मोहन मेहरोत्रा
➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के 1988 बैच के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी अपर मुख्य सचिव खेल विभाग नवनीत सहगल आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अपनी कार्यकुशलता के दम पर अलग पहचान बनाने वाले श्री सहगल ने बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार, समाजवादी पार्टी की अखिलेश सिंह यादव सरकार, एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार में विकास कार्यों में सफलता पूर्वक तेजी लाकर ब्यूरोक्रेसी में एक अलग पहचान बनाई।
➡️ ए सी ई ओ, यू पी डा आई ए एस अधिकारी श्री चंद वर्मा आज सेवानिवृत्त होंगे।
➡️ लखनऊ। आगामी 7 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे 18 वीं विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की तैयारियों देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधायकों के लिए तारांकित प्रश्न ना लगाने एवं अतारांकित प्रश्न लगाने की छूट दी बताई जाती है ,ताकि सदन में विपक्ष की घेराबंदी से बच सके।
➡️ गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर दूरदराज से आए फरियादियों की शिकायतें सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
श्री योगी ने स्पोर्ट्स कॉलेज प्रांगण में पी एम आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी। इस अवसर पर श्री योगी ने उपस्थित जन को संबोधित भी किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें