देवरिया । गौरीबाजार उपनगर के धर्मशाला बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में बुधवार की भाेर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
गौरीबाजार उपनगर के धर्मशाला बाजार के रहने वाले अनुराग जायसवाल पुत्र ईश्वर चंद जायसवाल की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। भोर में लगभग साढ़े तीन बजे अचानक बिजली की शार्ट सर्किट हुई और दुकान में आग लग गई। आग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें