शाहजहांपुर ।
रामविलास गौतम
एस0टी0एफ0 व थाना तिलहर पुलिस
03 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार
, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 07 करोड रू0 कीमत की 07 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम सहित लग्जरी कार, मोबाइल व नगदी आदि बरामद
उत्तर प्रदेश शासन, एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के अनुरूप जनपद शाहजहांपुर में मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है । जिसके क्रम मे दिनांक 30.07.2023 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश व थाना तिलहर पुलिस को अन्तराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यो को 07 किलो ग्राम अफीम (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 07 करोड़ रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो को विवरणः*-
1- पलविन्दर सिंह पुत्र मुख्तयार निवासी रसूला पैगम्बरपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर
2- हजूर सिंह पुत्र स्व0 चरन सिंह निवासी बहादरगढ थाना सदर जनपद पटियाला पंजाब
3- बलजिन्दर सिंह पुत्र स्व0 सुखदेव सिंह निवासी आलमपुर कौली थाना सदर जनपद पटियाला पंजाब
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें