देवरिया में टैंकर की ठोकर से नगर पालिका के एक सफाई कर्मी की सुबह मौत हो गई। सड़क की सफाई कर रहे सफाई कर्मी को तेज गति से जा रहे टैंकर ने रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
जिले के लार थाना क्षेत्र के देवसिया गांव निवासी मुन्ना (45वर्ष) पुत्र रामा बासफोर शहर के पुरानी गंडक कालोनी के पास परिवार के साथ रहता था। वह देवरिया नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मी के पद पर संविदा पर तैनात था। उसके दो लड़के तथा दो लड़किया हैं। सुबह साढ़े पांच बजे वह शहर के गोरखपुर रोड स्थित एसएसबीएल इण्टर कालेज के सामने सड़क पर डयूटी के दौरान सफाई कर रहा था। इस दौरान तेज गति से ओवरब्रिज की तरफ जा रहे टैंकर ने मुन्ना को रौंद दिया।
घायल मुन्ना को स्थानीय लोग लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगर पालिका के सफाई कर्मी की टैंकर की ठोकर से मौत की खबर दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी इमरजेंसी पहुंच गये। नपा के सफाई कर्मी और समाज के नेता वीरेन्द्र बांसफोर ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया। मौत खबर सुनते ही कुछ दूर पर रहने वाले मुन्ना की पत्नी और बच्चे इमरजेंसी पर पहुंचे और विलाप करने लगे। मुन्ना अपने परिवार को एकलौता कमाऊ सदस्य था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
टीएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि नो इंट्री में कुछ विशेष वाहनों को छूट है। टैंकर की चपेट में आकर सफाई कर्मी की मौत हुई है। तेल, गैस, दूध के वाहनों को नो इंट्री से छूट है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें