Good Daily News...


बुधवार, 30 अगस्त 2023

अब तक का मुख्य समाचार


➡️लखनऊ- अखिलेश यादव ने वकीलों पर लाठीचार्ज की निंदा की,हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज निंदनीय-अखिलेश,उत्तर प्रदेश में अराजकता व्याप्त है-अखिलेश यादव,भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम है-अखिलेश यादव,भाजपा सरकार में अन्याय,अत्याचार चरम पर है-अखिलेश,'बीजेपी सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है','आवाज उठाने पर अलोकतांत्रिक व्यवहार हो रहा है','सरकार के इशारे पर पुलिस का व्यवहार अमानवीय है',पुलिस ने महिला वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा-अखिलेश,'पुलिस खुद अराजकता और अव्यवस्था फैला रही है',भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-अखिलेश।

➡️लखनऊ- यूपी में वकीलों की हड़ताल का बड़ा असर,यूपी के अधिकांश अदालतों में कामकाज ठप,हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल,लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे वकीलों की पुलिस से झड़प,लखनऊ में परिवर्तन चौक के आसपास वकीलों का प्रदर्शन,सड़क जाम की और शोरुम जबरन बंद कराए,लखनऊ में डंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वकील,पुलिस के खिलाफ नाराजगी,वकीलों का बड़ा प्रदर्शनहापुड़ में वकीलों ने 2 टेम्पो भरकर डंडे मंगवाए है,,हापुड़ में कचहरी के आसपास वकील डंडा लेकर घूम रहे,यूपी के अधिकांश जिलों में वकीलों का प्रदर्शन जारी है,हाईकोर्ट में भी न्यायिक कामकाज आज ठप पड़ा है,हर जिले और शहर में वकीलों का प्रदर्शन और ज्ञापन।

➡️लखनऊ- हापुड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री का एक्शन,हापुड़ कांड पर सीएम योगी जांच कमेटी बनाई,कमिश्नर मेरठ की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी,IG मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद कमेटी में शामिल,मुख्यमंत्री ने हफ्ते भर में जांच रिपोर्ट तलब की,हापुड़ में कल वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था,आज प्रदेश भर में वकील हड़ताल पर,प्रदर्शन कर रहे।

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य भवन चौराहे पर वकीलों का हंगामा जारी,अधिवक्ता सड़क पर जमकर कर रहे हैं हंगामा,स्वास्थ्य भवन चौराहे पर पुलिस,वकीलों में झड़प,स्वास्थ्य भवन चौराहे पर बड़ी संख्या में वकील मौजूद,नाराज वकीलों ने पूरी सड़क घेरी रास्ता किया बंद,सभी सरकारी वाहनों को हटा रहे हैं अधिवक्ता।

➡️लखनऊ- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पांडेय का बयान,डीएम,एसपी और क्षेत्राधिकारी के तबादले हो- सुरेश,घायल वकील का निःशुल्क इलाज कराया जाये-सुरेश,घायल अधिवक्ता को उचित मुवावजा दिया जाये-सुरेश,मांगे पूरी ना होने पर धरना जारी रहेगा- सुरेश पांडेय।

➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में वकीलों का बड़ा प्रदर्शन,मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाली सड़क जाम,बड़ी संख्या में वकीलों ने सड़क पर जाम लगाया,लखनऊ में सड़कों पर अराजकता का माहौल,आने जाने वालों को वापस भेज रहे है वकील।

➡️लखनऊ- राजधानी में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन,हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन,इंस्पेक्टर मदेयगंज को वकील ने थप्पड़ जड़े,कई लोगों के साथ भी वकीलों ने की मारपीट,शोरूम में वकीलों ने तोड़फोड़ का किया प्रयास।

➡️लखनऊ- नीम का पेड़ गिरने से टूटी घर की छत,देवस्थान पर लगा पेड़ घर के ऊपर गिरा,100 वर्ष पुराना बताया जा रहा नीम का पेड़,घर के ऊपर पेड़ गिरने से छत टूटकर गिरी,निगोहा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का मामला।

➡️मऊ- सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान,हमारी गाड़ियां भी चेक हो रही हैं-ओपी राजभर,हमारी 9 गाड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं-ओपी राजभर,अखिलेश यादव लगातार झूठ बोल रहे हैं-राजभर,ओपी राजभर ने गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां,मायावती को सपा के लोगों ने मारने की कोशिश की,मायावती को पीएम बनाने का बयान मैने ही दिया था,मेरी पहली प्राथमिकता थी की मायावती से समझौता करूं,अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर चरखा दाव लगा दिया,नेताजी से आगे हैं चरखा दाव लगाने में अखिलेश यादव।

➡️नोएडा- एपेक्स एंथेना सोसाइटी पर लाखों का बिजली बिल,सोसाइटी पर 90 लाख रुपए बिजली बकाया है,बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की दी चेतावनी,सोसायटी में मुनादी कर नोटिस चस्पा कर दी चेतावनी,बिल्डर ने बड़ा कॉमन एरिया का मेंटेनेंस बिल जमा नहीं किया,सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ों परिवार की चिंताएं बढ़ीं,मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी नहीं जमा किया बिजली बिल,लाइट कटी तो रुक जाएगी लिफ्ट बंद हो जाएगी रोशनी,एपेक्स एथेना सोसाइटी में रहते हैं 560 परिवार,सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी का मामला।

➡️मऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान,अखिलेश यादव की जनसभा पर बोले पाठक,अखिलेश के लिए भीड़ दूसरे जिलों से आई- पाठक,घोसी, मऊ के कार्यकर्ता यहां नहीं थे- बृजेश पाठक,सपा ने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता बुलाए थे- बृजेश पाठक,जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त नहीं है- बृजेश पाठक,उत्तर प्रदेश में अब सक्रिय माफिया नहीं हैं- बृजेश पाठक।

➡️मेरठ - कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों का उत्पात, हंगामा, वकीलों ने ASP के गनर को पीटा,L वकीलों ने होमगार्ड ऑफिस में तोड़फोड़ की,एसपी क्राइम की गाड़ी में तोड़फोड़ का प्रयास, कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया, कलेक्ट्रेट परिसर के CCTV खंगाल रही पुलिस, कचहरी परिसर के कई कैमरे अचानक खराब, DM और SSP के बीच कार्रवाई को लेकर वार्ता, IG को ज्ञापन देने पहुंचे वकीलों ने मचाया उत्पात।

➡️अमेठी- ग्राम प्रधान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, साथी गंभीर रूप से घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, दो पक्षों में दरवाजा लगाने को लेकर हुआ था विवाद,विवाद को समझाने पहुंचे थे ग्राम प्रधान पति, उसका साथी, युवक ने ग्राम प्रधान पति के साथी पर किया हमला, घायल साथी को देख ग्राम प्रधान पति की हुई मौत, घायल व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, गांव में ग्राम प्रधान पति के मौत पर मचा कोहराम, इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव का है मामला।

➡️गाजियाबाद- वकील की चैम्बर में घुसकर हत्या का मामला, वकील को गोली मारने वाला संदिग्ध CCTV में कैद,मुंह पर रुमाल बांधकर आया बदमाश CCTV में कैद, दोपहर 1.38 बजे तहसील में दाखिल हुए बदमाश।

➡️सीतापुर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे,पूर्व विधायक रामपाल यादव की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे,अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला,भाजपा सरकार में बेइंतहा हुई बढ़ोतरी-अखिलेश,महंगाई की मार से आम जनता परेशान-अखिलेश,आम जनता इस बार इंडिया के साथ-अखिलेश यादव,एनडीए को इंडिया हराएगा-अखिलेश यादव,प्रदेश में सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे-अखिलेश।

➡️गाजियाबाद- हापुड़ में कल वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला,गाजियाबाद में आज वकीलों ने पूरी की तैयारी,अधिवक्ताओं ने 2 टेम्पो भरकर डंडे मंगवाए हैं,पुलिस से लोहा लेने के लिए वकीलों ने डंडे मंगवाए,हापुड़ में महिला वकीलों पर लाठीचार्ज, अभद्रता का विरोध,पुलिस से निपटने के लिए वकीलों ने भी तैयारी की।

➡️वाराणसी- मुस्लिम महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व,पेड़ को राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन का पर्व,पेड़ों को बचाने,पर्यावरण को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प,महिलाओं ने किया लोगों से पेड़ न काटने की अपील,बेनियाबाग पार्क में मुस्लिम महिलाओं ने बांधी राखी।

➡️कुशीनगर- जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन,नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों सपा कार्यकर्ता,12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन,कानून व्यवस्था, बिजली, सड़क के मुद्दों पर सरकार को घेरा,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाइयों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन।

➡️रायबरेली- पत्नी को पीट पीटकर हत्या करने का मामला,आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हाथ पैर बांध कर की थी डंडे से बेरहमी से पिटाई,शव को तालाब के पास छुपाने का किया था प्रयास,मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था केस,आलाकत्ल के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मिलएरिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई थी हत्या।

➡️बस्ती- हिस्ट्रीशीटर के आतंक से परेशान पीड़ित पहुंचा SP ऑफिस, पीड़ित देवेंद्र ने हिस्ट्रीशीटर पर लगाया पैसे लेने का आरोप,पिता की तबियत खराब होने पर 1.15 लाख लिए थे उधार, हिस्ट्रीशीटर के दबाव में उधार की जगह ब्याज भी देना पड़ा, एएसपी ने पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा, कलवारी थाना क्षेत्र के लखनपुर का रहने वाला पीड़ित देवेंद्र।

➡️एटा- कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन,हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के मामले में ज्ञापन,वकीलों ने ज्ञापन सौंप किया कार्य बहिष्कार,पीड़ित वकीलों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग की।

➡️आगरा- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी डूब क्षेत्र का किया निरीक्षण,यमुना घाट, और आरती स्थल का भी किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जताई नाराजगी,यमुना किनारे घाट पर गंदगी देख मंडलायुक्त हुई नाराज,नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई के दिए निर्देश।

➡️बदायूं- बदायूं में दो बाइकों की भिड़ंत में 1 बुजुर्ग की मौत,पेट्रोल पंप से निकलते समय बाइक ने मारी टक्कर,फैजगंज बेहटा क्षेत्र के आसफपुर के रहने वाले हैं मृतक,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा आसफपुर का मामला।

➡️गाजियाबाद- वकील की चैम्बर में गोली मारकर हत्या,तहसील बार के चैम्बर नंबर 95 में मारी गोली,चैम्बर नंबर 95 में घुसकर वकील को मारी गोली,मृतक वकील का नाम मोनू बताया जा रहा,सदर तहसील के बार चैम्बर की घटना।

➡️देहरादून- कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी,देहरादून के सहसपुर स्थित प्रॉपर्टी पर छापेमारी-सूत्र,सहसपुर मेडिकल कॉलेज पहुंची विजिलेंस की टीम,कॉलेज परिसर में विजिलेंस खंगाल रही दस्तावेज-सूत्र,हरक सिंह रावत से भी विजिलेंस कर रही पूछताछ।

➡️देहरादून- कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बढ़ सकती मुश्किलें,हरक सिंह रावत के बेटे की बढ़ा सकती मुश्किलें,देहरादून स्थित कॉलेज, पेट्रोल पंप में विजिलेंस का छापा,कार्बेट में घोटाले के मामले में हो रही है छापेमारी,अपने बेटे के कॉलेज में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत,उनकी पुत्रवधु कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं भी पहुंची।

➡️दिल्ली- BJP के लोकसभा, राज्यसभा सांसदों की बैठक,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली बैठक की,बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर,17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाएगी BJP – सूत्र,पीएम मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम,2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने के निर्देश- सूत्र,विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर, हेल्थ कैंप लगेंगे,स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी होंगे,BJP नेता, जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में संवाद करेंगे,गांव-गांव जाकर अमृत वाटिका मनाएंगे BJP सांसद,1 से 15 सितंबर तक गांव-गांव जाएंगे भाजपा सांसद,गांव-गांव की मिट्टी दिल्ली पहुंचाई जाएगी,दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा,मेरी माटी मेरा देश अभियान का कार्यक्रम दिल्ली में होगा,अक्टूबर के अंत में PM की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा।

➡️दिल्ली- दिल्ली में 123 वक्फ संपत्तियों का सर्वे,डीडीए वक्फ संपत्तियों का सर्वे कर रही है,दिल्ली HC के आदेश पर हो रहा है सर्वे,केंद्र सरकार ने फरवरी में नोटिस जारी किया था,नोटिस के खिलाफ वक्फ बोर्ड हाईकोर्ट पहुंचा था,हाईकोर्ट ने सर्वे पर रोक से इनकार किया था,दिल्ली HC में मामले में 6 नवंबर को सुनवाई है,123 सम्पत्तियों में मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान शामिल।

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह अभियान की करेंगे शुरुआत,1 सितंबर से 15 सितंबर तक 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान,15 दिवसीय अभियान 'मेरी माटी, मेरा देश' की शुरुआत करेंगे,गृहमंत्री दिल्ली एनसीआर के एक गांव से माटी लाएंगे,जेपी नड्डा भी दिल्ली के एक गांव का दौरा करेंगे,2 सितंबर को जेपी नड्डा भी एक गांव से माटी लाएंगे,सभी सांसदों को निर्देशों का पालन करने को कहा गया,जेपी नड्डा के निर्देशों का पालन करने को कहा गया।

➡️दिल्ली- चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर की तस्वीर इसरो ने जारी की,चांद पर रोवर प्रज्ञान ने विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,आज सुबह 7:30 बजे विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,रोवर प्रज्ञान ने आज विक्रम लैंडर की तस्वीर लिया,रोवर प्रज्ञान ने नेविगेशन कैमरा से ली।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789