देवरिया। हापुड़ में वकीलों पर केस और लाठीचार्ज को लेकर देवरिया में विरोध कर रहे वकील ने एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। हापुड़ की घटना के विरोध में जिले के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने सुबह दीवानी न्यायालय गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं के साथ कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान प्रदर्शन का वीडियो बना रहे कोतवाली के एक सिपाही को अधिवक्ता ने पीट दिया। वीडियो में वकील सिपाही को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। आक्रोशित अधिवक्ताओं को हमलावर देखकर पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा। तनाव बढ़ता देखकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सिपाही को पीटने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद समेत 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया है। हालांकि अधिवक्ताओं ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।बताया जाता है कि सिपाही श्रवण कुमार अधिवक्ताओं के प्रदर्शन का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान अधिवक्ता संदीप पाल और 50 अज्ञात अधिवक्ताओं ने सिपाही पर हमला बोल दिया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर सिपाहियों को बचाया। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, बलवा, लूटपाट और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस प्रदर्शन में
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सिंहासन गिरी, सचिव अरुण कुमार उपाध्याय, पूर्व सचिव मनोज कुमार राय, प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी, सुबास राव, जिला कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, मंत्री ज्ञानेश्वर मिश्र, दी सेंट्रल कलेक्ट बार के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष बृज बांके तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें