ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड मिठवल के ग्राम सभा नचनी का है मामला
गरीबों का निवाला छीन रहे कोटेदार।।
कोटेदार की मनमानी से गांव के राशन कार्ड धारक परेशान।।
पात्र गृहस्थी कार्ड 470 व अंत्योदय कार्ड 48 राशन कार्ड धारक मौजूद।।
ग्रामीणों का आरोप अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं मिला राशन।।
जिम्मेदारों से राशन कार्ड घरको ने की थी शिकायत,जिम्मेदारों की मिली भगत से चलता कोटेदार की मनमानी का खेल।।
मिठवल ब्लाक के ग्रामसभा नचनी का मामला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें