शिक्षक समस्याओं पर फिर गरजे आलोक तिवारी,
सरकार पर तदर्थ शिक्षकों का बेतन भुगतान ना करने का लगाया आरोप,
9 अगस्त को पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों पर जिले पर करेंगे साइकिल रैली
अयोध्या मिल्कीपुर। शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक डा बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मा स इं कालेज रामगंज अयोध्या में सम्पन्न, जिला मंत्री आलोक तिवारी के नेतृत्व में कालेज में हुई बैठक।बैठक में प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी, अध्यक्ष कृष्ण कुमार संरक्षक राकेश प्रताप सिंह के साथ बिद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में तदर्थ शिक्षकों के बेतन भुगतान,पुरानी पेंशन लागू करने, बकाया एरियर भुगतान आदि बिषयों पर चर्चा हुई एवं आगे 9 अगस्त को अयोध्या जनपद में शिक्षक समस्याओं पर एक साइकिल रैली के आयोजन की भी जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें