देवरिया। बैतालपुर विकास खण्ड में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में ग्राम भगवानपुर चौबे में पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में सूकर बाड़ों एवं उसके आस पास के जलजमाव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा छिड़काव, कृमिनाशक दवा वितरण व पम्पलेट वितरण कर सूकर पालकों जागरूक किया। संचारी रोग नियंत्रण हेतु सूकर बाड़ो को मच्छररोधी जाली से ढकने को कहा गया, सूकर बाड़ो को आबादी से दूर स्थापित करने,साफ सफाई एवं कीटाणु नाशक का नियमित छिड़काव करने के लिए कहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें