।
रुदौली विधायक के हस्ताक्षेप के बाद मिला क्षेत्रीय मजदूरों को काम।
पटरंगा।
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई मार्ग पर माजनपुर गांव के समीप बन रहे राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मैं ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर परिवारों के रोजी रोटी का सहारा बना हुआ है। जिसकी बदौलत इसमें मजदूरी करके यह मजदूर अपने परिवार के सदस्यों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने में सफल हैं। बताया जाता है कि इससे पहले इस संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों ने बाहरी मजदूरों को काम पर लगाया हुआ था लेकिन बाद में स्थानीय मजदूरों को काम पर रखा गया।
बता दें कि रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मवई मार्ग पर बन रहे मांजनपुर गांव के पास राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जो 49 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हो रहा है।इस कालेज का निर्माण कराने वाली कार्यदाई संस्था ने पहले निर्माण कार्य कराने के लिए बाहरी मजदूरों को एवं सेट्रिंग आदि सब रखते थे और पास के लोग काम के लिए जाते तो उनको वहां पर मजदूरी पर नहीं रखा जाता था।जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूर क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव से जाकर मिले तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं आकर बात करूंगा।मौके पर पहुंचे विधायक ने संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हमारे ही प्रयास से ही क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर काम चल रहा है और हमारी ही जनता को काम पर नहीं रखा जा रहा है।जिसके बाद से अब तक डेढ़ साल से ही क्षेत्र के सैकड़ों गरीब मजदूर के परिवार का भरण पोषण यही से हो रहा है।और अब मेडिकल कॉलेज में सेटरिंग, मजदूर आदि क्षेत्रीय लोगों का ही लगाया जा रहा है।
राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में मजदूरी कर रहे लल्लू निवासी बसैगापुर,रामसिंह यादव,विक्रम यादव,अरविंद कुमार,अमृत लाल,राजकरन आदि ने बताया कि इस यहां पर लगभग सौ से अधिक की संख्या में लोग काम कर रहे हैं पहले यहां पर काम नही मिलता था लेकिन विधायक रामचंद्र यादव के कहने पर काम कर रहे हैं जो एक साल से ऊपर हो गया है।
रुदौली विधायक रामचंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले यहां पर बाहरी मजदूरों को काम पर रखा गया था और क्षेत्रीय मजदूरों को काम पर नहीं रखा जाता था जो स्थानीय मजदूरों की शिकायत पर क्षेत्र के मजदूरों को कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों से बात करने के बाद रखवाया गया है और अब इन सब को काम के लिए बाहर नही जाना पड़ रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें