत होता है – भूपेंद्र चौधरी,करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है- भूपेंद्र चौधरी,स्वामी प्रसाद धार्मिक बयानबाजी करते हैं- भूपेंद्र चौधरी,‘स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को सपा का समर्थन।


➡️लखनऊ- ज्ञानवापी मामले पर सुफियान निजामी का बयान,ज्ञानवापी का मसला कोर्ट में चल रहा है-निजामी,कोर्ट में दोनों पक्ष अपनी बातें रख रहे हैं-निजामी,SC ने भी कहा था नमाज से न रोका जाए-निजामी,कोर्ट ने कहा मस्जिद को नुकसान न पहुंचे-निजामी,मुसलमान किसी इबादतगाह को नहीं तोड़ता-निजामी,इसको विवादित मसला न बनाया जाए-निजामी।


➡️लखनऊ- नगर निगम ने नए टेंडर का प्रारूप तैयार किया,ईको ग्रीन को साइड लाइन करने के बाद तैयारी,नगर निगम ग्लोबल टेंडर के जरिए मांगेगा आवेदन,कूड़ा उठान,सफाई के लिए नई कंपनियों से आवेदन,नगर आयुक्त के पास स्वीकृति के लिए भेजी फाइलें,फाइनल होने के बाद टेंडर जेम पोर्टल पर होंगी अपलोड।


➡️लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर एविएशन सेफ्टी कल्चर वीक ,एविएशन सेफ्टी कल्चर वीक का किया गया शुभारंभ,5 अगस्त तक चलेगा एविएशन सेफ्टी कल्चर वीक ,CISF जवानों, एयरलाइंस कर्मचारियों ने प्रस्तुति दी,CISF जवानों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी ,एविएशन अधिकारी और CISF के अधिकारी रहे मौजूद।


➡️लखनऊ- राजधानी के कई हिस्सों में कूड़ा जमा हुआ,नगर निगम की अव्यवस्था से गंदगी का अंबार,बकाया भुगतान न होने से सफाई के काम में ढिलाई,भुगतान का अश्वासन मिलने के बाद वेंडर हुए राजी,ईकोग्रीन को साइड लाइन करने के बाद काम शुरु,नगर निगम ईको ग्रीन के ही वेंडरों से ले रहा काम,सफाई वेंडरों ने सीधा भुगतान करने की मांग की।


➡️लखनऊ- सड़क सुरक्षा सप्ताह का पखवारा हुआ समापन,गोमती नगर के CMS ऑडिटोरियम में समापन,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम में शामिल,परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा पर दिए सुझाव,सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जरुरी-दयाशंकर,दुर्घटना में हर साल 25000 से ज्यादा मौतें-दयाशंकर।


➡️लखनऊ- ज्ञानवापी पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में लंबित है-दयाशंकर सिंह,जो कोर्ट का फैसला होगा,देश को मान्य होगा-दयाशंकर,स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले दयाशंकर सिंह,उनकी न सपा में और न राजनीति में पूछ है-दयाशंकर,'बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता ने उन्हें चुनाव हराया है'।


➡️लखनऊ- बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की,अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश,चक्रवात की चेतावनी,मौसम विभाग ने यूपी के जिलेवार चेतावनी जारी की,यूपी के कई जिलों भारी बारिश,चक्रवात की चेतावनी।


➡️मथुरा- वृंदावन के वृद्धाश्रम में 3 महिलाओं की मौत से हड़कंप,संदिग्ध हालत में 3 महिलाओं की मौत, 20 की हालत गंभीर,दूषित खाना और पानी की वजह से महिलाओं की हुई मौतें,वृद्धाश्रम में 3 दिन में 3 वृद्ध महिलाओं की मौत,वृंदावन के नगला रामताल इलाके में है वृद्धाश्रम,आश्रम की अन्य 20 महिलाओं की तबीयत खराब है,सभी को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया,खाद्य विभाग ने खाने के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा,जैंत इलाके में कृष्णा कुटीर के नाम से है वृद्धाश्रम।


➡️नोएडा- नोएडा के डोमिनोज के लॉकर में हुई चोरी,CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात,डोमिनोज प्रबंधक ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने जनरल मैनेजर को किया अरेस्ट,CCTV के आधार पर जांच के बाद अरेस्टिंग,जनरल मैनेजर ने ही लॉकर से 84 हजार की चोरी,थाना 20 क्षेत्र स्तिथ सेक्टर 18 डोमिनोज की घटना।


➡️वाराणसी- किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का बयान,सीएम के ज्ञानवापी वाले बयान का किया समर्थन,सरकार और सीएम के ज्ञानवापी के मामले में समर्थन-हेमांगी,भोले बाबा को मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन भी करेंगे-हेमांगी,ज्ञानवापी मस्जिद में जलाभिषेक के लिए अड़ी महामंडलेश्वर,किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने मंदिर के गेट नंबर 4 पर पहुंची,मंदिर के गेट नंबर 4 पर खुद का किया जलाभिषेक।


➡️मेरठ- तान्या ऑटो के अवैध निर्माण पर चुप है MDA,रेजिडेंशियल प्लॉट्स पर किया कमर्शियल निर्माण,MDA के अप्रूवल के बगैर निर्माण किया गया ,रेजिडेंशियल प्लॉट्स का लैंडयूज नहीं बदला गया,अवैध निर्माण पर नहीं की गई सीलिंग कार्रवाई,निर्माण के दौरान चालान काट कर बैठा MDA,कई बार नोटिस दिए, नहीं मिला कोई जवाब,महीनों से तान्या की फाइल दबाए बैठा MDA,शहर के छिपीटैंक इलाके में तान्या ऑटो का निर्माण।


➡️चंदौली- अधिवक्ताओं का आंदोलन 17वें दिन भी जारी,महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य नेताओं के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ,कोर्ट भवन,मुख्यालय विकास को लेकर आंदोलित हैं वकील,चंदौली सदर तहसील में किया गया हवन पूजन, मांगे पूरी न होने पर शव यात्रा निकालने की चेतावनी,जिला बनने के 25 साल बाद भी नहीं हुआ विकास,कई कार्यालय आज भी वाराणसी से होते हैं संचालित।


➡️ललितपुर- भारत समाचार की खबर का दिखा असर,खबर चलने के बाद जागा आबकारी विभाग,ललितपुर में दुकानें, घरों से बेची जा रही थी शराब,आबकारी निरीक्षक ने दुकानों, घरों में मारा छापा,शराब बेचने का वीडियो लगातार हो रहा था वायरल,प्रधान ने वीडियो सहित डीएम से की थी शिकायत,विभिन्न क्षेत्रों में गांव-गांव में बेची जा रही शराब।


➡️मिर्जापुर- अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का बयान,पल्लवी पटेल के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर बोले,कोई भी आये सबका स्वागत है- अध्यक्ष आशीष पटेल‘अपना दल कमेरा वादी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा’,एनडीए का दिल बहुत बड़ा है- आशीष पटेल,कोई भी आना चाहे सबका स्वागत है - आशीष पटेल।


➡️उत्तरकाशी- खस्ताहाल अवस्था में आज भी ऐतिहासिक आज़ाद मैदान,उत्तरकाशी का आजाद मैदान मैदान खस्ताहाल स्थिति में है,आजाद मैदान रामलीला मैदान के रूप में भी जाना जाता है,इस मैदान में हर साल माघ मेला मनाया जाता है,उत्तरकाशी में माघ मेला ऐतिहासिक मेला माना जाता है,मैदान खस्ताहाल स्थिति में काफी समय से दिख रहा है।


➡️प्रतापगढ़- पिकअप और स्कूली मैजिक में टक्कर का मामला,डॉक्टर न मिलने से ग्रामीणों ने लगाया था जाम,ASP ने सीएमओ को फोन कर ग्रामीणों की कराई बात,मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर धरना समाप्त कराया,धरना समाप्त होने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस,लीलापुर थाने के लक्ष्मणपुर की घटना।


➡️लखीमपुर खीरी- कैंसर पीड़ित बच्चे की सरकारी डॉक्टर ने बढ़ाई मुसीबत,CHC नकहा में तैनात डॉक्टर हरिराम पर लगा आरोप,जांच कराने पहुंचे बच्ची के पर में लगी रॉड को तोड़ा,जांच करने के दौरान बच्चे की आवाज सुन पहुंचे पिता,डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पिता ने थाने में दी तहरीर,मामले की शिकायत सीएम, सीएमओ, एसपी से भी की.लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के गिन्हौना का मामला।


➡️मैनपुरी- पुलिस ने पकड़ी यूपी सरकार लिखी बोलेरो,कार पर लाल, नीली, बत्ती, हूटर, लगे हुए मिले,पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर नहीं दे सका जानकारी,सोनू नहीं बता सका किसके आदेश पर लगी बत्ती,सोनू नाम का ड्राइवर उसी की बताई जा रही बोलेरो,अंधेरे में हाईवे पर ट्रकों से करता था अवैध वसूली।


➡️सहारनपुर- सीएम के बयान पर देवबंदी उलेमाओं का पलटवार,देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा,ज्ञानवापी मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी- देवबंदी,‘इस प्रकार के बयानबाजी कर माहौल खराब न करें’,‘प्राचीन काल में भाले, तलवार से लड़ाई लड़ी जाती थी’,‘ऐसे बयान देकर लोगों को किया जा रहा भ्रमित’।


➡️लखीमपुर खीरी - आई फ्लू का इन्फेक्शन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में फैला,आई फ्लू से संक्रमित हो रहे बच्चों से लेकर बूढ़े ,हर घर में आई फ्लू के लोग हो रहे शिकार,आंखों में जलन दर्द और पानी बहने से लोग परेशान,मोहम्मदी नगर और ग्रामीण क्षेत्र का मामला।


➡️उन्नाव- नगर पंचायत गेट पर सभासद बैठे धरने पर,ओडीएफ योजना का फर्जी भुगतान करवाने का आरोप,चेयरमैन पर फर्जी भुगतान करवाने का लगाया आरोप,वार्डों में साफ-सफाई न करवाने का लगा रहे आरोप,पुरवा नगर पंचायत गेट पर 10 सभासद बैठे धरने पर।


➡️झांसी - महिलाओं ने अवैध शराब को लेकर खोला मोर्चा ,महिलाए डीएम कार्यालय पहुंचकर बैठी धरने पर ,कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा  ,माफियाओं पर सरकार बुलडोजर क्यों नहीं चला रही?,झांसी के सकरार थाना क्षेत्र के अड़जार गांव का मामला।


➡️हल्द्वानी- नगर निगम के कर्मचारियों पर होगा एक्शन,लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी,नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर होगा एक्शन,अब मुख्य नगर आयुक्त एक्शन मोड़ में आ गए हैं,मुख्य नगर आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।


➡️मेरठ- निर्माणाधीन मकान की सेटरिंग टूटी,कार्य कर रहे 1 मजदूर की मौत,एक घायल,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने घायल को अस्पताल को भेजा,मृतक मजदूर के परिजनों में मचा कोहराम,थाना भावनपुर के राली चौहान गांव की घटना।


➡️बरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 लोगों की मौत ,बाइक सवार भाई-बहन समेत 3 लोगों की मौत ,घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम ,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,भोजीपुरा के जेपीएम कॉलेज के सामने की घटना।


➡️बहराइच- युवक के टावर पर चढ़ने से मचा हड़कंप,पुलिस युवक को उतारने का कर रही प्रयास,मोबाइल टावर के सबसे ऊपरी हिस्से पर पहुंचा युवक,युवक की नहीं हो सकी अभी तक पहचान,नानपारा क्षेत्र के बढ़ैया गांव का मामला।


➡️अयोध्या- सावन के चौथे सोमवार पर जीआरपी रेलवे अलर्ट,अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान,स्टेशन पर कांवरियों, श्रद्धालुओं को दी गई हिदायत,एडीजी रेलवे, एसपी के निर्देशन में चला अभियान।


➡️सम्भल- आई फ्लू के सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंचे मरीज,जिला अस्पताल में नहीं है कोई आंखों का डॉक्टर,फिर भी आई फ्लू मरीजों की लगी लंबी लाइनें,जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल का मामला।


➡️बागेश्वर- पिंडारी बुग्याल क्षेत्र में गए 1 कर्मचारी की मौत,पशु विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार की मौत,कर्मचारी की अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत,अस्पताल में किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम।


➡️देहरादून- राजधानी के हाथीबड़कला में मिला महिला का शव,कूड़ेदान में मिला 35 वर्षीय महिला का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रेप के बाद हत्या की जताई जा रही है आशंका,पुलिस जांच में जुटी, कुछ लोगों से चल रहे पूछताछ।


➡️देहरादून- व्यवस्थाओं के अभाव में पार्षदों ने किया विरोध,पार्षदों को नगर निगम का घेराव किया ,देहरादून के नगर निगम में भारी व्यवस्था,वार्ड न0 4 राजपुर की पार्षद ने आरोप लगाया ,नगर निगम के नगर आयुक्त पर आरोप लगाया ,आपदा के समय लोगों के घरों में जलभराव हो रहा,लेकिन इसका कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है,वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई हैं-पार्षद।


➡️दिल्ली- राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा,राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई,2.30 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित,विपक्ष मणिपुर पर पीएम के बयान पर अड़ा,मैंने नियम 176 के तहत चर्चा को मंजूरी दी – सभापति,विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है,मैंने नियम 176 के तहत चर्चा को मंजूरी दी – सभापति,विपक्ष नियम 267 के तहत चर्चा की मांग कर रहा है,नियम 176 के तहत चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान नहीं,नियम 267 के तहत चर्चा के बाद वोटिंग का प्रावधान है।


➡️दिल्ली- मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता मामला,सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था,SC ने केंद्र और मणिपुर सरकार से जवाब मांगा,मणिपुर हिंसा की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,वायरल वीडियो ही एकमात्र घटना नहीं है-CJI,हिंसा के बाद कितने केस दर्ज हुए हैं-CJI,हमें सुनिश्चित करना होगा पीड़ितों को न्याय मिले-CJI।

Share:

मध्य प्रदेश के कंस मामा का वध करने के लिए आया कन्हैया कुमार, नरोत्तम मिश्रा के काम निकृष्टतम.

 .

आदिवासी युवा महापंचायत में गर्जे कन्हैया कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहे शामिल

पंकज पाराशर छतरपुर


मध्य प्रदेश के इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के युवा आदिवासी इकट्ठे हुए। मौका था आदिवासी युवा महापंचायत का। कार्यक्रम को सबसे पहले कन्हैया कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बेटा विदेश में पढ़ता है क्योंकि वे अपने प्रदेश में ही इतने अच्छे स्कूल और कालेज नहीं बनवा सके। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने वोट का अधिकार लेने के लिए भी संघर्ष किया है। अब सरकारों को समझना होगा कि वो आदिवासियों की मांगें नहीं मांगेंगे तो हम छीन लेंगे। आज मणिपुर में आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है। वोट की ताकत सबकी एक है चाहे वह अमीर हो या गरीब। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम नरोत्तम है लेकिन उनका काम निकृष्टतम है। उनके राज्य में सबसे अधिक महिला अपराध होते हैं और केंद्र के आंकड़ों में भी यह बात दर्ज है। कन्हैया ने कंस मामा का वध किया था यह बात शिवराज मामा को सुनाने आया हूं। हमें सवाल पूछना होगा कि सिलेंडर क्यों महंगा है। सरकार और नेता हमें ठग रहे हैं। आंखों में धूल झोंककर हमारे जल जंगल जमीन खींच रहे हैं। हमारे बच्चों के लिए भी अच्छा स्कूल होना चाहिए। भर्ती घोटाला खत्म ही नहीं हो रहा है। नरोत्तम मिश्रा दीपिका पादुकोण को ही देखते रहते हैं, उन्हें अपना राज्य देखना चाहिए। 

*मैंने पैसे लेने से बेहतर सरकार का गिर जाना समझा: कमलनाथ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि संविधान खतरे में है और हमें वोट की ताकत का उपयोग करना होगा। उन्होंने आदिवासियों के मांगपत्र की सभी मांगें पूरी करने का वादा किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा बोलना शुरू नहीं करेंगे तो आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश आदिवासियों का प्रदेश था। यह पूरी जमीन उनकी थी। आज यह अपनी जमीन के लिए दूसरों से पट्टे मांग रहे हैं। आज कॉलेज और नौकरी की मांग करना पड़े तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गया है। गरीबी रेखा में नाम लिखाने के लिए भी लोग पैसा दे रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के बारे में आज ही क्यों सूझा। चुनाव आते हैं तो इन्हें पैसा बांटने का सूझता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार गिराने के लिए पैसा और कई तरह के लालच लेकर आते थे। मैंने कभी नहीं लिया। सरकार गिर गई।

Share:

शिक्षक समस्याओं पर फिर गरजे आलोक तिवारी,

 शिक्षक समस्याओं पर फिर गरजे आलोक तिवारी, 



सरकार पर तदर्थ शिक्षकों का बेतन भुगतान ना करने का लगाया आरोप,

9 अगस्त को पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों पर जिले पर करेंगे साइकिल रैली

अयोध्या मिल्कीपुर। शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक डा बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मा स इं कालेज रामगंज अयोध्या में सम्पन्न, जिला मंत्री आलोक तिवारी के नेतृत्व में कालेज में हुई बैठक।बैठक में प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी, अध्यक्ष कृष्ण कुमार संरक्षक राकेश प्रताप सिंह के साथ बिद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में तदर्थ शिक्षकों के बेतन भुगतान,पुरानी पेंशन लागू करने, बकाया एरियर भुगतान आदि बिषयों पर चर्चा हुई एवं आगे 9 अगस्त को अयोध्या जनपद में शिक्षक समस्याओं पर एक साइकिल रैली के आयोजन की भी जानकारी दी।

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार,

 


मोहन  मेहरोत्रा 


➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी अपर मुख्य सचिव खेल विभाग नवनीत सहगल आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अपनी कार्यकुशलता के दम पर अलग पहचान बनाने वाले श्री सहगल ने बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार, समाजवादी पार्टी की अखिलेश सिंह यादव सरकार, एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास कार्यों में सफलता पूर्वक  तेजी लाकर ब्यूरोक्रेसी में एक अलग पहचान बनाई।

➡️ ए सी ई ओ, यू पी डा आई ए एस अधिकारी श्री चंद वर्मा आज सेवानिवृत्त होंगे।


➡️ लखनऊ। आगामी 7 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे 18 वीं विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की तैयारियों देखते हुए  भारतीय जनता पार्टी विधायकों के लिए तारांकित प्रश्न ना लगाने एवं  अतारांकित प्रश्न लगाने की छूट  दी  बताई जाती है ,ताकि सदन में विपक्ष  की घेराबंदी से बच सके।


➡️ गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर दूरदराज से आए फरियादियों की शिकायतें सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

 श्री योगी ने स्पोर्ट्स कॉलेज प्रांगण में पी एम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी। इस अवसर पर श्री योगी ने उपस्थित जन को संबोधित भी किया।

Share:

हाइबोल्टेज विद्युत से कांवरियों के डीजे के संपर्क में आने से से झुलस कर दो कांवरियों की मौत

 देवरिया।


देवरिया जनपद में बड़ा हादसा उस समय घटित हो गया ।जब बरहज क्षेत्र के बिनोवापुरी के समीप रविवार की रात करीब दो बजे ट्राली पर डीजे के साथ झूमते हुए बरहज स्थित सरयू नदी में जल भरने जा रहे कांवड़ियों का डीजे बिनोवापुरी के समीप हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, अन्य कांवड़िए भी झुलस गए।

मदनपुर उपनगर के रहने वाले कुछ युवक ट्राली पर बहुत ऊंचाई तक डीजे बांधकर बरहज के सरयू नदी में जल भरने के लिए जा रहे थे,वे आपस में तय किए थे कि सोमवार को उन्हें महेंद्रानाथ मंदिर महेन व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर में जलाभिषेक करना है। आंधी रात को बरहज के बिनोवापुरी के समीप पहुंचे थे कि डीजे हाईटेंशन विद्युत लाइन से सट गया।  जिससे डीजे में करंट उतरते ही डीजे में आग लग गई, जिसके कारण साथ चल रहे कांवडियां भी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे मदनपुर के खटीक टोला के रहने वाले शैलेंद्र राजभर के पुत्र दीपक उम्र 18 वर्ष  सुरेंद्र के  पुत्र अमन गुप्ता 19 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी महेन पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां काफी झुलस जाने के कारण चिकित्सा के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जनपद की यह पहली घटना नहीं है, चार बर्ष पूर्व लार थाना में भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है।

Share:

टूटा सब्र का बांध, क्षुब्ध जनता ने किया घंटों रामपथ जाम, पुलिस के छूटे पसीने

 


अयोध्या।

निर्माणाधीन रामपथ पर अनवरत जलापूर्ति संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है आक्रोश में उबाल की शुरुआत रविवार देर रात रिकाबगंज क्षेत्र से हुई जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घंटों निर्माणाधीन रामपथ मार्ग जाम कर दिया, आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलापूर्ति बहाली की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को समझा कर जाम खुलवाने में पसीने छूट गए।

चार माह से सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चौड़ीकरण के चलते लोगों को अभूतपूर्व जलापूर्ति और बिजली संकट का दंश झेलना पड़ रहा है इसे लेकर रविवार देर रात कंधारी बाजार, हनुमानगढ़ी रिकाबगंज के लोग घरों से निकल आए और रिकाबगंज - सिविल लाइन रोड पर हनुमानगढ़ी के निकट जाम लगा दिया। करीब दो घंटे चले जाम के दौरान काफी गाड़ियों का रेला जाम में फंसा रहा।

लोगों का कहना था कि 25 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हो रही है अच्छे दिनों के दावों के बीच भीषण गर्मी में यह हालात झेलने पड़ रहे हैं। अनिल कुमार, राजू सिंह, महेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार आदि ने बताया कि लगातार पाइप लाइन टूट रही है और हफ्तों मरम्मत नहीं हो रही है। हालांकि मौके पर पहुंची कैंट थाना और रिकाबगंज चौकी पुलिस ने अनुनय विनय कर जलापूर्ति चालू कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

Share:

सैकड़ों गरीब मजदूरो के परिवार का सहारा बना आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज

 ।


रुदौली विधायक के हस्ताक्षेप के बाद मिला क्षेत्रीय मजदूरों को काम।


पटरंगा।


रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई मार्ग पर माजनपुर गांव के समीप बन रहे राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मैं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर परिवारों के रोजी रोटी का सहारा बना हुआ है। जिसकी बदौलत इसमें मजदूरी करके यह मजदूर अपने परिवार के सदस्यों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में सफल हैं। बताया जाता है कि इससे पहले इस संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों ने बाहरी मजदूरों को काम पर लगाया हुआ था लेकिन बाद में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा गया।

बता दें कि रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मवई मार्ग पर बन रहे मांजनपुर गांव के पास राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जो 49 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हो रहा है।इस कालेज का निर्माण कराने वाली कार्यदाई संस्था ने पहले निर्माण कार्य कराने के लिए बाहरी मजदूरों को एवं सेट्रिंग आदि सब रखते थे और पास के लोग काम के लिए जाते तो उनको वहां पर मजदूरी पर नहीं रखा जाता था।जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव से जाकर मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं आकर बात करूंगा।मौके पर पहुंचे विधायक ने संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हमारे ही प्रयास से ही क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर काम चल रहा है और हमारी ही जनता को काम पर नहीं रखा जा रहा है।जिसके बाद से अब तक डेढ़ साल से ही क्षेत्र के सैकड़ों गरीब मजदूर के परिवार का भरण पोषण यही से हो रहा है।और अब मेडिकल कॉलेज में सेटरिंग, मजदूर आदि क्षेत्रीय लोगों का ही लगाया जा रहा है।

राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मजदूरी कर रहे लल्लू निवासी बसैगापुर,रामसिंह यादव,विक्रम यादव,अरविंद कुमार,अमृत लाल,राजकरन आदि ने बताया कि इस यहां पर लगभग सौ से अधिक की संख्या में लोग काम कर रहे हैं पहले यहां पर काम नही मिलता था लेकिन विधायक रामचंद्र यादव के कहने पर काम कर रहे हैं जो एक साल से ऊपर हो गया है।

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले यहां पर बाहरी मजदूरों को काम पर रखा गया था और क्षेत्रीय मजदूरों को काम पर नहीं रखा जाता था जो स्थानीय मजदूरों की शिकायत पर क्षेत्र के मजदूरों को कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों से बात करने के बाद रखवाया गया है और अब इन सब को काम के लिए बाहर नही जाना पड़ रहा है।

Share:

जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या

 



मुंबई।

महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई। चेतन नाम के कांस्टेबल ने फायरिंग की। जिसे मीरा रोड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


कांस्टेबल और एएसआई में हुई थी कहासुनी

घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब को घटी। ट्रेन के B 5 कोच में यह फायरिंग हुई।  फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि फायरिंग होने की वजह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई में किसी बात को लेकर तनातनी और कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कांस्टेबल ने गुस्से में आग बबूला होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में हुई।  RPF कांस्टेबल चेतन को मानसिक तनाव में बताया जा रहा है।

Share:

देश में चौथी बार महामंत्री बनने वाले देश के पहले नेता बने कैलाश विजयवर्गीय

 



.केंद्रीय सियासत में मध्य प्रदेश का जलवा, कैलाश विजयवर्गीय चौथी बार बने भाजपा महामंत्री: नड्‌डा की टीम से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को हटाया; सौदान सिंह व धुर्वे पद पर बरकरार.

पंकज पाराशर छतरपुर

केंद्रीय सियासत में मध्य प्रदेश का जलवा बरकरार रहा, केंद्रीय पदाधिकारियों की भाजपा ने नई टीम घोषित की है। टीम में मध्य प्रदेश से तीन नेताओं को उनके पद पर बरकरार रखा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की नई टीम में कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महामंत्री बने रहेंगे। इसी तरह सौदान सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ओमप्रकाश धुर्वे भी राष्ट्रीय सचिव के पद पर बरकरार रहेंगे। सह कोषाध्यक्ष पद से मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को हटाया गया है।

*चौथी बार महामंत्री बनने वाले देश के पहले नेता बने विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय लगातार चौथी बार  राष्ट्रीय महामंत्री बने हैं। वे पार्टी के अकेले ऐसे नेता हैं। पहली बार अमित शाह के अध्यक्ष रहते समय उन्हें महामंत्री बनाया गया था। दो बार वे शाह के साथ महामंत्री रहे। अब जेपी नड्डा ने भी उन्हें अपने कार्यकाल में दोबारा महामंत्री बनाया है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विजयवर्गीय पर केंद्रीय नेतृत्व का भरोसा बना हुआ है।

सौदान सिंह और ओमप्रकाश धुर्वें को पिछले पदों पर बरकरार रखा गया है। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। - 

*ओमप्रकाश धुर्वे एमपी में बड़ा आदिवासी चेहरा

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे को भी जेपी नड्‌डा की टीम में बरकरार रखा गया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए धुर्वे को फिर रिपीट किया गया है। डिंडौरी जिले के रहने वाले ओमप्रकाश धुर्वे को एमपी के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान के आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Share:

फूलपुर या मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे नीतीश।

 *लखनऊ।









सपा नेतृत्व पश्चिम बंगाल में अपने नेता किरणमय नंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए एक सीट मांगेगा। अगर विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया ने वहां सपा को एक सीट दी तो इसके एवज में यूपी में एक सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए दी जा सकती है। इसी तरह से राजस्थान और हरियाणा में भी सपा इंडिया से दो-दो सीट मांगने की तैयारी में है।सपा की तरह ही तृणमूल कांग्रेस भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करना चाहती है। इसी साल अप्रैल में चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया था। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस और सपा, दोनों ही अपने-अपने आधार वाले राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी पैर फैलाना चाहती हैं। सपा सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस यूपी में एक सीट पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस छोड़कर तृणमूल का दामन थामने वाले पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी काफी समय से प्रयासरत भी बताए जाते हैं।

Share:

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में 14 आई पी एस अधिकारियों का किया स्थानांतरण l लिस्ट संलग्न

 लखनऊ।

 मोहन मेहरोत्रा 


➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में 14 आई पी एस अधिकारियों  का किया स्थानांतरण l लिस्ट संलग्न



,,,

➡️बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर प्रभाकर चौधरी पर कांवरियों पर लाठीचार्ज की गिरी गाज।बरेली से हटाकर प्रभाकर चौधरी 32 वीं वाहिनी लखनऊ के सेनानायक बनाए गए।

 ➡️राठौर किरीट कुमार हरिभाई 35 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक बनाए गए ।

➡️सुशील चंद्रभान घुले एसएसपी बरेली बनाए गए ।

➡️संतोष कुमार मिश्रा एसपी क्राइम डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाए गए।

 ➡️कुंवर अनुपम सिंह एसपी अमरोहा बनाए गए ।

➡️विनीत जायसवाल एसपी चंदौली बनाए गए।

 ➡️अभिनंदन एसपी मिर्जापुर बनाए गए ।

➡️मोहम्मद मुश्ताक एसपी ललितपुर बनाए गए ।

➡️अमित कुमार आनंद एसपी कन्नौज बनाए गए ।

➡️अंकुर अग्रवाल एसपी बांदा बनाए गए ।

➡️चक्रेश मिश्रा एसपी सीतापुर बनाए गए ।

➡️आदित्य लांघे एसपी रेलवे आगरा बनाए गए ।

➡️अभिषेक अग्रवाल एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए ।

➡️कुलदीप सिंह गुनावत एसपी संभल बनाए गए।।

Share:

परिवहन विभाग की इन्फोर्समेंट टीम को मिलेगी लग्जरी गाड़ी

लखनऊ ।


परिवहन विभाग की इन्फोर्समेंट टीम को मिलेगी लग्जरी गाड़ी

पुरानी टाटा सूमो के बजाए आरटीओ अब चलेंगे स्कार्पियो से 

आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते को किया जाएगा हाईटेक

इस इंटरसेप्टर वाहन में लैस होंगी कई सुविधाएं

लेजर स्पीड गन से लैस मिलेंगे 66 इंटरसेप्टर वाहन

यूपी परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते हाईटेक होंगे

प्रवर्तन दस्ते के अधिकारियों को 66 इंटरसेप्टर वाहन देने की तैयारी

पहले चरण में 38 स्कॉर्पियो इंटरसेप्टर वाहन बनकर तैयार
Share:

रविवार, 30 जुलाई 2023

55 वर्षीय उमेश दास कल्याणी आश्रम से लापता पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी

 


आसपास में फोन करने पर भी नहीं मिली कोई जानकारी

  रिपोर्ट- सुनील जायसवाल

   सहारनपुर।

कस्बा बिहारीगढ़ स्थित अमानत गढ़ सोलानी नदी पुल के पास कल्याणी ध्यान आश्रम में 17 साल से रह रहे उमेश दास कल्याणी महाराज शनिवार दोपहर 2:00 बजे से लापता है जिसकी तलाश आसपास के क्षेत्र व उनके रिश्तेदारी में सभी जगह की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है

सभी जगह संपर्क करने के बाद अभी तक उनका कुछ नहीं पता कहां है कल दोपहर 2:00 बजे से ही उनका फोन लगातार स्विच ऑफ है वहीं कल्याणी ध्यान आश्रम की तरफ से थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार अमानत गढ़ चौकी पर गुमशुदगी तहरीर दे दी गई है वही जब इस संबंध में थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा से बात कि तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जो जानकारी मिली है कि उनका एक छोटा आश्रम बिहारीगढ़ दमोदराबाद में है वहीं पर वह अपनी गाड़ी खड़ी कर तभी से वह लापता है

Share:

नाबालिग बालिका अपहृत, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 








अयोध्या ।

 कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका को अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत बालिका की खोजबीन कर थकी हारी मां ने मामले में पड़ोसी गांव के युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज द्वारा आरोपियों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है। हालांकि पुलिस अभी अगवा की गई नाबालिग बालिका बरामद नहीं कर सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से एक दलित नाबालिग बालिका को बीते 28 जुलाई की रात अगवा कर लिया गया। बेटी को घर से गायब होने के बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, किंतु कहीं पता नहीं चल सका। अंत में थक हार कर पीड़ित मां ने कुमारगंज पुलिस का दरवाजा खटखटाया और मामले में पड़ोसी गांव मसेढ़ा निवासी एक युवक सहित उसके पिता एवं दो भाइयों के खिलाफ अपनाई के चक्कर में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने मामले में आरोपियों प्रदीप कुमार, दीपक कुमार एवं संदीप कुमार के खिलाफ 363, 366, 504, 506 व 352 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता रामदीन एवं संदीप को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है। जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Share:

उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

 प्रेस विज्ञप्ति






आज त्रिमूर्ति होटल, कोटसराय में प्रदेश अध्यक्ष कबड्डी संघ विकास सिंह की अध्यक्षता में एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें वर्ष 2023-24 के खेल आयोजनों से संबंधित योजना चर्चा हुई। 


बैठक में उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम द्वारा गुजरात में आयोजित *नेशनल गेम्स* में *पहली बार गोल्ड मेडल* हासिल करने पर अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों, कोच, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी गई और मा॰ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने व प्रोत्साहन राशि देने पर मा॰ मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 


बैठक में प्रदेश सचिव राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष ईश्वर पाल मुखिया सहारनपुर, राकेश शर्मा बुलंदशहर, सुशील कुमार यादव गोरखपुर, पीके पांडे इलाहाबाद, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे, ज़िला सचिवों अजय शर्मा गौतमबुधनगर, पुनीत तेवतिया हापुर, प्रेम यादव झांसी, सुरेश कुमार सिंह अयोध्या सहित अन्य सभी ज़िलों के सचिवों की उपस्थिति रही।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- सीएम कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, डिप्टी सीएम केशव,ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,सुरेश खन्ना भी रहे मौजूद, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया फोन, लाभार्थियों से बात कर योजनाओं का लिया फीडबैक, डैशबोर्ड से योजनाओं की मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग होगी, कमांड सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कॉल सेंटर सुविधा होगी, टेक्निकल एवं ट्रेनिंग रूम की भी कमांड सेंटर में होगा, सीएम डैशबोर्ड 53 विभागों की 588 योजनाएं हैं पंजीकृत, डैशबोर्ड के जरिए होगी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग।


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास पर लगा जनता दरबार, सीएम ने फरियादियों की सुनी समस्या, एक-एक फरियादी से मिलकर जानी समस्या, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जारी किए।


➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का कार्यक्रम, बूथ संख्या 376 पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह रहे मौजूद, धर्मपाल सिंह और मुकेश शर्मा ने सुना मन की बात, बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद, टिफिन बैठक का भी किया गया आयोजन, टिफिन बैठक में नेता कार्यकर्ता रहे मौजूद।


➡️अलीगढ़ - AMU में ढाबा संचालक हिन्दू युवक की पिटाई मामला, युवक की पिटाई मामले में इंस्पेक्टर क्वार्सी निलंबित, इंस्पेक्टर प्रवेश राणा को SSP ने किया निलंबित, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, पुलिस ने AMU प्रशासन से CCTV फुटेज की मांग की, AMU द्वारा डिटेल न दिए जाने के बाद उठ रहे हैं सवाल, ढाहा संचालक को AMU के सुलेमान हॉल की गई थई पिटाई, 1 महीने बाद वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई आई सामने।


➡️बस्ती- किसानों की फसलों का हो रहा भारी नुकसान, बारिश न होने की वजह से खेतों में पड़ चुकी दरारें, राजस्व टीम, कृषि विभाग द्वारा सर्वे कर भेजेगी रिर्पोट, फसल बचाने के लिए डीजल खरीद कर करना पड़ रहा सिंचाई, ग्रामीणों क्षेत्रों में कही कही नहरों से पानी है पूरी तरह नदारत।


➡️गाज़ियाबाद- मोदीनगर में हुए धर्मांतरण मामले की जांच तेज, एसटीएफ की टीम भी मामले की जांच को पहुंची, 3 दिन पहले महेंद्र पादरी हुआ था गिरफ्तार, पत्नी की भी हो चुकी है गिरफ्तारी, लोगों को लालच देकर करवाते थे धर्मपरिवर्तन, गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र का मामला।


➡️फर्रुखाबाद- चोरों ने देर रात चोरी की घटना को दिया अंजाम, चोरों ने लाखों का माल चोरी कर हुए फरार, सोने-चांदी के जेवरात,85 हजार की नगदी की चोरी, परिजन थाने पहुंच कर पुलिस को दी तहरीर, थाना कमालगंज क्षेत्र के राजेपुर सराय मेदा का मामला।


➡️अलीगढ़ - बेटी की बरामदगी न होने पर पिता ने थाने में खाया जहर, स्कूल जाते समय गायब हुई थी पीड़ित की नाबालिग बेटी, जहर खाने के बाद वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, आनन-फानन में छर्रा पुलिस ने पहले CHC में कराया भर्ती, मामले में 2 लोगों पर किया गया नामजद मुकदमा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके का मामला।


➡️फर्रुखाबाद - गाली गलौज का विरोध करना दबंगों से पड़ा महंगा, दबंगों ने घर में घुसकर की जमकर मारपीट, महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, महिला ने दबंगों पर मारपीट, लूट का लगाया आरोप, मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नक्कारिचियान का मामला।


➡️बरेली- युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, रिश्तेदारों के तानों से परेशान होकर दी जान, 4 बेटी पैदा होने पर ताने मार रहे थे रिश्तेदार, बेटी के नामकरण संस्कार में आए थे रिश्तेदार, फतेगंज पश्चमी के कुरतरा गांव का मामला।


➡️बदायूं- व्यक्ति का शव मिलने इलाके में सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने हत्याकर शव लटकाने का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सैंडोला का मामला।


➡️बस्ती- नशीली दवा खिलाकर बेटी के साथ किया दुष्कर्म, मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इलाज के बहाने बेटी को अयोध्या ले गया था, इलाज के दौरान दुष्कर्म का मामला आया सामने, वीडियो वायरल करने की आरोपी दे रहा है धमकी, परशुराम थाना क्षेत्र के एक गांव की पूरी घटना।


➡️जालौन - DIG फायर बिग्रेड जुगल किशोर ने किया निरीक्षण, अग्निशमन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण, 12 करोड़ 62 लाख की लागत से बनाई जा रही बिल्डिंग, इस यूनिट से लोगों को आग जैसी घटनाओं में मिलेगी मदद , यूपी में 99 फायर बिग्रेड की सौगात जल्द ही मिलने वाली है।


➡️बदायूं - खेत में काम करते समय किसान को दिखा तेंदुआ, तेंदुआ देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल, खेत में घूम रहे तेंदुआ का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, पैरों के निशान से तेंदुआ की खोज में जुटी, वजीरगंज थाना क्षेत्र के करेंगी गांव का मामला।


➡️शामली - गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या का मामला, घटना में एसएसपी अभिषेक का बयान, पुलिस ने नामजद आरोपी हिरासत में लिए- SP, दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी- SP, आरोपी के पहले से पीड़िता से अवैध संबंध थे, पीड़िता गर्भावस्था में होने की बात सामने आई, पीड़िता ने अपने घर जाकर जहर खाया था- SP, पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है- SP अभिषेक।


➡️फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में फिर बढ़ा डेंगू का प्रकोप , डेंगू के चलते बालिका की हुई मौत, लगातार गांव में फैल रहा डेंगू का कहर, गांव में सफाई न होने के कारण फैला था डेंगू, SDM के निरीक्षण के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, प्रधान और सचिव पर नहीं हुई कोई भी कार्रवाई, ब्लॉक नारखी के गढ़ी लोकी का मामला।


➡️कानपुर- नौबस्ता में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाश, एक दारोगा हुआ घायल, चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भाग रहे थे बदमाश, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग , जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में लगी गोली, नौबस्ता क्षेत्र के हंसपुरम पुलिया न. 2 इलाके का मामला।


➡️बरेली- ताजिया निकालने को लेकर ताजियेदार आपस में भिड़े, एक दूसरे पर पथराव का भी लगाया आरोप, पथराव से दो युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस ने ताजियेदारों को कराया शांत, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भिंडौलिया की घटना।


➡️बरेली- बरेली पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार, महिलाओं से पर्स छीनकर फरार हो जाते थे लुटेरे, पहले भी 2 महिलाओं से पर्स लूटकर हो चुका थे फरार, कई दिन से महिलाओं को निशाना बना रहे थे लूटेरे, बारादरी क्षेत्र के सेटेलाईट चौराहे से हुई गिरफ्तारी।


➡️अमरोहा- बिजली विभाग के जेई ने किसान को दी धमकी, खेत पर पोल लगाने का किसान में किया था विरोध, पीड़ित किसान ने जेई के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पीड़ित में जेई और ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी, रजबपुर थाना क्षेत्र क्व गांव शकरपुर का मामला।


➡️प्रतापगढ़- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की मदद, पूर्व महासचिव इरशाद सिद्दीकी के परिजनों को की आर्थिक मदद, पत्नी और दोनो बेटियो से मिले अखिलेश यादव, आर्थिक मदद के साथ हर संभव मदद का दिया भरोसा-जिलानी, इरशाद सिद्दीकी के निधन पर परिजनों से मिले अखिलेश।


➡️देवरिया- दिव्यांग युवक को पीआरडी के 2 जवानों ने पीटा , पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल , ड्यूटी से हटाए गए दोनों पीआरडी के जवान, अभिषेक सिंह और राजेंद्र मणि को हटाया गया , रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बे का है मामला।


➡️बहराइच - मंदिर के पुजारी को पीटती पुलिस का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर पुजारी को पीटते नजर आए पुलिसकर्मी, भांग के नशे में बताए जा रहे हैं साधु महाराज, मुहर्रम जुलूस के दौरान गाली गलौज का था आरोप, शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस पुजारी को ले जा रही थी थाने , थाना खैरघाट क्षेत्र के शिवपुर–इमामगंज तटबंध का मामला।


➡️सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में LIC एजेंट ने लगाई फांसी, किराए के मकान में परिवार संग रहता था मृतक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कॉलोनी का मामला।


➡️एटा - पोल पर चढ़कर लाइट सही करते समय किशोर को करंट, परिजनों ने घायल किशोर को कराया अस्पताल में भर्ती, घायल किशोर को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बागवाला थाना क्षेत्र के बेरी जलालपुर में हुआ हादसा।


➡️अयोध्या- अयोध्या में हाईवे पर टैंकर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग को काबू करने का किया जा रहा प्रयास, टैंकर चालक ने आयल भरे टैंकर में मारी टक्कर,  टैंकर में भरे तेल के लीकेज से लगी भीषण आग, टक्कर के बाद ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार, थाना कैंट के सलारपुर देवी सिंह ढाबे का मामला।


➡️सोनभद्र- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, मारपीट में एक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में युवक का चल रहा है इलाज, रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का मामला।


➡️कानपुर देहात - बिजली,पानी की समस्या को लेकर जमकर काटा हंगामा, बिजली,पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, चिन्हित जगह पर ट्रांसफार्मर नहीं रखने दे रहे दबंग- ग्रामीण, विरोध करने पर गाली गलौज, मारने की दे रहे धमकी, ट्रांसफार्मर के जर्जर तारों के टूटने से हो सकता बड़ा हादसा, तहसील सिकन्दरा, थाना राजपुर के सिलहरा गांव का मामला।


➡️फर्रुखाबाद - पांचाल घाट पर फिर एक बार बढ़ा गंगा का जलस्तर , नदी का जलस्तर 5 सेटी मीटर बढ़ कर पहुंचा 137.25 पर , जलस्तर खतरे के निशान से 15 CM  ऊपर फिर पहुंच, गंगा नदी, रामगंगा का खतरे का निशान है 137.10 CM पर, आज सुबह बांध से 149910 क्यूसेक छोड़ा गया पानी।


➡️मेरठ- सो रहे युवक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या, खोखे में लहूलुहान हालात में मिला युवक का शव, ईंट-डंडों से पीट पीटकर की गई युवक की हत्या, पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा, मेरठ के थाना दौराला के क्षेत्र का मामला।


➡️बुलंदशहर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, नगरपालिका से कर्मचारियों ने चोरी कर बेची करोड़ों की लाइट, चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, चोरी कर बेची गई 4 सोलर प्लेट भी पुलिस ने की बरामद, पुलिस ने गोदाम मालिक को पकड़ा, नगरपालिका के कर्मचारी फरार, खुर्जा कोतवाली के अगबाल के निकट सैफी एग्रो का गोदाम।


➡️अमरोहा- मोहर्रम के जुलूस में हादसे का मामला, HT की चपेट में आने से ताजिये में लगी थी आग, मृतकों के जनाजे में शामिल हुए MLA महबूब अली, विधायक महबूब अली मृतकों के परिजनों से मिले, अस्पताल में भर्ती घायलों से MLA ने जाना हलचाल, लोक लेखा समिति के सभापति है महबूब अली, हादसे में 2 लोगों की मौत, 53 लोग हुए थे घायल।


➡️शाहजहांपुर- पुलिस ने 7 करोड़ की अफीम की बरामद, 3 अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से पंजाब जा रही थी अफीम की खेप, कार, मोबाइल और नगदी भी बरामद, एसटीएफ और तिलहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।


➡️हापुड़ - जंगल में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप , ग्रामीणों की सूचना देने पर नहीं पहुंची वन विभाग की टीम, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर अजगर को पकड़ा, थाना बाबूगढ़ के गांव बनखण्डा का मामला।


➡️रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर, लालगंज क्षेत्र के जगतपुर रामगढ़ गांव का मामला।


➡️मुजफ्फरनगर- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मरने से पहले दीवार पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खतौली थाना क्षेत्र के लाल मोहम्मद का मामला।


➡️आगरा - बेटे की मौत पर पत्नी समेत 6 ससुरालियों पर केस , ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने दी थी जान, मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, बासोनी के चुन्नी लाल पुरा गांव का मामला।


➡️बरेली- ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत,. रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोजीपुरा के बिलवा रेलवे ट्रैक के पास मिला शव।


➡️कुशीनगर- फंदे से लटकता मिला नव विवाहिता का शव , पति विदेश में करता है नौकरी, हत्या और आत्महत्या के बीच गुत्थी उलझी, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी, अहिरौली क्षेत्र के आसना छोटा टोला का मामला।


➡️आगरा- कांवड़ियों का जत्था पहुंचा बटेश्वर, सोरों एटा से गंगाजल लेकर पहुंचा बटेश्वर, रात्र 12 बजे के बाद करेंगे जलाभिषेक, कंधे पर कांवड़ के साथ खड़े है कांवड़िए, बाह के तीर्थ बटेश्वर का मामला।


➡️कौशाम्बी - दिनदहाड़े बदमाशों ने की टप्पेबाजी, दिन दहाड़े बाइक लेकर बदमाश फरार, अपाचे बाइक से आए थे दो बदमाश, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, कड़ा धाम थाना इलाके के दारानगर का मामला।


➡️देहरादून- डोईवाला में भविष्य में एरो सिटी बनाए जाने की चर्चा, डोईवाला में किसानों ने महापंचायत भी की, राज्य सरकार का कहना है कि ऐसा 'कोई प्रस्ताव अभी नहीं', सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी बयान आया सामने, 'अगर कोई प्रोजेक्ट बनेगा तो पहले किसानों से बात होगी', एरो सिटी का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है-सीएम धामी, जमीन अधिग्रहण करने का कोई फैसला नहीं लिया-CM, किसानों को सिर्फ भड़काया जा रहा है- मुख्यमंत्री धामी।


➡️दिल्ली- पीएम मोदी के 'मन की बात' का कार्यक्रम, मन की बात कार्यक्रम का 103वां एपिसोड, मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, यमुना समेत कई नदियों में बाढ़- पीएम, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से परेशानी-PM, सभी ने मिलकर आपदा का सामना किया-PM, 'सर्वजन हिताय ही भारत की भावना और ताकत', अब ये वृक्षारोपण का सही समय- पीएम मोदी, यूपी में 30 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बना-PM, ये जल संरक्षण का सबसे अच्छा समय- पीएम, वृक्षारोपण में जनभागीदारी जरूरी- पीएम मोदी, हमारे पर्व,परंपरा हमें गतिशील बनाते हैं-पीएम, सावन का कई मायनों में महत्व- पीएम मोदी, सावन हरियाली का प्रतीक है- पीएम मोदी, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व- पीएम, काशी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे-PM, 'काशी में अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके', पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है- पीएम मोदी, आज धरोहरों को संजोया जा रहा- पीएम, 'अमेरिका के 2 लोग अमरनाथ यात्रा पर आए', 'सांस्कृतिक जनजागरण से रोजगार भी मिल रहा', आपदा में सहयोग भारत का कर्तव्य- पीएम, उत्तराखंड से कई पत्र मिले- पीएम मोदी, भोजपत्र की विरासत को संजोया जा रहा-PM, बिना मरहम के महिलाओं ने हजयात्रा की-PM, बिना मरहम के हज यात्रा की इजाजत मिली-PM, 'पहली बार बिना मरहम के महिलाओं ने हजयात्रा की', सऊदी सरकार का भी इसके लिए आभार-पीएम, 'हज यात्रा करने वाली मुस्लिम बहनों के भी पत्र मिले' , युवाओं को ड्रग्स से दूर रखना होगा- पीएम मोदी, भारत ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की-पीएम, 10 लाख किलो का ड्रग्स नस्ट की गई- पीएम मोदी, '12 हजार करोड़ से अधिक का ड्रग्स नष्ट किया', युवा पीढ़ी खेल से जुड़ रही है- पीएम मोदी, छोटे-छोटे शहरों से युवा सामने आ रहे- पीएम, देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं- पीएम मोदी, स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील, पीएम मोदी ने तिरंगा फहराने की अपील की, इस बार भी हर घर तिरंगा लगाएं- पीएम मोदी, हर घर तिरंगा अभियान जारी रहे- पीएम मोदी, हर घर पर तिरंगा फहराना है- पीएम मोदी, तिरंगा फहराना गर्व की बात- पीएम मोदी।

Share:

विभिन्न क्षेत्रों में ताजिया मोहर्रम को लेकर लिया कानून व्यवस्था का जायजा

 सीतापुर।

 रामविलास गौतम



 


  सीतापुर। दिनांक 29.07.2023 को पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान महोदय द्वारा जनपद सीतापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटीरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को जूलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

Share:

एस0टी0एफ0 व थाना तिलहर पुलिस 03 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

 शाहजहांपुर ।

रामविलास गौतम


एस0टी0एफ0 व थाना तिलहर पुलिस 


03 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार


, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 07 करोड रू0 कीमत की 07 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम सहित लग्जरी कार, मोबाइल व नगदी आदि बरामद 


उत्तर प्रदेश शासन, एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के अनुरूप जनपद शाहजहांपुर में मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है । जिसके क्रम मे दिनांक 30.07.2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश व थाना तिलहर पुलिस को अन्तराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यो को 07 किलो ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 07 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुई ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो को विवरणः*-

1- पलविन्दर सिंह पुत्र मुख्तयार निवासी रसूला पैगम्बरपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर 

2- हजूर सिंह पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी बहादरगढ थाना सदर जनपद पटियाला पंजाब 

3- बलजिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी आलमपुर कौली थाना सदर जनपद पटियाला पंजाब

Share:

अब तक का मुख्य समाचार

 *फीस के 2.9अरब रुपये वापस होंगे,हाईकोर्ट ने दस दिन में फीस वापसी को कहा



*हाईकोर्ट के आदेश से डेढ़ लाख बेरोजगारों को आस


*दिसंबर 2012 में एकेडमिक मेरिट पर लिए गए थे आवेदन


*कई अभ्यर्थी रुपये वापसी के लिए हाईकोर्ट में याचिकाएं कर चुके हैं


संजोग मिश्र प्रयागराज। एकेडमिक मेरिट के आधार पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2012 में आवेदन के रूप में 290 करोड़ (2.9 अरब) रुपये फीस देने वाले अभ्यर्थियों को एक दशक बाद फिर से अपनी रकम वापसी की उम्मीद जगी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीती 26 जुलाई को एक अभ्यर्थी राजकुमार मिश्र के मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को दस दिन में फीस वापस करने को कहा है। अब इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होगी। इसी के साथ आवेदन करने वाले डेढ़ लाख से अधिक बेरोजगारों को भी फीस वापस मिलने की उम्मीद जगी है।


*नए सिरे से दिसंबर 2012 में विज्ञापन जारी हुआ


तत्कालीन बसपा सरकार ने 30 नवंबर 2011 को प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट से शुरू की थी लेकिन पात्रता परीक्षा में धांधली के आरोप लगने के बाद सपा सरकार ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट की बजाय एकेडमिक रिकार्ड (शैक्षिक गुणांक) के आधार पर करने का निर्णय लिया। इस भर्ती के लिए नए सिरे से दिसंबर 2012 में विज्ञापन जारी किया गया था।


*आवेदन के लिए 500-500 रुपये फीस ली गई


अभ्यर्थियों से प्रत्येक जिले में आवेदन के लिए 500-500 रुपये फीस ली गई। कई अभ्यर्थियों ने सभी 75 जिलों से फॉर्म भरा जिसके एवज में 40 हजार रुपये तक खर्च करने पड़े। जबकि अधिकांश अभ्यर्थियों ने 25 से 30 हजार रुपये फीस के रूप में सरकार को दिए। फीस के रूप में तब सचिव के खाते में 2,89,98,54,400 रुपये जमा हुए थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती पूरी हुई। न तो एकेडमिक मेरिट पर भर्ती हुई और न ही बेरोजगारों के रुपये वापस हुए।




*डीएलएड की 1.33 लाख सीटें रह गईं खाली, अंतिम तिथि बढ़ाने का भी नहीं दिखा असर


*परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक बढ़ाई थी


*प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद से डीएलएड के प्रति कम हुआ रुझान


प्रमुख संवाददाता,प्रयागराज।डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दोबारा मौका मिलने के बावजूद 1,33,603 सीटें खाली रह गईं। शासन की अनुमति के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक और फीस जमा करने की 28 जुलाई तक बढ़ाई थी। इसके बावजूद निर्धारित तिथि तक 121246 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 99747 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लेने के लिए फीस जमा की है। पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व सीटीई की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। साफ है कि सवा लाख से अधिक सीटें खाली रह जाएंगी। इससे पहले अंतिम तिथि 27 जून तक तकरीबन 57 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था।जिसके चलते आवेदन के लिए 27 जुलाई तक एक बार और मौका दिया गया था। प्रदेश में साढ़े चार साल से कोई शिक्षक भर्ती न आने और प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड मान्य होने के बाद से डीएलएड के प्रति रुझान कम हुआ है। यही कारण है कि प्रदेशभर के 28 निजी कॉलेजों ने इस साल प्रवेश लेने से इनकार कर दिया है।




*दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश से हजारों शिक्षक जाएंगे -चेत नारायण सिंह


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न


*5 अगस्त को सभी मंडल मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक आयोजित होगी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह (पूर्व एमएलसी) व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री (पूर्व एमएलसी) ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश के 75 जनपदों से हजारों शिक्षक जाएंगे। धरने की सफलता के लिए सभी प्रांतीय, मंडलीय व जनपदीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। एनपीएस गो बैक का नारा देते हुए कहा कि प्रदेश के क्रांतिकारी शिक्षक 10 अगस्त को दिल्ली जरूर चलें।श्री सिंह ने कहा कि 5 अगस्त  को सभी मंडल मुख्यालयों पर बैठक आयोजित कर दिल्ली धरने की समीक्षा बैठक किया जायेगा, और धरने के लिए बैनर, पोस्टर व स्टिकर तैयार कराया जायेगा। 10 अगस्त के बाद जिलों में नव नियुक्त शिक्षकों व स्थानांतरण कर आये शिक्षकों से सम्पर्क अभियान कार्यक्रम चलेगा। सितम्बर माह के अंत तक लखनऊ में राज्य परिषद की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ साथ मंडल व जनपद स्तर के भी पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।बैठक में मंडलवार सदस्य्ता अभियान की समीक्षा की गयी और जिन जनपदों में सदस्य्ता जमा नही हो पाई है वहाँ विशेष अभियान चलाकर सदस्य्ता का लक्ष्य पुरा करने का निर्देश दिया गया है। पदाधिकारियों के अनुरोध पर प्रदेश के सदस्य्ता अभियान की तिथि 31 अगस्त निर्धारित कर दी गयी है। बैठक में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान, एनपीएस के अपडेट होने, तदर्थ शिक्षकों के भुगतान व वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय व सेवा नियमावली की भी चर्चा की गई। बैठक को पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, डा. सुरेश तिवारी, महेश शर्मा, स्वराज पाल दुहणु, नरसिंह बहादुर सिंह, अरुण कुमार दुबे, डा.राकेश सिंह, शिव सिंह, राम मोहन सिंह, संजय द्विवेदी, सुलेखा जैन्, विमलेन्द्र शर्मा , विनोद कुमार मिश्रा सहित अनेक लोगों ने भी सम्बोधित किया।




*एलएलबी में प्रवेश को पहला कटआफ जारी


*इविवि और कॉलेजों में 1125 सीटों पर होगा एडमिशन


प्रयागराज। संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शनिवार को एलएलबी में प्रवेश के लिए पहला कटऑफ जारी कर दिया। सामान्य वर्ग के लिए 187 या इससे अधिक अंक, एसटी वर्ग के 114 या इससे अधिक अंक वाले 30 जुलाई से दो अगस्त तक पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। दो अगस्त की शाम पांच बजे तक सत्यापन और फीस जमा होगी। वहीं एमएससी ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी के पहले कटआफ के प्रवेश शनिवार को हो गए। अब बची सीटों पर दूसरा कटआफ जारी होगा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज और सीएमपी डिग्री कॉलेज में एलएलबी की 375-375 सीटों पर प्रवेश होना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शनिवार तक 54 परास्नातक पाठ्यक्रमों में से 48 का कटआफ जारी किया है। इसमें एलएलएम, कृषि जंतु विज्ञान, एमएससी पदार्थ विज्ञान, एमसीए, खाद्य प्रौद्योगिकी और आइपीएस सहित 20 पाठ्यक्रमों का कटआफ शुक्रवार को जारी किया गया। इसके अतिरिक्त एमए अर्थशास्त्रत्त्, एमसीए, एलएलएम, एमएससी पदार्थ विज्ञान, एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी, एमए मास कम्यूनिकेशन, एमए पेंटिंग, एमए संस्कृत, एमएफए, एमपीएड फिजिकल एजुकेशन, एमए सितार, एमए तबला, एमए वादन, एमकाम, एमपीए सितार, एमपीए तबला, एमपीए वादन, एमए-एमएससी मनोविज्ञान, एमवोक मीडिया स्टडीज, एमसीए, पीजीडीसीए पाठ्यक्रम शामिल हैं। हर विषय के अनुसार पंजीकरण, दस्तावेजों का सत्यापन और फीस जमा करने की तिथि घोषित की गई है।




*प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा पांच से


*विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम*


*परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के संस्थानों में होगी 


प्रयागराज, संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम शनिवार को जारी किया है। पाठ्यक्रमों को चार अलग-अलग ए, बी, सी व डी वर्ग में बांटा गया है। हर वर्ग में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा पांच और छह अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिसर और आसपास के संस्थानों में होगी। सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।ग्रुप ए में एलएलबी, एमएड, एमपीएड, एमलिब और एलएलएम को शामिल किया गया है। ग्रुप सी में बीबीए-आइपीएम, बीएएलएलबी आनर्स, बीपीएड और बीलिब, ग्रुप बी में एमसीए, एमएससी कृषि व ग्रुप डी में बीसीए, बीफार्म, बीएससी कृषि ऑनर्स, बीएससी बायोटेक को रखा गया है। हर ग्रुप में शामिल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा दो-दो घंटे की होगी।ग्रुप ए की परीक्षा पांच अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, ग्रुप सी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। वहीं ग्रुप बी की परीक्षा छह अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक और ग्रुप डी की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। नौ अगस्त को रिजल्ट जारी होगा। प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 10 से 12 अगस्त तक, अलाटमेंट 13 अगस्त को और फीस 14 से 16 अगस्त तक जमा होगी। काउंसिलिंग का दूसरा चरण 18 से 20 अगस्त तक चलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। ग्रुप ए व सी में मात्रात्मक क्षमता, डाटा इंटरप्रिटेशन, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा समझ और सामान्य जागरूकता के प्रश्न होंगे। वहीं ग्रुप बी में मात्रात्मक क्षमता के स्थान पर गणित-कृषि तथा ग्रुप डी में गणित-जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।




*प्रवक्ता-16 के 110 पदों के लिए काउंसिलिंग दो को


प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न कर पाने के कारण रिक्त 110 पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग दो अगस्त को शिक्षा निदेशालय में होगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के अनुसार हिन्दी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, कला, रसायन विज्ञान, नागरिक शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, शिक्षाशास्त्रत्त्, भूगोल, इतिहास, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान और समाजशास्त्रत्त् के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग होगी। उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार के अनुसार 110 रिक्त पदों के लिए तकरीबन 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग में होने वाले अभ्यर्थियों का कटऑफ (गुणांक) एवं रिक्त पदों का विवरण वेबसाइटwww. madhyamikshiksha. upsdc. gov. in पर अलग से जारी किया जाएगा।




*इस बार भी टीईटी के आसार कम 


प्रयागराज। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) इस साल भी होने के आसार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी-टीईटी कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से लेकर प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सौंपी है। टीईटी कराने में न्यूनतम चार से पांच महीने का समय लगता है।जबकि नया आयोग अब तक अस्तित्व में नहीं आ सका है। पहले आयोग की अधिसूचना जारी होगी, उसके बाद अध्यक्ष और सदस्यों के लिए आवेदन लेकर उनकी नियुक्ति की जाएगी। इसमें कम से दो से तीन महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में यदि आज की तारीख में भी नये आयोग की अधिसूचना जारी हो जाती है तो इस वर्ष यूपीटीईटी कराना नामुमकिन होगा। पिछले साल भी परीक्षा नहीं हो सकी थी। उससे पहले नवंबर 2021 के अंत में पेपर लीक होने के कारण 21 जनवरी 2022 को परीक्षा करानी पड़ी थी।




*एमबीबीएस में प्रवेश की अनुमति नहीं


लखनऊ। नेशनल मेडिकल कमीशन ने सरस्वती मेडिकल कालेज उन्नाव को 2023-24 में एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग की सूची में यह कालेज अब शामिल नही किया जाएगा। इस आशय का आदेश शनिवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने जारी किया है।




*नाम बदलकर हासिल की नौकरी, केस


रामपुर। बिजली विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदाकर्मी के रूप में तैनाती मिलने के एक मामले में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और संविदा कर्मी फंस गए हैं। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जकराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।शहर कोतवाली के मुहल्ला घेर बेचा खां निवासी वसीम मियां ने कोर्र्ट के आदेश पर गंज थाने में मुक दमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि ज्वाला नगर की विष्णु विहार कालोनी निवासी विजेंद्र कुमार ने विद्युत वितरण खंड प्रथम में संविदा पर नौकरी नाम बदल कर हासिल ली है,जबकि उस पर अदालत में हत्या का मुकदमा चल रहा है। उसने संविदा पर नौकरी पाने के लिए उसने विजेंद्र के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवाए। इन फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से तत्कालीन अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारियों की साठगांठ द्वारा संविदा पर नौकरी प्राप्त कर ली। उन्होंने इसकी शिकायत शहर कोतवाली में की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। उन्होंने प्रार्थना पत्र में अदालत से संविदा कर्मी समेत एक्सईएन के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र बनाने, धोखाधड़ी करने और दूसरे नाम से नौकरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश पुलिस को दिए जाने की मांग की। कोर्ट के आदेश पर गंज पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन अधिशासी अभियंता के साथ ही संविदा कर्मी विजेंद्र कुमार व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।


   

*आईटीआर भरने के लिए न करें अंत समय का इंतजार


हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ:इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आखिरी वक्त में आईटीआर फाइल करते वक्त वेबसाइट में कई दिक्कतें आने लगती है। इससे करदाताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही 01 अगस्त, 2023 को आईटीआर फाइल करने पर करदाताओं को इनकम के हिसाब से पांच हजार रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है। हिन्दुस्तान टीम ने शनिवार को दोपहर 12 से 01 बजे के बीच वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउटेंट सीए आरएल बाजपेई ने करदाताओं को रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों को सुना। इस दौरान किसी ने पूछा कि अगर किसी शख्स की मौत हो जाए तो क्या उसका भी आईटीआर भरना जरूरी होता है या फिर नहीं? तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर कानून के अंतर्गत कोई विशेष लाभ की जानकारियां ली।


*पेनाल्टी टैक्सपेयर की आय पर निर्भर


वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउटेंट ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 का आईटीआर करदाता 31 जुलाई के बाद भी फाइल कर सकते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में पेनाल्टी देनी होगी। यह टैक्सपेयर के इनकम पर निर्भर करती है। आपकी इनकम पांच लाख सालाना से कम है, तो 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने पर एक हजार रुपये जुर्माना देना होगा। पांच लाख रुपये से अधिक के इनकम पर आईटीआर फाइल करने पर पांच हजार रुपये पेनाल्टी देनी होगी।


*रिटर्न फाइल के बाद ई-वेरिफिकेशन जरूरी


इनकम टैक्स वेबसाइट पर आईटीआर फाइल करने के बाद ई-वेरिफिकेशन करना भी जरूरी है। बिना ई-वेरिफिकेशन आईटीआर पूरा नहीं माना जा सकता है। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को 30 दिन देता है, जिसमें आप आसानी से आधार के जरिए ई-वेरिफिकेशन कर सकते हैं। ई-वेरिफिकेशन के लिए पहले आप आईटी डिपार्टमेंट के ई-पोर्टल पर लॉगिन करें। यहां e-verify Return का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करें। आगे पैन नंबर, असेसमेंट ईयर डालकर आगे मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर आया 6 नंबर का ओटीपी दर्ज करें और इसे सब्मिट कर दें।


*किन लोगों को मिलेगा रिफंड?


जिन लोगों ने पूरे साल टीडीएस या एडवांस टैक्स के रूप में पहले ही ज्यादा टैक्स जमा कर दिया है, उन्हें रिफंड प्राप्त होता है। इस रिफंड को प्राप्त करने के लिए आईटीआर फाइल करना जरूरी है। इस रिफंड को आईटी डिपार्टमेंट टैक्सपेयर के बैंक खाते में ट्रांसफर करता है।


*इन गलतियों से रिफंड में देरी


- कई बार लोग इनकम टैक्स रिटर्न बिलकुल डेडलाइन पर फाइल करते हैं। इसके बाद वह आईटीआर वेरिफिकेशन में भी देरी करते हैं. ऐसे में उन्हें रिफंड मिलने में देरी होती है।


- वेरिफिकेशन का कार्य को पूरा करने के बाद ही किसी व्यक्ति को रिफंड प्राप्त होगा. ऐसे में वेरिफिकेशन को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जल्द आपको रिफंड राशि प्राप्त हो जाएं।


आम नागरिकों की शंकाएं


सवाल


मेरे एक रिश्तेदार की मौत हो गई है तो क्या उनका भी आईटीआर भरना जरूरी होता है या फिर नहीं? आखिर मृत व्यक्ति का आईटीआर कौन फाइल करेगा और क्या प्रक्रिया होगी?


श्रृति, राजाजीपुरम


जवाब


अगर किसी शख्स की मौत हो जाए तो उस मृत व्यक्ति का भी आईटीआर फाइल करना जरूरी होता है। मृत व्यक्ति का आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे पहले उसके किसी परिजन को कानूनी वारिस की मंजूरी दिलानी होगी। इसके लिए आप कोर्ट का सहारा ले सकते हैं। कोर्ट की तरफ से व्यक्ति के करीबी सदस्य जैसे पति-पत्नी या बेटे-बेटी या किसी और को कानूनी वारिस बना दिया जाता है।


सवाल


मेरे एक पारिवारिक सदस्य के पैन नंबर पर ढाई लाख रुपए का हाउस रेंट जमा किया हुआ दिखाया गया है, जबकि उस सदस्य के नाम कोई मकान नहीं है, अतः किसी को भी कुछ किराए पर देने का प्रश्न ही नहीं उठता है। अब यह ढाई लाख अतिरिक्त इनकम, जो ग़लत है। इनकम टैक्स के संबंधित साइट में दिखा रहा है?


डॉ. पशुपति पाण्डेय, गोमती नगर


जवाब


किसी व्यक्ति द्वारा पैन नंबर का दुरुपयोग किया गया है। इनकम टैक्स के एआईएस में इस इनकम को डिक्लाइन कर दीजिए और अपने रिटर्न में इस इनकम को घटा दीजिए।


सवाल


टैक्सपेयर्स का कोई सरकारी संगठन या फोरम है जो टैक्सपेयर्स के लिए काम करता हो ।


डॉ राघवेन्द्र शुक्ला, विनय खंड, गोमती नगर


जवाब


ऐसी बहुत सारी संस्थाएं व संगठन हैं, उनके माध्यम से सरकार से कोई बात कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर भी आप कोई समस्या कह सकते हैं।


*वरिष्ठ नागरिकों ने भी पूछे सवाल


सवाल


पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की वेबसाइट नियमित रूप से चल नही रही है। बार-बार लॉग इन करने से रिटर्न का काम पूरा नहीं हो पा रहा है, जिससे अनावश्यक तनाव हो रहा है। क्या रिटर्न दाखिल करने में 31 जुलाई से अतिरिक्त सप्ताह का समय मिलने की संभावना है।


राम लखन गुप्ता


रिटायर्ड अधिकारी, गोमतीनगर


जवाब


इस समय अधिकांश आय करदाता वेबसाइट ऑपरेट कर रहे है। इसलिए ऐसी समस्या हो सकती है, आप लगातार प्रयास करते रहे। अन्यथा किसी रिटर्न सहायक की सेवा लेकर यह कार्य सीमित समय मे ही पूरा करें। रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।


सवाल


मकान बेचने पर कैपिटल गेन टैक्स के लिए आय किस प्रकार निकलती है? क्या मकान बिक्री की राशि किसी भी खाते में जमा की जा सकती है?


रूप कुमार शर्मा, गोमतीनगर


जवाब


मकान बेचकर दूसरा मकान लेने पर कैपिटल गेन नहीं लगता है। मकान बिक्री की राशि खाता खोलकर जमा कर दें तथा नये मकान हेतु उसी खाते से भुगतान करें। किसी भी प्रोफेशनल से आयकर रिटर्न दाखिल करवा सकते हैं।


सवाल


आधार और पैन कार्ड अभी लिंक नहीं हो पाया है। क्या पांच साल पहले के टैक्स का रिफंड क्लेम किया जा सकता है?


वीके पांडेय, विवेकखंड, गोमतीनगर


जवाब


अब आधार और पैन कार्ड लिंक करा लीजिए। पांच साल पहले के टैक्स का रिफंड अब नहीं हो सकता।


*सरकारी कर्मचारियों ने भी पूछे सवाल


सवाल


कई बार आईटीआर दाखिल करने के बाद आयकर धन वापसी (इनकम टैक्स रिफंड) की स्थिति की जानकारी समय से प्राप्त नहीं हो पाती हैं। ऐसी स्थिति में रिफंड की जानकारी कैसे कर सकते है ?


इं जय प्रकाश


केन्द्रीय अध्यक्ष, राज्य विद्युत पारिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन


जवाब


वैसे तो सामान्य स्थितियों में ऐसी कोई दिक्कत नहीं आती हैं। इसके बावजूद कई बार आईटीआर भरते समय टीडीएस डिटेल में कुछ त्रुटिपूर्ण आंकड़े भर उठने अथवा डाटा मिसमैच की स्थिति में यह समस्या आती हैं। इसलिए उसे ऑनलाइन माध्यम से दोबारा चेक करके टीडीएस डिटेल को भरकर आईटीआर दोबारा फाइल करने पर यह समस्या दूर हो जाती हैं l

---------------


*व्यापारियों ने पूछे सवाल


सवाल


इस समय जीएसटी में कई दिक्कतें आ रही है। यदि हमने किसी से इस महीने माल खरीदा। हम अपने यहां परचेज में उसको चढ़ाते हैं और हमारा सप्लायर उस महीने समय से रिटर्न नहीं फाइल करता हैं। इस केस में हमे उस महीने उस परचेज की आईटीसी नहीं मिल पाती हैं तो इसका कोई विकल्प होना चाहिए।


सुरेश छाबलानी


वरिष्ठ महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल


जवाब


ए टू बी दोनों में पापुलेट करेगा, जब तक ए टू बी पॉपलेट नहीं करते। तब तक आपको क्रेडिट नहीं मिलेगा। इसलिए अगर ऐसी कोई दिक्कत आती हैं तो गिवेंस आप डाल सकते हैं। जीएसटी पोर्टल पर उसकी भी पोपलिटी है। आप जोश टितल ऑफिसर को लेटर भी लिख सकते हैं कि ये ये तरीक में माल खरीदा है। इसका क्रेडिट हमें नहीं मिल पा रहा है, लेकिन पहले थोड़ा सा आप परसूस उसी से करिए, जिससे आपने माल खरीद रखा है। वह पहले अपना रिटर्न भरे और टैक्स जमा करें ताकि सभी हमको क्रेडिट मिलेगा।


-----------


सवाल


जीएसटी में 40 लाख से नीचे को लिमिट वाले व्यापारी अपने दुकान पर कितना स्टॉक रख सकते है। वह व्यापारी अगर शहर से बाहर माल भेजते है तो इनको कौन से पेपर्स साथ भेजने चाहिए जिससे उनका माल रास्ते में रोक न जाए। ऐसे छोटे व्यापारी को अपनी दुकान पर एक समय में कितना स्टॉक रखना चाहिए छोटे व्यापारी त्यौहार के सीजन से बड़ी उम्मीद रखते हुए ही अपनी दुकान पर माल भरते है ऐसे में क्या वो व्यापारी एक समय में वो 15 से 20 लाख का स्टॉक रख सकते हैं?


अशोक मोतियानी


अध्यक्ष, उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल


जवाब


यदि 40 लाख रुपये के अंदर टर्नओवर वाला व्यापारी 20 लाख रुपये तक सीजन में सामान रख सकते हैँ। इसके अलावा अगर 50 हजार रुपये तमक माल बाहर भेजता है तो पंजीकृत व्यापारी ई-बिल बनाएगा। यदि 50 हजार रुपये से कम माल है, तो सामान्य बिल बनाकर भेजेगा।


सवाल


2017-18 से जीएसटी एक्ट लागू हुआ है। उस समय व्यापारियों को ज्यादा जानकारी नहीं थी। उस समय जो रिकार्ड सरकार को दे दिया वह हल हो गया। अब टैक्स बकाएदारी की नोटिस आ रही हैं। जिसमें सरकार 24 प्रतिशत ब्याज लगा रही हैं। जो 2017-18 से पहले 15 प्रतिशत था।


जितेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, स्टेशनरी विक्रेता एवं निर्माता एसोसिएशन


जवाब


टू-वे में वहां से दिक्कत आ रही है कि, जैसे आप ने किसी से माल खरीदा और उन्होंने पोर्टल पर वह बिल लॉज नहीं किया। इससे आपके टूवे बिल में वह एंट्री नहीं आ रही है। मूल दिक्कत यह है। ऐसे में 2017-18 में काफी एग्जेम्शन हैं। टूवे व टूजी बाद में आए हैं। तो उस समय आप ओरिजनल इनवाइस पर अधिकारी से बात कर सकते हैं। उस पे आपको राहत मिल जाएगी।


सवाल


वित्तीय वर्ष में आयकर विभाग द्वारा मध्यमवर्ग के लिए ₹07 लाख रुपये तक आयकर सीमा में छूट दी गई, मेरा सवाल यह है कि ₹07 लाख से ऊपर अगर हम ₹100 रुपये भी कमाते हैं तो सीधे ₹20 हजार रुपये टैक्स अदा करना पड़ता है, 07 लाख रुपये से ऊपर अर्जित की गई कमाई पर ही टैक्स होना चाहिए था,


अनिरुद्ध निगम


अध्यक्ष, ट्रांस गोमती उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल


जवाब


बिल्कुल। 07 लाख से ऊपर अगर ₹100 रुपये भी कमाते हैं तो सीधे ₹20 हजार रुपये टैक्स अदा करना पड़ता है, 07 लाख रुपये से ऊपर अर्जित की गई कमाई पर ही टैक्स होना चाहिए था, सिर्फ पांच लाख रुपये तक छूट की सीमा है।


सवाल


टैक्स रिटर्न भरने के बाद एक्नालेजमेंट में आईपी एड्रेस लिखा रहता है, यह क्या होता है।


महेश चन्द्र, रिटायर्ड कर्मचारी


जवाब


पहले मैजुअल रिटर्न जमा होता था। बहुत से केस में होता था कि रिटर्न फेक (झूठा) है। विभाग से वैरीफाई करना पड़ता था। उसके बाद एक नम्बर के साथ स्टैम्प लगना शुरू हुआ। जिससे वहां सीरियल नम्बर वैरीफाई हो जाए। ऑनलाइन सिस्टम जब शुरू हुआ, तो यह किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी का रिटर्न फाइल कर सकता है। तो उस व्यक्ति की एकाउंटिबिलिटी क्या है। किसने रिटर्न फाइल किया इसके लिए आईपी एड्रेस आ रहा है। जिसके माध्यम से रिटर्न फाइल होता है यह उसका एड्रेस होता है।


सवाल


अभी तक आईटीआर-वन दाखिल कर रहे थे। अब बिना वेतन के निजी कम्पनी में डायरेक्टर पद पर ज्वाइन किया। तो कौन सा आईटीआर फार्म दाखिल करें।


केके दीक्षित (वीआरएस कर्मचारी)


जवाब


आईटीआर-टू दाखिल करना होगा। आप डायरेक्टर हैं, आपको डिक्लरेशन करना होगा। कम्पनी का टिन और पैन नम्बर मेन्सन होगा। यह जरूरी है। आप डायरेक्टर है, आईटीआर-टू दाखिल करना होगा।


सवाल


कृषि हेतु जमीन पर जो आमदनी हो रही है उसपर इनकम टैक्स लगेगा या छूट है।


प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष, मानवाधिकार जनसेवा परिषद


जवाब


आप दूसरा व्यवसाय या नौकरी करते हैं तो पूरी आमदनी जुड़ती है। उसके बाद में उसमें एग्जम्शन मिलता है। मगर शतप्रतिशत नहीं। माना आपकी आमदनी छह लाख है। एक लाख कृषि आमदनी जुड़ गई तो सात लाख का टैक्स बनेगा। उसके बाद कृषि वाली छूट मिलेगी। छूट में ढाई लाख की बेसिक एग्जम्सन लिमिट है। उसमें कृषि आमदनी जुड़ेगी और उसपे जो टैक्स लगेगा उसमें छूट मिलेगी। मोटा-मोटा पांच प्रतिशत की छूट मिल जाएगी और 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा। जो केवल कृषि करते हैं उन पर कोई टैक्स नहीं लगता है।


सवाल


10-12 वर्षों से एसआईपी चल रही है। इस वर्ष कुछ पैसा निकाला है। क्या उस पर लॉग टर्म कैपिटल गेन लगेगा।


आरके बाजपेई, सरकारी कर्मचारी


जवाब


12 माह की जो लेटेस्ट एसआईपी हैं, वह शार्ट टर्म कैपिटल गेन में जाएंगी और जितनी इसके ऊपर की हैं, लॉग टर्म कैपिटल गेन में जाएंगी। वह फीफो मैथेड पर लगाएंगे। आपकी पार्शियल निकासी है तो जो पहले वाली एसआईपी हैं, उसमें विदड्रा हो जाएगा पैसा। उसपे आपको लॉग टर्म कैपिटल गेन देना पड़ेगा। इंडक्सेशन का लाभ नहीं मिले

   

*प्रायोगिक परीक्षा में मनमानी पर कॉलेजों को चेतावनी


प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के लगभग 400 कॉलेजों ने सम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा कराने में नियमों को नहीं माना।जिन परीक्षकों से प्रायोगिक परीक्षा कराई गई उनका नाम तक विश्वविद्यालय को नहीं भेजा। कुलसचिव ने महाविद्यालयों को रविवार तक सूचना नहीं देने पर परिणाम रोकने की चेतावनी दी है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि रविवार तक परीक्षकों के नाम नहीं भेजने वाले कालेजों के परिणाम को रोका जाएगा।राज्य विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियम बनाए थे। महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अपने स्तर से प्रायोगिक परीक्षा के लिए वाह्य परीक्षकों की नियुक्ति करते हुए परीक्षा से तीन दिन पहले उनके नाम विवि को उपलब्ध कराना था। इसके उलट महाविद्यालयों ने प्रायोगिक परीक्षा कराने के बाद भी विश्वविद्यालय को परीक्षकों के नाम नहीं बताए।




*लाखों की सैलरी छोड़कर इंजीनियर बने सन्यासी, देश भर में लक्ष्मण मंदिर बनाएंगे।


ज्ञान प्रकाश लखनऊ।लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में एक भव्य लक्ष्मण-उर्मिला मंदिर तैयार हो रहा है। एक एकड़ में बन रहे इस मंदिर की प्रतिमा नेपाल से आएगी। देश भर में ऐसे 108 मंदिर बनवाने का संकल्प लेने वाले जगदगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य धीरेन्द्र वशिष्ठ हैं। पेशे से इंजीनियर और लाखों का सैलरी पैकेज छोड़कर अचानक सन्यासी हो गए। उनकी इच्छा नासिक से लेकर गंगासागर तक लक्ष्मण मंदिर बनाने की है। धीरेन्द्र वशिष्ठ ने लखनऊ में एलपीएस से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद अवध यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिट्रेचर से पीजी फिर बीटेक किया। 2010 में एक बड़ी कंपनी में रीजनल मैनेजर बने जहां उनका पैकेज 27 लाख का था। कई अन्य सुविधाएं मिली हुई थीं लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं थे। धीरेन्द्र वशिष्ठ ने हिन्दुस्तान को बताया कि कार्पोरेट जगत में हर कोई स्वार्थी होता है। मानवता, जीवन के मूल्य, नैतिकता कहीं नजर नहीं आती। मन विरत होने लगा।   


*इंजीनियर से सन्यासी तक की यात्रा


वर्ष 2013 में अचानक मन उचाट हो गया। नौकरी छोड़कर सन्यास ले लिया। यहां वहां मन्दिरों में भटकते रहे ईश्वर और जीवन के लक्ष्य की खोज में। 16 नवम्बर 2016 को हनुमान सेतु मन्दिर में बजरंगबली के आगे रो रहे थे कि एक वृद्ध ने कंधे पर हाथ रखा। ठीक अगले दिन चित्रकूट में जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट कराई। उनसे दीक्षा ली। 2019 में धीरेन्द्र वशिष्ठ को तीर्थराज प्रयागराज में अधिकारिक रूप से संत की मान्यता मिली। उन्होंने ही प्रभु श्रीराम के अनुज लक्ष्मण और उनकी पत्नी उर्मिला का मंदिर बनाने का संकल्प दिलाया।  


*भगवान श्री लक्ष्मणपीठ सेवान्यास की स्थापना


धीरेन्द्र वशिष्ठ ने पहले मंदिर केलिए दान में भूमि लेने का प्रयास किया लेकिन दान देने वालों की शर्तें और स्थान उनको समझ नहीं आया। इसके बाद भगवान श्री लक्ष्मणपीठ सेवान्यास की स्थापना की। कुछ बचा हुआ पैसा लगाया। साथ ही कथा कह कर धन जुटाना शुरू किया। इसमें सफलता मिली। वर्ष 2021 में जानकीपुरम विस्तार में जमीन लेकर ध्वजा लगाई। फिर मंदिर का निर्माण शुरू किया। बाउंड्री और मंदिर केलिए दफ्तर लगभग तैयार हो चुका है। दो वर्ष में मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। धीरेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार बिना लक्ष्मण के श्रीराम राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती। 14 वर्ष तक बिना सोये रक्षक के रूप में सजग रहे। मां उर्मिला ने भी इतने ही समय तप किया।   




*स्कूली बच्चों से धूप में कोई काम न लें


लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। भीषण उमस व गर्मी का स्कूली बच्चों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बीएसए के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापक, एआरपी, एसआरजी, जिला समन्वयक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजे 20 बिन्दुओं की इस एडवाइजरी को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने को कहा गया है।साथ ही यह ताकीद की गई है कि तापमान और आर्द्रता में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के कारण उमस भरी गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसी स्थिति में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों तथा शिक्षकों को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। उमस भरी गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी होने तथा अन्य समस्याएं यथा बुखार आना, चक्कर आना, मांस पेशियों में ऐंठन, थकान कमजोरी, सिर-दर्द, उल्टी आदि आना हो सकता है। इसके अतिरिक्त आइ-फ्लू का प्रकोप भी फैल रहा है। ऐसी स्थिति में विद्यालय स्तर पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


● बच्चों को धूप में किसी भी प्रकार के कार्यों में न लगाया जाए।


● खेल एवं अन्य आउटडोर गतिविधियां प्रात काल 900 बजे तक पूर्ण कर ली जाएं।


● बच्चों को अपने साथ पानी पीने की बोतलें लाने के लिए कहा जाए। घर वापस जाते समय यह सुनिश्चित करें कि बोतलों में पानी अवश्य हो। ● विद्यालयों में बच्चों को मीनू के अनुसार ताजा एवं गुणवत्ता युक्त गरमा-गरम मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराएं।


● विद्यालय स्तर पर फर्स्ट एड की व्यवस्था करें जिसमें ओआरएस, बुखार, उल्टी आदि से जुड़ी दवाई उपलब्ध हो।


● सभी कक्षाओं के सभी पंखे काम कर रहे हो ताकि बच्चों के लिए उचित वातावरण उपलब्ध हो 

    

*लर्निंग आउटकम निखारेंगे पांच डीटीएच चैनल


लखनऊ। बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारने के लिए योगी सरकार ने पीएम ई विद्या कार्यक्रम के तहत 5 डीटीएच टीवी चैनल की शुरुआत की है। यह चैनल शनिवार से डीडी फ्री डिश तथा डिश टीवी पर निशुल्क उपलब्ध हो गए हैं। इस नई पहल के माध्यम से अब बच्चे विद्यालय के साथ घर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए तौर तरीके सीखने का अवसर मिलेगा।




*शिक्षा समागम का बच्चों ने देखा सीधा प्रसारण


कोरांव। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर प्राथमिक विद्यालय टोंगा कला में शिक्षा समागम कार्यक्रम 2023 का प्रसारण बच्चों ने देखा। अध्यापक अशोक द्विवेदी के अनुसार शिक्षाविदों, क्षेत्र विशेषज्ञ, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्कूलों सहित उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के छात्रों समेत अन्य लोगों को सफलता की कहानी साझा करने के लिए यह समागम एक मंच प्रदान कर रहा 

   

*पीएम श्री से बदलेगी विद्यालय की सूरत


वरुणा बाजार। पीएम श्री योजना से चयनित विद्यालयों की सूरत बदलने वाली है। इसके अन्तर्गत स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर व्यवस्था, योग कक्ष, खेल मैदान इत्यादि की सुंदर व्यवस्था होगी। ऐसे विद्यालय क्षेत्र के गौरव के रूप में विकसित होंगे। उक्त बातें हंसराजपुर स्थित संविलियन विद्यालय में पीएम श्री जन भागीदारी कार्यक्रम में बीईओ विश्वनाथ प्रजापति ने कही।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789