Good Daily News...


गुरुवार, 31 अगस्त 2023

प्रधानपति के हत्यारे के अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर

 



*पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव


अमेठी - उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी जिले अमेठी में बुधवार को हुए प्रधानपति की हत्या के मामले में प्रसाशन सख़्त हो गया है। गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आरोपी राजू फकीर के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से जमीदोंज करवा दिया है।तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। बता दें कि पूरा मामला जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के करन गांव का है।जहां कल बुधवार दो सगे भाइयों में दरवाजा लगाने के लिए हो रहे विवाद में प्रधानपति मो रिजवान समझौता कराने गए थे।इस दौरान पर एक पक्ष के राजू फकीर ने धारदार हथियार से मो रिजवान पर हमला कर दिया।हमले में मो रिजवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और मो रिजवान का ड्राइवर रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया।रामधनी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर किया गया था।जहां उसका इलाज चल रहा है।गुरुवार सुबह भारी संख्या मौके पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा बुलडोजर ने मो रिजवान की हत्या करने वाले के राजू फकीर के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।राजू फकीर ने तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण किया था।तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी।तिलोई से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के मृतक प्रधानपति मो रिजवान करीबी थे।घटना को लेकर राज्यमंत्री ने अमेठी प्रसाशन को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरोपी राजू फकीर ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किया था,जिसे गिरा दिया गया है। तालाब की भूमि पर ही दो अन्य लोगों द्वारा भी निर्माण किया गया है उन्हें भी बेदखली का नोटिस दिया गया है।

Share:

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

 

 मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की दल-बदली जारी है। ताजा खबर के अनुसार शिवपुरी के कोलारस विधायक ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस से विधायक हैं। 2014 में वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे।

टिकट न मिलने से नाराज हैं विधायक

जानकारी के अनुसार कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस से ​वीजेपी


में शामिल हुए थे, लेकिन इस बार फिर वे पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं। जिसके बाद अब एक बार फिर उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। खबरों के अनुसार 2 सितंबर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि शिवपुरी से इन्हें कांग्रेस से टिकट​ मिल सकता है।

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र रघुवंशी 2 सितंबर यानि शनिवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ और जयवर्धन सिंह उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।


Share:

दो बाइक लिफ्टर गिरफ्तार

 देवरिया।रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की अल सुबह चोरी की दो बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाइक चोरी की ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस कई दिनो से परेशान थी। एसएसआई केशव मौर्य के साथ रात्रि गश्त पर निकली पुलिस को सुबह चार बजे सूचना मिला की दो बाइक लिफ्टर बाइक लेकर भभौली से पूर्वी बाइपास होकर मंदिर की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर उन्हें पूर्वी बाइपास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नसहरा वार्ड के भोला यादव और गोला वार्ड के छोटू मद्धेशिया के रूप में की गई। दोनों के पास से कुछ दिन पहले चोरी की गई दो बाइकों को बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया है। बाइक के साथ अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाब पुलिस के जवान रमाकांत भारती, उमेश चौहान, पंकज कुमार गौड़, गोकुलेश उपाध्याय और संदीप गहलोत को सीओ ने निजी तौर पर पुरस्कृत किया। 




Share:

लुच्चापार आदर्श प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर नित्यानंद चौबे का राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन


देवरिया। बैतालपुर ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर नित्यानंद चौबे को राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। नित्यानंद चौबे बलिया जिले के मुरली छपरा ब्लॉक के चौबे की दलकी गांव के मूल निवासी हैं।14 साल पहले उन्होंने देवरिया जिले के भागलपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय से बेसिक शिक्षा विभाग में सेवा की शुरुआत की थी।

इसके बाद उनका तबादला बैतालपुर ब्लॉक में हुआ। नित्यानंद चौबे ने यहां आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार में बतौर हेडमास्टर विद्यालय को नया स्वरूप देना शुरू किया। अपने लगन और मेहनत के बल पर उन्होंने छात्र संख्या को एक साल के भीतर ही दोगुना कर दिया। इसी बीच जिले के मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने विद्यालय को गोद ले लिया।

  उनके सहयोग से कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो गई है। साथ ही विद्यालय परिसर में मखमली घास और झूले लग गए। हेडमास्टर नित्यानंद चौबे ने बताया कि जब उन्होंने ज्वाइन किया तो छात्र संख्या बेहद कम थी। अनेक अभावग्रस्त परिवारों के बच्चे आते थे जिनके पास कापियां और पेंसिल नहीं होती थी। उन्होंने अपने पास से अनेक छात्र छात्राओं को कापी पेंसिल देकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। धीरे-धीरे उनका प्रयास रंग लाया और छात्र संख्या बढ़कर 14 से 175 हो गई।

  प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार पढ़ाई और पाठ्य सहगामी अतिरिक्त गतिविधियों के लिए क्षेत्र में चर्चित है। प्राइवेट स्कूल हैं इसके सामने फेल, यहां प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का नमांकन होता है। अनेक पब्लिक स्कूलों से नाम कटवाकर अभिभावक अपने बच्चों का इस प्राथमिक विद्यालय में नामांकन करा रहे हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हेडमास्टर नित्यानंद चौबे ने अपने चयन पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। विद्यालय के पठन-पाठन के माहौल को और बेहतर बनाने का प्रयास करुंगा।

Share:

अधिवक्ता ने वीडियो बना रहे सिपाही को जड़ा थप्पड़, हापुड़ में वकीलों पर केस-लाठीचार्ज का कर रहे थे विरोध,

  



   देवरिया। हापुड़ में वकीलों पर केस और लाठीचार्ज को लेकर देवरिया में विरोध कर रहे वकील ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। हापुड़ की घटना के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने सुबह दीवानी न्यायालय गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं के साथ कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे।

      इस दौरान प्रदर्शन का वीडियो बना रहे कोतवाली के एक सिपाही को अधिवक्ता ने पीट दिया। वीडियो में वकील सिपाही को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं को हमलावर देखकर पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा। तनाव बढ़ता देखकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सिपाही को पीटने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद समेत 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया है। हालांकि अधिवक्ताओं ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।बताया जाता है कि सिपाही श्रवण कुमार अधिवक्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान अधिवक्ता संदीप पाल और 50 अज्ञात अधिवक्ताओं ने सिपाही पर हमला बोल दिया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर सिपाहियों को बचाया। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, बलवा, लूटपाट और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस प्रदर्शन में


जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सिंहासन गिरी, सचिव अरुण कुमार उपाध्याय, पूर्व सचिव मनोज कुमार राय, प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी, सुबास राव, जिला कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, मंत्री ज्ञानेश्वर मिश्र, दी सेंट्रल कलेक्ट बार के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष बृज बांके तिवारी आदि मौजूद रहे।

Share:

विकास खंड बैतालपुर में लम्पी रोग का टीकाकरण अभियान

 

 देवरिया।पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा ग्राम सभा अंवरा चौरी में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में लम्पी रोग के रोकथाम हेतु 100 पशुओं का टीकाकरण कार्य किया गया। ग्राम वासियों को  लम्पी वायरस से बचाव हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिग्विजय यादव ने बताया कि यह रोग चेचक का ही प्रारूप है,जो मच्छर, मक्खी व किलनी द्वारा फैलता है।बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखने पर लम्पी रोग के फैलने से बचा जा सकता है।अब तक 1900 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है।पैरावेट  रजनीश यादव, सुनील कुमार, महेंद्र यादव, रामरतन भारती,धर्मेंद्र यादव व सुवाष चन्द्र ने टीकाकरण कार्य में सहयोग किया ।

Share:

जनपद या मंडल के सरकारी विभागों, कार्यालयों बाहरी या प्राइवेट व्यक्तियों से नहीं करायेंगे कार्य

 किसी भी जनपद और मंडल के सरकारी विभागों के कार्यालय में बाहरी एवं प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा कार्य कराए जाने पर शासन ने लगाई रोक

शासन ने सभी कमिश्नर औ


र जिलाधिकारी को पत्र जारी किया।

Share:

बुंदेलखंड में महारथियों का चुनावी संग्राम, छतरपुर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी भारी कमजोर

 *!!.बुंदेलखंड में महारथियों का चुनावी संग्राम, छतरपुर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी भारी कमजोर


: महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) और उनके पुत्र कामख्या प्रताप सिंह का जवारदस्त विरोध, बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सपा विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) का भाजपा का दामन थामना जनता को नागवार क्षेत्र में आंतरिक विरोध, चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश प्रजापति के द्वारा फैलाई जा रही अराजकता

*पंकज पाराशर छतरपुर

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में बहुत ही कम समय बचा है, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी जी जान लगाकर सत्ता में बने रहना चाहती है तो वही कांग्रेस भी इस बार पूरी तैयारी के साथ भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस रही है l इसलिए प्रत्येक सीट पर दोनों ही राजनैतिक दलों के द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है। एक एक मतदाता के पास पहुंचने के लिए सरकार के द्वारा जहां जनसंपर्क व विकास यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं कांग्रेस के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बीते विधानसभा चुनाव में छतरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी थी, 6 विधानसभा सीटों में से महज 1 सीट पर ही भाजपा को विजयश्री प्राप्त हुई थी, 4 विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में गई थी तो एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था किंतु बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदुम सिंह लोधी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था । वर्तमान में हाल यह है कि छतरपुर जिले की 3 विधानसभा सीटें भाजपा के लिए बेहद कमजोर साबित समझी जा रही हैं ।

महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी जिताऊ प्रत्याशी नहीं है। घिशे पिटे  जनता के द्वारा नकारे गए प्रत्याशी पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह (भंवर राजा) के पुत्र कामख्या प्रताप सिंह (टीका राजा) को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है l जनता में जवरदस्त विरोध हो रहा है l तो वही चंदला विधानसभा क्षेत्र में राजेश प्रजापति की तो जमानत जप्त होने के आसार लग रहे हैं। गौरतलब है कि राजेश के पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भाजपा को पानी पी पीकर गाली दे रहे हैं और हर एक छोटे से काम में राजेश प्रजापति का बेहद दखल अंदाजी देना लोगों को रास नहीं आ रहा है l चंदला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी संगठन के लोग बेहद प्रत्याशी से नाराज बताए जा रहे। तो वही बिजावर विधानसभा क्षेत्र में भी यादव समाज के द्वारा ताल ठोक कर वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) का विरोध किया जा रहा है, राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। भाजपा के स्थानीय नेता भी बेहद नाराज हैं, हालांकि वह खुलकर विरोध नहीं जता रहे हैं। वर्तमान विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) पर जाति विशेष के लोगों को संरक्षण देने के आरोप में तो वही गांव गांव में अवैध शराब को बेचे जाने के आरोप लगाए जा रहे। वहीं समाजवादी पार्टी से प्रभावित यादव समाज भी बेहद नाराज बताई जा रही है, जगह जगह समाज की बैठक आयोजित कर भाजपा के खिलाफ वोट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को छतरपुर जिले से निराशाजनक परिणाम ही मिलने के आसार हैं।

Share:

रक्षा बंधन पर्व पर बहन ने भाई को दिया बड़ा तोहफा



*उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पी सी एस जे 2022 का अंतिम परिणाम किया घोषित


*पी सी एस जे 2022 की परीक्षा में प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर सुल्तानपुर की जान्हवी वर्मा ने किया जिले का नाम रोशन


*किसान की बेटी बनी सिविल जज


*माता-पिता की बेहतर परवरिश बनी सफलता का कारण


*नगर के बघराजपुर की निवासी है जान्हवी वर्मा

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- कानून व्यवस्था की बैठक में पुरानी व्यवस्था बहाल ,डीएम की अध्यक्षता में होगी कानून व्यवस्था की बैठक,यूपी के 66 जिलों में डीएम लेंगे कानून व्यवस्था की बैठक,कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बैठक की अध्यक्षता करेंगे,मुख्य सचिव ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी किये,इस आदेश का आईपीएस संवर्ग में विरोध हुआ था,2018 में भी इस मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था,‘बिना डीएम के मंजूरी थानाध्यक्ष पोस्ट नहीं होगा’ 

सिंघम बने पुलिस कप्तानों के लिए बड़ा झटका,जिलों में डीएम साहब ही सुपर बॉस होंगे।


➡️लखनऊ- नौकरानी ने ही चुराए थे महिला मेजर के जेवर,पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को पकड़ा,आरोपियों के पास से 15 लाख के जेवर बरामद,ऑनलाइन दोस्त के जाल में फंसी थी आरोपी,यूपी गर्ल्स बटालियन में तैनात महिला मेजर,मेजर पालाबोइना सुरेखा राव की नौकरानी की खेल,अजनबी व्हाट्सएप दोस्त के बहकावे में की चोरी,नौकरानी ने घर से 15 लाख के जेवरात चुराए थे,कैंट पुलिस ने नौकरानी और उसके साथी को पकड़ा,निशानदेही पर लक्ष्मी ज्वैलर्स से गहने भी बरामद,नौकरानी ने गहने साढ़े सात लाख में गिरवी रखे थे,कैंट पुलिस उस अजनबी के बारे में पता लगा रही।


➡️लखनऊ- यूपी में खोली जाएंगी 700 नई बैंक शाखाएं,अगले साल 31 मार्च तक तैयार होगी कार्ययोजना,वित्तीय समावेशन का लक्ष्य पूरा किया जाएगा,7 राज्यों के साथ वित्तमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक,बैंकिंग, सीडी रेशियो, डिजिटल लेनदेन पर हुई चर्चा,वित्तीय समावेशन की स्थिति पर बैठक चर्चा हुई,बैंकों के चेयरमैन और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए,यूपी के संस्थागत वित्त के महानिदेशक हुए शामिल,राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक में दी जानकारी।


➡️लखनऊ- विमान से मुंबई भेज रहे 22 रेल टिकट बरामद,आरपीएफ लखनऊ, सीआईबी ने दलाल को पकड़ा,रेल टिकट अब विमान के जरिये मुंबई भेजे जा रहे,चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ा,मुंबई-लखनऊ, बस्ती, गोंडा की ओर आने वाली ट्रेनों के थे,दलाल की पहचान सिद्धार्थनगर के सदर निवासी है ,एयर एशिया की फ्लाइट से टिकट लेकर मुंबई जा रहा था,उसके पास से 80 हजार के 22 टिकट बरामद हुए।


➡️लखनऊ- छात्रवृत्ति घोटाला के मामले में ईडी का खुलासा,हाइजिया के संचालकों ने विक्रम नाग को कराई थी यात्रा,संचालकों ने विक्रम नाग को कराई थी विदेश की यात्रा,ईडी की जांच में खुलासा, कोर्ट ने बढ़ाई विक्रम की रिमांड,छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा,अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग से पूछताछ में खुलासा,विक्रम को इनाम के तौर पर विदेश यात्रा कराई थी,विक्रम की कस्टडी रिमांड की 4 सितंबर तक बढ़ा दी है।


➡️लखनऊ- अविनाश कुमार को मिली पीसीएस - जे में सफलता,उप लोकायुक्त डीके सिंह के बेटे हैं अविनाश कुमार,उप लोकायुक्त के पुत्र को पीसीएस - जे में सफलता,मां प्रेमकला सिंह भी न्यायिक सेवा की अधिकारी रही,

मेधावी अविनाश वर्तमान में सचिवालय में कार्यरत है,सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत है,गृह जनपद आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है।


➡️लखनऊ- प्रदेश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योजना,सोलर ऊर्जा के लिए बनाई जा रही एप आधारित व्यवस्था,यूपीनेडा विभाग द्वारा एप किया जा रहा विकसित,मकान नंबर बताते ही मिल जाएगी सोलर संबंधी जानकारी,पहले चरण में अयोध्या,गाजियाबाद में किया जा रहा लागू,इसके बाद अन्य नगर निगमों में किया जाएगा लागू।


➡️लखनऊ- राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल रिटायर होंगे,1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं संजीव मित्तल  ,लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी के डीएम रह चुके हैं संजीव,गाजियाबाद के डीएम भी रहे हैं आईएएस संजीव मित्तल,गन्ना आयुक्त,यूपीपीसीएल के अध्यक्ष भी रहे संजीव ,करीब साढ़े 3 साल तक अपर मुख्य सचिव वित्त भी रहे।


➡️लखनऊ- को-ऑपरेटिव बैंक के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन जल्द,शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन 4 सितंबर से होगा शुरू,आयुक्त एवं निबंधन कार्यालय से आंदोलन की शुरुआत ,आयुक्त एवं निबंधन कार्यालय में प्रतीकात्मक धरना होगा,को-ऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के नेतृत्व में धरना।


➡️लखनऊ- उर्दू पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी,वजीफा के लिए 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन,कक्षा 6 से इंटर तक के विद्यार्थियों को लाभ,आवेदन की तिथि में किया गया इजाफा,फार्म अकादमी के कार्यालय में कर सकेंगे प्राप्त,विभूति खंड गोमती नगर कार्यालय में कर सकेंगे प्राप्त।


➡️लखनऊ- यूपी राज्य शिक्षक पुरस्कार-2022 की सूची जारी,शासन ने चयनित 75 शिक्षकों की सूची जारी की,75 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार,हर जिले में एक शिक्षक का किया गया चयन,सीएम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर करेंगे सम्मानित।


➡️लखनऊ- राशन कार्ड धारक का बायोमेट्रिक सत्यापन होगा,प्रदेश सरकार करवाएगी बायोमेट्रिक सत्यापन,15 करोड़ लाभार्थियों की होगी ई - केवाईसी,मामले में खाद्य विभागों को दिए जरूरी निर्देश,पारदर्शिता लाने के लिए उठाए जा रहे कदम।


➡️लखनऊ- वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार,6 कारें, रिवॉल्वर बरामद, मास्टरमाइंड फरार,पुलिस ने जॉगर्स पार्क के पास से किया अरेस्ट ,गिरोह का मास्टरमाइंड,गैराज मालिक फरार है,गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने किया खुलासा।


➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री ने बस्ती में सड़क हादसे का लिया संज्ञान,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए-सीएम,सीएम ने बस्ती सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


➡️बस्ती- नेशनल हाईवे पर दिखा तेज रफ्तार का कहर,अनियंत्रित ट्रेलर रोडवेज बस से टकराया,ट्रेलर,बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी ,हरादसे में दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल ,ट्रेलर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा,दूसरे लेन में जाकर बस से टकराया ट्रेलर,पुलिस ने तत्काल घायलों को भेजा अस्पताल,घन्टों हाईवे पर मचा रहा अफरातफरी,हरैया थाना क्षेत्र के जीवधरपुर की घटना।


➡️कानपुर- पुलिस ने बेगुनाह युवक को फर्जी मुकदमों में फसाया ,बाबूपुरवा पुलिस ने बेगुनाह युवक को फर्जी फसाया ,दबंग रियाज उर्फ बबलू पलटी ने मिलकर फर्जी फंसाया,एल.एन.सी चौकी प्रभारी को पैसा देकर बेगुनाह को फंसाया ,रियाज के भाई युवती ने रेप का आरोप लगाया था,रियाज ने अपना दबदबा कायम रखने के लिए की साजिश ,चौकी इंचार्ज को 50 हजार देकर बेगुनाह को फंसाया।


➡️पीलीभीत- महिला ने प्रधानपति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया,महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर रेप का आरोप,मजदूरी के पैसे मांगने गई महिला को घर में दबोचा,प्रधानपति ने महिला के विरोध करने पर पीटा,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी,प्रधानपति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस,बिलसंडा थाना इलाके के गांव का मामला।


➡️हमीरपुर- व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में की आत्महत्या,ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की आत्महत्या,पत्नी से नाराज पति ने बन्द कमरे में दी जान,पति ने लड़कर पत्नी बच्चों के साथ चली गई थी माइके,घर आने को लेकर पत्नी से पति का हुआ था विवाद,दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को बचाने की कोशिश हुई,मुस्करा थाना क्षेत्र के तगारी गांव का मामला।


➡️शामली- यमुना के कुंड में डूबे चाचा-भतीजा की तलाश जारी,पूर्णिमा स्नान करने के दौरान दोनों नदी में डूबे,गोताखोर यमुना नदी में दोनों की कर रहे तलाश,जनपद बदायूं के निवासी हैं दोनों लापता युवक,साथियों के साथ यमुना नदी में स्नान करने आए थे,कैराना यमुना पुल का मामला पुलिस जांच में जुटी।


➡️बरेली- सिपाही की हत्या में दोषी 4 आरोपियों को उम्रकैद,19 जनवरी 2007 में हुई थी हत्या की वारदात,बदमाशों ने सिपाही परमेन्द्र को मारी थी गोली,आरोपियों पर 2 लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना, फतेगंज पश्चिमी के नखासा बाजार का मामला।


➡️शामली- शामली में 7 वर्षीय दो बच्चों की हत्या का मामला ,पोस्टमार्टम में दोनों बच्चों की पसलियां टूटी मिली,पुलिस ने दोनों शवों के बिसरा को सुरक्षित किया,दोनों बच्चों की हत्या के खुलासे में लगी दो टीमें,थानाभवन थाना क्षेत्र के हिंड गांव का मामला।


➡️बलिया- चाकू से गोदकर युवक की हत्या का मामला,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,मृतक से कुछ दिन पहले मेले में हुआ था विवाद,विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को दिया अंजाम,खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव की घटना।


➡️शामली- डिलीवरी के कुछ घंटे बाद शिशु की मौत ,डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,नवजात को अन्य डॉक्टर को दिखाने ले गई थी,पीड़ित ने चिकित्सकों के खिलाफ दी तहरीर,थानाभवन कस्बे में स्थित है नर्सिंग होम।


➡️बलिया- मेडिकल स्टोर संचालक,नौकर ने की छेड़छाड़,दोनों ने नाबालिग बच्ची के साथ किया छेड़छाड़,पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,रसड़ा कोतवाली के दक्षिणी चौकी का मामला।


➡️बरेली- दबंगों ने महिला के साथ की छेड़छाड़,छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को पीटा ,दबंगों के मारपीट करने का वीडियो वायरल ,पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज,बारादरी के मदीना शाह इमाम की घटना।


➡️बरेली- घुमंतू परिवार के 15 लोग हिरासत में लिए गए,गेस्ट हाउस में डेरा डाले घुमंतू परिवार के 15 लोग,कब्जे से 35 मोबाइल बरामद,सभी से पूछताछ हुई,सिकलापुर चौराहे के पास डेरा लगाए हुए थे सभी।


➡️शामली- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,हादसे में टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू रोड पर हुआ हादसा।


➡️अम्बेडकरनगर- बाइक सवार दो युवकों को बस ने मारी टक्कर,बाइक सवार एक युवक की हुई दर्दनाक मौत,एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती,अकबरपुर क्षेत्र के लोरपुर के पास की घटना।


➡️देहरादून- प्रदेश के सभी डीएम प्रतिदिन जन समस्याएं सुनेंगे,सभी डीएम प्रतिदिन दो घंटे सुनेंगे जनसमस्याएं,मुख्यमंत्री धामी ने जन सुनवाई के निर्देश दिये थे,सौरभ बहुगुणा ने इस पहल को सार्थक बताया,‘इस पहल से जिले के सभी अधिकारी सीरियस रहेंगे।


➡️देहरादून - खेलों में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी ख़बर,हल्द्वानी में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय,हल्द्वानी में खुलेगा प्रदेश का पहला खेल विवि,धामी सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों बड़ी सौगात देगी,कुमांऊ के हल्द्वानी शहर में खेल विवि खुलेगा,सीएम धामी ने खेल विवि खोलने को कहा था।


➡️देहरादून - विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू,सत्र के पहले दिन सदन में पेश करेगी अनुपूरक बजट ,विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना की जारी,5, 6 और 8 सितंबर को सदन की चलेगी कार्रवाई,7 सितंबर को जन्माष्टमी की वजह से रहेगा अवकाश,मानसून सत्र में कई अहम विधेयक पेश करेगी सरकार।


➡️देहरादून- भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया ,बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा,कांग्रेसियों को सवाल उठाने की आदत पड़ गई-मनवीर,हरक सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी-मनवीर,छापेमारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है-मनवीर,‘शिकायत मिली होगी, उसी के आधार पर जांच हो रही।


➡️देहरादून- स्वास्थ्य सचिव अधिकारियों को जारी किया नोटिस,आर.राजेश कुमार ने अधिकारियों को जारी किया नोटिस,स्वास्थ्य महानिदेशक समेत 12 डॉक्टरों को नोटिस,स्टडी टूर पर विदेश जाने के बाद रिपोर्ट नहीं दी थी,शासन को रिपोर्ट न दिए जाने पर नोटिस जारी हुई,स्वास्थ्य विभाग का एक दल ताइवान गया था,स्टडी टूर में हासिल की जानकारी की नहीं सौंपी रिपोर्ट।


➡️कोटद्वार- जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की,भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख से की मुलाकात,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मुलाकात की,अनिल बलूनी के दिल्ली सरकारी आवास में मिले,कोटद्वार से जयपुर तक ट्रेन संचालन को लेकर मुलाकात,नई ट्रेन संचालित करने को लेकर मुलाकात की ,जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का दल मिला,पौड़ी के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।


➡️दिल्ली- मुंबई में आज इंडिया गठबंधन दल की बैठक,आज से इंडिया गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक ,2 दिवसीय बैठक में 28 दल होंगे शामिल,पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी होंगी शामिल,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल,तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव भी होंगे शामिल,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे शामिल,जयंत चौधरी समेत कई प्रमुख नेता होंगे शामिल,गठबंधन के सभी नेता शाम 6 बजे मुंबई पहुंचेंगे,शाम 6 बजे से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा ,साढ़े 6 बजे सभी नेता अनौपचारिक बैठक करेंगे,बैठक में INDIA गठबंधन के लोगो पर चर्चा होगी ,बैठक में संयोजक और सीटों को लेकर चर्चा होगी,गठबंधन के संयोजक के नामों का ऐलान हो सकता है,शिवसेना का उद्धव गुट आज रात 8 बजे डिनर करेगा ,आज रात 8 बजे डिनर का आयोजन करेगा,बैठक में शामिल होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल,सीएम अरविंद केजरीवाल आज मुंबई रवाना होंगे,पंजाब सीएम भगवंत मान भी मंबई बैठक में जाएंगे,सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहेंगे।


Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

  

              श्री गणेशाय नमः 


              दैनिक पंचांग 


☀ 31 - Aug - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि :

            पूर्णिमा  07:07 AM

            प्रतिपदा  07:07 AM

🔅 नक्षत्र  शतभिषा  05:45 PM

🔅 करण :

           बव  07:07 AM

           बालव  07:07 AM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग  सुकर्मा  05:15 PM

🔅 वार  गुरूवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:39 AM  

🔅 चन्द्रोदय  06:52 PM  

🔅 चन्द्र राशि  कुम्भ  

🔅 सूर्यास्त  06:22 PM  

🔅 चन्द्रास्त  चन्द्रास्त नहीं  

🔅 ऋतु  वर्षा  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  12:43 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  

🔅 पिंगल नाम संवत्सर

🔅 मास शुद्धश्रावण  शुक्ल पक्ष


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  11:36:00 - 12:26:52

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  09:54 AM - 10:45 AM

🔅 कंटक  02:59 PM - 03:50 PM

🔅 यमघण्ट  06:30 AM - 07:21 AM

🔅 राहु काल  01:36 PM - 03:12 PM

🔅 कुलिक  09:54 AM - 10:45 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  04:41 PM - 05:32 PM

🔅 यमगण्ड  05:39 AM - 07:15 AM

🔅 गुलिक काल  08:50 AM - 10:26 AM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  दक्षिण  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ


🐏 मेष (31 अगस्त, 2023)

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

🐐 वृष 

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

👭 मिथुन 

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

🦀 कर्क 

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

🐆 सिंह 

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

🙎‍♀️ कन्या

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

⚖️ तुला  (31 अगस्त, 2023)

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। कोई पौधा लगाएँ। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

🦂 वृश्चिक 

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

🏹 धनु 

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास हो।

🐊 मकर

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

🍯 कुंभ 

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

🐬 मीन 

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

Share:

ददो पक्षों की लड़ाई में दबंगों ने प्रधानपति की हुई मृत्य




*छावनी में तब्दील हुआ गाँव




   अमेठी।इन्हौना, दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुलह समझौता कराने गए प्रधान पति और उसके सहयोगी पर एक पक्ष ने लोहे की राड से हमला कर दिया। दबंगों के हमले में प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी रामधनी पासी गंभीर रूप से घायल हो गया।


फिलहाल घायल रामधनी का सिंहपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलती ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है तनाव को देखते गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

*जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के करन गांव का है। जहां बुधवार की दोपहर मुस्लिम समुदाय के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया काफी देर तक दोनों विवाद चलता रहा, जिसके बाद किसी ने प्रधान पति को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही दोनों पक्षों में समझौता कराने प्रधानपति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचते ही लोहे की राड से लैस राजू ने रिजवान और रामधनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया राजू के हमले में प्रधानपति रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया ।

*गांव में तनाव को लेकर पुलिस बल तैनात

वहीं घटना की सूचना मिलते ही इन्हौना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंची और घायल को सिंहपुर सीएससी में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं प्रधानपति की मौत के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है, जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Share:

बुधवार, 30 अगस्त 2023

फंदे से लटका मिला युवक का शव, एक दिन पहले कमाकर लौटा था घर

 


देवरिया तिघरा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मां के शोर मचाने पर गांव वालों ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला। युवक एक दिन पहले ही गुजरात से कमा कर घर लौटा था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ गोरखपुर में रहकर एक प्राइवेट स्कूल में अनुचर का कार्य करती है और बच्चों को स्कूल में पढ़ाती है। घटना के पीछे गृह कलह बताया जा रहा है। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम ने जांच किया।

तिघरा खैरवा गांव के रहने सूरज पासवान (35) गुजरात रहकर एक कंपनी में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी रंभा देवी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गोरखपुर में एक प्राइवेट स्कूल में अनुचर का कार्य करती है और साथ में एक बेटा और दो बेटियों को पढ़ाती है।

घरवालों के अनुसार, सूरज गुजरात से मंगलवार को कमा कर लौटा था। घर पर मां दुर्गावती देवी अकेले रहती है। बुधवार की सुबह सो कर उठने के बाद वह नित्य क्रिया कर कमरे में चला गया, मां दुर्गावती नाश्ता बनाकर बुलाने लगी। दरवाजा अंदर से बंद देख खिड़की के रास्ते देखा तो होश उड़ गए।

सीओ जिलाजीत ने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस घटना के कारण को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Share:

बाढ़ पीड़ितों को सीएम योगी का ऑफर:कहा- नदी के उस पार बसे लोग इस पार रहना चाहें तो बसा देंगे कॉलोनी

 *



महादेवा मंदिर में की पूजा

बाराबंकी।

सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी पहुंचे। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा," नदी के उस पर बाढ़ वाले इलाकों में बसे लोग इस पार बसना चाहें तो सरकार उनके लिए नई कॉलोनी बसा देगी। इसके अलावा उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करा देगी। इसके लिए मैंने अफसरों को सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये हैं।"

    दोपहर 2:30 बजे सीएम बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र के हेतमापुर गांव समेत पर्वतपुर, सरसंडा, जमका और खुज्जी व दूसरे बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर महादेवा मंदिर के पास बने हेलीपैड पर लैंड हुआ। यहां से सीएम लोधेश्वर महादेवा ऑडिटोरियम में पहुंचे और राहत सामग्री बांटी। यहां करीब 20 मिनट तक लोगों को संबोधित किया और यहां से उनका काफिला सीधे महादेवा मंदिर पहुंचा। यहां सीएम ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आरती की।

बोले- महादेवा का आशीर्वाद लेने और निरीक्षण करने आया हूं

ऑडिटोरियम में सीएम ने कहा ," पूरे सावन में मैं भगवान महादेवा के दर्शन करने नहीं आ सका था। इसलिए आज अचानक आकर भगवान का आशीर्वाद लिया और बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचान के काम का निरीक्षण किया है। सरकार अब बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थाई समाधान करेगी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया है। डबल इंजन की सरकार आपदा के समय आपके साथ खड़ी है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की कोशिश की जा रही है। हर पीड़ित को राहत सामग्री में 10 किलो चावल, आटा, आलू, दाल आदि दे रहे हैं। एंटी स्नेक वैक्सीन भी हर सीएचसी पर उपलब्ध करा दी गई है।पशुओं के चारे का इंतजाम भी किया गया है। जिला प्रशासन से आपदा राहत के मुआवजे की धनराशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मकान गिरने पर नया मकान पीएम और सीएम आवास योजना के जरिये दिया जाएगा।"

सीएम योगी ने कहा ," जिले के आलाधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं कि तत्काल बाढ़ वाले इलाकों में लोगों की फसल को हुए नुकसान का सर्वे कराएं और रिपोर्ट शासन को भेजें। जिससे किसानों को मुआवजा दिया जा सके। हर साल यहां सरयू नदी की बाढ़ से लोग परेशान होते हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग को स्थायी समाधान के लिए निर्देश दिए हैं। बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में क्षतिग्रस्त पुल, सड़क और दूसरी जरूरी जीचों को तुरंत सही कराने के निर्देश दिए गए हैं।" बाराबंकी में राहत सामग्री वितरण के बाद सीएम गोंडा के लिए रवाना हो गए।"

सैकड़ों गांव सरयू नदी में समाए

   हर साल की तरह इस बार भी बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट के क्षेत्र हजारों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। सरयू नदी की कटान से भी सैकड़ों गांव प्रभावित हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा तहसील रामनगर क्षेत्र के गांव प्रभावित हैं। यहां दर्जनों घर, प्राइमरी विद्यालय, पंचायत भवन कटान के चलते नदी में समा चुके हैं। लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। लोग गांव छोड़कर किसी तरह नदी के तटबंध पर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। सीएम ने आज इन गांवों को हवाई सर्वेक्षण किया है।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार


➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा की,हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय-अखिलेश,उत्तर प्रदेश में अराजकता व्याप्त है-अखिलेश यादव,भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम है-अखिलेश यादव,भाजपा सरकार में अन्याय,अत्याचार चरम पर है-अखिलेश,'बीजेपी सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है','आवाज उठाने पर अलोकतांत्रिक व्यवहार हो रहा है','सरकार के इशारे पर पुलिस का व्यवहार अमानवीय है',पुलिस ने महिला वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा-अखिलेश,'पुलिस खुद अराजकता और अव्यवस्था फैला रही है',भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-अखिलेश।

➡️लखनऊ- यूपी में वकीलों की हड़ताल का बड़ा असर,यूपी के अधिकांश अदालतों में कामकाज ठप,हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल,लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पुलिस से झड़प,लखनऊ में परिवर्तन चौक के आसपास वकीलों का प्रदर्शन,सड़क जाम की और शोरुम जबरन बंद कराए,लखनऊ में डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वकील,पुलिस के खिलाफ नाराजगी,वकीलों का बड़ा प्रदर्शनहापुड़ में वकीलों ने 2 टेम्पो भरकर डंडे मंगवाए है,,हापुड़ में कचहरी के आसपास वकील डंडा लेकर घूम रहे,यूपी के अधिकांश जिलों में वकीलों का प्रदर्शन जारी है,हाईकोर्ट में भी न्यायिक कामकाज आज ठप पड़ा है,हर जिले और शहर में वकीलों का प्रदर्शन और ज्ञापन।

➡️लखनऊ- हापुड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री का एक्शन,हापुड़ कांड पर सीएम योगी जांच कमेटी बनाई,कमिश्नर मेरठ की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी,IG मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद कमेटी में शामिल,मुख्यमंत्री ने हफ्ते भर में जांच रिपोर्ट तलब की,हापुड़ में कल वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था,आज प्रदेश भर में वकील हड़ताल पर,प्रदर्शन कर रहे।

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य भवन चौराहे पर वकीलों का हंगामा जारी,अधिवक्ता सड़क पर जमकर कर रहे हैं हंगामा,स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस,वकीलों में झड़प,स्वास्थ्य भवन चौराहे पर बड़ी संख्या में वकील मौजूद,नाराज वकीलों ने पूरी सड़क घेरी रास्ता किया बंद,सभी सरकारी वाहनों को हटा रहे हैं अधिवक्ता।

➡️लखनऊ- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय का बयान,डीएम,एसपी और क्षेत्राधिकारी के तबादले हो- सुरेश,घायल वकील का निःशुल्क इलाज कराया जाये-सुरेश,घायल अधिवक्ता को उचित मुवावजा दिया जाये-सुरेश,मांगे पूरी ना होने पर धरना जारी रहेगा- सुरेश पांडेय।

➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में वकीलों का बड़ा प्रदर्शन,मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाली सड़क जाम,बड़ी संख्या में वकीलों ने सड़क पर जाम लगाया,लखनऊ में सड़कों पर अराजकता का माहौल,आने जाने वालों को वापस भेज रहे है वकील।

➡️लखनऊ- राजधानी में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन,हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन,इंस्पेक्टर मदेयगंज को वकील ने थप्पड़ जड़े,कई लोगों के साथ भी वकीलों ने की मारपीट,शोरूम में वकीलों ने तोड़फोड़ का किया प्रयास।

➡️लखनऊ- नीम का पेड़ गिरने से टूटी घर की छत,देवस्थान पर लगा पेड़ घर के ऊपर गिरा,100 वर्ष पुराना बताया जा रहा नीम का पेड़,घर के ऊपर पेड़ गिरने से छत टूटकर गिरी,निगोहा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का मामला।

➡️मऊ- सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान,हमारी गाड़ियां भी चेक हो रही हैं-ओपी राजभर,हमारी 9 गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं-ओपी राजभर,अखिलेश यादव लगातार झूठ बोल रहे हैं-राजभर,ओपी राजभर ने गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां,मायावती को सपा के लोगों ने मारने की कोशिश की,मायावती को पीएम बनाने का बयान मैने ही दिया था,मेरी पहली प्राथमिकता थी की मायावती से समझौता करूं,अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर चरखा दाव लगा दिया,नेताजी से आगे हैं चरखा दाव लगाने में अखिलेश यादव।

➡️नोएडा- एपेक्स एंथेना सोसाइटी पर लाखों का बिजली बिल,सोसाइटी पर 90 लाख रुपए बिजली बकाया है,बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की दी चेतावनी,सोसायटी में मुनादी कर नोटिस चस्पा कर दी चेतावनी,बिल्डर ने बड़ा कॉमन एरिया का मेंटेनेंस बिल जमा नहीं किया,सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार की चिंताएं बढ़ीं,मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी नहीं जमा किया बिजली बिल,लाइट कटी तो रुक जाएगी लिफ्ट बंद हो जाएगी रोशनी,एपेक्स एथेना सोसाइटी में रहते हैं 560 परिवार,सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी का मामला।

➡️मऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान,अखिलेश यादव की जनसभा पर बोले पाठक,अखिलेश के लिए भीड़ दूसरे जिलों से आई- पाठक,घोसी, मऊ के कार्यकर्ता यहां नहीं थे- बृजेश पाठक,सपा ने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता बुलाए थे- बृजेश पाठक,जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त नहीं है- बृजेश पाठक,उत्तर प्रदेश में अब सक्रिय माफिया नहीं हैं- बृजेश पाठक।

➡️मेरठ - कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों का उत्पात, हंगामा, वकीलों ने ASP के गनर को पीटा,L वकीलों ने होमगार्ड ऑफिस में तोड़फोड़ की,एसपी क्राइम की गाड़ी में तोड़फोड़ का प्रयास, कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया, कलेक्ट्रेट परिसर के CCTV खंगाल रही पुलिस, कचहरी परिसर के कई कैमरे अचानक खराब, DM और SSP के बीच कार्रवाई को लेकर वार्ता, IG को ज्ञापन देने पहुंचे वकीलों ने मचाया उत्पात।

➡️अमेठी- ग्राम प्रधान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, साथी गंभीर रूप से घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, दो पक्षों में दरवाजा लगाने को लेकर हुआ था विवाद,विवाद को समझाने पहुंचे थे ग्राम प्रधान पति, उसका साथी, युवक ने ग्राम प्रधान पति के साथी पर किया हमला, घायल साथी को देख ग्राम प्रधान पति की हुई मौत, घायल व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, गांव में ग्राम प्रधान पति के मौत पर मचा कोहराम, इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव का है मामला।

➡️गाजियाबाद- वकील की चैम्बर में घुसकर हत्या का मामला, वकील को गोली मारने वाला संदिग्ध CCTV में कैद,मुंह पर रुमाल बांधकर आया बदमाश CCTV में कैद, दोपहर 1.38 बजे तहसील में दाखिल हुए बदमाश।

➡️सीतापुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे,पूर्व विधायक रामपाल यादव की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे,अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला,भाजपा सरकार में बेइंतहा हुई बढ़ोतरी-अखिलेश,महंगाई की मार से आम जनता परेशान-अखिलेश,आम जनता इस बार इंडिया के साथ-अखिलेश यादव,एनडीए को इंडिया हराएगा-अखिलेश यादव,प्रदेश में सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे-अखिलेश।

➡️गाजियाबाद- हापुड़ में कल वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला,गाजियाबाद में आज वकीलों ने पूरी की तैयारी,अधिवक्ताओं ने 2 टेम्पो भरकर डंडे मंगवाए हैं,पुलिस से लोहा लेने के लिए वकीलों ने डंडे मंगवाए,हापुड़ में महिला वकीलों पर लाठीचार्ज, अभद्रता का विरोध,पुलिस से निपटने के लिए वकीलों ने भी तैयारी की।

➡️वाराणसी- मुस्लिम महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व,पेड़ को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन का पर्व,पेड़ों को बचाने,पर्यावरण को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प,महिलाओं ने किया लोगों से पेड़ न काटने की अपील,बेनियाबाग पार्क में मुस्लिम महिलाओं ने बांधी राखी।

➡️कुशीनगर- जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन,नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों सपा कार्यकर्ता,12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन,कानून व्यवस्था, बिजली, सड़क के मुद्दों पर सरकार को घेरा,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन।

➡️रायबरेली- पत्नी को पीट पीटकर हत्या करने का मामला,आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हाथ पैर बांध कर की थी डंडे से बेरहमी से पिटाई,शव को तालाब के पास छुपाने का किया था प्रयास,मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस,आलाकत्ल के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मिलएरिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई थी हत्या।

➡️बस्ती- हिस्ट्रीशीटर के आतंक से परेशान पीड़ित पहुंचा SP ऑफिस, पीड़ित देवेंद्र ने हिस्ट्रीशीटर पर लगाया पैसे लेने का आरोप,पिता की तबियत खराब होने पर 1.15 लाख लिए थे उधार, हिस्ट्रीशीटर के दबाव में उधार की जगह ब्याज भी देना पड़ा, एएसपी ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा, कलवारी थाना क्षेत्र के लखनपुर का रहने वाला पीड़ित देवेंद्र।

➡️एटा- कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन,हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के मामले में ज्ञापन,वकीलों ने ज्ञापन सौंप किया कार्य बहिष्कार,पीड़ित वकीलों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग की।

➡️आगरा- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी डूब क्षेत्र का किया निरीक्षण,यमुना घाट, और आरती स्थल का भी किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जताई नाराजगी,यमुना किनारे घाट पर गंदगी देख मंडलायुक्त हुई नाराज,नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई के दिए निर्देश।

➡️बदायूं- बदायूं में दो बाइकों की भिड़ंत में 1 बुजुर्ग की मौत,पेट्रोल पंप से निकलते समय बाइक ने मारी टक्कर,फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर के रहने वाले हैं मृतक,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा आसफपुर का मामला।

➡️गाजियाबाद- वकील की चैम्बर में गोली मारकर हत्या,तहसील बार के चैम्बर नंबर 95 में मारी गोली,चैम्बर नंबर 95 में घुसकर वकील को मारी गोली,मृतक वकील का नाम मोनू बताया जा रहा,सदर तहसील के बार चैम्बर की घटना।

➡️देहरादून- कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी,देहरादून के सहसपुर स्थित प्रॉपर्टी पर छापेमारी-सूत्र,सहसपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची विजिलेंस की टीम,कॉलेज परिसर में विजिलेंस खंगाल रही दस्तावेज-सूत्र,हरक सिंह रावत से भी विजिलेंस कर रही पूछताछ।

➡️देहरादून- कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बढ़ सकती मुश्किलें,हरक सिंह रावत के बेटे की बढ़ा सकती मुश्किलें,देहरादून स्थित कॉलेज, पेट्रोल पंप में विजिलेंस का छापा,कार्बेट में घोटाले के मामले में हो रही है छापेमारी,अपने बेटे के कॉलेज में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत,उनकी पुत्रवधु कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं भी पहुंची।

➡️दिल्ली- BJP के लोकसभा, राज्यसभा सांसदों की बैठक,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली बैठक की,बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर,17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाएगी BJP – सूत्र,पीएम मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम,2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने के निर्देश- सूत्र,विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप लगेंगे,स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी होंगे,BJP नेता, जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में संवाद करेंगे,गांव-गांव जाकर अमृत वाटिका मनाएंगे BJP सांसद,1 से 15 सितंबर तक गांव-गांव जाएंगे भाजपा सांसद,गांव-गांव की मिट्टी दिल्ली पहुंचाई जाएगी,दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा,मेरी माटी मेरा देश अभियान का कार्यक्रम दिल्ली में होगा,अक्टूबर के अंत में PM की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा।

➡️दिल्ली- दिल्ली में 123 वक्फ संपत्तियों का सर्वे,डीडीए वक्फ संपत्तियों का सर्वे कर रही है,दिल्ली HC के आदेश पर हो रहा है सर्वे,केंद्र सरकार ने फरवरी में नोटिस जारी किया था,नोटिस के खिलाफ वक्फ बोर्ड हाईकोर्ट पहुंचा था,हाईकोर्ट ने सर्वे पर रोक से इनकार किया था,दिल्ली HC में मामले में 6 नवंबर को सुनवाई है,123 सम्पत्तियों में मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान शामिल।

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह अभियान की करेंगे शुरुआत,1 सितंबर से 15 सितंबर तक 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान,15 दिवसीय अभियान 'मेरी माटी, मेरा देश' की शुरुआत करेंगे,गृहमंत्री दिल्ली एनसीआर के एक गांव से माटी लाएंगे,जेपी नड्डा भी दिल्ली के एक गांव का दौरा करेंगे,2 सितंबर को जेपी नड्डा भी एक गांव से माटी लाएंगे,सभी सांसदों को निर्देशों का पालन करने को कहा गया,जेपी नड्डा के निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

➡️दिल्ली- चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर की तस्वीर इसरो ने जारी की,चांद पर रोवर प्रज्ञान ने विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,आज सुबह 7:30 बजे विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,रोवर प्रज्ञान ने आज विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,रोवर प्रज्ञान ने नेविगेशन कैमरा से ली।

Share:

कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी को मिली राहत, लोकसभा समिति ने निलंबन रद्द किया

 


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी बुधवार (30 अगस्त) को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश हुए। विशेषाधिकार समिति ने संसद से अधीर रंजन के निलंबन को रद्द करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया।समिति के सामने पेश होने के बाद अधीर रंजन ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर खेद जताया, जिसके बाद समिति ने निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव पारित किया। चौधरी को मानसून सत्र के आखिरी दिन 11 अगस्त को संसद से निलंबित कर दिया गया था।


     अधीर रंजन ने बीजेपी सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली समिति से कहा कि उनकी किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका इरादा कभी नहीं था। विशेषाधिकार समिति के एक सदस्य ने कहा, "समिति ने लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन को रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव पारित है। यह प्रस्ताव जल्द से जल्द लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।"

मंत्री प्रह्लाद जोशी अधीर रंजन के खिलाफ प्रस्ताव लाए थे

मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन के संसद में बुरे व्यवहार का हवाला देकर उनके निलंबन की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया था। दरअसल, अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया गया था कि मानसून सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री संसद को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने बुरा आचरण किया था।

केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के नामंजूर होते ही सरकार ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था, जो निचले सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया था।

Share:

भाजपा के नए जिलाध्यक्षों का नाम फाइनल:44 जिलों में बदले जाएंगे, सबसे ज्यादा पश्चिम से 10; ऐलान जल्द

 





लखनऊ।

 भाजपा ने 2024 के लिए यूपी में मिशन-80 का लक्ष्य रखा है। पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने में जोर-शोर से जुटी भी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को यूपी की कमान संभाले एक साल से ज्यादा का वक्त भी हो गया है, लेकिन अभी तक 2024 के लिए जिलों की टीम तैयार नहीं हो पाई है।

   मार्च महीने में जब उन्होंने प्रदेश संगठन में बदलाव किया था। इसके बाद से ही हर बार ये चर्चा होती आ रही है कि जल्द नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। लेकिन, हर बार चर्चा ठंडे बस्ते में चली जाती है।

बीजेपी के जिला अध्यक्षों के बदलाव की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। 4 से 5 दिन के भीतर नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है।

      भाजपा ने यूपी को 6 क्षेत्रों में बांटा रखा है। इसमें 98 संगठनात्मक जिले हैं। रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन-किन जिलों में, किस क्षेत्र में कितने जिला अध्यक्ष बीजेपी बदलने जा रही है। उन नामों को भी बताएंगे, जिन्हें जिला अध्यक्ष के पद से हटाने की पार्टी ने लिस्ट तैयार कर ली है। चलिए सिलसिलेवार तरीके से पढ़ते हैं..

सबसे पहले जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे...

 अवध से बदल सकते हैं 7 जिलाअध्यक्ष

           अवध क्षेत्र में 15 संगठनात्मक जिले आते हैं। इसमें रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ महानगर, लखनऊ जिला, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या महानगर, अयोध्या जिला, अंबेडकर नगर और बाराबंकी शामिल हैं। इनमें से 7 जिलों में जिला अध्यक्ष बदले जाने की संभावना है। इसमें लखनऊ महानगर और बहराइच जिले के जिलाध्यक्ष के नाम सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा रायबरेली, सीतापुर जिले में भी बदलाव संभव है।

 ब्रज से अलीगढ़-मथुरा महानगर जिलाध्यक्ष का बदला जाना तय

           ब्रज क्षेत्र में 19 जिले आते हैं, जिनमें पीलीभीत, शाहजहांपुर, महानगर, शाहजहांपुर जिला, बरेली महानगर, बरेली जिला, आंवला, हाथरस, बदायूं, मथुरा महानगर, मथुरा जिला, एटा,अलीगढ़ महानगर, अलीगढ़ जिला, कासगंज, फिरोजाबाद महानगर, फिरोजाबाद जिला, आगरा महानगर, आगरा जिला आते हैं। बीजेपी इसमें से 8 जिला अध्यक्ष बदल सकती है। इसमें अलीगढ़ जिलाध्यक्ष और मथुरा महानगर के जिलाध्यक्ष को बदला जाना तय है ।

काशी से बदल सकते हैं 8 जिला अध्यक्ष

      काशी क्षेत्र में 16 जिले आते हैं। इसमें वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर मछली शहर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज महानगर, प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार और भदोही शामिल हैं। इसमें भी बीजेपी 8 जिला अध्यक्ष बदल सकती है। इसमें वाराणसी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, और जौनपुर के जिला अध्यक्ष बदलने की सबसे ज्यादा संभावन है।

पश्चिम से 10 जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे

         पश्चिम क्षेत्र में 19 जिले आते हैं। इसमें अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद जिला, गाजियाबाद महानगर, हापुड़, मेरठ जिला, मेरठ महानगर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद जिला, मुरादाबाद महानगर, नोएडा महानगर, रामपुर जिला, सहारनपुर जिला, शामली जिला, बागपत जिला, सम्भल और बिजनौर जिला शामिल हैं। इसमें से 10 जिलों के जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इनमें अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद जिला और मेरठ जिले के जिलाध्यक्ष को बदले जाने की सबसे ज्यादा संभावना है।

 कानपुर क्षेत्र से महोबा और कानपुर देहात जिलाध्यक्ष का बदला जाना तय

      कानपुर क्षेत्र में 17 जिले आते है। इनमें कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण, कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, बदायूं, जालौन, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, औरैया, फतेहपुर, झांसी महानगर, झांसी जिला और ललितपुर शामिल हैं। इनमें से 6 जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं। खासतौर से महोबा और कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष का बदला जाना तय है। साथ ही फतेहपुर जिले में भी बदलाव हो सकता है।

 गोरखपुर क्षेत्र से बदल सकते हैं 5 जिला अध्यक्ष

        गोरखपुर क्षेत्र में 12 जिले आते हैं। इसमें गोरखपुर महानगर, गोरखपुर जिला, आजमगढ़, लालगंज, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, मऊ, बलिया शामिल हैं। इसमें से 5 जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। जिसमें लालगंज, आजमगढ़, बस्ती जिलों में बदलाव होना लगभग पक्का है।

MLC-मेयर बने जिला अध्यक्ष भी हटेंगे।

       भाजपा, पार्टी विद द डिफरेंस के नारे को आगे लेकर चलती है। एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर काम करती है। इसीलिए जिला अध्यक्षों के इस बदलाव में ये तय किया गया कि जो जिला अध्यक्ष विधायक, MLC या मेयर बन चुके हैं, या उनके परिवार का कोई सदस्य नगर निगम या नगर पालिका का अध्यक्ष बन गए हैं, तो ऐसे जिला अध्यक्ष को भी उनके पद से हटाकर वहां नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।

*-लखनऊ महानगर के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा है, वो एमएलसी हैं। ऐसे उनकी जगह नया जिला अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। 

*-महोबा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर भी एमएलसी हैं। जितेंद्र की जगह भी नए जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा।

*- वाराणसी जिले के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी एमएलसी बन चुके हैं। विधान परिषद पहुंच गए हैं उनकी जगह भी नया जिला अध्यक्ष मिलने वाला है।

*- कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष अविनाश चौहन भी विधान परिषद पहुंच गए हैं, वह भी एमएलसी हैं, उन्हें भी हटाया जाएगा।

*- अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल जाट भी एमएलसी हैं, उन्हें भी बदला जाएगा।

*- मथुरा महानगर के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल मथुरा शहर के अब महापौर बन चुके हैं, उन्हें भी अब जिला अध्यक्ष की कुर्सी से हटाकर वहां नए व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा।

*- प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष गणेश केसरवानी भी प्रयागराज के मेयर बन चुके हैं, उनका भी हटना तय है। उनकी जगह नया जिला अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।

*- बहराइच के जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल की पत्नी बहराइच नगर पालिका की अध्यक्ष बन चुकी हैं, ऐसे में उनका भी बदला जाना तय है।

*-मेरठ के जिला अध्यक्ष विमल शर्मा सहकारी बैंक के अध्यक्ष बन चुके हैं ऐसे में उन्हें भी बदला जाना तय है।

दो टर्म रह चुके जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे

      2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जिलों में नई टीम तैयार करने जा रही है। खासतौर से लंबे समय से जिला अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे लोगों को भी बदलने की बीजेपी की तैयारी है। जो जिला अध्यक्ष के तौर पर दो टर्म से ज्यादा समय पूरा कर चुके हैं, ऐसे लोगों को भी इस बार बदला जाएगा। उनकी जगह नए, युवा और बेदाग चेहरों को पार्टी मौका देगी।खासतौर से हरदोई के जिला अध्यक्ष कन्नौज के जिला अध्यक्ष झांसी के जिला अध्यक्ष, हमीरपुर के जिला अध्यक्ष, मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष, प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष, जौनपुर के जिला अध्यक्ष, गाजीपुर के जिला अध्यक्ष और अमेठी के जिला अध्यक्ष को भी बदलने की तैयारी पार्टी ने कर ली है।


लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरणों को भी इस बदलाव में साधने की तैयारी

2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से इन जिला अध्यक्षों के बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है। इस बदलाव के जरिए भाजपा न केवल क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश करेगी, बल्कि जातीय समीकरणों को भी साधने पर उसका फोकस रहेगा। माना जा रहा है कि इस बदलाव में पार्टी कई जिलों में OBC चेहरों को भी मौका दे सकती है।


उत्तर प्रदेश में OBC वोट बैंक की बात करें तो वह सबसे ज्यादा तकरीबन 52% है। चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव रहे हों या फिर 2019 का...OBC समाज ने बीजेपी का हर चुनाव में साथ दिया है। लगातार भाजपा सत्ता में बनी रही है। इसीलिए अब OBC वोट बैंक को साथ लाने के लिए बीजेपी इस बदलाव में भी OBC चेहरों को ज्यादा मौका दे सकती है।


सभी 98 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों की सूची होगी जारी

भाजपा भले ही 44 से ज्यादा जिलों में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त करें, लेकिन घोषणा संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों की प्रदेश से की जाएगी। इसमें जिन जिलों में जिला अध्यक्ष को रिपीट करना है, उसका नाम लिस्ट में रहेगा। बाकी जिलों में जहां बदलाव होना है, वहां नए अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाएगा। लेकिन, पार्टी की ओर से सभी जिलों की लिस्ट जारी की जाएगी। हालांकि, एक संभावना ये भी है कि मऊ जिले की घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के चलते मऊ के साथ इन जिलों के नए अध्यक्षों का नाम चुनाव के बाद भी घोषित किया जा सकता है।

 

Share:

आज का चांद बेहद खास


लखनऊ।

30 अगस्त यानी आज का चांद बेहद खास


है। आज फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों एक साथ पड़ रहे हैं। इस खगोलीय घटना को 'सुपर ब्लू मून' कहा जाता है। यानी आज चांद अपने औसत आकार से बड़ा और ज्यादा चमकीला दिखेगा । जब चांद धरती के सबसे करीब हो और  पूर्णिमा पड़ जाए, उसे ही सुपरमून कहा जाता है।जब किसी एक कैलेंडर मंथ में दो बार पूर्णिमा पड़ जाए तो इसे 'ब्लू मून' कहा जाता है। 30 अगस्त को फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों पड़ रहे हैं, इसलिए इसे 'सुपर ब्लू मून' कहा जा रहा है।

Share:

शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की क्षति तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू


 देवरिया । गौरीबाजार उपनगर के धर्मशाला बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में बुधवार की भाेर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।


गौरीबाजार उपनगर के धर्मशाला बाजार के रहने वाले अनुराग जायसवाल पुत्र ईश्वर चंद जायसवाल की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। भोर में लगभग साढ़े तीन बजे अचानक बिजली की शार्ट सर्किट हुई और दुकान में आग लग गई। आग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है।

Share:

लेनदेन के विवाद में पिटाई से मौत, मुख्य मार्ग पर शव रखकर दिया धरना

 

देवरिया। हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के करज गांव के रहने वाले एक अधेड़ की कुछ लोगों ने रविवार की शाम पिटाई कर दी। मंगलवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। इसके बाद परिजन व ग्रामीण रामपुर गौनरिया चौराहा स्थित मुख्य मार्ग पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर महुआडीह और हाटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर परिजनों को मनाया। जिसमें लगभग दो घंट तक आवागमन बाधित रहा।

     जनपद के करज गांव हाटा कोतवाली के रहने वाले दूधनाथ यादव (55) रविवार की शाम को स्थानीय चौराहा पर बाजार करने जा रहे थे। इसी बीच पास के मठिया गांव में कुछ लोगों से लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने दूधनाथ की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गया, लेकिन मंगलवार की सुबह दूधनाथ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें हाटा सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाॅक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां दोपहर में मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही घर में चीख पुकार मच गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद रामपुर गौनरिया चौराहा पर शव रख कर देवरिया -हाटा मुख्य मार्ग जाम कर आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर महुआडीह और हाटा कोतवाली पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर जाम हटवाया।


Share:

भाजपा महिला कार्यकत्रियों ने बस चालकों को बांधी राखी

 जिलाध्यक्ष ने कहा- सरकार ने दिया रक्षाबंधन पर बहनों को निःशुल्क बस यात्रा का उपहार





     देवरिया।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को रक्षाबंधन स्नेह यात्रा कार्यक्रम के तहत बस स्टैण्ड परिसर में रोडवेज कर्मचारियों, बस चालकों और कंडक्टरों को राखी बांधा गया। इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कलाई पर राखी बांध, मिठाई खिलाकर स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

 भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के स्नेह का त्योहार है। यह त्योहार बहनें उल्लास से मनाएं। इसके लिए भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने माताओं और बहनों को 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रक्षाबंधन पर निःशुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है।बहनों के लिए रक्षाबंधन पर भाइयों के पास जाना अब और भी आसान हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल अभिनंदनीय है। आधी आबादी को नकार कर कोई भी समाज सशक्त नहीं हो सकता। आधी आबादी के सशक्तिकरण के बिना विकास की अवधारणा को मूर्त रूप नहीं दिया जा सकता। समाज को सशक्त करने के लिए महिलाओं के प्रति अत्याचार को रोकना होगा। सशक्तिकरण के कदम उठाने होंगे। इसे समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार नारी गरिमा की रक्षा व सशक्तिकरण के लिए मिशन मोड में अनेक काम कर रही है।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, मिनती सिंह, निशा तिवारी, प्रीति सिंह, सुनीता जायसवाल, बबिता जायसवाल, अनारी देवी, प्रमिला सिंह, सतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Share:

टैंकर की चपेट में आकर सफाई-कर्मी की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

 







देवरिया में टैंकर की ठोकर से नगर पालिका के एक सफाई कर्मी की सुबह मौत हो गई। सड़क की सफाई कर रहे सफाई कर्मी को तेज गति से जा रहे टैंकर ने रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

जिले के लार थाना क्षेत्र के देवसिया गांव निवासी मुन्ना (45वर्ष) पुत्र रामा बासफोर शहर के पुरानी गंडक कालोनी के पास परिवार के साथ रहता था। वह देवरिया नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मी के पद पर संविदा पर तैनात था। उसके दो लड़के तथा दो लड़किया हैं। सुबह साढ़े पांच बजे वह शहर के गोरखपुर रोड स्थित एसएसबीएल इण्टर कालेज के सामने सड़क पर डयूटी के दौरान सफाई कर रहा था। इस दौरान तेज गति से ओवरब्रिज की तरफ जा रहे टैंकर ने मुन्ना को रौंद दिया।


घायल मुन्ना को स्थानीय लोग लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पालिका के सफाई कर्मी की टैंकर की ठोकर से मौत की खबर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी इमरजेंसी पहुंच गये। नपा के सफाई कर्मी और समाज के नेता वीरेन्द्र बांसफोर ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया। मौत खबर सुनते ही कुछ दूर पर रहने वाले मुन्ना की पत्नी और बच्चे इमरजेंसी पर पहुंचे और विलाप करने लगे। मुन्ना अपने परिवार को एकलौता कमाऊ सदस्य था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

टीएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि नो इंट्री में कुछ विशेष वाहनों को छूट है। टैंकर की चपेट में आकर सफाई कर्मी की मौत हुई है। तेल, गैस, दूध के वाहनों को नो इंट्री से छूट है।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- किसान अधिक दाम वसूलने की कर रहे शिकायत, मामले की किसान कंट्रोल रूम पर कर रहे शिकायत, खाद की बोरी पर अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई, खाद के साथ टैगिंग करने वालों पर भी कार्रवाई, शिकायत मिलने पर लाइसेंस निलंबित होंगे, निलंबन के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, खाद की बोरी पर अधिक दाम वसूलने सख्ती, कृषि विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, यूरिया,डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है-अधिकारी, जिले में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में-अधिकारी।


➡️लखनऊ- बिजली बिल में अधिभार का करंट देने की तैयारी, दीपावली से पहले अधिभार का करंट देने की तैयारी, नियामक आयोग ने करंट देने की तैयारी, नियामक आयोग ने कारपोरेशन ने मांगी आपत्ति, ईंधन अधिभार लगाने पर कारपोरेशन ने मांगी आपत्ति, दीपावली से पहले ईंधन अधिभार शुल्क लग सकता है, अधिभार शुल्क लगाकर लोगों की बिल बढ़ाने की तैयारी।


➡️लखनऊ- मतदाता सूची पुनरीक्षरण अभियान में आए 77514 आवेदन, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चला पुनरीक्षरण अभियान, एक महीने के विशेष पुनरीक्षण अभियान में नए आवेदन, नए नाम जोड़ने और संशोधन के लिए आए आवेदन, इनमें से नए नाम शामिल करने के लिए 31821 आवेदन, आवेदन में बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे।


➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ घोषी चुनाव में करेंगे जनसभा, घोषी उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है , अब घोषी में सियासी पारा और गर्म करने जाएंगे सीएम, सीएम की रैली को लेकर पार्टी ने शुरू की तैयारियां तेज, दूसरी ओर संगठन,बीजेपी के नेताओं का लगा है जमावड़ा।


➡️लखनऊ- रक्षाबंधन पर मिठाई की खपत देखते हुए छापेमारी, खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीमों की छापेमारी, एफएसडीए ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 21 नमूने लिये, एफएसडीए की टीमों ने विक्रांत खंड में सैंपल लिए, विशाल खंड भी छापेमारी कर टीम ने सैंपल लिये, लखनऊ की 21 दुकानों पर FSDA ने की छापेमारी, त्यौहार को देखते हुए एफएसडीए ने तेज की छापेमारी।


➡️लखनऊ - शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक, हर जिले में सम्मानित किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक समिति बनाई, इस संबंध में जिला स्तर पर एक समिति बनाई, जिले में चार प्रकार के शिक्षकों का किया जाएगा चयन।


➡️लखनऊ- यूपी में दुग्ध उत्पादों के 6 नए प्लांट बनेंगे, इस साल नए 6 डेयरी प्लांट काम शुरू कर देंगे, बागपत, बाराबंकी, हापुड़, बुलंदशहर में नए प्लांट, हाथरस में एक और बरेली में 2 प्लांट बनेंगे।


➡️हापुड़- वकीलों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का मामला, लाठीचार्ज के बाद वकीलों में भारी आक्रोश, लाठीचार्ज के बाद अब गरमा गई राजनीति, प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने यात्रियों को पीटा, जाम से निकलकर जा रहे कई यात्रियों को पीटा, दो घण्टे चिलचिलाती धूम में खड़े रहे थे यात्री, लाठीचार्ज में 12 वकील,6 पुलिसकर्मी हुए घायल, बार के पूर्व अध्यक्ष अजीत चौधरी की हालत गंभीर, मामले में एक महिला सिपाही भी मेरठ में भर्ती, कचहरी में कैदियों ने वकीलों के खिलाफ की नारेबाजी, लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे वकील , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, कचहरी के आसपास पुलिस फोर्स किया गया तैनात, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।


➡️मेरठ- पुलिस, क्रोम होटल के प्रबंधन से पूछताछ को बुलाया, होटल प्रबंधन को पुलिस ने दिया है नोटिस, दो दिन में जवाब नहीं तो मुकदमा दर्ज होगा, सांसद पुत्र ने होटल में किया हिंदू छात्रा से रेप, बिना आईडी के होटल में आरोपी को मिला रूम, वारदात के बाद होटल ने CCTV वीडियो हटाये, आपराधिक साजिश करने वाले होटल पर सील नहीं, इसी होटल की कॉलगर्ल्स की एलबम हुई है वायरल, होटल में बिना ID सैक्स रैकेट का धंधा भी चल रहा, क्रोम होटल के मालिक नारंग के अफसरों से रिश्ते हैं।


➡️मिर्जापुर- नगर पालिका ईओ अंगद गुप्ता पर गंभीर आरोप, मनमानी और तानाशाही से सभासदों में नाराजगी, कल ईओ से मिलने पहुंचे सभासदों की नोकझोक, नगर की समस्याओं से ईओ को नहीं है कोई मतलब, सफाई,स्टीट लाइट की समस्या को दुरुस्त नहीं किया, ईओ ने सभासदों का अपने कार्यालय में किया अपमान, अपने कार्यालय से बीजेपी सभासदों को भगाया, रक्षाबंधन के बाद बोर्ड की बैठक में देंगे प्रस्ताव , ईओ अंगद गुप्ता को हटाने का प्रस्ताव देंगे सभासद।


➡️झांसी- हॉकी म्यूजियम पर बोले झांसी नगर आयुक्त , विश्व का पहले हॉकी म्यूजियम है-नगर आयुक्त, मेजर ध्यानचंद संग्रहालय के म्यूजियम-नगर आयुक्त, म्यूजियम देखने के लिए शुल्क लगेगा-नगर आयुक्त, 150-100 रुपये शुल्क रखा गया-नगर आयुक्त, 5 साल के बच्चे के लिए निःशुल्क सेवा-पुलकित गर्ग।


➡️मेरठ- हापुड़ में आंदोलनरत वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला, वेस्ट यूपी के सभी जिलों में आज बंद रहेगा कोर्ट का काम, वकीलों ने हापुड़ कांड के विरोध में कामकाज बंद किया, लाठीचार्ज करने वाले अफसरों को निलंबित करने की मांग, सभी पुलिसवालों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो- बार, आज वकील करेंगे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन देंगे, हापुड़ में वकील पर फर्जी केस के खिलाफ था आंदोलन।


➡️मेरठ- वेदांता अस्पताल में शिशु की मौत का मामला, सीएमओ ने अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया, डॉक्टरों की लापरवाही से गयी नवजात की जान, जानी के बबलू का नवजात बच्चा भर्ती किया था, तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई, मेरठ के शास्त्रीनगर में है वेदान्त अस्पताल।


➡️बागपत- चाइनीज मांझे से डॉक्टर की कटी गर्दन, स्कूटी पर सवार डॉक्टर की कटी गर्दन, घायल डॉक्टर को अस्पताल में किया भर्ती, घायल डॉक्टर की गर्दन में आए तीन टाके, रोक के बाद भी चाइनीज मांझे की हो रही बिक्री , खेकड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद कॉलोनी का मामला।


➡️हापुड़- तेज रफ्तार दूध कैंटर ने व्यक्ति को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े, पुलिस ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया, धौलाना क्षेत्र के धौलाना कस्बे का मामला।


➡️लखीमपुर- मैरिज लान में अचानक धमाके से दहशत, कई धमाकों की आवाज से लोगों में दहशत, धमाके से मैरिज लॉन का टीनशेड क्षतिग्रस्त, धमाके में दो चारपहिया वाहन हुए क्षतिग्रस्त, हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं, बरखेरिया जाट मैरिज लान में बारूद से धमाका।


➡️रायबरेली- रक्षाबंधन पर योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, आज और कल महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, जिले में कुल 152 बसों से महिलाएं कर सकेंगी सफर, महिलाओं को नहीं होगी सफर में कोई दिक्कत-एआरएम।


➡️ग्रेटर नोएडा- STF बनकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, कार में पूछताछ के लिए बैठाकर करता था किडनैप, अपहरण कर लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, आरोपी पर 8 से अधिक लूट के केस दर्ज हैं, कार में पुलिस की कैप रखकर करते थे वारदातें, आरोपी के एक साथी की तलाश में जुटी पुलिस, क्नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई।


➡️शामली- खुलेआम फायरिंग,पथराव करने की वीडियो वायरल, एक तरफ से हुआ पथराव,दूसरी तरफ से फायरिंग, बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल, फायरिंग,पथराव की घटना से दहशत का माहौल, दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, कैराना क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा का मामला।


➡️रायबरेली- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, टक्कर लगने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, पीआरवी 1763 के सिपाही ने कराया भर्ती, सीएचसी में चल रहा है घायलों का इलाज, डलमऊ क्षेत्र मधकरपुर के पास हुआ हादसा।


➡️ग्रेटर नोएडा- NGO का बैंक खाता हैक कर करोड़ों की चोरी , खाता हैक कर 4 करोड़ का किया ट्रांजेक्शन, खाता हैक कर उसमें डलवाए 4 करोड़ रुपए, अलग-अलग खातों में उन पैसों को किया ट्रांसफर, 2 दिन तक हैकर्स खाते में करते रहे लेनदेन, दूसरे देश में बैठे हैकरों पर मनी लॉन्ड्री करने का शक, पैसे ट्रांसफर हुए खातों की जांच में जुटी पुलिस, दनकौर के बिलासपुर पंजाब नेशनल बैंक की घटना।


➡️लखीमपुर- वायरल बुखार के प्रकोप से लोग परेशान, इलाके में 50 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित, बुखार के चलते दो लोगों की मौत भी हो चुकी, स्वास्थ्य विभाग बुखार मौतों को लेकर अनजान, प्राइवेट अस्पताल डेंगू का इलाज कर रहे,  मैलानी इलाके में फैले बुखार से लोगों में दहशत।


➡️ग्रेटर नोएडा- शोरूम में घुसकर व्यापारी को मारी गोली, कपड़े खरीदने को लेकर विवाद के बाद फायरिंग, दुकानदार और दबंगों से हुआ था विवाद, गोली मारते हुए घटना CCTV कैमरे में कैद, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, ICU में भर्ती व्यापारी की हालत गंभीर बनी है, दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर की घटना।


➡️हरदोई- मिठाई,परचून की दुकान में लगी भीषण आग , नगर पंचायत के पास दुकान में लगी आग, अज्ञात कारणों से दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का लगा रहे आरोप, पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार की घटना।


➡️बलिया- घर के बाहर चाकू से गोदकर युवक की हत्या , युवक की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या, घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी,पुलिस, घटनास्थल पर सर्विलांस और SOG टीम मौजूद, रक्षाबंधन के दिन भाई की हुई निर्मम हत्या-बहन, पुलिस की सेवा में जाना चाहता था मेरा भाई- बहन, मेरा एक ही भाई था अब किसको राखी बांधूंगी- बहन, खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव की घटना।


➡️बरेली- 16 वर्ष पूर्व सिपाही की हत्या का मामला , 4 बदमाश दोषी सभी को होगी आज सजा , 19 जनवरी 2007 को हुई थी बदमाशों से मुठभेड़, 4 गोलियां लगने के बाद सिपाही की हुई थी मौत , विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार आज सुनाएंगे फैसला, फतेगंज पश्चिमी के नखासा बाजार में हुई थी घटना।


➡️नोएडा- किन्नरों की आपसी रंजिश बढ़ने की आशंका, पुलिस की लापरवाही से रंजिश बढ़ने की आशंका, हिना किन्नर ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, गाजियाबाद के किन्नरों पर मारपीट का आरोप, इलाके बटवारे को लेकर धमकी देने का आरोप, दादरी थाने में की थी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई, CP लक्ष्मी सिंह से शिकायत कर मदद की गुहार, पहले भी किन्नरों के बीच हो चुका खुनी संघर्ष।


➡️हापुड़- प्रदर्शन के दौरान वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, वकीलों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में दर्ज किया केस, 15 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, अन्य धाराओं में केस वकीलों के प्रदर्शन के दौरान कल हुआ था लाठीचार्ज, लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित वकीलों ने की हड़ताल , महिला अधिवक्ता,पिता पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज।


➡️मिर्जापुर- गंगा नदी पर बने भटौली पुल की लाइट चोरी, सभी सोलर लाइट की बैटरी,सोलर सिस्टम चोरी, रात में पक्का पुल पर आना जाना हुआ मुश्किल, घाट किनारे होता हैं शवदाह,लोगों को परेशानी, रोशनी की व्यवस्था न होने से वारदातों का डर, मझवा विधानसभा के भटौली पुल का मामला।


➡️प्रयागराज- मुख्तार की अपील पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई, गैंगस्टर मामले में मिली दस साल की सजा पर सुनवाई, सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर HC में हुई सुनवाई, लिहाजा याची को इस मामले में बरी किया जाय, जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच कर रही सुनवाई।


➡️शामली- शामली में 2 बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप, दो दिन से लापता मासूम दो बच्चों के शव बरामद, प्रथम क्लास के छात्र खालिक,विशु का शव बरामद, गांव के पास तालाब के अंदर से शव बरामद हुए, बच्चों के शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शवों को निकाला, थानाभवन थाना क्षेत्र के हिंड गांव की घटना...


➡️सोनभद्र- बाइक सवार को कार ने मारी भीषण टक्कर , टक्कर मारने का CCTV फुटेज आया सामने, मंगललार को कार ने बाइक में मारी थी टक्कर, टक्कर मारने के बाद बोलेरो को भी मारी थी टक्कर, रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो से भी टकराई, कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत , कार सवार मौके पर कार छोड़कर हुआ था फरार, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना कस्बे का मामला।


➡️हमीरपुर- मकान के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो महिलाओं ने विधवा महिला की जमकर की पिटाई, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला किया दर्ज, सुमेरपुर क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर का मामला।


➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप, ससुरालियों पर लगाया हत्या करने का आरोप, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप, परिजनों की तहरीर पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के फजलपुर गांव का मामला।


➡️सहारनपुर- हापुड़,मेरठ की घटना को लेकर वकील हड़ताल पर, सहारनपुर में आज हड़ताल पर रहेंगे जिले के वकील, वकीलों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का विरोध, लाठीचार्ज के बाद वकीलों में भारी आक्रोश, लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे वकील , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, कचहरी के आसपास पुलिस फोर्स किया गया तैनात।


➡️बस्ती- नदी के कटान के भय से दहशत में ग्रामीण, दहशत में गांव के ग्रामीण पलायन को मजबूर, अपने आशियाने को तोड़ने को मजबूर हैं किसान, सैकड़ों बीघे खेती की जमनी नदी में समाई, गांव से नदी महज 50 मीटर ही दूर तक पहुंची, मुख्यधारा को गांव की तरफ बढ़ता देख चिंता बढ़ी, बैडारी एहतमाली के मईपुर गांव का पूरा मामला।


➡️शाहजहांपुर- शारदा नहर में डूबा कक्षा 9 का छात्र , 2 दिन पहले घर से निकला था छात्र, नहर के किनारे मिली चप्पल और साइकिल, 2 दिन से नहर के किनारे बैठा है परिवार, पुलिस,फायर ब्रिगेड से मदद की फरियाद, सिधौली के उमरिया पुल के पास की घटना।


➡️हमीरपुर- पछइया लोहार को दबंगों ने जमकर पीटा, बीच रोड दौड़ा दौड़ाकर लाठियों से पीटा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, मामूली बात को लेकर दबंगों ने की पिटाई, रोड किनारे अपना जीवन यापन करते हैं लोहार, सदर कोतवाली क्षेत्र के अखिल की घटना।


➡️हमीरपुर- अधेड़ को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बीच रोड लाठी, डंडों से जमकर पिटाई की, अधेड़ को पीटने का वीडियो वायरल हुआ, सदर कोतवाली के अखिल तिराहे का मामला।


➡️झांसी- झांसी के जिला कारागार में महिलाओं की भीड़, राखी बांधने के लिए भारी संख्या में पहुंची बहनें, जेल में बन्दी अपनी बहनों का करते हैं इंतजार, राखी बंधवाने के लिए बहनों का करते हैं इंतजार।


➡️देहरादून- उत्तराखंड का चिकित्सा शिक्षा विभाग विवादों में , मेडिकल कॉलेज की इमारत गिराई जाएगी- आर.राजेश, सचिव चिकित्सा शिक्षा राजेश कुमार ने दिये आदेश , रुद्रपुर में 27 करोड़ की लागत से बना था भवन, मेडिकल कॉलेज की इमारत ध्वस्त होगी- स्वास्थ्य सचिव, अव्यवस्थित बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, मानकों के हिसाब से नहीं बनाई गई थी बिल्डिंग , आईआईटी की जांच में मिलीं थी तमाम खामियां, बिल्डिंग निर्माण के खर्च का पैसा वसूला जाएगा, कार्यदायी संस्था से खर्च का पैसा वसूला जाएगा।


➡️देहरादून- नदी और गाड़ गदेरों के किनारे बसावट क मामला, बसावट को लेकर धामी सरकार बहुत गम्भरी है, मुख्यमंत्री इस मामले पर काफी गंभीर हैं, आपदा राज्य में हर साल आती है- महेंद्र भट्ट, उन जगहों पर निर्माण करना हानिकारक है- महेंद्र, जनता से आग्रह ऐसे स्थानों पर निर्माण न करें।


➡️देहरादून- नदी और गाड़ गदेरों के किनारे बसावट क मामला, बसावट को लेकर धामी सरकार बहुत गम्भरी है, मुख्यमंत्री इस मामले पर काफी गंभीर हैं, आपदा राज्य में हर साल आती है- महेंद्र भट्ट, उन जगहों पर निर्माण करना हानिकारक है- महेंद्र, जनता से आग्रह ऐसे स्थानों पर निर्माण न करें।


➡️देहरादून- कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाया , सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप , बीजेपी ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया, कांग्रेस पर चुनाव में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया, बॉबी पंवार को माहौल खराब करने के लिए भेजा-बीजेपी , कांग्रेस के पास जनाधार कुछ बचा नहीं-बीजेपी।


➡️देहरादून- विधानसभा कोटद्वार में काफी आपदा ने दस्तक दी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की विधानसभा क्षेत्र है , शहरी इलाके में नुकशान,पार्वतीय इलाकों में बादल फटे, विधानसभा अध्यक्ष ने नुकशान का का कारण बताया, नदियों के आसपास हुए अतिक्रमण को कारण बताया , पहाड़ों में बदलते मौसम को भी जिम्मेदार बताया।


➡️रुड़की- ड्रग्स विभाग और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी में एक दवा फर्म पर कार्रवाई की गई, जिसमें भारी संख्या में नकली दवाइयां पाई गई, मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया, एनिमल फूड सप्लीमेंट बनाने की आड़ में खेल, नकली दवाइयों का गोरखधंधा चलाया जा रहा है, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर का मामला।


➡️कोटद्वार- हाईकोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद चल रहा अभियान, पौड़ी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं, आपदा की इस घड़ी में कोटद्वार जूझ रहा है-कांग्रेस, सरकार नाकामी के कारण लोगों को परेशान कर रही-कांग्रेस, अवैध अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा-कांग्रेस, बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रहा।


➡️देहरादून- वन विभाग के ड्राइवर ने जहर खाकर आत्महत्या की, दून अस्पताल में इलाज के दौरान चालक की मौत हुई, सैलरी न मिलने के चलते ड्राइवर ने जहर खाया, वन विभाग के 200 कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, 2 माह से सैलरी न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं।


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, पीएम ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की बधाई दी, अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का पर्व- पीएम, रक्षाबंधन हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब- PM।


➡️दिल्ली- 28 अगस्त को दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, मेट्रो में सबसे ज्यादा यात्रियों ने की सफर, 68 लाख 16 हजार से अधिक यात्रियों ने की सफर।

Share:

दैनिक पंचांग व राशिफल:

  

               श्री गणेशाय नम:


                दैनिक पंचांग 


☀ 30 - Aug - 2023


☀ पंचांग    

🔅 तिथि  चतुर्दशी  11:00 AM

🔅  पुर्णिमा व्रत

🔅 नक्षत्र  धनिष्ठा  08:47 PM

🔅 करण :

           वणिज  11:00 AM

           विष्टि  11:00 AM

🔅 पक्ष  शुक्ल  

🔅 योग  अतिगंड  09:32 PM

🔅 वार  बुधवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    

🔅 सूर्योदय  05:39 AM  

🔅 चन्द्रोदय  06:11 PM  

🔅 चन्द्र राशि  मकर  

🔅 सूर्यास्त  06:24 PM  

🔅 चन्द्रास्त  +05:36 AM  

🔅 ऋतु  शरद  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    

🔅 शक सम्वत  1945  

🔅 कलि सम्वत  5125  

🔅 दिन काल  12:44 PM  

🔅 विक्रम सम्वत  2080  

🔅 पिंगल नाम संवत्सर

🔅 मास शुद्ध श्रावण  शुक्ल पक्ष


☀ शुभ और अशुभ समय    

☀ शुभ समय    

🔅 अभिजित  कोई नहीं

☀ अशुभ समय    

🔅 दुष्टमुहूर्त  11:36 AM - 12:27 PM

🔅 कंटक  04:42 PM - 05:33 PM

🔅 यमघण्ट  08:12 AM - 09:03 AM

🔅 राहु काल  12:01 PM - 01:37 PM

🔅 कुलिक  11:36 AM - 12:27 PM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम  06:30 AM - 07:21 AM

🔅 यमगण्ड  07:15 AM - 08:50 AM

🔅 गुलिक काल  10:26 AM - 12:01 PM

☀ दिशा शूल    

🔅 दिशा शूल  उत्तर  


☀ चन्द्रबल और ताराबल    

☀ ताराबल  

🔅 भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

☀ चन्द्रबल  

🔅 मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन  


🐏 मेष  (30 अगस्त, 2023)

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

🐐 वृष 

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

👭 मिथुन 

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

🦀 कर्क 

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

🐆 सिंह 

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

🙎 कन्या 

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

⚖️ तुला  (30 अगस्त, 2023)

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। करिअर से जुड़े फ़ैसले ख़ुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

🦂 वृश्चिक 

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

🏹 धनु 

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

🐊 मकर 

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। 

🍯 कुंभ 

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

🐬 मीन 

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789