देवरिया। हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के करज गांव के रहने वाले एक अधेड़ की कुछ लोगों ने रविवार की शाम पिटाई कर दी। मंगलवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। इसके बाद परिजन व ग्रामीण रामपुर गौनरिया चौराहा स्थित मुख्य मार्ग पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर महुआडीह और हाटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर परिजनों को मनाया। जिसमें लगभग दो घंट तक आवागमन बाधित रहा।
जनपद के करज गांव हाटा कोतवाली के रहने वाले दूधनाथ यादव (55) रविवार की शाम को स्थानीय चौराहा पर बाजार करने जा रहे थे। इसी बीच पास के मठिया गांव में कुछ लोगों से लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने दूधनाथ की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गया, लेकिन मंगलवार की सुबह दूधनाथ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें हाटा सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाॅक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां दोपहर में मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही घर में चीख पुकार मच गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद रामपुर गौनरिया चौराहा पर शव रख कर देवरिया -हाटा मुख्य मार्ग जाम कर आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर महुआडीह और हाटा कोतवाली पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर जाम हटवाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें