Good Daily News...


सोमवार, 31 जुलाई 2023

अब तक का मुख्य समाचार



➡️लखनऊ- औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी का बयान, प्रदेश में निर्यात की अपार संभावनाएं हैं- नंदी,  निर्यात बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार है तैयार-नंदी, देश का 5वां सबसे बड़ा निर्यातक राज्य बना यूपी-नंदी, 88 हजार करोड़ से 1.75 लाख करोड़ का निर्यात-नंदी, सितम्बर में नोएडा में मल्टी सेक्टोरल इंटरनेशनल ट्रेड शो, ट्रेड शो से निर्यात,निर्यातकों को मिलेगी नई राह-नन्दी, मुख्य सचिव ने निर्यातकों से आगे आने की अपील की।


➡️लखनऊ- फतेहपुर हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया,हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,धर्म एक व्यवस्था है- सीएम योगी, अध्यात्म उसकी चरम सीमा है- सीएम, सबसे पहले धर्म को समझना होगा-सीएम, विज्ञान धर्म का छोटा सा हिस्सा है-सीएम, धर्म जीवन जीने की एक कला है-सीएम, नाथ सम्प्रदाय भारत का प्राचीनतम सम्प्रदाय है-सीएम, धर्म एक जीवन पद्धति है- सीएम योगी, कर्तव्य सदाचार से जुड़े है- सीएम योगी, पारिवारिक बंधन से निकलना ही मोक्ष का मार्ग-CM, धर्म का मतलब सिर्फ पूजा पद्धति नहीं है-सीएम, धर्म एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है- सीएम योगी, साधना का मतलब ही सेवा है- सीएम योगी, कर्तव्य धर्म का ही एक रुप है -सीएम योगी, योगी के लिए सेवा का मार्ग जरुरी है-सीएम, सेवा के लिए हम लोगों के बीच जाते हैं-सीएम, मौका मिला तो मां से मिलने गया-सीएम योगी, हर व्यक्ति अपनी मेहनत से योगी बन सकता है, मैंने धर्म को सेवा का माध्यम बनाया-सीएम योगी, 2017 से यूपी में एक भी दंगा नहीं-सीएम, पर्व और त्योहार लोग शांति से मना रहे है-सीएम, पहले कर्फ्यू लगने पर लोग परेशान होते थे-सीएम, 1990 में कश्मीर पर सब चुप रहे- सीएम योगी, बंगाल में पंचायत चुनाव में क्या हुआ सबने देखा-सीएम, कानून मानव के लिए दानव के लिए नहीं है- सीएम, कानून को बंधक बनाने की छूट नहीं है -सीएम, हम नियम से सरकार चला रहे है- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश देश का सबसे समृद्ध राज्य है-सीएम, उत्तर प्रदेश प्रकृति और परमात्मा का प्रदेश-सीएम, सुरक्षा की गारंटी हर किसी को मिलनी चाहिए-सीएम, विपक्ष के गठबंधन पर सीएम योगी का हमला, चोला बदलने से कर्म नहीं बदलता है- सीएम, हमने सामाजिक न्याय को जमीन पर उतारा-सीएम, NDA ने 9 साल के घोषणा पत्र के मुताबिक काम किया, 4 करोड़ गरीबों को अपना मकान मिला-सीएम, 12 करोड़ लोगों को शौचालय मिला- सीएम, अब यूपी में महिला पुलिस 40 हजार हैं- सीएम, महिला को सुरक्षा के साथ जीने का अधिकार-सीएम, एक भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं- सीएम योगी, उत्तर प्रदेश में किसान समृद्ध है- सीएम योगी, हमने महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती की-CM, पहले प्रदेश में महिला पुलिस 10 हजार थी-सीएम योगी।


➡️गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित-सीएम,कलेक्ट्रेट में डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास-सीएम,अधिवक्ताओं के चैंबर्स का भी किया लोकार्पण,एक छत के नीचे सभी वकील बैठेंगे- सीएम,वकील न्याय दिलाने का काम करता है-सीएम,वकीलों के चैंबर अच्छे होने चाहिए-सीएम योगी,हर सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है-सीएम,जनकल्याणकारी योजनाएं आगे बढ़ रही है-CM,हाईकोर्ट में वकीलों के लिए चैंबर बन रहा-CM,समय से लोगों को न्याय मिले- सीएम योगी।


➡️मेरठ- सीनियर वकील के सेक्स कांड का मामला,केस के आरोपी BJP नेता का सफाईनामा,बच्चों,पोते की कसम खाकर कहा- "मैं बेगुनाह",पीड़िता के बयान में दी तारीख पर मैं घटनास्थल पर नहीं, पुलिस ने सीडीआर से नहीं की आरोपों की जांच,सोशल मीडिया पर आरोपी ने जारी किया बयान,पीड़िता ने मजिस्ट्रियल बयान में बनाया आरोपी,पुलिस ने अरविंद मारवाड़ी का जारी कराया NBW।


➡️आजमगढ़- सपा पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे आजमगढ़,शिवपाल यादव दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचे आजमगढ़,नेहरू हॉल सभागार में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे शिवपाल,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से शिवपाल यादव ने की अपील,एक झंडे के तले मजबूती के साथ खड़े भाजपा को हराना है,देश में इंडिया काफी मजबूत, भाजपा घबराई हुई है- शिवपाल,2024 में भाजपा की सरकार को यूपी से हराना है- शिवपाल।


➡️कानपुर- रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की दिखी लापरवाही,थाने के लॉकअप से फरार हो गया आरोपी,प्लेटफार्म नंबर 7 से लोगों ने था पकड़ा,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद हुआ आरोपी,जीआरपी ने पूछताछ के लिए 1 आरोपी को पकड़ा,टॉयलेट करने के बहाने थाने से भाग निकला आरोपी।


➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,रिटायर्ड CO आले हसन की जमानत पर सुनवाई,आले हसन के वकील ने रिज्वॉइंडर के लिए मांगा समय,2 अगस्त को अब मामले में होगी अगली सुनवाई,25 अलग मामलों में दाखिल की है जमानत याचिका,जौहर विवि ट्रस्ट के नाम पर जमीनें लिखवाने का आरोप।


➡️प्रयागराज- विधायक रमाकांत यादव की जमानत पर हुई सुनवाई,आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत मामले में सुनवाई,याची के वकील ने दाखिल किया रिज्वाइंडर हलफनामा,याची को निर्दोष बताते हुए जमानत की लगाई गुहार,18 अगस्त को अब मामले में होगी अगली सुनवाई,आजमगढ़ के अहरौला थाने में दर्ज है मुकदमा।


➡️कानपुर- बिठूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा,लेबर ने ठेकेदार के साथ मिलकर की थी चोरी,1.62 लाख नगदी, सोना-चांदी, मोबाइल बरामद,पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना किया खुलासा,पुलिस आयुक्त ने टीम को दिया 50 हजार का इनाम।


➡️बदायूं- पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,सीओ बिल्सी ने की बुजुर्ग दंपति की आर्थिक मदद,सीओ ने दंपति के लिए सब्जी बेचने के लिए बनाई झोपड़ी,बरसात के मौसम में टूटी झोपड़ी में सब्जी बेच रहे थे दंपति,सीओ का सराहनीय कार्य क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद का मामला।


➡️महराजगंज- ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार,फ्राड करके आनलाइन खरीदारी करते थे दोनों अभियुक्त,तलाशी में बड़ी संख्या में ATM कार्ड, अन्य सामान बरामद,1 पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस,पनियरा थाना, साइबर सेल की संयुक्त टीम को मिली सफलता।


➡️गोरखपुर- नगर निगम के JE को पीटने वाले आरोपी गिरफ्तार,5 अभियुक्तों को कैण्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्त जगदीश, अनूप, संदीप, रोहित,सनी गिरफ्तार,बारिश का पानी निकलवाने गए JE को पीटा गया था,लाठी डंडों से लैस मनबढ़ों ने JE,कर्मचारियों को पीटा था,गोरखपुर के कैंट क्षेत्र के दाऊदपुर का था मामला।


➡️बदायूं- बाइक सवार और तांगे में हुई जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान एक की हुई दर्दनाक मौत,  तांगे की टक्कर से घायल हुए थे दोनों बाइक सवार, पुलिस ने दोनों घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया, इलाज के दौरान 1 की मौत, एक का चल रहा उपचार, उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम म्यारी के पास का मामला।


➡️कन्नौज- दूसरे समुदाय का युवक लड़की से मिलने पहुंचा मंदिर, हाथ में कलावा बांध युवक मिलने पहुंच लड़की से, स्थानीय लोगों ने पहचानकर युवक को दबोचा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लड़की के परिजनों को बुला कर लड़की को किया सुपुर्द, सदर कोतवाली क्षेत्र के फूलमती देवी मंदिर का मामला।


➡️कन्नौज-आईजी ने स्थगित किया दरोगाओं, इंस्पेक्टर का तबादला, आईजी कानपुर प्रशांत कुमार ने तबादला किया निरस्त, आईजी ने सभी से पूर्व पदों पर बने रहने का दिया आदेश, नवागंतुक एसपी अपने स्तर से लेंगे निर्णय- आईजी, SP ने अपने चहेते SI को बनाया था छिबरामऊ कोतवाल।


➡️कौशांबी- ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की मौत,किशोर की ट्रेक्टर से गिरने से हुई दर्दनाक मौत,ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर किया बरामद,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरियो सयारा मोड़ का मामला।


➡️आगरा- नई पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण,सीसीटीवी से सुसज्जित पुलिस चौकी का लोकार्पण,डीसीपी तथा एसीपी ने किया लोकार्पण,जन सहयोग से चौकी का कराया गया निर्माण,फिरोजाबाद, आगरा की बॉर्डर सीमा पर बनी पुलिस चौकी।


➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी में आईफ्लू के बढ़ रहे मरीज,आयुष अस्पताल सिराथू में कई मारीज आए,डॉक्टर का बयान चस्मा लगा कर रखे मरीज,आईफ्लू में घबराने की कोई जरूरत नहीं,नगर पंचायत सिराथू आयुष अस्पताल का मामला।


➡️सहारनपुर- पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की बिगड़ी तबीयत,स्वागत जुलूस के दौरान मंत्री की बिगड़ी तबीयत,साहब सिंह सैनी को मेडीग्राम अस्पताल में किया भर्ती,भाजपा में शामिल होने के बाद सहारनपुर पहुंचे थे मंत्री।


➡️सहारनपुर- खेत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव,नशे का आदी बताया जा रहा मृतक युवक,गृह कलेश के चलते युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बड़गांव के गांव अंबेहटा चांद का मामला।


➡️देहरादून- सचिवालय संघ चुनाव के परिणाम घोषित, सुनील लखेड़ा बने सचिवालय संघ के अध्यक्ष, सचिवालय कर्मचारियों में खुशी की लहर।


➡️दिल्ली- बृजभूषण शरण सिंह गुट के उम्मीदवारों का ऐलान, 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती महासंघ का है चुनाव, WFI चुनाव में नामांकन भरने की अंतिम तारीख, बृजभूषण शरण ने अध्यक्ष पद पर संजय सिंह को उतारा, चंडीगढ़ से दर्शनलाल जनरल सचिव पद पर चुनाव लड़ेंगे, एसपी देशवाल को कोषाध्यक्ष पद के लिए उतारा गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789