अयोध्या।
निर्माणाधीन रामपथ पर अनवरत जलापूर्ति संकट से त्राहि-त्राहि कर रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है आक्रोश में उबाल की शुरुआत रविवार देर रात रिकाबगंज क्षेत्र से हुई जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने घंटों निर्माणाधीन रामपथ मार्ग जाम कर दिया, आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जलापूर्ति बहाली की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को समझा कर जाम खुलवाने में पसीने छूट गए।
चार माह से सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चौड़ीकरण के चलते लोगों को अभूतपूर्व जलापूर्ति और बिजली संकट का दंश झेलना पड़ रहा है इसे लेकर रविवार देर रात कंधारी बाजार, हनुमानगढ़ी रिकाबगंज के लोग घरों से निकल आए और रिकाबगंज - सिविल लाइन रोड पर हनुमानगढ़ी के निकट जाम लगा दिया। करीब दो घंटे चले जाम के दौरान काफी गाड़ियों का रेला जाम में फंसा रहा।
लोगों का कहना था कि 25 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हो रही है अच्छे दिनों के दावों के बीच भीषण गर्मी में यह हालात झेलने पड़ रहे हैं। अनिल कुमार, राजू सिंह, महेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार आदि ने बताया कि लगातार पाइप लाइन टूट रही है और हफ्तों मरम्मत नहीं हो रही है। हालांकि मौके पर पहुंची कैंट थाना और रिकाबगंज चौकी पुलिस ने अनुनय विनय कर जलापूर्ति चालू कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें