देवरिया।
रुद्रपुर। सोमवार को इंदिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर विद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023-24 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर. एस. विश्वकर्मा व निर्वाचन अधिकारी शुभम चौरसिया ने अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन कार्यक्रमो की तिथिवार घोषणा किये। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष, क्रीड़ामंत्री, सांस्कृतिक मंत्री व उद्यान मंत्री के कुल आठ पदों के लिए चुनाव होने है। जिसके लिए नामांकन पत्र की बिक्री 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक कि जाएगी। 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे और 12 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशीयों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगा उसी दिन दोपहर बाद मतगणना व शपथग्रहणका भी कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें